100+ प्रेरणादायक कड़वे वचन हिन्दी में | Kadve Vachan in Hindi (2024)

कड़वे वचन
Rate this post

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए रोजाना नए नए आर्टिकल लेकर आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रेरणादायक कड़वे वचन हिन्दी में बताने वाले हैं। अगर आप भी प्रेरणादायक कड़वे वचन हिन्दी में जनना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।

यदि हम जीवन पर ही निर्भर हैं तो हम एक अलग काल्पनिक दुनिया में रहते हैं। दुनिया बेहद क्रूर है; यदि आप लोगों या दुनिया को नहीं पहचानने का दावा करते हैं, तो आप निस्संदेह मूर्ख बन जायेंगे। हालाँकि सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है। एक दिन सच्चाई सबके सामने आ जाएगी इस कारण से आपको अवगत कराया जाना चाहिए।

Motivational Suvichar in Hindi

कि सत्य निस्संदेह अप्रिय है लेकिन अवश्य सुना जाना चाहिए। प्रत्येक मनुष्य में कोई न कोई दोष अवश्य होता है।  इंसान सिर्फ अपनी अच्छाई को सुनना चाहता हैं अपनी बुराईयों को नहीं। क्योंकि बुराई वो सच हैं जो इंसान को कड़वा लगता है मगर अपनी बुराइयों को जाने बिना उनको दूर करना असंभव हैं। चलिए शुरू करते हैं आज का कड़वे वचन आर्टिकल।

हर दोस्ती के पीछे कुछ स्वार्थ होता है

बिना स्वार्थ के दोस्ती नहीं होती। यह एक कड़वा सच है..!

इस दुनिया में केवल दो ही लोग आपको आपके बारे में सच बताएंगे

पहला आपका दुश्मन जो अपना आप्पा खो चुका है या फिर एक दोस्त जो आपको बहुत प्यार करता है..!

अपने को बदलो अपने मन को बदलो अपने विचारों को बदलो

अपने नज़रिये को बदलो अपने दृश्टिकोण को बदलो। जब नज़रे बदलती हैं तो नज़ारे बदल जाते हैं..!

Best Suvichar in Hindi

गरीब व्यक्ति अमीर दिखने के चक्कर मे

और ज्यादा गरीब हो जाता हैं कडवा सच..!

जिंदगी के कड़वे वचन
जिंदगी के कड़वे वचन

कडवी बातें बोलने का साहस बहुत लोगों को होता हैं

मगर कड़वी बातें सुनने का साहस बहुत कम लोगों को होता हैं..!

व्यक्ति को ज्यादा ईमानदार भी नहीं होना चाहिए इस दुनिया में सीधे पेड़ पहले काटते हैं

और ईमानदार लोग पहले बेवक़ूफ़ बनते हैं..!

आज कल के लोग कड़वे सच की बजाए

मीठे झूठ को चुनते हैं..!

गुलामी की जंजीरों से स्वतंत्रता की शान अच्छी

हजारों रूपये की नौकरी से चाय की दुकान अच्छी..!

अगर आपकी वजह से किसी की आखों मे आसूं आते हैं

तो ध्यान रखना ये आसूं आगे चलकर आपकी आखों मे भी आएगें..!

सबसे बड़ा गुरुमंत्र ये है के अपने सीक्रेट्स किसी के साथ

शेयर मत करो ये आपको नष्ट कर सकता है..!

तीखे वचन
तीखे वचन

आखें पूरी दुनिया की बुराइयों को देखती हैं

मगर खुद मे क्या बुराई हैं ये कभी नही देख सकती..!

मनुष्य जन्म से नहीं

अपने कर्मों से महान होता है..!

Chanakya Suvichar in Hindi

भगवान् मूर्तियों में मौजूद नहीं है आपकी भावनाएं ही

आपका भगवन है और आपकी आत्मा ही मंदिर है..!

न तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे

और ना तो इतने मीठे बनो की कोई निगल जाये..!

अपनी अक्ल पर घमंड करने वाले व्यक्ति

अक्सर गलती कर बैठते हैंकडवा सच..!

चोट का घाव दवाई से ठीक हो सकता है

मगर कडवें शब्दों का घाव कभी ठीक नहीं होता..!

कड़वे वचन इमेज
कड़वे वचन इमेज

एक बेवक़ूफ़ व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं

जितना एक अंधे व्यक्ति के लिए आइना..!

आपकी सारी अच्छाई को नजरअंदाज करने वाले लोग

आपकी एक गलती पर छट से उगली उठाने लग जाएगें..!

जब तक बेटा खुद बाप नही बन जाता तब तक

उसे अपने बाप की हर बात बेकार लगती हैं..!

हमारी सबसे अच्छी मित्र हमारी शिक्षा है

एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह पर सम्मान होता है..!

व्यक्ति को ज्यादा ईमानदार भी नहीं होना चाहिए इस दुनिया में सीधे पेड़ पहले काटते हैं

और ईमानदार लोग पहले बेवक़ूफ़ बनते हैं..!

अपने बारे में सच्चाई की खोज

करने में पूरी उम्र लग जाती है..!

Life Success Gujarati Suvichar

सच्चाई से की हुई कमाई सुख देती है

और छल कपट से की हुई कमाई केवल दुःख ही देती है..!

जब साथ चलने वाला साथ छोडने लगता है

तो इंसान अकेला चलना सीख ही जाता हैं..!

अगर हाथ मिलें और दिल न मिलें

तो इसमें हमेशा नुक्सान ही होगा..!

जीवन में शांति पाने के लिए क्रोध पर काबू पाना सिख लो

जिसने जीवन से समझौता करना सिख लिया वह संत हो गया

वर्तमान में जीने के लिए सजग और सावधान रहने की आवश्यकता हैं..!

हम उम्र से नहीं बल्कि ठोकरों

और नुक्सान से परिपक्व होते हैं..!

कोई इंसान किसी एक चीज मे गलत हो सकता है

मगर हर चीज मे गलत हो ऐसा असंभव है..!

किसी को ज्यादा भाव दोगे तो वो आपको रद्दी के भाव बेच देगा

इसलिए किसी पर उतना ही लूटाओ जितना समेट सकते हो..!

इंसान का असली रूप तभी दिखाई देता है जब वो नशे में होता है

वो नशा चाहे शराब का हो, रूप का हो, या फिर चाहे रुतबे का..!

Best Inspirational Marathi Suvichar

घमंडी इंसान अपनी आवाज को भारी और अपने शब्द हल्के रखता है

और समझदार इंसान अपनी आवाज हल्की और शब्द भारी रखता है..!

जहाँ अधिकार के साथ कर्तव्यपालन नहीं सिखाया जाता है

वहाँ अधिकार लोगों को उदंड बना देता है..!

माया और काया पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए

क्योंकि वक्त बदलने में वक्त नहीं लगता..!

अब अपनी फ़िक्र करना अच्छा सा लगता है

कदर ही गवा ली लोगों का अच्छा करते करते..!

भले ही सांप जहरीला न हो

उसे विषैला होने का नाटक करना चाहिए..!

मदद करनी हो तो गैरों की करो

अपने तो कई बार इसे फ़र्ज़ समझ लेते हैं..!

बिना मतलब के कोई किसी को नहीं पूछता

बिना रूह के तो घर वाले भी जिस्म नहीं रखते..!

कांटे तो नाम से ही बदनाम हैं

वरना चुभती तो निगाहें और काटती जुबान है..!

कभी गुरूर नहीं करना चाहिए

आज मिटटी के ऊपर हैं कल मिटटी के नीचे होंगे..!

Old Suvichar in Hindi

ज़िन्दगी की रेस में लोग आपको

दौड़ कर नहीं तोड़कर कर हराना चाहते हैं..!

ज़िन्दगी में तूफ़ान आने के बाद पता चलता है

कोण आपका हाथ पकड़ता है और कोण आपका हाथ छोड़ता है..!

हमारी सबसे अच्छी मित्र हमारी शिक्षा है

एक शिक्षित व्यक्ति का हर जगह पर सम्मान होता है..!

इस दुनिया में चापलूसी करने से आसान

और सच बोलने से कठिन कुछ भी नहीं..!

अपनी परेशानियों के बारे में दूसरों को बताने का कोई फायदा नहीं

20% के पास टाइम नहीं है और बाकि इस बात से खुश होंगे..!

शॉटकट से मिली हुई चीज

टिकाऊ नहीं होती है..!

Good Night Suvichar in Hindi

आपका जीवन आपकी जिम्मेदारी है

आपको बचाने कोई नहीं आएगा. अपने आप को बचाना सीखना होगा..!

अच्छे से अच्छे लोग भी आपका इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर उन्हें पता चलेगा के आप डोरमैट हैं..!

कहीं उनका भ्रम नष्ट न हो जाए

इस लिए कुछ लोग सच सुन्ना नहीं चाहते..!

आपको ना बोलना सीखना बहुत जरूरी है

हमेशा हाँ कहना आपको बेवक़ूफ़ बना देगा..!

कड़वे प्रवचन स्टेटस
कड़वे प्रवचन स्टेटस

अगर हाथ मिलें और दिल न मिलें तो

इसमें हमेशा नुक्सान ही होगा..!

कोई फर्क नहीं पड़ता के आप क्या करते हैं

कुछ लोग आपको बिना मतलब के भी नफरत करेंगे..!

कभी कभी जो व्यक्ति आपके लिए बहुत मायने रखता है

उसके लिए आप कुछ भी नहीं होते..!

Swami Vivekananda Suvichar in Hindi

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको प्रेरणादायक कड़वे वचन हिन्दी में बताया है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर कडवे सुविचार जान सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इन सुविचार के बारे में जानकारी मिल सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *