101+ जुनून मोटिवेशनल शायरी | Best Motivational Shayari (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ जुनून मोटिवेशनल शायरी बताई है। दोस्तों जब भी हम अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं अपने सपनों को पूरा करना चाहते है तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है हमारे अंदर का मोटिवेशन जिस व्यक्ति में जितना ज्यादा मोटिवेशन होता है वह उतनी ही जल्दी अपने सपनों को पूरा कर लेता है। दोस्तों आज के समय में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसको करना संभव हो बस अपने सपनों को पूरा करने का जुनून होना चाहिए।
जिस व्यक्ति में अपने सपनों को पूरा करने का जुनून होता है वह व्यक्ति चाहे कैसे भी करें लेकिन अपने सपनों को पूरा कर कर दिखाता है भले ही वह देर से करें या जल्दी करें लेकिन एक न एक दिन उसके सपने पूरे जरूर होते हैं। क्योंकि उसके सीने में एक जुनून होता है कि मुझे यह करना ही करना है। दोस्तों अगर आप भी अपने अंदर मोटिवेशन को जागना चाहते हैं तो आपको मोटिवेशन वाली शायरी पढ़ना चाहिए। क्योंकि मोटिवेशनल शायरी पढ़ने से आपके अंदर बहुत ज्यादा मोटिवेशन और जुनून उत्पन्न होता है। आईए जानते हैं 101 से भी ज्यादा जूनून मोटिवेशनल शायरी कौन सी है।
जिंदगी बस एक हसीन ख्वाब है दिल में जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही खुशी में बदल जाएंगे सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
चार कदम चलकर ही थक जाता है और पहुंचना शीर्ष तक चाहता है,
तुझे धूल में पैरों को मिलना होगा जो पानी है सफलता तो चलना होगा।
न जाने कैसे परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी लेता है और मुझे फेल भी नहीं होने देता।
दुनिया का उसूल है जब तक काम है
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से सलाम है।
हौसलों के वार से रुकावट की दीवार जरूर गिरेगी,
तुम देख लेना एक दिन मुझे सफलता जरूर मिलेगी।
सपना पूरा करना है तो तपना पड़ेगा,
हर दिन हर रात खुद को खुद से लड़ना पड़ेगा।
जब टूटने लगे हौसला तो बस यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों.
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते।
मेहनत से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि यह भी एक कहानी है,
जो कामयाब होने के बाद सबको बतानी है।
जो व्यक्ति खुद को कंट्रोल कर सकता है,
वह जिंदगी में कुछ भी कर सकता है।
ना भीड़ पसंद हो जिनको वह अक्सर तन्हा चलते हैं,
रोशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वह जलते हैं।
कितनी भी कठिन हो रहा मगर ना कभी पीछे वह मुड़ते हैं,
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक्त मुताबिक ढलते हैं।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष रहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है।
खुद से ज्यादा किसी पर भरोसा मत करना,
क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है।
मंजिल मिले या ना मिले यह तो किस्मत की बात है,
हम पाने की कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है।
जिंदगी के उलझे सवालों के जवाब ढूंढता हूं,
कर सके जो दर्द कम वह नशा ढूंढता हूं।
वक्त से मजबूर हालात से लाचार हूं मैं,
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हूं।
कोशिश जारी रख जरुर सफल तेरा काम होगा,
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।
असफलता इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है।
जो करते हैं जी जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।
जिंदगी की असली उड़ान बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी है।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।
रोग अगर इश्क का होगा तो बर्बाद कर देगा,
और अगर किताबें का होगा तो आबाद कर देगा।
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो,
लौट कर आएगा वह भी जरा खुद को कामयाब तो होने दो।
परिंदों को मिलेगी मंजिल एक दिन यह फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
और वही लोग रहते हैं खामोश अक्सर जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वह हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते।
रूखी सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में,
लेकिन आज देख रहा हूं कि सफलता के फल कभी कच्ची नहीं होते।
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
सपना के पर्दे निगाहों से हटाती हैं।
हौसला मत हार गिरकर वह मुसाफिर,
ठोकरें इंसान को चलना सिखाती है।
जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुंह फेर लेते हैं तो भगवान साथ देता है।
माना यू हताश होकर चलना थोड़ा भारी होगा,
सफर जारी है तो भाई संघर्ष भी जारी रहेगा।
कुछ देर की खामोशी और फिर शोर आएगा,
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है हमारा दौर आएगा।
जिंदगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से रास्ते हो जाते हैं आसान,
क्योंकि हर काम किस्मत पर टाला नहीं जाता।
मत पूछो कि मेरी मंजिल कहां है अभी तो चलने का इरादा किया है,
कभी ना हारूंगा हिम्मत उम्र भर यह मैंने किसी से नहीं अपने आप से वादा किया है।
आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भारी यह कोशिश एक दिन जरुर रंग लाएगी।
हर पतंग को एक दिन कचरे में जाना पड़ता है,
लेकिन उसके पहले उसे आसमां छूकर दिखाना पड़ता है।
क्यों डरें कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोच कि क्या होगा।
बढ़ते रहे बस मंजिलों की ओर,
हमें कुछ मिले या ना मिले तजुर्बा तो नया होगा।
जो मेहनत पर भरोसा करते हैं,
वह किस्मत की बात नहीं किया करते हैं।
जरूरत कोशिश को जन्म देती है,
कोशिश कामयाबी का रास्ता बनाती है।
काम ऐसा करो कि नाम हो जाए,
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाए।
रास्ते में आने वाली कठिनाइयों से मैं कभी डरता नहीं,
यकीन करो मेरा मैं कभी किसी और के दम पर उछलता नहीं।
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमी नहीं मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है।
लहरों की खामोशी को समुद्र की बेबी मत समझ ए नादान,
जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना तूफान बाकी है।
ना हमसफ़र ना किसी हमनशी से निकलेगा,
हमारे पांव का कांटा हम ही से निकलेगा।
जमीर जिंदा रख कबीर जिंदा रख,
सुल्तान भी बन जाए तो दिल में फकीर जिंदा रख।
हौसले के तरकश में कोशिश का वह तीर जिंदा रख,
हरजा चाहे जिंदगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।
जो हो गया उसके लिए सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे कभी खाया नहीं करते।
हासिल होने होती है कामयाबी,
जो वक्त और परिस्थिति पर रोया नहीं करते।
मंजिले उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता दोस्तों हौसलों से उड़ान होती है।
आंखों में जलन बहुत है पर इतनी जल्दी ढेर होना नहीं है,
यही समय है मंजिल की ओर बढ़ने का इसे बेवजह खोना नहीं है।
जिंदगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे।
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हर जाने का हौसला है मुझे।
कब तक पैरों से धूल फेकते रहोगे,
कब तक दूर तरे को देखते रहोगे।
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे,
अगर अथक प्रयास करते रहोगे।
ख्वाहिश ऐसी करो कि आसमां तक जा सको,
दुआ ऐसी करो कि खुद को पा सको।
यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम है,
जियो ऐसे के हर पल में जिंदगी पा सको।
परिंदों को मिलेगी मंजिल एक दिन यह फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
और वही लोग रहते हैं खामोश जमाने में जिसके हुनर बोलते हैं।
रख हौसला वह मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समुंदर भी आएगा।
ठक्कर ना बैठ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर यह आसमान के अखबार की है।
मैं चलूं तो मेरे संग करवा चले,
बात गुरुर कि नहीं एतबार की है।
जिंदगी एक बार ही मिलती है तो क्यों हर एक सपने को पूरा किया जाए,
एक बार जीत कर बार-बार जिया जाए।
मेहनत से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि यह भी एक कहानी है,
जो कामयाब बने के बाद हर एक को बतानी है।
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता है,
वही इस संसार को बदलता है।
जिसने अंधकार मुसीबत और खुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता है।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वह समुद्र में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
उसी को हम जहां में रह्रावे कामिल समझते हैं,
जो हस्ती को सफल और कब्र को मंजिल समझते हैं।
इज्जत और तारीफ कभी भी मांगी नहीं जाती,
बल्कि मेहनत से कमाई जाती है।
जिंदगी में सफलता उन्हीं ने पाया है,
जिन्होंने जिंदगी में सिर्फ धक्का खाया है।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत मिलेगी,
और हार भी गए तो सीख मिलेगी।
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमां परवाने को जलना सिखाती है।
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
खुद सही समय कभी नहीं आता बस समय को सही बनाना पड़ता है।
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
आपकी समस्याएं आपको रोकने का संकेत नहीं देती है,
बल्कि वह लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शन होती है।
चमक रहा हूं आज तो न जाने क्यों लोग परेशान हैं,
न जाने कितनी रात में सोया नहीं इन सभी बातों से यह अनजान है।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
जिंदगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज हमेशा याद रखना,
पहले जो खोया है उसका गम नहीं और जो पाया है वह भी किसी से कम नहीं।
रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनिया सारी तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी।
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से तो हो चाहत कुछ पाने की तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
याद रखना जब भी कोई बड़ा फैलियर आता है,
तो कोई बड़ी सक्सेस जरूर आती है।
सपना एक देखोगे मुश्किल हजार आएंगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।
यह जिंदगी हसीन है इसे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो।
वह पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है,
आपको रब पर रखो भरोसा वक्त पर ऐतबार करो।
जिंदगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से रास्ते हो जाते हैं आसान,
क्योंकि हर काम किस्मत पर डाला नहीं जाता।
आज रास्ता बना लिया तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भारी यह कोशिश एक दिन जरुर रंग लाएगी।
कैसा डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूं ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
हदें शहर से निकली तो गांव गांव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली।
सफर जो धूप का होगा तो तजुर्बा हुआ,
वह जिंदगी ही क्या जो छांव छांव चली।
हर के मुझको कोई क्या डराएगा,
हम तो हर बार गिर के फिर उठ जाते हैं,
पर इतना जरुर जानते हैं,
एक दिन अपना टाइम आएगा जब सामने कोई नहीं टिक पाएगा।
जीतने वाले कुछ अलग चीज नहीं करते,
बस वह चीजों को अलग तरीके से करते हैं।
जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना,
सोच पक्की और कदमों में रफ्तार रखना।
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें,
बस खुद को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रखना।
रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनिया सारी तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी।
जिंदगी में कभी उदास मत होना,
कभी किसी बात पर निराश मत होना।
यह जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना।
अगर अब भी यह खून ना खौला तो खून नहीं वह सिर्फ पानी है,
जो जवान अपने राष्ट्र और माता-पिता के काम ना आए बेकार हो जवान है।
जितना मिले चाहे हौसला बरकरार रहे,
प्यार ना मिले चाहे जज्बा बरकरार रहे।
रह चाहे आसान न हो कदम बढ़ते रहे,
अंधेरा बेशक राह छुपाए चिराग जलते रहे।
मंजिल की अहमियत कैसे पहचानोगे,
अगर सीखोगे नहीं गलती से तो सही को कैसे पहचानोगे।
पहले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर।
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
सोच को अपनी ले जाओ उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाए।
ना बनाओ अपने शब्दों को किसी कश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से कि तूफान भी रुक जाए।
मंजिलें भी जिद्दी है रास्ते भी जिद्दी है,
देखते हैं कल क्या होता हौसले भी तो जिद्दी है।
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूं मैं,
मंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मैं।
काम करो ऐसा की पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए।
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर के मिसाल बन जाए।
सुख-दुख की धूप छांव से आगे निकल कर देख,
इन ख्वाहिशों के गांव से आगे निकल कर देख।
तूफान क्या डूबाएगा तेरी कश्ती को,
आंधी की हवाओं से आगे निकल कर देख।
हर कर घर पर बैठने वालों में से नहीं हूं मैं,
जब तक जीत ना जाऊं चैन से नहीं बैठूंगा मैं।
स्त्री कभी नहीं हारती उसे हराया जाता है,
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है।
अभी तो पिंजरे में हूं आसमान की उड़ान बाकी है,
अभी तो बस सपने देखे हैं हकीकत में बदलने बाकी है।
कामयाब वही हुआ है जिसने जिंदगी में धक्का खाया है,
धुलस्ती धूप में खुद को हैसियत से ज्यादा तपाया है।
चलता रहूंगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाएगा।
आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौंका देगी।
यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है।
ख्वाहिश ऐसी करो कि आसमां तक जा सको,
दुआ ऐसी करो कि खुद को पा सको।
यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम है,
जिओ ऐसे कि हर पल में जिंदगी पा सको।
हौसलों की तरकश में कोशिश का वो तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो।
तारों में अकेला चांद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है।
कांटो से घबराना मत मेरे दोस्त,
क्योंकि कांटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।
एक सूरज था के तारों के घराने से उठा,
आंख हैरान है क्या शख्स जमाने से उठा।
सपना एक देखोगे मुश्किल हजार आएंगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।
जब 5 सेकंड की मुस्कान से फोटो अच्छी आ सकती है,
तो हमेशा मुस्कुराने से जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है।
रुकावटें आती है सफलता की राहों में यह कौन नहीं जानता,
फिर भी वही मंजिल पाही लेता है जो हार नहीं मानता।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
जो लक्ष्य में खो गया,
समझो वही सफल हो गया।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा मोटिवेशन शायरी बताई है। दोस्तों अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ करना है तो आपको सबसे पहले अपने सीने में अपने सपने को पूरा करने का जुनून पैदा करना होगा। क्योंकि बिना जुनून पैदा किया आप कुछ भी नहीं कर सकते जब तक आपके सीने में आपके सपने को पूरा करने का जुनून नहीं होगा तब तक आप अपने सपने को पूरा नहीं कर सकते। और जुनून को पाने के लिए मोटिवेशनल शायरी को पढ़ना बहुत जरूरी है इसलिए आपको मोटिवेशनल शायरी को पढ़ते रहना चाहिए।