111+किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | Jalane Wali Attitude Shayari (2024)

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
5/5 - (1 vote)

आज के आर्टिकल में हम आपको किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी प्रस्तुत करेंगे। अगर आप किसी को जलाने के लिए और अपना एटीट्यूड दिखाने के लिए Jalane Wali Attitude Shayari की तलाश में हैं, तो निश्चित रहें। आज हम आपके दिल को छू जाने वाली और लोगों के प्रति अलग पहचान रखने वाली एटीट्यूड शायरी लेकर आए हैं, अगर आप इन शायरियों का आनंद लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

जब भी हमें हमारे दुश्मन या फिर हम से जलने वाले व्यक्तियो को जलाना होता है, तो हम किसी को जलाने वाली शायरी खोजते है। आप भी यहां पर ऐसी ही शायरियां पढ़ने आए है तो बिल्कुल निश्चिंत रहें क्योंकि आज के लेख में हम आपके लिए बिल्कुल नई जलने वालों को आग लगा देने वाली किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी पेश करने जा रहे हैं। लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें ताकि सभी Jalane Wali Attitude Shayari आपको अच्छे से समझ आ सके।

Best 100+Mood Off Shayari 

अपने ही गैरो जैसा बरताव करने लगे है,

लगता है वह हम से जलने लगे है। 

सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी,

हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर है।

गूलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना,

तेरी औकात दिखाने का हूनर मैं भी रखता हूँ।

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,

जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,

लगता है उन्हे जलने की प्यास है तो उन की प्यास बुझानी है।

वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,

जिनकी औकात नहीं होती हमें छूने की।

ladkiyon ko jalane wali shayari
ladkiyon ko jalane wali shayari

Best 110+ Boys Attitude Shayari

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा,

भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे।

ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को,

जिनमे आजकल हमें चुभते बहुत हैं।

संपर्क थोडा जरा दूर से रखिये हमसे,

क्योंकी पास आओगे तो जल जाओगे। 

सब्र कोई कमजोरी नहीं होती

ये वो ताकत है जो सब में नहीं होती।

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,

हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।

हमारी अफवाह के धुँऐ वही से उठते है,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं।

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है,

क्योंकि में किसी से बदला देने में विश्वास नहीं करता। 

बात बात पर बिगड़ा मत करो,

हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।

इस बात से लगा लेना मेरी शख्सियत का अंदाजा,

वो लोग मुझे सलाम करते है जिन्हे तूम सलाम करते हो।

तू बिगड़ के भी कुछ नही उखाड़ सकता काका,

हम सुधरे भी तो दिन में तारे दिखा देंगे।

लोग जलते है मुझसे तो जलने दो,

मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता उन्हें जलने दो।  

जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हजारों थे,

अब मरने का शौक हुआ तो कातिल नही मिलते।

ऊँचा उड़कर इतना न इतराओ परिंदो,

अगर में औकात पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा।

ज़िन्दगी अगर एक जंग है

तो अपना Attitude भी दबंग है।

मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,

हमारे आने से भी लग जाती है।

हमारा ऐटिटूड ही है जिससे हम फेमस हैं,

जो हमें जान लेता है वो हम पे जान देता है।

jalane wali shayar
jalane wali shayar

Best 75+ Pyar Bhari Shayari

माना कि मैं कुछ ख़ास नहीं,

पर मेरे जैसी किसी में बात नहीं।

कितनी ही  शिद्दत से संभाल लो जिंदिगी को तुम, 

कोई न कोई कमी रह जाएगी मेरे बिन।

माना की तेरी एक आवाज़ से भीड़ ही जाती है,

लेकिन हम भी माहिर है हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है।

हर एक कही बात को,हम याद रखते हैं,

आप की यह कड़वी बातों को ब्याज सहित चुकाएंगे।

अब न ख़ुशी है, न ही कोई दर्द रुलाने वाला,

हम ने अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला।

न शेर हु न शिकारी, न बादशाह न खिलाड़ी हम वो चिंगारी है,

जो एक बार सुलग गयी तो जिंदिगी बर्बाद करदेगी तुम्हारी।

ये मत समझ तेरे काबिल नहीं है हम,

तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं है हम।

व्यक्ति में इतनी ताक़त हमेशा होनी चाहिए,

जलने वालों को और ज्यादा जलाने की।

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,

तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,

क्युकी जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो।

आसान नही हे उस शख्स को समझना,

जो जानता सब हे लेकिन बोलता कुछ नही।

आज कल कुछ लोग मेरे बारे में बुरा कहते है,

शायद वह मुझ से जलते रहते है। 

एक दिन भी निभा न सकेंगे मेरा किरदार,

वो लोग जो मुझे मशवरे देते हैं हजार।

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,

महफ़िल मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।

किसी से जलने का वक्त हमारे पास तो नहीं है,

लेकिन औरों के पास हम से जलने का वक्त बहुत ज्यादा है।

लौट कर आया हूँ हिसाब करके जाऊंगा,

सबको उनकी औकात दिखा कर जाऊंगा।

new attitude shayari
new attitude shayari

Best 65+ Facebook Shayari

वक्त बुरा है तो क्या हुआ झेल लेंगे,

हम से जलने वालों जलते रहो तुम्हे हम समाल लेंगे।

कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,

शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।

 जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,

हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता।

हवा दुश्मनी की बांकि है,

तुम मुझ से जलते हो इतना ही काफ़ी है।

दीवानगी में हम कुछ ऐसा कर जायेगे,

मोहब्बत की सारी हदें पार कर जायेगे।

 अगर तुम्हे लगता है की गलत हूँ मै,

तो सही हो तुम… क्युकी थोड़ा अलग हूँ मैं।

ज़िन्दगी का उसूल बना लो,

जलने वालो की और जला दो।

फर्क उन मैं औऱ हम मैं एक ही हैँ,

हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है।

जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,

आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे हैं ये।

मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,

तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।

शरीर देख कर अंदाजा मत लगा बेटे,

जिगर खून में होता है शरीर में नहीं।

तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,

मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है। 

जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिए हूँ,

मैं खुद को नहीं देखता औरों की नजर से।

 कही दादा तो कही Don, कही सलमान तो कही John,

पर जहा अपनी Entry पड़ीं, लोग बोले बाप रे बाप ये है कौन??

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,

हम हमसे जलने वाले लोगों के बीच में रहते है।

हैरत किस बात की गम किस बात का,

जलने वालों को जलने दो क्या जाता है अपने बाप का।

best attitude shayari
best attitude shayari

Best 100+ 2 Line Love Shayari

अगर जीतना है तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,

क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिलती है।

तू हमारी हैसियत की बात मत कर पगली,

तेरी सारी उम्र भी कम पड़ जाएगी समझने में।

मिजाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने,

तुम्हारे जलने से हमे घंटा भी फर्क नहीं पड़ताi

किसी को भी मैं निचा दिखाऊ, ऐसी मैं अपनी ये आदत नही रखता,

और कोई मुझे नीचा दिखाए, तो कोई ऐसी किस्मत नही रखता।

तोड़ेंगे गुरुर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे,

खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे।

मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीखो,

वरना अपनी औकात में रहना सीखो।

लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है,

पर तेरे बारे में कितना बकवास कहते है। 

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,

हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।

चुप रहना ताकत है मेरी, कमजोरी नहीं,

अकेले रहना आदत है, मेरी मजबूरी नहीं।

कुछ लोग पहले बदल जाते हैं, फिर घमंड करने लग जाते है,

फिर मर कर नरक ने जाते है, अपने किए की सजा पाते है।

 न गरूर इतना की जिए दौलत का साहिब, बड़ो,

बड़ो को मौत ने मिट्टी में दफ़न किया हैं।

खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही,

वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही

ना किसी से डरते हैं, ना किसी से जलते हैं,

बस अपनी जिंदगी में अपने तरीके से चलते हैं।

 शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब,

किसी को इज्ज़त दो तो वो कमज़ोर समझने लगते हैं।

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्‍मत रखता हूँ,

इसलिए आजकल रिश्‍ते कम रखता हूँ।

समझ लेना तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,

जब जलने वाला कोई न कोई तेरे पास चला आयेगा।

girlfriend ko jalane wali shayari
girlfriend ko jalane wali shayari

“वो बोले ताली दो हाथ से बजती है,

मैंने चमाट मार के बजा दी एक हाथ से ताली।

मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,

मैंने पहले ही सब बिगाड़ दिया है।

“अपनी सख्शियत की क्या मिसाल दू यारो,

न जाने कितने मशहूर होगये हमें बदनाम करते करते।

हम अपनी इस अकड़ पर थोड़ा गरुर करते है,

किसी से प्‍यार हो जाए ना, नफरत भरपूर करते है।

मैं जैसा हूँ वैसा ही रहने दो मुझे,

अगर बिगड़ गया तो संभाल नही पाओगे।

खुद से ही जीतने की ज़िद है, खुद को ही हराना है,

 मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की मेरे अंदर एक ज़माना है।

कोई और देख लो अगर पसंद नहीं हम,

रोज रोज का एटीट्यूड नहीं सह सकते हम।

लोग जलते रहेंगे आग की तरह,

और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

ये मत सोच के तेरे काबिल नहीं है हम,

तड़प रहे है वो जिन्हे हासिल नहीं है हम।

अगर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,

हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है।

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से ए दोस्त,

रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूं।

 कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर कानो में शोर आएगा,

तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा।

हमारा प्यार बढ़ता है सालों साल,

एक दिन दुनिया में बनेगा मिसाल।

मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,

नफरत करने वालों, दुआओं मे थोड़ा असर लाओ।

दो चार दिन की Personality नहीं जो लोग हमें भूला दे,

उस गब्बर जैसा हूँ जिसका नाम बोलके माँ अपने बच्चे को सुला दे।

छेड़े इस शेर को, है किसीकी इतनी औकात,

गर्दिश में घेर लेते हैं गीदड़ भी शेर को।

मेरा Style और Attitude तेरी औकात से बहार है,

जिस दिन तू जान जाएगा उस दिन जान से जाएगा।

shayari attitude
shayari attitude

115+ Emotional Sad Shayari

हम तुम्हें देखते हैं, इसको प्यार मत समझ लेना,

हमें सबको मुस्कुरा कर देखने की आदत सी है।

मत करो मेरी पीठ के पीछे बात जाकर कोने में,

वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

Attitude मेरा खानदानी है तू ही मेरे दिल की रानी है,

इसीलिए कह रहा हु मानजा वरना मेरी करोडो दीवानी है।

हम Attitude वही दिखाते हैं,

जहां लोग अपनी औकात दिखाते हैं।

मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,

मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए।

हमसे जलने वाले कमाल के होते है,

महफ़िल तो उनकी होती है पर चर्चे हमारे आम होते है।

पसंद आ गए है कुछ लोगों को हम,

कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।

न में काबिल ऐ तरीफ हु न कबीले तहसीन,

एक सुलजा हुआ इंसान हु उलझे मिज़ाज का।

हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,

कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे।

औकात नहीं हैं आँख से आँख मिलाने की,

और बात करते हैं हमारा नाम मिटने की।

एक बार दिल ने जिसके लिए गवाही देदी,

 फिर ये जान भी उसकी और मौत भी उसकी।

खुश हूँ मैं जो मुझे मिला, मैं किसी के साथ मुकाबला नहीं करता,

और कोई मुझे नीचे दिखाने की कोशिश करे, उसे हराये बिना सांस नहीं ले सकता।

जब हम उसके पीछे रहे, तो वो हमें लोफर समझने लगी,

जब हमने उससे बात नहीं की, फिर उसे जलन होने लगी।

जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,

 कुछ लोग औकात भूल गए अपनी शायद उन्हें याद दिलाने होगी।

न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,

पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे।

मुझे इतनी भी अकड़ मत दिखाया कर मेरी जान,

वरना स्टेटस की तरह कभी तुझे भी चेंज कर दूंगा।

shayari in hindi attitude
shayari in hindi attitude

80+ 2 Line Funny Shayari

सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,

हम बिछड़ गए तो रोओगे क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं।

तुम जलन बरकरार रखना,

हम जलवे बरकरार रखेंगे।

ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,

मैं अपनी औकात पर आया तो आसमान खरीद लूंगा।

हर किसी के सामने हम खुद को साबित नहीं करते,

और कुत्तों की रेस में शेर कभी भी दौड़ा नहीं करते।

110+ Rose Day Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी प्रस्तुत की है, जो कि बहुत ही ज्यादा अच्छी और बेहतरीन शायरी है। अगर आप अपना एटीट्यूड या अपना दबंग अंदाज किसी को दिखाना चाहते हैं, तो शायरी सुना सकते हैं, उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई शायरी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे आगे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें। रोजाना ऐसे ही आनंददायक शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *