Best 110+ चेहरे पर मुस्कान शायरी | Smile Shayari in Hindi [2024]

चेहरे पर मुस्कान शायरी
Rate this post

आज के इस लेख में हम आपको चेहरे पर मुस्कान शायरी प्रस्तुत करेंगे। आपके दिल को और आपके लबों को छू जाने वाली Smile Shayari in Hindi हम आपके लिए लेकर आए हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसा मुस्कुराता हुआ चेहरा है जिसे देखकर आपके दुखों दर्द दूर हो जाते हैं तो आप खुशकिस्मत है, और अगर आपको उस मुस्कान की तारीफ करने के लिए कुछ शब्द की जरूरत है तो आप बिल्कुल निश्चिंत रहें, हम आपके लिए लेकर आए हैं Smile Shayari in Hindi जिसे आप किसी को भी सुनाकर अपने प्यार में प्रसन्न कर सकते हैं।

चेहरे की एक आम सी हरकत समझ कर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन हमारे द्वारा पेश किए गए Smile Shayari in Hindi में देखिए कि हमने किस तरह से एक सुंदर खिल खिलाती हुई मुस्कान पर शब्दों को मोतियों की तरह बिखेरा है। एक इंसान जिस तरह से अपने पसंदीदा इंसान की मुस्कुराहट पर फिदा होता है हम उन सभी अदाओं को ध्यान में रखते हुए चेहरे पर मुस्कान शायरी आपके लिए पेश करने जा रहे हैं, आपसे गुजारिश है कि इन सभी शायरी को अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि आप अपने समय का आनंद ले सके।

चेहरे पर मुस्कुराहट
चेहरे पर मुस्कुराहट

Best 105+ Swami Vivekananda Quotes in English

यह दुनिया है तुमको सताती ही रहेगी,

बस तुम्हें मुस्कुराते रहना है।

ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से,

हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,

मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

बिंदास मुस्कुराओ किस बात का गम है,

जिंदगी में टेंशन किसको कम है।

अच्छा या बुरा हो यह तो केवल भरम है,

जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है।

बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,

वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं।

उदास लोगों की मुस्कराहट,

सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है !

क्यूट सी तेरी आंख है और क्यूट सी तेरी स्माइल,

मुझे सबसे अच्छा लगता है तू और तेरा स्टाइल।

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,

मगर बेवजह मुस्कुराने की,

मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,

मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !

हर लफ्ज में मतलब होता है,

हर मतलब में फर्क होता है।

सब कहते हैं कि तुम हंसते बहुत हो,

हंसने वालों के दिल में भी दर्द होता है।

वो मुझसे दूर रहकर,

अगर खुश है तो खुश  रहने दो उसे,

वैसे भी उसकी  चाहत से ज़्यादा,

मुस्कराहट पसंद है।

अच्छा लगता है जब मेरे,

बिना कुछ कहे बस मुझे देख कर,

तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !

मुस्कान शायरी 2 line
मुस्कान शायरी 2 line

उनकी एक मुस्कुराहट नहीं हमारे होश उड़ा दिए,

हम होश में आ ही रहे थे कि वह फिर मुस्कुरा दिए।

दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।

जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं इसमे जीने की,

चाहत होनी चाहिये गम खुद-ब-खुद खुशी में,

बदल जायेगा सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !

काफी अच्छा लगता है जब तू भी हंसती है,

क्योंकि तेरी एक स्माइल में मेरी जान बसती है।

ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,

स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।

खुदगर्ज बनने से नही हासिल होता कुछ भी,

बस एक मुस्कान से जीत लो लाखो दिल !!

कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक स्माइल ही काफी है,

तुम दिल में बसे रहो बस यह अरमान ही काफी है।

हम यह नहीं कहते कि हमारे पास आ जाओ,

बस हमें याद रखना यह एहसान ही काफी है।

न दिल की चली न आँखों की,

हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,

क्या गम है जिस को छुपा रहे हो !

हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है,

जब कोई पूछे कैसे हो,

तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।

छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,

दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,

अच्छे नहीं लगते  जब रहते हो उदास,

इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना।

शब्दो के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख,

तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख !

उदासियों की वजह तो बहुत है ज़िन्दगी में,

मगर बेवजह मुस्कुराने की,

मज़ा ही कुछ और है ज़िन्दगी में।

जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,

पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।

ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है,

मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,

तन्हा रहो तो सवाल करते हैं !

वो मुझसे दूर रहकर,

अगर खुश है तो खुश  रहने दो उसे,

वैसे भी उसकी  चाहत से ज़्यादा,

मुस्कराहट पसंद है।

मुस्कान शायरी attitude
मुस्कान शायरी attitude

चाहत की हसरत पूरी हो न हो,

मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है !

जीने का बस यही अंदाज रखो,

जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर,

नजर अंदाज करो !

Best 105+ Swami Vivekananda Quotes in Hindi

दुनिया बहुत हसीन है ज़रा मुस्कुरा के देखो।

गम न जाने कहां छोड़ आए हम,

अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है !

अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,

बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाखो सितारो में !

ऐटिटूड होने से कुछ नहीं होता,

स्माइल ऐसी दो की दिल जीत ले।

कितना अच्छा लगता है जब कोई

आपको देखकर मुस्कुराने लगता है !

अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा,

तुम्हारी हँसी देख देख कर,

कोई दीवाना होता जा रहा है !

छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,

दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,

अच्छे नहीं लगते  जब रहते हो उदास,

इन होंठो पे सदा यही मुस्कान रखना।

लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,

फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है !

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,

जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है !

जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की,

पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की।

छोटी सी पसंद है हमारी एक तो,

तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा !

अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,

बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।

गम न जाने कहां छोड़ आए हम,

अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है।

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,

कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया !

तेरी मुस्कान इस दिल को भाने लगी है,

तेरी आंखो में मुझे जन्नत नजर आने लगी है..!

मीठी मुस्कान शायरी
मीठी मुस्कान शायरी

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,

फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,

अभी तो पलकें झुकाई है,

मुस्कुराना बाकी है उनका !

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,

जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,

उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,

मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !

गम न जाने कहां छोड़ आए हम,

अब तो रिवाज सिर्फ मुस्कुराने का है..!

किसी के जाने से हंसना छोड़ दें

इतनी सस्ती भी नहीं है हमारी हँसी।

ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए

मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !

उदासी भरे गाने सुनते हुए भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,

लगता है दीवानगी की हद तक मैं तुझे चाहने लगा हूँ।

ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,

मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है।

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,

फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है !

जनाब वजह यूं तो कई हैं ग़म में डूब जाने की,

पर हमने एक वजह चुनी है उसमें मुस्कुराने की।

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,

जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है।

दिल में तूफान सा आ जाता है,

जब तुम एक नजर मुस्कुरा कर देखते हो !

फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,

मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।

असली मुस्कुराहट को,

जिंदगी की आदत बना लो।

वरना नकली में मुस्कुराने के लिए,

गार्डन में जाना पड़ेगा।

हमेशा खुश रहो आपके होंठो की,

हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है !

चेहरे पर होती है मुस्कान,

यही तो है हमारी असली पहचान।

Love स्माइल शायरी
Love स्माइल शायरी

इज़हार-ए-तमन्ना ही तौहीन-ए-तमन्ना है,

तुम खुद ही समझ जाओ मैं नाम नहीं लूँगा।

दिल में चाहे कितना भी गुस्सा क्यों ना हो,

चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए बस !

छोटी सी पसंद है हमारी, एक तो

तुम और दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना।

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,

हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।

वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का,

मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है !

जिंदगी बहुत ही प्यारी लगती है,

जब चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,

तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है।

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,

उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !

जब भी खुशी होती है,

होठों पर हंसी होती है।

रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,

मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।

कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,

असली खुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा !

Top 105+ Best Awesome Attitude Quotes in English

उसकी मुस्कराहट पर हम फिदा हो गए,

पता नही कब हम खुद से ही जुदा हो गए।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,

जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

मेरी खुशी के लम्हे इस कद्र छोटे है यारों,

गुजर जाते है मेरे मुस्कुराने से पहले !

प्यारी सी मुस्कान तेरे चेहरे पर आयी है,

मैंने तुझे ही तकदीर में पायी है।

सजा है मौसम तुम्हारी महक से आज फिर,

लगता है हवायें तुम्हें छू कर आयी हैं।

ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है,

मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

हम अपने आप ही मुस्कुराने लगे है,

उसे देखकर हम इस कदर खोने लगे है।

अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद,

वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।

चेहरे पर हंसी शायरी English
चेहरे पर हंसी शायरी English

सब कुछ लुटा दु एक मुस्कान पर तुम्हारे,

बस यही देखकर जीने का बहाना ढूंढ लू !

तुम्हारी मुस्कान के आगे सब फीका लगता है,

दिल अब तेरा ही दीवाना लगता है।

आखिरी साँसों पे मैंने तेरा नाम लिख दिया,

तेरी मर्ज़ी के बिना अब छू नहीं सकता कोई।

किसी के जाने से हंसना छोड़ दें

इतनी सस्ती भी नहीं है हमारी हँसी !

हमें मिलती है तुम्हारी स्माइल से राहत,

क्योंकि तुमसे ही बहुत है हमें चाहत।

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,

मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये,

क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती,

तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है !

न कोई मेहनत न कोई पैसा लगता है,

आपका मुस्कान भरा चेहरा प्यारा लगता है।

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,

वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।

चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ

गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ !

आंखों ही आंखों में दीदार हो गया,

चेहरे पर प्यारी मुस्कुराहट को देखकर हमें भी प्यार हो गया।

चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,

मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं,

देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,

अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।

एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,

जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है !

हमें उसकी कमी अक्सर खलती है,

उसकी मुस्कराहट से ही हमारी जिंदगी चलती है।

कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुखी कहेंगे,

जो मिलेगा कोई तुझ सा उसे ज़िन्दगी कहेंगे,

तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू,

जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे।

आपको पलके झुकाकर हमारा सलाम है,

आपकी मुस्कुराहट ही हमारे लिए पैगाम है।

धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,

ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,

तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,

हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

स्माइल शायरी
स्माइल शायरी

जिंदगी बाकी है सब कुछ करने का मौका है,

आपको मुस्कुराते हुए हमने देखा है।

Best 110+ जिंदगी का दौर शायरी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ चेहरे पर मुस्कान शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी Chehre Par Muskan Shayari को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *