Best 80+ Husband Romantic Shayari in Hindi | पति पत्नी शायरी (2024)
हेलो दोस्तों सर आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन पर जहां हम आपके लिए शायरी वाले नए नए और मजेदार यूज़ फुल आर्टिकल रोजाना लेकर आते रहते हैंI आज के इस आर्टिकल में हम आपको Husband Romantic Shayari (हस्बैंड रोमांटिक शायरी) बताने वाले हैं अगर आप भी Husband Romantic Shayari (हस्बैंड रोमांटिक शायरी) पढ़ना या अपनी वाइफ को सुनना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फयदेमन्द सभीत हो सकता है।
हमारे भारत में पति को परमेश्वर के समान सम्मान दिया जाता है। यह एक प्राचीन रिवाज है जो आज भी कायम है और इसके परिणामस्वरूप, पत्नियाँ अपने पतियों की आयु लंबी करने की आशा में कई व्रत रखती हैं। इसलिए आज हम Husband Romantic Shayari (हस्बैंड रोमांटिक शायरी) बताने वाले हैं जिससे आपका यह प्यारा भरा रिश्ता को और भी मजबूत बनाने में मदद करेंगी।
Best 85+ Farewell Shayari in Hindi
यह दुनिया के सबसे बड़े रिश्तों में से एक है जिसमें प्यार को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। शादी के बाद पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अहम होता है। अगर आप भी अपनी पत्नी के लिए मजेदार Husband Romantic Shayari (हस्बैंड रोमांटिक शायरी) पढना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो तो दिल नहीं भरता
ना करो तो दिल नहीं लगता..!
मुहब्बत को समझ सकते मगर आपसे कह नहीं सकते
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि आपके बिना हम रह नहीं सकते..!
मेरी ज़िंदगी की कहानी अब हकीकत बन गई है
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!
कभी मैं तुम्हे समझूं कभी तुम मुझे समझो
बस यूं ही हमारा रिश्ता मजबूत बनता जाए..!
Top 65+ Rishte Matlabi Shayari
तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे इश्क के तार जोड़े है..!
कबूल हो गई हर ख्वाहिशें हमारी, पा लिया जो हमने चाहत तुम्हारी
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ भी जब से मिल गई है हमे ज़िन्दगी तुम्हारी..!
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी लगता है
शादी के कुछ ही दिनो में उन्हे हमसे मोहब्बत हो गयी..!
मेरी हर ख़ुशी और हर बात तेरी हैं, साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती हर आवाज भी तेरी हैं..!
Best 110+ Papa Ke Liye Shayari in Hindi
कबूल हो गई हर दुआ हमारी मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं, यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!
सोचा ना था कि ज़िन्दगी में ऐसा भी मोड़ आएगा
जिससे नज़रे चुराती थी वहीं जीवन साथी बन जाएगा..!
नहीं है हमारा हाल तुम्हारे हाल से अलग
बस फर्क इतना है कि तुम याद करते हो और हम भूल नहीं पाते..!
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं ना तेरी याद में रोना चाहता हूं
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं..!
लबों पे मुस्कान की वजह हो तुम
जिंदगी में प्यार की जगह हो तुम..!
Best 110+ Allama Iqbal Shayari
जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी
महसूस ये होता हैं जीने के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!
इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया खूदा कसम
सिर्फ तेरा वो चांद सा मुस्कुराता चेहरा नजर आया..!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते
जिसके बिना दिल ना लगे उसको हैं मुहब्बत कहते..!
हर किसी को, किसी पर ऐतबार हो जाता है
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है..!
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं..!
जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला..!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है
तो सुन हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!
मुकम्मल इश्क तब होता है
जब इश्क की बाहों में खुद इश्क होता है..!
तेरा हाथ पकड़ते ही चेहरे पर, मुस्कुराहट आ जाती है
वो जितनी भी तकलीफ है सब तुरंत गायब हो जाती है..!
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे
तुम जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम..!
किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो, जो तुमको याद नहीं करते
तड़प कर दिल बोला रिश्ते निभाने वाले मुकाबला नहीं करते..!
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..!
आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे की हर सांस में बस तेरा नाम है..!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए..!
हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता हर बार लगता है
बस एक बार और देख लूँ..!
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है
और ये तेरी आँखों की काजल मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है..!
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे..!
ख्वाहिस इतनी है की कुछ भी मेरे नसीब में हो
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो..!
कहां मिलेगा तुम्हें मुझसा ऐसा कोई
तो तुम्हारे सितम बिछाए और तुमसे मोहब्बत भी करें..!
रखकर तेरे कांधे पे सर, ताउम्र का साथ चाहती हूँ
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..!
पति-पत्नी में कोई रूठे तो इक-दूजे को मना लो
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आप में हर खुशी मिली है मुझे आपसे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मिला है मुझे आपसे..!
जादू है साजन आपकी हर बात में याद आती है आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो न जाने क्यों भर आते है अंशु आख में
किसी का दिल ना तोड़ो उसके दिल में बस जाओ
किसी की जान ना लो उसकी जान बन जाओ..!
मैं कैसे समझाऊं कि आप मेरे क्या हो आप
मेरी जमीन हो और आप ही मेरे आसमान हो..!
Best 75+ Life Shayari in Hindi
अच्छा पति किसी को नहीं मिलता
मिले हुए को ही ठोक-पीटकर अच्छा बनाना पड़ता है..!
काश कोई मिले इस तरह की जुदा ना हो
वह समझे मेरे मिजाज को और कभी खफा ना हो..!
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेज़ुबाँ प्यार का..!
जी करता है आज फिर आपसे अपने प्यार का इजहार करे जिस दफा
आपसे पहली बार प्यार किया था आज फिर एक बार करे..!
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे सुना है
सुलझाने से धागे अलग हो जाते है..!
मेरी जिंदगी में सारी खुशियां तेरे बहाने से आई है
कुछ तुझे सताने से कुछ तुझे मनाने में..!
मेरे दिल में आकर मुझे पूरा किया
तुमने थाम कर हाथ तुम्हारा ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने..!
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत है, उसके पनाह में रहना मेरी चाहत है
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल है..!
सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम..!
तेरे हुस्न के आगे तो कई तलवारो ने रुख मोड़े है
इसीलिए तो सनम मैने तुमसे इश्क के तार जोड़े है..!
सदा तेरे मासूम से चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हों
कोई हो ना हो बस दुआओं में तेरा नाम हों..!
लेकर बाहो में तुझे तुझमें खो जाना है
भूल कर जहां को सनम, मुझे सिर्फ तुमसे दिल लगाना है..!
रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..!
जिस रिश्ते की डोर दिल से जुड़ी होती है
उनकी मोहब्बत इस जहान में जरूर मुकम्मल होती है..!
किसी को काँटों से चोट पहुंचीकिसी को फूलों ने मार डालाजो
इस मुसीबत से बच गए थेउन्हें उसूलों ने मार डाला..!
उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं मेरे पास कोहिनूर है..!
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगीमेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगीदिया है
आपने इतना प्यार मुझेकी मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी..!
110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari
किसी न किसी को, किसी पर एतवार हो जाता है
खूबियों से ही नहीं कमियों से भी प्यार हो जाता है..!
कुछ खाश मिला है आप से, मेरे दिल को साथ मिला है आप से
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मुझे मिला है आप से..!
दिल में चाहत थी तुमसे मिलने की वो आज कबूल हो गई
तुमसे मिलकर मोहब्बत आज और भी गहरी हो गई..!
कोई चांद से मोहब्बत करता है कोई सूरज से मोहब्बत करता है
हम उनसे मोहब्बत करते हैं जो हमसे मोहब्बत करते हैं..!
Best 55+ दैनिक सुविचार इन हिंदी
तू खुशी दे या गम बस दिया कर
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है..!
कितना करीब से जाना तुमने मुझे
ऐसा लगता है मानों परछाई हो तुम मेरी..!
हाँ है उनसे मोहब्बत, ये उम्र का तकाजा तो नहीं
हम यूं ही उन पर मर मिटे कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं..!
Best 75+ Relationship Quotes in Hindi
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Husband Romantic Shayari (हस्बैंड रोमांटिक शायरी) बताईं हैं उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा लिखी गई पति पत्नी को दिल छु जाने वाली शायरी पसंद आई होगी। अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी Husband Romantic Shayari (हस्बैंड रोमांटिक शायरी) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। दोस्तों एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।