Best 100+Mood Off Shayari Status in Hindi मूड ऑफ स्टेटस (2024)
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूँ आप सभी बढ़िया होंगे। हम इस वेबसाइट पर हम रोजाना नए नए शायरी वाले आर्टिकल लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम Mood off Shayari बताने वाले हैं। क्या आप भी Mood off Shayari पढना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। दोस्तों जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।
हम कभी खुश होते हैं तो कभी दुखी और कई बार हमारा मूड खराब हो जाता है और हम निराश होने लगते हैं। जब हमारा मूड खराब होता है या हम किसी बात को लेकर चिंतित होते हैं तो हम अक्सर अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप स्टेटस को अपडेट करना चाहते हैं। जब हमारा किसी से बात करने का मन नहीं होता तो यह हमें अपने दिल की बात साझा करने का मौका देता है।
Best 75+ Life Shayari in Hindi
Mood off Shayari बताने वाले हैं अगर आपको शायरी पढ़ना पसंद है तो आज हम आपके लिए Mood off Shayari लेकर आए हैं। आप इस पेज पर कुछ बेहतरीन मूड वाली शायरी पढ़ेंगे। जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने स्टेटस में पोस्ट कर सकते हैं इसलिए बने रहें इस आर्टिकल के अंत तक।
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो..!
कुछ हार गयी तक़दीर कुछ टूट गए सपने
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने..!
अपनी ख़ुशी बेच कर और समय
बेच कर भी जरूरत से ज्यादा नहीं कमा पाता..!
लोग बदलते नहीं हैं, बस उनकी जिन्दगी में
आपसे कोई बेहतर आ जाता है..!
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो..!
इंसान, गधा और बाप किसी भी इंसान को बोल सकता है
ये बात उनके जरुरत पर निर्भर करती है..!
इंसान, गधा और बाप किसी भी इंसान को बोल सकता है
ये बात उनके जरुरत पर निर्भर करती है..!
एक नई दुनिया बसाना चाहता हु
मगर कभी नींद नहीं आती तो कभी खाब नहीं मिलते..!
जिसने दुनिया में ना संघर्ष किया
और ना तकलीफ की उसने इस दुनिया में कुछ नहीं किया..!
उदास नजरो मे ख्वाब मिलेगे
कही कांटे तो कही गुलाब मिलेगे..!
हमें नहीं आता दर्द दिखावा करना
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं..!
दुनियां में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा..!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया..!
उनके हाथो की लकीरे बनने को तरसती रह गयी मैं वो ख्वाब हूं
जो उनका होकर भी किसी ओर की आंखों का ख्वाब बन गयी.!
वो क्या रोयेगी मेरी दर्द पे
जिसका दिल फ़िदा है दुनिया के हर मर्द पे..!
किसी का दिल जीतने के लिए
उसके पास दिल भी होना चाहिए..!
मेरी मौत पर किसी को अफ़सोस नहीं होगा
बस एक मेरी माँ कहेगी मेरा बच्चा चला गया..!
तेरी याद कभी भी आती है
और मूड खराब कर देती है..!
गुजर गयी आज का दिन भी यु ही बेवजह ना
मुझे तुम्हारी याद आयी न तुझे मेरा ख्याल..!
बुरे वक्त में वो देना साथ भूल जाता है
किसी को दिल से चाहो औकाद भूल जाता है..!
अफसोस होता है उस पल का, जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते रहते हैं, और हकीकत कोई और बना लेता है..!
रुलाया न कर ये ज़िंदगी
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है..!
दुनियां में सब के साथ सब रहा
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा..!
कितने बदनसीब हो तुम तुमने उस सक्स को खोया है
जो अपने खुदा से तेरी बाते करता था..!
छोड़ दे जिन्दगी अब सताना तू हमे
हम खफा हुए तो बहुत पछताएगी..!
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी जरूरी नहीं
हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो..!
दर्द अपनों को समझ आता है
वो थोड़ी मेरी अपनी थीं जो उन्हें मेरे दर्द का एहसास होता..!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूँ..!
Poem on Raksha Bandhan in Hindi
बहुत अकेले होते हैं वो लोग जो
खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं..!
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता..!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं
तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं..!
नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार ए इश्क में
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता..!
वो मेरी कदर सिर्फ इसलिए नहीं करती
क्योंकि उसे मालूम है मैं उसके बिना नहीं रह सकता..!
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका डर है
कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया..!
वो सोच रहे हैं हम उनके लिए अहम् हैं
उनको नहीं मालूम ये बस उनका वहम हैं..!
पहले लगा था तुम दुनिया हो
अब यह लगता है तुम भी दुनिया ही हो..!
इश्क करने के लिए दोनों का
बेरोजगार होना बहुत जरूरी होता है..!
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है..!
उसे किसी से मोहब्बत थी और वो मैं नहीं था
ये बात मुझसे ज्यादा उसे रुलाती थी..!
हर पहलु को सिर्फ अपने तरह से नहीं
कभी उनके तरह से भी सोच के देखो ज़िंदगी के मायने समझ आएंगे..!
जब हालातों की लात पड़ती है ना तो
ज़िंदगी की असली कदर अपने आप होने लगती है..!
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं..!
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी
ले आज तूझे वो भी दे दी..!
काश यह जालिम जुदाई न होती ए खुदा तूने ये चीज़ बनाई न होती
न हम उनसे मिलते न प्यार होता जिंदगी जो अपनी है वो परायी न होती..!
मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार
मेरे बाद किसी को अपना बनाकर देख लेना
तेरा ही दिल तुझसे कहेगा यार उसकी बफा की बातें कुछ और थी..!
मुझे घर बनाना है पैसे भी कमाना है
ऐसा है की मोहब्बत रहने देते हैं..!
अजीब सबूत मागा उसने मेरी मोहब्बत का
भूल जाओ तो मानू कि मुझसे मोहब्बत हैं..!
इन बादलो के बिच कहीं खो गया हैं
सुना हैं मेरा चांद किसी और का हो गया है..!
अफसोस होता है उस पल का, जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते रहते हैं, और हकीकत कोई और बना लेता है..!
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो..!
जब रिश्ते मे आई गलतफहमियो, के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ
तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है..!
रब अगर मांगने से देता है
तो गुरुर करने से छीन भी लेता है..!
अच्छा हुआ की मैं निकल आया
बहुत भीड़ थी तेरे दिल में..!
क्या कमी थी मुझ में जो तुमने मुझे छोड़ दिया
वफा करनी नही आई या मैं गरीब था..!
कसूर इतना ही है हमें मोहब्बत थी उनसे
हमारा कसूर बस इतना सा था..!
सोचता हु अब तुझे भूल जाऊ तेरी यादो से इतना दूर जाउ
तू चाहकर भी मुझे ढूंढ न सका मैं इस कदर खो जाउ..!
तुम जिन्दगी मे ना आते तो ही अच्छा था
कम से कम मोहब्बत पर शक तो ना होता..!
किसी को भुला दें भी एक युद्ध होती है
जो अपने विरुद्ध होती है..!
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो..!
कोई अपना हो कर भी अपना सा नही लगता
कोई पराया होकर भी अपना सा लगता है..!
101+ Jai Jinendra Suvichar in Hindi
इश्क़ में तबाह होना कोई आसान बात नहीं होती
किसी से बेइंतहा मोहब्बत करनी पड़ती है फिर ही वो मक़ाम मिलती है..!
अफसोस होता है उस पल का जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते रहते हैं और हकीकत कोई और बना लेता है..!
जो भी हमसे नाराज़ हुए हमसे उन्हें बहुत मनाया
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया..!
बेस्ट 50+ माँ पर सुविचार हिंदी में
निष्कर्ष
हमने आपको आज के इस आर्टिकल में Mood off Shayari बतायीं हैं उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर Success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स अच्छे से समझ आ गए होंगे। जब भी आपको कोई तनाव वक्त आएगा तो हमारे द्वारा बताये गए Mood off Shayari आपको बहुत मोटीवेट करेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप सुंदर तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इस आर्टिकल को पढ़कर मूड ऑफ स्टेटस हिंदी में इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। अगर रोजाना ऐसे ही आर्टिकल पढना चाहते तो हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा याद करते रहे। मिलते हैं अगले आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।