Best 130+ Badalte Rishte Shayari in Hindi | बदलते रिश्ते शायरी (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 130+ Badalte Rishte Shayari बदलते रिश्ते शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं जैसे-जैसे इस दुनिया के लोगों में नए रिश्ते बनते जाते हैं वैसे-वैसे पुराने टूटते जाते हैं जिस वजह से जो हमारे पुराने रिश्तेदार हैं वह हमसे दूर चले जाते हैं क्योंकि उनके जीवन में नए लोग आ जाते हैं और इस वजह से हमारा रिश्ता टूट जाता है या फिर बदल जाता है।
तो दोस्तों अगर आपका भी कहीं पर रिश्ता बदल रहा हो या फिर टूट रहा हो लेकिन आप ऐसा नहीं चाहते हैं आप उनसे रिश्ता रखना चाहते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए ही है जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई है जो कि बदलते रिश्ते या फिर टूटते रिश्ते से ताल्लुक रखती हैं तो दोस्तों अगर आप भी बदलते रिश्ते शायरी को ढूंढ रहे है तो अब आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे है तो आएये दोस्तों जानते हैं 130 से भी ज्यादा Badalte Rishte Shayari बदलते रिश्ते शायरी कौन सी है।
Best 105+ नो टेंशन स्टेटस, कोट्स
कितनी ही शिद्दत से निभा लो तुम रिश्ता,
बदलने वाले बदल ही जाते है।
रिश्तो में इतनी बेरुखी भी अच्छी नहीं हुजूर,
देखना कहीं मानने वाले ही ना रूठ जाए तुमसे।
हर किसी को इतनी जगह तो दिल में जितनी वह आपको देता है,
वरना या तो खुद रहोगे या वह आपको रुलाएगा।
यह रिश्ते भी अजीब होते हैं बिना विश्वास के नहीं होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते।
अगर दो लोगों में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना कि,
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है।
आईना हमारा सबसे गहरा दोस्त होता है,
क्योंकि जब हम रोते हैं तो यह कभी नहीं हंसता।
रुके तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है।
देखा करो कभी अपनी मां की आंखों में,
यह वह आइना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते।
अपनापन छलके जिसकी बातों में,
सिर्फ कुछ ही बंदे होते हैं लाखों में।
सियासत हो या मोहम्मद,
जीतता वही है जो फरेबी है।
रिश्ते का नाम जरूरी नहीं होता मेरे दोस्त,
कुछ बेनाम रिश्ते भी रुकी जिंदगी को सांस देते हैं।
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए।
रिश्ता वह नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है।
रिश्तो की जमावट आज कुछ इस तरह हो रही है,
बाहर से अच्छी सजावट और अंदर से स्वार्थ की मिलावट हो रही है।
तकदीर के रंग कितने अजीब हैं,
अनजाने रिश्ते हैं फिर भी करीब हैं।
चूम लेना उसकी हथेलियां कैसी आगाज से पहले,
सुना है मां हथेली में दुआएं रखती हैं।
जिस तरह गुजर जाती है हर रात सुबह आने के बाद,
ए दोस्त तुम भी यूं ही मान जाना रूठ जाने के बाद।
मेरी इबादतों को ऐसे कबूल कर ऐ मेरे खुदा कि,
सजदे में मैं झुकूँ और मुझसे जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाए।
जहां हर बार अपनी बातों पर सफाई देनी पड़ जाए,
वह रिश्ते कभी गहरे नहीं होते।
कुछ तो खास है जो तुझे मुझसे जोड़े रखता है,
वरना इतना माफ तो मैं खुद को भी नहीं किया।
रिश्ते उन्हीं से बनाओ जो निभाने की औकात रखते हो,
बाकी हर एक दिल काबिल-ए-वफा नहीं होता।
अजनबी लोगों से बातें करना पसंद है मुझे,
अपना बना कर बेगाना होने की यह तकलीफ तो नहीं देते।
लोग रिश्ते भी फायदा देखकर निभाते हैं,
जिनकी जरूरत नहीं है उसे तोड़ दिए जाते हैं।
अजनबी अजनबी ही अच्छे हैं,
जान पहचान तो जान ले लेती है।
हम रखते हैं ताल्लुक तो निभाते हैं जिंदगी भर,
हमसे बदले नहीं जाते रिश्ते लिबासो की तरह।
उम्र कैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहां जमानत देखकर भी रिहाई मुमकिन नहीं।
मुझे तेरे यह कच्चे रिश्ते जरा भी पसंद नहीं आते,
या तो लोहे की तरह जोड़ दे या फिर धागे की तरह तोड़ दे।
वक्त ने जरा सी करवट क्या ली यारों,
गैरों की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।
क्या होता है रिश्तो का वजन,
और कंधों से पूछो जिन्होंने अर्थी उठाई है।
जब सवालों के जवाब मिलने बंद हो जाए,
तो समझ लो एक मोड़ लेना है रास्ते और रिश्ते दोनों में।
ना कुछ पाना है ना कुछ खोना है,
मेरी मां की गोद मिल जाए मुझे बस सोना है।
वह जो अपने हैं क्या वह अपने हैं,
कौन दुख झेले आजमाए कौन।
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना है कौन यह वक्त ही बताता है।
जिस तरफ सोचता हूं कि अपने हैं,
पहला पत्थर उधर से ही आता है।
इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।
कम से कम दो-चार लोगों से रिश्ते बनाए रखिए,
क्योंकि कब्र तक लाश को दौलत नहीं ले जाया करती।
हमने देखा है अपनों को गैरों को गले लगाते हुए,
दौलत के आगे हर रिश्ता बेबस पानी भरता है।
रिश्ते तोड़ देना हमारी फितरत में नहीं,
हम तो बदनाम है रिश्ते निभाने के लिए।
रिश्ते वर्फ के गोले की तरह होते हैं,
जिन्हें बनाना तो सरल है लेकिन बनाए रखना कठिन होता है।
हर रिश्ते में नूर बरसेगा बस शर्त इतनी सी है,
कि रिश्तो में शरारत करो साजिशें नहीं।
कुछ इसलिए भी ख्वाहिशों को मार देता हूं,
मां कहती है घर की जिम्मेदारी तुझ पर है।
नए लोग से आज कुछ तो सीखा है,
पहले अपने जैसा बनाते हैं फिर अकेला छोड़ जाते हैं।
मतलबी दुनिया में संभाल के चलना,
यहां तो लोग हाथों से दफनाकर भूल जाते हैं कि कब्र कौन सी थी।
कितना बदलूं खुद को तेरे लिए,
कुछ तो मेरे अंदर मेरा रहने दे।
जीत की आदत अच्छी होती है,
पर कुछ रिश्तो में हार जाना भी बेहतर होता है।
कौन कहता है कि मैं खूबसूरत लिखता हूं,
खूबसूरत तो वह लोग हैं जो इसे पसंद करते हैं।
मजबूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे-धीरे बनते हैं।
बंधन रिश्तों का नहीं एहसास का होता है,
जहां एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।
दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी,
मां के बिना गरीब है।
इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।
हमारे मनाने की अदा इतनी हंसी होगी कि,
तुम उम्र भर रूठे रहने की कोशिश करोगी।
एक राज की बात बताएं किसी को बताना नहीं,
इस दुनिया में खुद के सिवा कुछ भी अपना नहीं होता।
रिलेशनशिप में वह शख्स ज्यादा दुखी रहता है,
जो ज्यादा केयर करता है।
रिश्तो में जब झूठ बोलने की आवश्यकता महसूस होने लगे,
तब यह समझना कि अब रिश्ता समाप्ति की ओर है।
एक अच्छा रिश्ता हवा की तरह होना चाहिए,
खामोश मगर हमेशा आसपास।
जिंदगी मेरे कानों में अभी धीरे से कुछ कह गई,
उन रिश्तो को संभाले रखना जिनके बिना गुजारा नहीं होता।
जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ हैं,
मैं उन्हें वादा करता हूं मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा।
रहने दो मुझे इन अंधेरों में ही कमबख्त,
रोशनी में अपनों के असली चेहरे सामने आ जाते हैं।
पहुंच गए हैं कई राज मेरे गैरों के पास,
मशवरा कर लिया था एक रोज अपनों के साथ।
जो दिल से रिश्ता करते हैं,
वह कभी रोने नहीं देते।
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है,
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से वह जीवन भर टिकेंगे।
नाराज़गियों को कुछ देर चुप रहकर मिटा लिया करो,
गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं।
जीवन का सफर यूं ही तनहा बीत गया,
और कहने को कदम कदम पर अपने थे।
हम किसी के लिए उस वक्त तक खास हैं,
जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता।
रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की बात बर्दाश्त करने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।
है जिनके पास अपने वह तो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वह अपनों को तरसते हैं।
वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते।
अगर दिल में इज्जत और रिश्तो में प्यार हो,
तो हौसले हमेशा हालात पर भारी पड़ते है।
कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,
एक बार बनते हैं फिर जिंदगी रिश्तों के साथ-साथ चलती है।
हर बार यही होता है मेरे साथ,
हर एक रिश्ता नई चोट दे जाता है।
कुछ शिकायत बनी रहे रिश्तों में ठहराव के लिए,
बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नहीं होते।
जिंदगी भर बस इतना लिख पाया हूं मैं,
बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ कमजोर लोगों से।
तुझे यह कैसे गिला है नादान,
कुछ रिश्तों की उम्र ही कम होती है।
रिश्तो को संभालते संभालते थकान सी होने लगी है,
रोज कोई ना कोई नाराज हो जाता है।
रिश्ते होते हैं मोतियों की तरह,
कोई गिर भी जाए तो झुक के उठा लेना चाहिए।
छोटी सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,
जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में।
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
बड़े अजीब से हो गए हैं रिश्ते आजकल,
सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं।
गैर भी समझने लगे हैं अब दर्द मेरा,
और जो कुछ अपने हैं उन्हें अहसास तक नहीं।
जहां रिश्ते हवाओ की तरह बहने के आदी हो,
वहां अपने तो होते हैं पर अपनापन नहीं होता।
अक्सर मकसद पूरा होने के बाद,
लोग रिश्तों के नाम बदल देते हैं।
बहुत है मेरे मरने पर रोने वाले मगर,
तलाश उसकी है जो मेरे मरने पर मरने की बात कह दे।
हर रिश्ते का अंजाम यही होता है,
फूल खिलता है महकता है और बिखर जाता है।
दिमाग भले ही दिल से कुछ ऊंचाई पर होता है,
लेकिन दिल के जज्बातों से बनने वाले रिश्ते ही सच्चे होते हैं।
रिश्ते रखो या ना रखो पर विश्वास जरूर रखना,
जहां विश्वास होता है वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं।
रिश्ते को बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते हैं,
रिश्ते वह बड़े होते हैं जो दिल से जुड़े होते हैं।
Best 101+ Farewell Shayari in Hindi
कितनी भी शिद्दत से क्यों ना निभाओ रिश्ता,
बदलने वाले फिर भी बदल ही जाते हैं।
जो बांधने से बंधे और तोड़ने से टूटे वह है बंधन,
और जो अपने आप बन जाए फिर जीवन भर ना टूटे वह है संबंध।
कुछ रिश्तो के खत्म होने की वजह है यह होती है,
एक कुछ कह नहीं पता और दूसरा कुछ समझ नहीं पाता।
दो जो लिख देते हैं तो बस लिख देते हैं,
हमें तो ना रिश्ते बदलने आते हैं ना अल्फाज।
आज हर रास्ते पर मेरे अंधेरा ही अंधेरा है,
पर इस अंधेरे ने बता दिया कि कौन-कौन मेरा है।
वह रिश्ता कभी कामयाब नहीं होता,
जिसके लिए पुराना रिश्ता तोड़ दिया जाए।
आज धुंध बहुत है शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो देखते हैं वह अपने नहीं।
वह अपने ही होते हैं जो लफ्जों से मार डालते हैं,
वरना गैरों को क्या खबर के किस बात से दिल दुखता है।
जमाना वफादार नहीं है तो फिर क्या हुआ,
धोखेबाज भी तो हमेशा अपने ही होते हैं।
भरोसा मत करना इस दुनिया के लोगों का,
मुझे तोड़ने वाला मेरा कोई अपना ही था।
कुछ ऐसे हो गए हैं इस दौर के रिश्ते भी,
जो आवाज तुम ना दो तो बोलते वह भी नहीं।
सन्नाटा सा है एक शोर के बाद,
शायद किसी रिश्ते ने दम तोड़ा होगा।
आखिर किस कदर खत्म कर सकते हैं उनसे रिश्ते,
जिनको सिर्फ महसूस करने से हम दुनिया भूल जाते हैं।
तमाम रिश्तों को मैं घर पर छोड़ आया था,
फिर उसके बाद मुझे कोई अजनबी नहीं मिला।
मत पूछ कि निभाया किसने है वह रूठ जाएंगे,
जो बाकी है संबंध वह भी टूट जाएंगे।
रिश्ते निभाने तब मुश्किल सा लगने लगे,
जब कुछ लफ्ज़ दिल में तीर की तरह चुभने लगे।
कुछ ना कामयाब रिश्तो में पैसे नहीं,
बहुत सारी उम्मीदें और वक्त खर्च हो जाते हैं।
अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से बेहतर है,
कि माफी मांग कर रिश्ते को दिल से निभाया जाए।
अक्सर वही रिश्ते कामयाब होते हैं,
जो जमाने से ज्यादा जज्बातों की कदर करते हैं।
मिले औरों से फुर्सत तो कभी खुद को पूछना,
क्या हमारा रिश्ता था कि फुर्सत में ही याद करना।
जरा सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,
जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में।
रिश्ते मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते हैं।
रूठे रिश्ते और नाराज लोग सबूत हैं इस बात का,
कि जज्बात अब भी जुड़े रहने की ख्वाहिश रखते हैं।
बाकी की चार उंगलियां ईर्ष्या से जलती हैं,
जब मेरी लाडली मेरी एक उंगली पड़कर चलती है।
जरूरी नहीं की हर रिश्ते का अंत लड़ाई ही हो,
कुछ रिश्ते किसी की खुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते हैं।
कुछ रिश्ते होते हैं जिन्हें कोई नाम देना मुमकिन नहीं होता,
फिर भी आपस में जाने किस डोर से बंधे होते हैं।
जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते हैं।
इतनी अनमोल होते हैं अपनों के रिश्ते,
कोई याद ना करें तो भी इंतजार रहता है।
रिश्तो को कभी धोखा मत दीजिए,
पसंद ना आए तो उसे पूर्ण विराम कर दीजिए।
खुशी देने वाले अपनी ही होते हैं,
लेकिन गम देने वाले भी अजनबी नहीं होते।
अक्सर राहों में मुसाफिरों से साथ छूट जाया करते हैं,
साथ वही निभा पाते हैं जो रिश्तो को समझ पाते हैं।
इतिहास गवाह है इस बात का कि,
खबर और कबर खोदते अपने ही है।
जब रिश्तो में झूठ बोलने की आवश्यकता पड़ने लगी,
तब समझ लेना कि रिश्ता अब समाप्ति की ओर है।
अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर कौन अपना है यह तो होते ही बताता है।
यह सच है कि अपनों के साथ वक्त का पता नहीं चलता,
पर यह भी सच है कि वक्त के साथ अपनों का भी पता नहीं चलता।
रिश्ते खून के नहीं होते,
सिर्फ दर्द के होते हैं।
रिश्ते और रास्ते तब खत्म हो जाते हैं,
जब पांव नहीं दिल थक जाते हैं।
Best 115+ Happy New Year Shayari
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Badalte Rishte Shayari बदलते रिश्ते शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको बहुत ही ज्यादा पसंद भी आई होंगी दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें। और अगर उनका भी किसी अपने से रिश्ता कमजोर हो रहा है तो उसे ये शायरी भेज सकें।