101+ Heart Touching Best Friend Shayari | दिल छू लेने वाली शायरी
हेल्लो दोस्तों आप सभी का हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Heart Touching Best Friend Shayari (हार्ट टचिंग बेस्ट फ्रेंड शायरी) बताने वाले हैं। अगर आप भी बेहतरीन मजेदार Heart Touching Best Friend Shayari (हार्ट टचिंग बेस्ट फ्रेंड शायरी) पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।
दोस्त हमारे जीवन में क्या भूमिका निभाते हैं हमरे जीवन में हर किसी के कुछ करीबी दोस्त होते हैं। ऐसे दोस्तों तक अपने विचारों और भावनाओं को संप्रेषित करने में आपकी सहायता के लिए यहां दोस्त के लिए Heart Touching Best Friend Shayari (हार्ट टचिंग बेस्ट फ्रेंड शायरी) बताने वाले हैं। दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते से अलग होता है।
यह एक अटूट विश्वास आधारित रिश्ता है। ऐसा लगाव है ये यह अन्य सभी रिश्तों पर एक मोटी परत चढ़ा रहा है। यहां तक कि हम अपने सबसे करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी उन बातों का संचार नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी Heart Touching Best Friend Shayari (हार्ट टचिंग बेस्ट फ्रेंड शायरी) पढना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा..!
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है..!
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है
वैसे ही आप पास हो ना हो आपकी यादे हमेशा पास रहती है..!
Best 100+ Short Love Shayari in English
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे..!
सफर दोस्ती का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह चाहे हर रिश्ता बदलता रहे..!
इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है..!
अजनबी थे आप हमारे लिए यूं दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती; तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते न..!
दोस्तो की बज़्म बड़ी सुहानी लगे; चोट जैसे कोइ हमे पुरानी लगे
फरमाइश करते है गज़ल कोइ सुनाऊ कोइ कलाम लिखते हुए ज़िन्दगानी लगे..!
Best 75+ Pyar Bhari Shayari in Hindi
अजनबी थे आप हमारे लिए यूँ दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेशक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना लहू बनके मेरी नस-नस में बहना दोस्ती होती है
रिश्तों का अनमोल गहना इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना..!
दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा लेंगे,
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे।
दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है..!
आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है
वरना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं..!
बचपन के दोस्त अब अनजाने हो गए, लगता है अब वो दोस्त बेगाने हो गए
काश फिर से दोस्तों की महफ़िले सजती दोस्तों से बिछड़े कई जमाने हो गए..!
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है..!
बिछड़ के तो खत भी न लिखे यारों ने
कभी कभी की अधूरी सी बात से भी गए..!
बेशक थोड़ा इंतेजार मिला हमको लेकिन दुनिया का सबसे हसीन यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की हमे तेरी दोस्ती में ही सच्चा प्यार मिला हमको..!
Best 110+ Boys Attitude Shayari
अजनबी थे आप हमारे लिए, यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा बेसक सागर से गहरी है
आपकी दोस्ती तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा..!
कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छुटा नहीं करते वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते मिलते हैं
कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते..!
आप जैसे दोस्त पाने के लिए, मैंने बहुत मेहनत की है लेकिन खुदा ने मुझे आपको दिया है
और मैं शुक्रगुजार हूं उसके इस तोफे के लिए..!
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती..!
दोस्तों से मिले जमाना हो गया, लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया
काश फिर से दोस्तों की महफ़िल सजती, दोस्तों से बिछड़े जमाना हो गया..!
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है..!
दोस्ती तो ज़िंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है, जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में भी खुश है, जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है..!
एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी
हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को जहां आप को सहारे की जरुरत होगी..!
Best 100+Mood Off Shayari Status in Hindi
भगवान एक ही दोस्त दे, लेकिन ऐसा दे
जो हमसे ज्यादा हमारी खामोशी को समझें..!
दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का दोस्ती एक राज है सदा मुस्कुराने का
ये कोई पल भर की जान-पहचान नही होती दोस्ती एक वादा है उम्र भर साथ निभाने का..!
दोस्ती का रिश्ता गहरा होता है जब भी दिल का हाल पूछता है
तबी पता चलता है कि, दोस्त कितना सच्चा होता है..!
दिल की ख्वाहिशे बताई नहीं जाती दोस्तों की यादे भुलाई नहीं जाती
जो भुला दे अपने दोस्तों को ऐसी दोस्ती हमसे निभाई नहीं जाती..!
दोस्ती निभाने के लिए, कोई तारिका नहीं होता है
बस एक जज़्बा होना चाहिए और इस जज़्बा को निभाना चाहिए..!
तुम मेरे दोस्त हो, मेरे साथ खुशियां बनने वाले
हर गम में साथ हो यही तो है तुम्हारे दोस्त बनने का हक..!
तेरी दोस्ती ने हमें इतना सिखाया है
दिल में बस कर रखा है किसी को यादों में दफनाया है..!
मुस्कुराते चेहरों की पहचान हो तुम, ज़िन्दगी में मस्तियो का शैलाब हो तुम
लोग कहते है दोस्त सच्चे नहीं होते उन लोगों के सवालो का जवाब हो तुम..!
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है..!
दोस्ती हो गई है तो हर पल खुशियां बनती हैं
हर बात का भी एक साथी होता ह, जो साथ निभाता है..!
हम अपने आप पे कभी गुरुर नही करते किसी को प्यार करने पर मजबूर नही करते
हम एक बार जिसे दिल से दोस्त बना ले उसे मरते दम तक दिल से दूर नही करते..!
जो पलभर में भूल जाए, वो सच्चा दोस्त नहीं होता
जो नाराज होने के बाद भी लौट आये, सभी के पास ऐसा दोस्त नहीं होता..!
आसमान हमसे नाराज है तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है..!
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है हम दोस्तो मे दुनिया देखते है..!
ज़िंदगी में कितनी भी हसीना क्यों न हो
मगर साथ में एक कमीना यार जरूर होना चाहिए..!
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे के हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये..!
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं, दुख सुख के हर पल में साथ हुआ करते हैं
दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वाले को मिले ऐसी तकदीर हर बार हमें दुआ करते हैं..!
Best 75+ Life Shayari in Hindi
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी सुनी सी लगती है
तुम जहां हो वो जगह अब तन्हा सी लगती है..!
वक़्त और दोस्त हमें यूँही मिल जाते हैं लेकिन इनकी कीमत का
पता तब चलता हैं जब ये हमसे कही दूर चले जाते है..!
कुछ खूबसूरत साथ कभी छूटा नही करते, वक़्त के साथ लम्हे रूठा नही करते
मिलते है कुछ ऐसे दोस्त ज़िंदगी में जिनसे नाते कभी टूटा नही करते..!
याही तो खूबसूरत दोस्ती का नाता हे जो बिना किसी शर्त के जिया जाता हे
रहे दूरियां दरमियान से परवाह नहीं दोस्त तो हरपल दिल में बसाया जाता हे..!
दोस्त होने के नाते तुम्हारे कभी मेरे साथ ठुकराया नहीं
पर आज मेरे दिल को तोड़ा है तुमने..!
अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते..!
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा..!
अपनी वो मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी पास होक भी थोड़ी दूरी सी लगी होंठो पे हँसी
आंखों में मजबूरी सी लगी ज़िन्दगी में पहली बार दोस्ती इतनी ज़रूरी सी लगी..!
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मै तुझे याद करूंगा
दोस्त हूँ मै तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूंगा..!
दोस्त वो नहीं जो हर रोज़ मिलते हैं, दोस्त वो है जो दिल में रहते हैं
तेरी दोस्ती ने बनाया दिया मुझे अब मैं तो तेरे बिना नहीं रह सकता..!
110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari
किस्मत वालो को ही मिलती है पनाह दोस्तों की
दिल में यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता..!
हर पल तेरा साथ चाहिए जब भी हो गम का आलम
तेरी मुस्कान से हो जाए सब कुछ ठीक क्योंकि तू है मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दोस्त..!
यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है’ ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं..!
दोस्त ही दोस्त को पहचान दिया करते हैं दोस्त ही दोस्त को मुस्कान दिया करते हैं
जब जरूरत पड़ती है दोस्ती के खतीर तो; दोस्त ही दोस्त को जान दिया करते हैं..!
Poem on Raksha Bandhan in Hindi
निष्कर्ष
आज हमने आपको Heart Touching Best Friend Shayari (हार्ट टचिंग बेस्ट फ्रेंड शायरी) के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताई गयी दिल छू लेने वाली शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Heart Touching Best Friend Shayari (हार्ट टचिंग बेस्ट फ्रेंड शायरी) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें। दोस्तों एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।
Wow
मुझ पर दोस्तों का प्यार,
यूँ ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़,
मुझे कर्ज़दार रहने दो।
your thought so nice
Hum dosto ko bhulate nahi hai. Dosti ko nibhate hai ham dil se marte dam tak. Lekin ye baat ko koi jante nahi hai.