Best 101+ Cricket Shayari in Hindi | क्रिकेट शायरी हिंदी में (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Cricket Shayari क्रिकेट शायरी बताई है जो कि अगर आप क्रिकेट को पसंद करते हैं तो यकीनन आपको भी बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं क्रिकेट मैच देश का सबसे बड़ा खेल माना जाता है और खेल के साथ-साथ ही आज क्रिकेट हम सब भारतीयों के लिए सम्मानित खेल भी बन चुका है और आज के समय में ज्यादातर लोग क्रिकेट को पसंद करते हैं दोस्तों अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं।
जो क्रिकेट को पसंद करते हैं और क्रिकेट के बड़े-बड़े मैच को देखना और ग्राउंड में जाकर खुद भी खेलना पसंद करते हैं तो अगर आप क्रिकेट पर शायरी को पढ़ना चाहते हैं या फिर अपने किसी क्रिकेट लवर दोस्त को भेजना चाहते हैं लेकिन आपको क्रिकेट शायरी नहीं मिल पा रही है तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा Cricket Shayari क्रिकेट शायरी बताई है।
Top 100+ Happy New Year Wishes, Messages and Status
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,
हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।
रोगी को तो दवा चाहिए और जोगी को जप चाहिए
हम तो है क्रिकेट के पुजारी हमें World Cup चाहिए।
हम कोशिश में रहे उन्हे समझाने को,
वो जी-जान से लगे रहे हमें आजमाने को।
हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे,
उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को।
अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का,
रनों की बरसात होगी।
घुटने टेक देगा हर बॉलर,
अपने जीत की बारात होगी।
घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं,
कोशिश करके हारे तो गम नहीं !
जो खेल दिल को इतना भाये,
उसे देखे बिना कैसे रहा जाये।
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है,
जब मैच टाई हो जाता है।
क्रिकेट सी ही है ऐ ज़िन्दगी तु भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी कभी तीन सौ भी कम।
मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई,
मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई।
वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई,
जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी।
मैं उसे देखकर खुद को भूलने लगा,
भज्जी की तरह बिना देखे शॉट खेलने लगा।
इससे ईंशांत शर्मा भी रिकी पोटिंग बन गया,
वह नंबर 11 पर आकर भी सेंचुरी ठोक गया।
तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया,
जैसे तू विश्व कप, मैं न्यूजीलैंड हो गया।
अभी तो चौका मारा है,
चक्का तो अभी बाकि है,
आगाज देखा है आपने अंजाम तो,
अभी बाकी है।
अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का ,
रनों की बरसात होगी,
घुटने टेक देगा हर बॉलर,
अपने जीत की बारात होगी।
अपने काम में मशहूर हो रहा हु
इसलिए जल रहा हे जमाना
अपने नाम से।
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे लेकिन यारों,
वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला।
ICC से अनुरोध है की वो क्रिकेट मैच मेरे गाँव राजस्थान में मेरे खेत में करवा ले,
वहा बारिश दूर अगर हवा भी लग जाए तो कहना।
जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है।
लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे।
लोगों को होगी तलब मौहब्बत की,
हमें तो तलब है सिर्फ क्रिकेट की।
मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है।
मैदान में पसीना बहाते हे क्रिकेट के जो खिलाडी,
उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती है।
ये IPL का महीना हैं मेरे दोस्त,
यहाँ हर कोई एक-दुसरे से हालचाल नहीं स्कोर पुछता हैं।
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम।
हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में,
कि नो बोल पे भी रन आउट हो गए।
इश्क इश्क ही होता है
ये पुराना होकर भी नया लगता है
नज़र की बात क्या करें जनाब
उनका तो अंदाज़ भी नया लगता है।
पहला छक्का टेस्ट क्रिकेट का 1877 में
ऑस्टेलिया के जो डार्लिंग नाम के
बल्लेबाज ने मारा था।
मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे,
क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे।
लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे।
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो,
उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी गेंदबाज़ी नहीं करता था।
जीतने का मजा भी तब आता है,
जब हारने का Risk हो।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच
के भी अपने ही मजे हैं,
हम जीते तो वो टीवी और
हम फटाखे फोड़ते है।
क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि,
जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।
Best 110+ Bhagat Singh Shayari
सच बताऊँ दोस्त, दिमाग का दही हो जाता है,
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है।
अपनी मेहनत से ही बना अपनी पहचान,
वरना एक नाम के तो है लाखो इंसान।
मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का,
लेकिन कोई मेरे दिल के साथ भी यूं खेल जायेगा ये मालुम ना था।
जिसमे जीत फिक्स हो वो खेल ही क्या,
जिस खेल में हार का रिक्स हो,
वो ही मजा है।
क्रिकेट के 22 गज की पिच में
कभी संभलना, कभी दौड़ना होता है
इसीलिए क्रिकेट खेल से हमें अपने
जीवन में बहुत सीखने मिलता है।
ऐ दोस्त IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं।
जिन्दगी एक क्रिकेट है हर बॉल पर चौका और छक्का नहीं लगाया जाता,
सही समय का इन्तजार करना ही बुद्धिमानी है।
बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन।
कि इसे पाप का भागीदार मत बनाओ,
क्रिकेट है जनाब इसे सियासत में मत लाओ।
क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी,
दिमाग आउट हो जाता है,
और दिल अपील करता है।
अभी तो चौका मारा है छक्का तो अभी बाकि है
आगाज देखा हे आपने अंजाम तो अभी बाकी है।
कुछ अच्छा हो सकता हे ख़राब मैच भी
बॉलर की बेट से भी छक्का
हो सकता है।
क्रिकेट में हार को दिल पर इस कदर मत लो,
कि एक टाइम की भूख ही गायब हो जाए।
अरबों रूपये का IPL उस देश में खेला जाता हैं,
जहाँ करोडो BPL लोग रहते हैं।
वो यार्कर गेंद की तरह तेज आई,
और हमारे स्टाम्प बिखरे कर कब चली गई हमें पता ही नहीं चला।
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।
सब खेल समझकर देखते हे क्रिकेट
खिलाड़ियों की धड़कने रुक सी जाती हे
जब गिरती हे कोई अपनी विकेट।
जब रिप्लाई किश्तों में आने लगे
समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ।
कुछ देर की खामोशी है,
इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा।
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है,
हमारा तो दौर आयेगा।
भले ही तुम 4 बार की चैम्पियन हो पर जो रिकार्ड,
हमारे पास हैं वो तुमसे जीवन में कभी नहीं बनेगा।
47 रन पर ही आल आउट हो गए थे,
ये तुम लोग सपने भी नहीं सोच सकते पर हमने तो कर के दिखा दिया।
क्रिकेट तो मैंने खेली थी,
तो फिर सनम ने क्यों मुझे इश्क़ में आउट कर दिया।
तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी,
पर हम तो बुरी तरह से,
क्रिकेट के दीवाने हैं।
हारने वाला भी एक सिकंदर होता है
बस पलड़ा आज, दूसरी पारी का भारी है
हम भी जीते हे कई मैदानो में और जीतेंगे
क्या हुआ तो आज, टीम हमारी हारी है।
सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं,
आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं।
लोग क्रिकेट को ही चुनते है पहली आदत के लिए,
क्रिकेट खेल नहीं धर्म है भारत के लिए।
विपक्षी टीम की पिटाई तय है होनी,
जब तक भारतीय टीम में है धोनी।
मैं अनुभवी बल्लेबाज सा, हर बार तुमसे अपील करता हूँ,
तुम बेईमान अंपायर सी, हर बार मुझे आउट दे देती हो।
सबकी जुबाँ पर यही फसाना है,
हर कोई क्रिकेट का दीवाना है,
महबूबा को न देखा इतना गौर से,
जितना टीवी पर नजरे जमाना है।
दूर ही रहना क्रिकेट देखने वाली
लड़कियों से क्योकि वो अपने बॉयफ्रेंड में
विराट को ढूढ़ती हैं।
आईपीएल में में छक्का लगाएंगे,
धोनी जी आएंगे तो,
ये दिल उनकी धड़कना बंद कर देना जब,
धोनी बेट घुमाये।
खेल नहीं यह जज्बा है,
एक के बाद एक शृंखला पर कब्ज़ा है।
कोहली, रोहित, राहुल सब से एक सा खेला है,
भारत में क्रिकेट, क्रिकेट नहीं करोडो दिलो का मेला है।
शुरुआत हो गयी क्रिकेट की विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ,
दर्शकों की भीड़ भी भारी है जमकर खेलने की तैयारी है।
जो इंसान पानी से नहाता है, वो लिबास बदलता है,
जो इंसान पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है।
काश ! जीवन भी क्रिकेट जैसा होता,
कम से कम no ball पर जीवनदान और फ्री हिट में एक्स्ट्रा जीवन दान तो मिलता।
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।
खराब मैच में भी कुछ अच्छा हो सकता है
बॉलर की बैट से भी छक्का हो सकता है।
अब घूमेगा बल्ला अपने शेर का रनों की बरसात होगी,
घुटने टेक देगा हर बॉलर अपने जीत की बारात होगी।
क्यों करते है गुनाह लोग केवल बेटे के शौक में,
कितने मेडल मार दिए जीते जी ही कोख में।
105+ Gulab Shayari Status in Hindi
एक और बात थी मुझे छोड़ के जाने की कहती थी,
मुझसे कम क्रिकेट से ज्यादा प्यार करते हो।
कमाल का मैच चल रहा था,
कल TV की Brightness बढ़ा दो तो इंग्लैंड वाले नहीं दिख रहे,
और घटा दो तो वेस्ट इंडीज वाले नहीं दिख रहे।
रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है,
खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है !
हवा के बिना जी नहीं सकते,
पैर के बिना चल नहीं सकते,
अब क्रिकेट का ये हाल है यारों
कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते।
सिक्का उछालकर मैच शरू होता हे
और हम मैच देखना शरू करते हे
चिप्स का पेक्ट फाड् कर।
खेल में तो हार और जीत होती रहती है,
पर खिलाड़ी तो वहीं होता है जो दिल में उतर जाए।
टास जीतने का मतलब पहले बल्लेबाजी होता था,
बचपन मेँ ऐसा क्रिकेट का खेल होता था।
क्रिकेट से हमें यह सीख मिलती है कि ज्यादा गलती,
असफलता या हार का कारण होती हैं।
क्रिकेट में जब विराट का बल्ला चलता है,
तो पाकिस्तान के ऊपर उदासी के बादल छा जाते हैं।
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए।
तेरा होकर भी मैं तुझसे ऐसे दूर हो गया,
जैसे तू विश्व कप,
मैं न्यूजीलैंड हो गया।
मैदान में आ गया अब अपना शेर,
ताबड़तोड़ चौके छक्के लगाएगा।
हालात पतली कर देगा हर बॉलर की,
हर बॉल को पवेलियन के बाहर पहुँचायेगा।
जब जब भारत का मैच होगा तब तब,
आसमान के साथ साथ धरती का भी रंग नीला होगा।
ताबड़तोड़ तड़ातड़ रनों की लग जाएगी झड़ी,
अपना शेर आ गया है क्रीज पर बड़ी खुशी की है ये घड़ी।
खेल को अलग ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल,
इसे मजहबी रंग से मत देखो।
थाम लिया है बैट हाथ में,
अब तो महा समर होगा,
करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी,
हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा।
जिन लड़कियो को क्रिकेट मे दिलचस्पी होती है
उनसे कोई लड़का सेट नही हो पाता क्योंकि
वो हर लड़के मे तो धोनी ढूंढने लगती है।
पूरी दुनिया में लगभग 800 खेल खेले जाते है,
पर क्रिकेट लोगो का आज भी पसंदीदा खेल है।
कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में खेलता है दिन भर क्रिकेट,
मैं चाहता था वो रोने लगे किसी मेले में बल्ला देख कर।
आईपीएल में में छक्का लगाएंगे धोनी जी आएंगे तो,
ये दिल उनकी धड़कना बंद कर देना जब धोनी बेट घुमाये।
सारे काम छोड़कर देखता हूँ क्रिकेट फिर भी,
भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाते है विकेट।
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।
ये जिन्दगी भी क्रिकेट के खेल की तरह है,
इसमें फर्क बस इतना है कि
क्रिकेट मे लोग आउट जल्दी हो जाती है जबकि
जिन्दगी मे नही इसलिए चौका और छक्का मारने का प्रयास हमेशा करते रहे।
आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं।
मैदान में मैच खिलाड़ी नहीं हमारी भावनाएं खेलतीं हैं।
इक्के दुक्के रन पर नही भरोसा,
मैदान में हमेशा कोहराम मचाता है,
आती है इसे धुंआधार बल्लेबाजी,
हारी हुई बाजी को भी बचाता है।
गेंद की उड़ान और बल्लेबाज की मंजिल के बीच,
बस एक कदम का ही फासला होता है विजय की रह पे।
लड़की की भी यार क्या वेस्ट थी,
उसके आगे तो भज्जी की फिरकी भी वेस्ट थी,
मैं खेलता हुआ उसका दीदार करने लग गया,
आँखो के साथ स्कोर में भी प्लस चार करता गया।
भारत” के लोग जितना खुश क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद नहीं होते है,
उससे ज्यादा खुश पाकिस्तान को हरा कर हो जाते हैं।
जिम्मेदारी ए जिन्दगी की भाग दौड़ ने,
दो स्टंप्स के बीच दौड़ने का वक़्त भी छीन लिया।
Best 101+ हैप्पी न्यू ईयर फोटो
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Cricket Shayari क्रिकेट शायरी बताई हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको भी पसंद आने वाली हैं। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और बिना किसी समस्या के बहुत ही आसानी के साथ वह भी क्रिकेट शायरी को पढ़ सकें।