100+ मदर्स डे शायरी हिंदी में | Mother’s Day Shayari in Hindi (2024)
दोस्तों आज हम आपके लिए मदर्स डे शायरी लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी। आज के समय में जब भी मदर्स डे आता है तो लोग अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह की शायरियां शेयर करते हुए नजर आते हैं। जिसके द्वारा वह अपनी मां से अपने द्वारा किए जाने वाले प्यार को बताते हैं।
हर साल मदर्स डे आता है जिस पर लोग अपनी मां के लिए शायरी पढ़ने और लिखते हैं, इसी को देखते हुए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बहुत ही खूबसूरत अंदाज में मदर्स डे शायरी लेकर आए हैं जो आपको और आपकी मां को बहुत ही पसंद आएंगी। तो आइए मदर्स डे शायरी की शुरूआत करते हैं।
Best 101+ Instagram Attitude Shayari
मां की ममता का कोई मोल नहीं,
मां के प्यार को कौन भुलाये,
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए।
मां तुम पर जाऊं मैं वारी,
नौछावर कर दू मैं अपनी जिंदगी सारी,
की सारी तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी,
तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं,
हम चाहता हूं गले तुझे लगाना, चाहता हूं
वापस लौट के आना लेकिन भेज रहा हूं
प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना।
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।
माँ ने तो उम्र भर संभाला ही था हमें तो जिंदगी ने रुलाया है,
कहाँ से पड़ती काँटों की आदत,
हमें माँ ने हमेशा अपनी गोद में सुलाया है|
रूह के रिश्तों की ये गहराइयों तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियाँ में माँ को भले ही भूल जाये,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दो सजदा उसे,
क्योंकि वह कोई और नहीं माँ है मेरी।
सिद्ध साला भोला भला मैं ही सबसे अच्छा हूं,
कितना भी हो जाऊं बड़ा मन मैं आज भी तेरा बच्चा हूं।
125+ Best Suvichar in Gujarati
हर शब्द प्यारे लगते हैं मां के,
माँ रखती है सबको अपने दिल में बसा के,
एक पल में ही लग जाती है प्यारी सी नींद,
जब मन सुलाती है लोरियां सुना के।
सच्चा प्यार चाहिए तो माँ से मिलो,
एक माँ ही है जिसके पास कभी प्यार की कमी नहीं होती।
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने,
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल,
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल।
कैसे भुला दूँ मैं अपने पहले प्यार को,
कैसे तोड़ दूँ उसके एतबार को,
सारा जीवन उसके चरणों में अर्पण कर दूँ,
छोड़ दूँ उसकी खातिर में इस संसार को।
उसकी दुवाओं में ऐसा असर है की साये भाग्य जगा देती है,
मिट जाते है दुख दर्द सभी, माँ जीवन में चार चाँद लगा देती है|
101+ वादा नहीं विकास करेंगे शायरी
हालातों के आगे जब साथ न जुबां होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो साफ “माँ” होती है|
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा।
ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे “नौ” महीने पेट में जगह दी।
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।
माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी,
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।
बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ।
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ,
जिँदगी की पहली टीचर माँ , जिँदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योँकि , जिंदगी देने वाली भी माँ।
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये।
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता है,
ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है,
एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश,
मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है।
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अंजान सा लगता है,
तेरे जाने के बाद ये घर- घर नहीं खाली मकान सा लगता है।
तेरे ही आँचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो माँ सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान।
ना जाने माँ क्या मिलाया करती हैं,
आटे में ये घर जैसी रोटियाँ और कहीं मिलती नहीं,
माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
रौशनी देती हुई सब लालटेनें बुझ गईं,
ख़त नहीं आया जो बेटों का तो माएं बुझ गईं।
दुआएं मां की पहुंचाने को मीलों मील जाती हैं,
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।
!सर फिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं,
हम जो इस मुल्क की मिट्टी को भी मां कहते हैं।
अब भी चलती है जब आँधी कभी ग़म की,
‘राना’ माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है।
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़-ए-मां रहने दिया।
ख़ुदा ने ये सिफ़त दुनिया की हर औरत को बख्शी है,
कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते है।
हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए माँ ,
हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।
बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता,
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता।
जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा,
मैं अपनी मां का आखिरी ज़ेवर बना रहा,
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।
कभी आपकी मां-बाप आपको डांट दे तो बुरा ना मानना,
बल्कि सोचना कि गलती होने पर भी नहीं डटेंगे तो और कौन डांटेगा।
मां की बात जान लो जो आंखों से पढ़ ले,
जो दर्द हो चाहे खुशी आंसू की पहचान कर ले,
जो वह हस्ती जो बेपनाह प्यार करें माही होती है,
वह जो बच्चों के लिए जिए।
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं,
गाँव से बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही।
नींद अपनी भला कर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा कर हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उसे,
खुदा भी कहता है माँ है वो।
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर रहा सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
अजीज भी वह है नसीब भी वह है,
दुनिया की भीड़ में गरीब भी वह है,
उसकी दुआओं से चलती है जिंदगी मेरी,
क्योंकि खुद भी वह है और तकदीर भी वह है।
खूबसूरत दुनिया की झलक में,
चेहरे की हर एक पलक में,
सोने चांदी की चमक फीकी पड़ जाती है मां के सामने,
मां की सूरत दिखती है हर हीरे की चमक।
कौन सी है वह चीज जो यहां नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मन नहीं मिलती,
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो जिंदगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती।
जज्बात मां के सॉन्ग मां जिक्र तुम्हारा,
मेरे ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है,
बिना तुम्हारी शख्सियत को जिंदगी का नजारा भी नहीं देख पता है।
जज्बात मां के संग मां जिक्र तुम्हारा,
मेरे ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर आता है,
तुम्हारे मेरी शख्सियत को जिंदगी का नजराना भी नहीं देख पता है।
भीड़ में भी सीने से लगाकर दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो मन शर्म को भुला देती है,
एक औरत अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द,
हमें पैदा करते वक्त सहती है,
तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी मां ही रहती है।
मैंने बिना मतलब निकल रिश्ते निभाने वाला इंसान देखा है,
इस जहां में केवल माँ ही है जिसकी नजर से मैंने यह आसमान देखा है।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,
मेरी मां का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
कोई दुआ आसान नहीं करती जब तक वह हम पर नजर नहीं रखती,
हम उसकी खबर रखें या ना रखें वह कभी हमें बेखबर नहीं रखती।
उसको जब भी देखता हूं मेरी मन्नत पूरी हो जाती है,
उसमें उससे उसपर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
अगर हम शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है,
माही बस यही परिभाषा है।
Best 101+ Good Morning Quotes in Hindi
मां बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर रह सुनसान होती है,
जिंदगी में मां का होना जरूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
लोग चले हैं जन्नत को पाने,
अरे उन बेखबरों को बता दो की मां घर पर ही है।
दूसरों की गोदी में जाता हूं अनजान हो जाता हूं,
मन नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूं।
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना तो उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फजूल है, मां की हर दुआ कबूल है,
मां का नाराज करना, माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
लोगों ने अक्सर मुझसे पूछा कि भाई तुमने जन्नत देखी है क्या
मैं भी मुस्कुरा कर जवाब दिया की कभी तुमने घर में अपनी मां देखी है।
मां कहती है मुझे आज भूख नहीं है,
यह आखिरी रोटी भी तुम खा लो यह सिर्फ दुनिया में मां कहती है।
यूं तो ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं मेरी मां,
मगर फिर भी वह मेरा चेहरा पढ़ लेती है,
जमाना बहुत कोशिश करता है मुझे गिराने की,
मगर गिरने से पहले ही मेरी मां मुझे पकड़ लेती है।
मेरी आंखों से पढ़ कर वह मुझे जान लेती है,
एक माही तो है जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है।
चंद सिक्के जब मां ने मेरे सर से उतारे,
दुनिया जहां की दौलत भी की पड़ गई।
धूप में आप और झूले पर मां जलता है,
तब जाकर औलाद पलती है।
आंखें खोलो तो चेहरा मां का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
बस कफन मिले तो दुपट्टा तेरी मां का हो।
101+ Heart Touching Best Friend Shayari
जिंदगी की पहली उस्ताद माँ,
ज़िंदगी की पहली दोस्त भी माँ,
ज़िंदगी देने वाली भी माँ।
मां की दुआ ले लो उसमें काफी बरकत है,
यही नहीं मां के पैरों तले जन्नत है।
सब ने कहा अच्छे से जाना,
लेकिन मेरी मां ने कहा बेटा जल्दी घर वापस आना।
दुनिया भाग रही है जन्नत पाने के लिए,
बताएं उन्हें माँ घर पर ही है।
प्यार करना कोई तुमसे सीखे,
तो ममता की मूरत नहीं सबके दिल का टुकड़ा हो।
दरबदर तलाश कर खुद को मैं वापस घर को आ गई,
देखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत,
तब माँ से मिलकर वह भी नजर आ गई।
मां मुझसे नाराज ना हुआ कर,
फिर मेरा रब्बी मेरी नहीं सुनता।
एक मां अपने 10 बच्चों की देखभाल कर सकती है,
लेकिन कभी-कभी 10 बच्चे एक मां की देखभाल नहीं करते हैं।
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती है,
तो कोई और नहीं है मेरी मां है।
जिंदगी की हर खुशी मिल जाती है,
जो चाहूं वह मंजिल मिल जाती है,
यूं तो मिल जाती है जिंदगी में सब कुछ,
पर मन से बड़ी प्रेमका नहीं मिल पाती इस दुनिया में।
एक हस्ती है जो है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी,
रब हुकुम दे तू कर दूं सजदा उसे,
क्योंकि वह और कोई नहीं मन है मेरी।
मां बाप की गुलामी करने वाला इंसान,
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है।
बिना देखे तेरी तस्वीर बना दूंगा, पैसे नहीं है मेरे पास
लेकिन बिना चार दिवार बना दूंगा,
अगर मां तू मुझे छोड़ कर गई ना तो खुदा से मौत की दुआ मांग लूंगा।
Best 110+ प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
बाकी अजमत से अच्छा जम क्या होगा,
मां की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रखती है जिनके कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
दम तोड़ देती है मां बाप की ममता,
जब बच्चे कहते हैं कि तुमने किया हमारे लिए।
मां-बाप की वफादार बेटियां,
अक्सर मां बाप की खुशी के लिए इश्क में बेवफा निकलती है।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
मां की एक दुआ जिंदगी बना देती है,
खुद रो की मगर तुमको हंसा देती है,
कभी भूलकर भी मन को न रुलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देती है।
तुम्हें ही पूरा जीवन समय है,
तेरे उपकार है हम पर कुछ इस कदर कि तूने मां का दर्जा पाया है।
जिस मां-बाप की बातें आज तुम्हें चुभती है,
देखना एक दिन उन मां-बाप की खामोशी तुम्हें बहुत रुलाएगी।
अंधेरे देख मुंह तेरा काला हो गया,
मां ने आंखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना,
मैंने मां को मेरे खातिर पापा की जेब से पैसे चुराते देखा है।
Best 101+ Radha Krishna Shayari
एक मेडल मां को भी मिलना चाहिए,
उनकी लाइफ में कभी हॉलीडे नहीं होता है।
अच्छी लड़कियां खुद टूट जाती है मगर,
अपने मां बाप का गुरुर नहीं तोड़ने देती।
मुझे मौत से इतना डर नहीं लगता जितना,
डर मुझे मां के बिना इस दुनिया में लगता है।
मन तो मां होती है उसे पता चल ही जाता है,
की आंखें रोने से लाल है यह सोने से।
जब-जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम भी अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।
दवा असर न करे तो नजर उतराती है,
माँ है जनाब कहां मानती है।
गरीबों के सीजी जोरदार से नहीं मिलता,
जमीन बेचकर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये मां का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
सच्चा बदनसीब है वह जिसने ठुकराया मां का प्यार।
अपनों के दरमियान सियासत बेकार है,
मकसद न हो कोई तो विद्रोह बेकार है,
रोजा नमाज सजदा खैरात या हो हज,
मां-बाप खुश ना हो तो सारी इबादत बेकार है।
ना जरूरत से पूजा और पाठ की,
जिसने करी सेवा अपने मां-बाप की।
अब तो बस इतना अमीर होना है कि,
मां बाप की हर ख्वाहिश पूरी कर सकूं।
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूं,
मेरे रब के बाद में बस अपने मां बाप को जानता हूं।
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,
और दुनिया में उसे मां-बाप कहते हैं।
तो क्या गम है, मां बाप को पाया है यह क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनको कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से।
जिंदगी में कभी मां के पहनावे परिश्रम नहीं करनी चाहिए,
और जिंदगी में कभी आप की गरीबी पर शर्म नहीं करनी चाहिए।
मां बाप की खुशियों की कदर करना,
वह कुछ बोल भी दे तो जरा सब्र करना।
जिन लोगों में मेरे मन-आप हंस रहे हो,
बलम है और पैसा में कभी खत्म ना हो।
कुछ पल बैठा करो मां बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास।
Happy Mother’s Day !
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए मदर्स डे शायरी लेकर आए जो आपको काफी पसंद आई होंगी, यदि आपको मदर्स डे शायरी पसंद आई हों तो आप मदर्स डे शायरी को अपनी माँ को जरूर सुनाएँ। इसी प्रकार की अन्य शायरियां रोज रोज हम अपनी इस वेबसाइट पर लाते रहते हैं नयी नयी शायरियां पाने के लिए जुड़े रहिए “Suvicharin.com” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।