सबसे बेहतरीन 10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए Good Thoughts in Hindi

10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए
4.3/5 - (3 votes)

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए बताने वाले हैं। अगर आपको भी सुविचार पढना पसंद हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं क्योंकि आज हम आपके लिए 10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए लेकर आये हैं।

नए नए सुविचार हमारे जीवन में नई-नई प्रेरणा देते हैं। आज हम आपको विद्वान लोगों द्वारा कहे गए 10 सुविचार हिंदी में बताने वाले हैं जिन को पढ़कर आप बहुत प्रेरित होंगे। 10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Best 110+ Swami Vivekananda Suvichar

कोशिश ऐसी करनी चाहिए कि

हारते हारते कब जीत जाओ पता ही ना चले..!

10 सुविचार स्कूल में बोलने के लिए सुविचार
10 सुविचार स्कूल में बोलने के लिए सुविचार

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत करो

या तो जीत मिलेगी या तो सीख मिलेगी..!

जितनी जल्दी आप जीवन की जिमेदारी लेंगे

उतनी जल्दी आप सफल होंगे

माफ बार-बार कीजिए

लेकिन विश्वास सिर्फ एक बार कीजिए..!

वक्त ने थोड़ा सा साथ नहीं दिया तो

लोगों ने काबिलियत पर शक करना शुरू कर दिया..!

Best Inspirational Marathi Suvichar

कुछ लोग हमारी कदर इसलिए भी नहीं करते क्योंकि हम उन्हें एहसास दिला चुके होते हैं

कि हम उनके बिना रह नहीं सकते

 

इंसान के कर्म उसे ही नहीं

उसकी आने वाली पीढ़ी को भी प्रभावित करते हैं..!

रिश्तो में जब झूठ बोलने की जरूरत हो

तब समझ लेना चाहिए रिश्तो का अंत नजदीक है..!

रिश्तो में जब झूठ बोलने की जरूरत हो तब समझ लेना चाहिए रिश्तो का अंत नजदीक है..!
रिश्तो में जब झूठ बोलने की जरूरत हो तब समझ लेना चाहिए रिश्तो का अंत नजदीक है..!

कुछ सच तो हम पहले से जानते थे.

बस देखना चाहते थे कि लोग झूठ कहा तक बोल सकते हैं..!

Gautam Buddha Suvichar in Hindi

कोई चाहे कुछ भी कहे बस तुम अपने आप को शांत रखो.

धूप चाहे कितनी भी तेज क्यों ना हो सूखा ना सकेगी समुंदर को..!

20 सुविचार हिंदी में (10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए)

जब एक बार सबर आ जाए तो

मनपसंद चीज भी मन से उतर जाती है..!

कभी-कभी जिंदगी के वह कर्ज भी चुकाने पड़ते हैं

जो हमने कभी लिए ही नहीं..!

कभी-कभी जिंदगी के वह कर्ज भी चुकाने पड़ते हैं जो हमने कभी लिए ही नहीं..!
कभी-कभी जिंदगी के वह कर्ज भी चुकाने पड़ते हैं जो हमने कभी लिए ही नहीं..!

Chanakya Suvichar in Hindi

जो आपकी सही बातों का भी गलत मतलब निकालते हैं

उनको सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद ना करें..!

कोई आपसे नाराज हैं और उसे ये गुरूर है

कि आप उसे मना लोगे तो कभी उसका गुरुर टूटने मत देना..!

अपने ही इतना अकेला कर देते हैं.

और फिर अकेलापन ही अपना लगने लगता है..!

वक्त से भी ज्यादा महंगी भावनाएं होती हैं

जो समझे उसी पर ही खर्च करो..!

अपनी किस्मत को कभी भी दोष मत दीजिए

इंसान के रूप में जन्म मिला है यह किस्मत नहीं और क्या है..!

इसे इत्तेफाक समझो या हकीकत

आंख जब भी नम हुई बजा कोई अपना ही था..!

इसे इत्तेफाक समझो या हकीकत आंख जब भी नम हुई बजा कोई अपना ही था..!
इसे इत्तेफाक समझो या हकीकत आंख जब भी नम हुई बजा कोई अपना ही था..!

Hindi Diwas Par Suvichar

हम अपनी नजर में अच्छे हैं

सबकी नजर का ठेका नहीं ले रखा है..!

कुछ लोग जिधर की हवा है उधर चल पड़ते हैं

हालांकि यह काम कचरे का है..!

अब ना कोई शिकवा ना कोई गम

अब जैसी दुनिया वैसे हम..!

जिस दिन तुम शांत होने का प्रयत्न करोगे

उस दिन तुम्हें पता चलेगा कि तुम्हारे अंदर का शैतान कितना प्रबल है..!

जिंदगी ने एक बात तो अच्छे से सिखा दी

हम हमेशा किसी के लिए खास नहीं रह सकते..!

नाराज नहीं हूं किसी से भी बस कुछ खास लोग थे

जो आम हो गए है मेरी नजरों में..!

सुख ही शांति है यह भ्रम है

शांति ही सुख है यह वास्तविकता है..!

अक्सर वही लोग हमारी इज्जत नहीं करते

जिनका हम दिल से सम्मान करते हैं..!

जब बात जरूरत की हो तो जुबान सबकी

मीठी हो जाती है जिंदगी का कड़वा सच..!

बड़े भाई के लिए सुविचार

जिस दिन तुम्हें अपना मूल्य पता लग गया उस दिन के बाद तुम्हे

किसी के द्वारा की गई नीदा का प्रशन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा..!

अपने तो होते हैं जिन्हें हमारे दर्द का एहसास हो

वरना हाल-चाल तो रास्ते में आते जाते लोग भी पूछ लेते हैं

5 सुविचार हिंदी में School के लिए

इंसान की आधी खूबसूरती

उसकी वाणी में होती है..!

मुश्किल है उस माहौल में रहना

जहां किसी को आपकी फिक्र ही रहो..!

अज्ञान की शक्ति क्रोध है

और ज्ञान की शक्ति मौन हैं..!

माता पिता पर सुविचार

तुम धोखेबाज हो हम जानते थे

कितना गिरोगे बस यह देखना चाहते थे..!

जब किसी का दोगला चेहरा सामने आता है तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है

कि हम कितने अंधे थे ऐसे इंसान पर भरोसा किया..!

Morari Bapu Suvichar in Hindi

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में माध्यम से आपको 10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए बताये हैं। अब आप हमारे इस लेख को पढ़कर 10 सुविचार हिंदी जानने को मिल जायेंगे। इस सुविचारो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें। 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।  अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताएं, मिलते हैं अगले लेख में और तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *