Best 85+ Farewell Shayari in Hindi | फेयरवेल शायरी हिंदी में (2024)

Farewell Shayari
Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए मजेदार शायरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Farewell Shayari (फेयरवेल शायरी) बताने वाले हैं। क्या आपका भी कॉलेज का लस्ट डे है और आप भी Farewell Shayari (फेयरवेल शायरी) पढना या किसी को सुनना चाहते हैं तो अप बिल्कुल सही जगह आये हैं यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

दोस्तों स्कूल में वरिष्ठ छात्रों प्रशिक्षकों और वरिष्ठों का अक्सर प्रस्थान समारोह होता है। इस समय आमतौर पर विदाई कार्यक्रम भी तैयार किया जाता है। दुनिया में जहां हर कोई खुद को अभिव्यक्त करता है और कुछ लोग शायरी के माध्यम से ऐसा करना का सोचते हैं।

जब हम अपने ज़िन्दगी के उन ख़ुशी भरे लम्हों को याद करते हुए अपने कॉलेज, स्कूल और सभी ऐसी जगह जहाँ पर अपने अपनी ज़िन्दगी का बहुत समय बिताया है वो याद करते हैं और विदाई होती है। अगर आप भी Farewell Shayari (फेयरवेल शायरी) पढ़ना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

आज यहां से विदा हो कर चले जाओगेपर आशा है

यही है कि जहां भी जाओगे खुशियां ही खुशियां पाओगे..!

है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं का रेला पर है खुशी साथ है

आगे दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे जीवन की नई सौगात..!

हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए

हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए..!

Farewell shayari for teachers
Farewell shayari for teachers

हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे, यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे

जी भरकर दिल की बात न हो पाई एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई..!

विदा होकर आज ही यहां से चली जाओगे पर आशा है

कि जहां भी जाओगे खुशियां ही पाओगे..!

 

फिर मिलेंगे कभी न कभी हम यहाँ फिर से

कुछ नये रंग कुछ नयी ख़ुशियाँ लेकर साथ फिर से..!

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में

जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ..!

फिक्र करूं या जिक्र करूं आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है..!

जिंदगी के सफ़र में बदलते रंगों को याद रखना

कभी न धुंदलाना ख़ुद को, कभी न खो देना अपनी पहचान को..!

विदाई की है घड़ी है मुश्किल बड़ी कामना

जीवन की तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना हमारी..!

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई

आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई..!

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी

आपके जीवन की शुभ शुरुआत..!

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता

दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है..!

आप जा रहे है इधर उदासी छाएगी आप की याद खूब आएगी

जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें..!

चलते है फिर मिलेंगे ये कह कर

आप तो विदा हो गए पर हम अकेले हो गए..!

भोर गमगीन होकर खबर लाई है दिन भी बेचैन है धूप घबराई है

आपको हम विदाई दे दे मगर दिल सुबकने लगा आंख भर आई है..!

विदाई का है दिन माहौल है गमगीन है

ये आशा पूरी हो तुम्हारी हर एक अभिलाषा..!

कॉलेज एक परिवार होता है क्या हर दिन रविवार होता है

हर दिल में प्यार होता है पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है..!

खूबियां हम इतनी तो नहीं कि तुम्हें कभी याद आएंगे पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर

कि आप हमें कभी नहीं भूल पाएंगे..!

हमें छोड़कर जहां भी जाएंगे यकीन है खुशियां ही खुशियां पाएंगे

जी भर कर दिल की बात ना हो पाई एक मस्त अनोखी मुलाकात ना हो पाई..!

साथ में गुजरे वह पल भुला ना देना

जाओ कुछ बनकर दुनिया को दिखा देना..!

अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिले

सूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले..!

आज मिलेंगे कल मिलेंगे विदा हो जाओगे

आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे..!

विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन लेकिन दुआ है रब से

आप यूं ही हंसते रहो महकते रहो सबके दिल में बसते रहो..!

विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से बस आंखों के सामने से जा रहे हो

दिल से कैसे निकल के जाओगे आप..!

जाने वाले हमेशा कुछ ख़ास होते हैं

आप भी ऐसे ही सबसे अलग और प्यारे होते हैं..!

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा

मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा..!

विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल पर

जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब..!

विदाई की घड़ी है हर आंख नम पड़ी है

हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है तहे दिल से हमारी..!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है मुश्किलों से भाग जाना

आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है..!

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई

आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई..!

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा

जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा..!

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में डरने वालों को मिलता नहीं कुछ

जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है..!

आपके वास्ते कुछ भी कर जाएंगे आपके वास्ते कुछ भी कर जाएंगे

आप कर दे इशारा तो मर जाएंगे..!

teacher farewell shayari in hindi
teacher farewell shayari in hindi

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई

जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई..!

ये एक पेड़ है आ इस से मिल के रो लें हम

यहाँ से तेरे मिरे रास्ते बदलते हैं..!

एक दिन कहना ही था इक दूसरे को अलविदा

आख़िर सालिम जुदा इक बार तो होना ही था..!

थ है आपका जैसे धूप में छांव है साथ है आपका जैसे समंदर में नाव है

ले रहे है आज आपसे विदा बस दिल मे आपका नाम है..!

दूर नही हमसे बल्कि हमारे दिल के पास आ रहे हो तुम

कही भी रहो इस जहां में बस मुस्करा के खिलखिलाते रहो तुम..!

जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया

चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया..!

साथ-साथ जाते थे स्कूल मगर आज हम जुदा हो जायेंगे

ख्याल अपना रखना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे..!

farewell shayari in hindi for friends
farewell shayari in hindi for friends

अब जाने पर उदास क्या होना अब बिछड़ने पर बदहवास क्या होना यही तो दस्तूर है

इस दुनिया का कि एक बार मिलना और मिलकर जुदा होना..!

सीखा दिया सबको जीतने का तराना, छोड़ कर हमें अब आपको है जाना क्या पता

अब आपका यहां कब हो आना रे पंछी चल उड़ जा कि ये देश हुआ बेगाना..!

लोगो ने कहा जुदाई होगी पर ये बात किसी और ने फैलाई होगी

हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी..!

हमने मांगा था साथ उनका, वो जुदाई का गम दे गए

हम यादों के सहारे जी लेते, वो भूल जाने की कसम दे गए..!

चक्के पे चक्का चक्के पे गाड़ी आप ही

वो प्यारे सीनियर हो जिसने हमारी जिंदगी बिगाड़ी..!

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है

यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे..!

आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे

आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे..!

आज मिलेंगे कल मिलेंगे विदा हो जाओगे

आज आप ना जाने फिर कब मिलेंगे..!

हर कदम हर पल साथ हैं, दूर होकर भी हम आपके पास हैं

आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम आपकी कमी का हर पल अहसास है..!

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे

पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे..!

farewell shayari for friends
farewell shayari for friends

आपकी विदाई की इस बेला में, कहता हूं सच रह जाऊंगा अकेला मैं

फिर भी दुख-सुख में हूं आपके साथ, आप रहो जहां वहां मिले नई सौगात..!

सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने बीती बातों की दुहाई दी है

फिर वहीं लौट के आ जाना यार ने कैसी रिहाई दी है..!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है

हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है..!

आज के दौर में कहाँ कोई किसी को याद करता है

उधार दे दीजिये आपको बहुत याद आयेंगे..!

दोस्तों के साथ गुजरे हर पल को याद करके रोने से कुछ नहीं होगा

हंसते-हंसते भुला देंगे ग़म को इसलिए मुस्करा कर अलविदा कहते हैं आपसे फिर से..!

आप का साथ धूप में छांव है आप का साथ समंदर में नाव है आप का साथ अंधकार में प्रकाश है

कर रहे है आज आप को विदा पर दिल में आपका ही नाम है..!

फिक्र करूं या जिक्र करूं

आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं..!

farewell quotes for friends in hindi
farewell quotes for friends in hindi

विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है हर कामना हो पूरी

आपकी यही शुभकामना है तहे दिल से हमारी..!

यादों की झड़ी सी छाई, हो रही आज आपकी विदाई

कर लेना हमे याद कभी, जो याद हमारी आई..!

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ, हम आपकी याद कभी नहीं खोते

तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे, इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते..!

न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया

आज जब आँखें खुली तो विदाई की ये महफिल नजर आया..!

माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं

पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं..!

यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई, हो रही है आज आपकी विदाई

हम करते है ईश्वर से प्रार्थना, पूरी हो जीवन की हर कामना..!

पहली बार आपने जब हमें पढ़ाया सरल तरीके से सब समझाया

आप कह कर बुलाते जनाब रोज लाया करो किताब खुशनुमा है आपका मिजाज पढ़ाने का भी अनोखा..!

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Farewell Shayari (फेयरवेल शायरी) के बारे में बताया है। अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने कॉलेज की यादो को ताज़ा कर सकते हैं या स्कूल से निकलते वक्त मजेदार ये शायरी दोस्तों को सुना सकते हैं। अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Farewell Shayari (फेयरवेल शायरी) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। दोस्तों एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *