एड्स दिवस पर स्लोगन | World AIDS Day Slogan, Quotes in Hindi (2024)

एड्स दिवस पर स्लोगन
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एड्स दिवस पर स्लोगन (AIDS Divas Par Slogan) बताए हैं जो की बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब है और यकीनन आपको पसंद आने वाले हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस दिन एड्स से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को बताया जाता है। दोस्तों वर्ल्ड एड्स दिवस सर्वप्रथम 1 दिसंबर 1988 को मनाया गया था। तभी से अब तक हर वर्ष 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हर वर्ष 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है और इस दिवस के दिन लोग एड्स दिवस पर स्लोगन (AIDS Divas Par Slogan) सुनना चाहते हैं या फिर पढ़ना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एड्स डे के लिए बहुत सारे स्लोगन बताए हैं।

Best 70+ Pulwama Attack Shayari

एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है
एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है

आओ सभी मिलकर यह कसम खाएं,

एड्स को हम सभी जड़ से मिटाएं।

शिक्षा और जागरूकता का अभाव है,

इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव है।

एड्स से बचाव का आसान विकल्प,

सुरक्षित यौन संबंध का संकल्प।

अपने रिश्ते के प्रति रहे वफादार,

नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार।

अपने जीवन से करो प्यार,

वफादारी से एड्स पर करो वार।

जिंदगी भर की लाचारी से बचा सकती है,

जागरूकता हमें एड्स से बचा सकती है।

जागरूकता का सही अर्थ है यह मानना,

एड्स रोगी के प्रति सबके हृदय में हो सद्भावना।

विश्व एड्स दिवस मनाएंगे,

विश्व भर में जागरूकता फैलाएंगे।

सतर्कता संयम और सुरक्षा अपनाएं,

एड्स से खुद को और दूसरों को भी बचाएं।

ईमानदारी से करें जीवन का हर काम,

जागरूकता ही है एड्स की रोकथाम।

जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,

वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा।

है एड्स से सुरक्षा में अपनी भलाई,

जो है जीवन की कमाई।

एड्स की सुरक्षा के साथ कम कीजिए,

सुरक्षित जीवन का आनंद लीजिए।

एड्स दिवस का है नारा,

एड्स मुक्त हो विश्व सारा।

खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ,

एड्स की बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ।

शिक्षा और जागरूकता का अभाव है,

इसीलिए एड्स से पीड़ित के प्रति भेदभाव है।

विश्व एड्स दिवस कुछ इस तरह मनाएं,

एड्स के विषय पर लोगों में जागरूकता बढ़ाएं।

भ्रातियाँ मिटा दो जमाने से,

एड्स नहीं फैलता है साथ खाने से।

संक्रमित सूई संक्रमित खून,

यही हमारी पहली भूल।

एड्स पीड़ितों का रखो मान,

एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान।

एड्स दिवस कब मनाया जाता है
एड्स दिवस कब मनाया जाता है

एड्स की रोकथाम में सहयोग करेंगे,

विश्व एड्स दिवस का सदुपयोग करेंगे।

एड्स दिवस मनाना है,

एड्स पीड़ितों को उचित सम्मान दिलाना है।

आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाएं,

लोगों के बीच इस विषय में जागरूकता लाएं।

विश्व एड्स दिवस मनाएं,

दुनिया भर में जन जागृति लाएं।

एड्स के प्रति सावधानी बढ़ाओ,

लोगों को इस दिन का महत्व समझाओ।

लोगों को एड्स दिवस का उद्देश्य बताएं,

लोगों में एड्स के प्रति चेतना लाएं।

आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाएं,

लोगों में एड्स के प्रति अलख जलाएं।

आओ मिलकर यह कसम खाएं,

एड्स को हम सभी जड़ से मिटाए।

101+ अकड़ और घमंड शायरी

ऐड है जानलेवा बीमारी,

इसे मिटाना है हम सब की जिम्मेदारी।

एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ,

इस बीमारी को दूर भगाओ।

एट पीड़ितों का रखो मान,

एड्स से बचने का चलाओ जागरूकता अभियान।

उचित जागरूकता एवं जानकारी से,

बच सकते हैं एड्स की बीमारी से।

भेदभाव नहीं उचित उपचार,

एड्स रोगियों से बाटें प्यार।

जन-जन ने ठाना है,

विश्व से एड्स मिटाना है।
जन-जन ने ठाना है, विश्व से एड्स मिटाना है।

एड्स रोगियों से प्यार करें,

समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें।

एड्स से बचाव के प्रचार का लो संकल्प,

इस बीमारी से लड़ने का है यही विकल्प।

एड्स पीड़ितों का हौसला बढ़ाएं,

इस बीमारी से पीड़ितों को उपचार बताएं।

विश्व एड्स दिवस खुलकर मनाओ,

एड्स के बचाव की जानकारी सब लोगों तक पहुंचाओ।

एड्स का इलाज है,

जानकारी ही बचाव है।

जागरूकता और जिम्मेदारी से,

आप बच सकते हैं एड्स की बीमारी से।

विश्व एड्स दिवस मनाएंगे,

विश्व में जागरूकता फैलाएंगे।

एड्स से बचाव ही एकमात्र विकल्प है।

संक्रमित सुई के प्रयोग से बचें,

सावधान रहें और जागरूक बनें।

ना ही साथ रहने से फैलेगा न ही छूने से फैलेगा,

यह तो सिर्फ असावधानी से फैलेगा।

अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार बने,

एड्स के भागीदार न बने।

हर दिन हो सुरक्षा का दिन,

अवकाश न हो कोई इस दिन।

जागरूकता और जानकारी से,

आप बच सकते हैं इस बीमारी से।

सावधानी को बनाए रखो,

एड्स से खुद को बचाए रखो।

एचआईवी के साथ कोई भविष्य नहीं है।

जीवन भर एड्स को सफल न होने दे।

एक सुरक्षित, सब सुरक्षित।

एड्स नहीं खुशियां फैलाएं।

एड्स को मारो और दुनिया बचाओ।

1 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है
1 दिसंबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है

जन-जन ने ठाना है,

विश्व से एड्स मिटाना है।

Best 101+ Zakir Khan Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एड्स दिवस पर स्लोगन (AIDS Divas Par Slogan) बताए हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब है। अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके और जान सके विश्व एड्स दिवस के बारे में। और विश्व एड्स दिवस पर लाजवाब कोट्स को सुना सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *