Best 110+ पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी | Study Motivational Shayari

पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी
3.2/5 - (4 votes)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी (Padhai Par motivational Shayari) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अभी आपकी पढ़ाई चल रही है लेकिन आपका पढ़ने में मन नहीं लगता है और इस वजह से आपकी पढ़ाई अच्छे तरीके से नहीं हो पाती है आप बिल्कुल भी मोटिवेट नहीं हो पाते हैं और इसी कारण फिर आपका रिजल्ट भी खराब आता है तो अगर आप पढ़ाई के लिए मोटिवेट होना चाहते हैं।

तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई है जिनको पढ़ने के बाद आप बहुत ही ज्यादा मोटिवेट होने वाले हैं और आपका पढ़ाई में भी मन लगने वाला है तो दोस्तों अगर आप गूगल पर मोटिवेशनल शायरी को ढूंढने के लिए आए हैं तो अब आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं जिसमें हमने आपको 110 से भी ज्यादा पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी (Padhayi Par motivational Shayari) बताई है तो आएये दोस्तों जानते हैं 110 से भी ज्यादा मोटिवेशनल शायरी कौन सी है।

Best 101+ होली शायरी 2 लाइन

संघर्ष पढ़ाई शायरी
संघर्ष पढ़ाई शायरी

जो सच्ची मेहनत से पढ़ता है,

वहीं सफलता कि सीढ़ी पहले चढ़ता है।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए।

यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,

जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,

मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो।

टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,

टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल करने के लिए,

वरना सपने तो सभी देखते है दूसरो को बताने के लिए।

उंगलियां बहुत उठेगी जब भी तू कदम बढ़ाएगा मगर,

आखिर में ऐ मुसाफिर तू मेहनत के दम पर जीत जाएगा।

उंगलियां बहुत उठेगी जब भी तू कदम बढ़ाएगा,

मगर आखिर में ऐ मुसाफिर तू मेहनत के दम पर जीत जाएगा।

कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही,

कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें तब भी आप ठीक हो।

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,

जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,

ये जानने वाला भी महान होता है।

जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।

खुशी आपके एटिट्यूड पर निर्भर करती है,

आपके पास क्या है उसपर नहीं।

लक्ष्य हासिल की इच्छा का अनुमान इसी बात से लगा रहा है,

कि लक्ष्य ना मिलने से जो रात रात भर बेचैनी होगी ना हमें उस बेचैनी से भी प्यार है।

अपने मन को कंट्रोल करो,

इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करे।

कमजोर लोग बदला लेते हैं,

शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,

बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

आपका समय सीमित है,

इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,

भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,

तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।

जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,

तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे, मालिक नहीं।

सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि,

अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।

सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलाती है,

जिस मछली में जान होती है वो अपना रास्ता खुद तय करती है।

पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी in English
पढ़ाई मोटिवेशनल शायरी in English

कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है,

एक साइलेंस और दूसरा स्माइल।

सब कुछ ईज़ी है जब आप बिजी होते हो,

और कुछ भी ईज़ी नहीं होता जब आप लेज़ी होते हो।

नीचे गिरना एक्सीडेंट होता है,

लेकिन पढ़े ही रहना यह आप की चॉइस होती है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,

अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।

कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले,

लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।

अगर आज आप कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो,

तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।

अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है,

तो आज हार मत मानो।

जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,

तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है।

पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि,

आपके जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।

Best 110+ Tareef Shayari in Hindi

ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं,

इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते हैं।

उड़ा देती है नींदें कुछ जिम्मेदारियां घर की,

रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

सच परेशान हो सकता है,

लेकिन हार नहीं सकता।

अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना,

यह संकेत है कि आप का काम वाकई में बहादुरी से भरा है।

अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।

अगर केवल इसलिए आप अपने काम को करना बंद कर रहे हो,

क्योंकि किसी को लगता है कि आप नहीं कर सकते,

तो वो आपका सपना नहीं था बस एक छोटी सी इच्छा थी।

ज्ञान से ज्यादा जरूरी है,

आपकी अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।

अच्छे वक्त का इंतजार करो,

संघर्ष और धैर्य के साथ।

जो लोग आपको पर्सनली नहीं जानते,

उनकी बातों को पर्सनली मत लो।

अपनी किसी से तुलना मत करो,

जैसे चांद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती।

क्योंकि यह दोनों अपने वक्त पर चमकते हैं।

एक पागल और होशियार मैं यहीं फ़र्क़ है कि होशियार की,

एक सीमा होती है और पागल की कोई सीमा नहीं होती।

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,

आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश दूर हो जाए।

जब हम खुद को समझ लेते हैं,

तब और कोई हमारे बारे में क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता।

अकेले रहना बहुत सही है,

बजाए उन लोगों के साथ में रहना जो आप की वैल्यू नहीं करते।

पढ़ाई पर शायरी
पढ़ाई पर शायरी

दूसरों के बारे में उतना ही बोलो,

जितना खुद के बारे में सुन सको।

जिंदगी में कठिनाइयां आए तो उदास मत होना,

बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।

जो व्यक्ति शक्ति न होते हुए भी मन से नहीं हारता,

उसको दुनिया की कोई ताक़त हरा नहीं सकती।

अपनी लाइफ की स्टोरी को किसी मूवी से तुलना मत करो,

वो किसी स्क्रिप्ट राइटर ने लिखी है और आपकी ऊपर वाला लिख रहा है।

मैं धन्यवाद करता हूँ मेरे बीते हुए कल को जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया,

और भविष्य को कहता हूँ कि मैं और भी कुछ सीखने के लिए तैयार हूँ।

तारीफ निकालने वालों से ज्यादा,

गलतियां निकालने वालों को सीरियस लो।

आज जो दर्द सह रहे हो,

कल वो आपकी ताक़त होगी।

गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सीखा।

कई बार सिर्फ सुन लिया करो इस दुनिया में अब,

और समझाने वालों की जरुरत नहीं है समझने वालों की है।

यदि आप उड़ नहीं सकते तो दौड़ो,

यदि दौड़ नहीं सकते तो चलो।

यदि चल भी नहीं सकते तो रेंगते हुए चलो,

लेकिन हमेशा आगे बढ़ते रहो।

ख़ुशी आपके एटीट्यूड पर निर्भर करती है,

आपके पास क्या है उस पर नहीं।

पुरानी आदतें नए रास्ते नहीं खोलतीं।

उन पर ध्यान दो जो अभी आपके पास है,

जो नहीं है उन पर नहीं।

सोते हुए को जगाया जा सकता है,

पर कोई सोने का ढोंग करके पड़ा हो तो उसे कैसे जगाया जाए।

इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिया को नहीं,

बल्कि खुद को बदलना शुरू कर देता है।

हम सब बड़े होते ही कुचल देते है पैरों तले अपने बचपन को,

लेकिन कुछ लोग उसे अपने अंदर जिंदा रखते हैं।

इंसान सफल तब होता है जब वो ये समझ लेता है

हर इंसान अपनी जगह सही होता है।

खर्च करने के बाद जो बचा उसे खर्च मत करो बल्कि पहले सेव करो,

फिर उस में से जितना बचा उसे खर्च करो।

इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिया को,

अपने आप को इंटेलीजेंट साबित करना बंद कर देता है।

अपने जीवन के सारे दिन एक कैदी की तरह गुजारने से अच्छा है,

आजादी के लिए लड़ते हुए मर जाओ।

शुरुआत सपने देखने से ही होती है।

इंसान सफल तब होता है जब हर इंसान में,

पॉजिटिव साइड देखना शुरू कर देता है।

जो खिलाड़ी है उसी को पता है कि वो कितनी बार फेल हुआ,

ऑडियंस को उसकी आखिरी कोशिश ही नज़र आती है।

गिरना अच्छा है औकात पता चलती है,

थामने वाले कितने हाथ है यह बात पता चलती है।

पढ़ाई पर सुविचार
पढ़ाई पर सुविचार

मेहनत करने वाले, पढ़ाई से डरते नहीं हैं,

और जो डरते है, वो पढ़ाई करते नहीं हैं।

इंसान सफल तब होता है जब वो अपने आपको,

दूसरों से कम्पीयर करना बंद कर देता है।

कभी हार मत मानो याद रखना कोका कोला कम्पनी ने,

पहले साल में केवल 14 बोतल ही बेचीं थी।

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,

करेंगे लोग गौर कभी।

लगे रहो बस रुकना मत,

आयेगा तुम्हारा दौर कभी।

इंसान सफल तब होता है जब वो जरुरत और,

चाहत के बीच का फरक समझ लेता है।

जो शेर जितना जख्मी होता है,

वो उतनी ही भड़क के साथ में वापस आता है।

अच्छे काम करते रहिये चाहे कोई तारीफ करे या न करे,

आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है सूरज फिर भी उगता है।

इतने आसान मत बनो कि कोई भी आपको जान सके,

उन्हें जोर लगाने दो यह समझने के लिए के आप दरअसल क्या हो।

पहले दिल टूटता है फिर इतिहास।

जिंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि,

बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएँ।

डिजाईन सिर्फ यह नहीं है कि चीज कैसी दिखती है या महसूस होती है,

डिजाईन यह है की चीज काम कैसे करती है।

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में आती हैं क्यूंकि वही लोग,

उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताक़त रखते हैं।

आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता है मन से होता है,

अगर मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए विकलांग हो गया।

अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो,

तो पहले सूर्य की तरह तपे।

लाइफ में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है,

जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते।

Best 101+ Ramzan Mubarak Shayari

जब तुम ऊपर उड़ते हो लोग तुम पर पत्थर फेकेंगे नीचे मत देखो,

बस उपर उड़ते जाओ ताकि वे पत्थर तुम तक नहीं पहुंचे।

मैं धीरे चलता हूँ,

लेकिन कभी भी पीछे नहीं मुड़ता।

मैं उन सभी का शुक्रगुज़ार हूँजो मेरे काम को करने से मना कर देते हैं,

ऐसा क्यूंकि फिर मैं उस काम को खुद करके सीखता हूँ।

ज़िंदगी में हमेशा उनसे दूर रहना,

जो आप में वो कमी बताएँ जो आप में है ही नहीं।

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको,

जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।

जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो लेकिन,

कोई तो फील्ड ऐसी होगी जिसमें आप सबके बाप हो।

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,

उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना,

किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है,

एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है।

और दूसरे वो जो खुद के,

अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।

आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,

और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

ये क्या सोचेंगे वो क्या सोचेंगे दुनिया क्या सोचेगी,

इससे ऊपर उठकर कुछ सोच जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।

यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,

कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।

जुनून मोटिवेशनल शायरी
जुनून मोटिवेशनल शायरी

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,

मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है,

जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता,

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता।

जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,

पत्थर भी भगवान नहीं होता।

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,

अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।

समझदार इंसान वो नहीं होता जो ईंट का जवाब पत्‍थर से देता है,

समझदार इंसान वो होता है जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।

जिससे कोई उम्मीद नही होती,

अक्सर वही लोग कमाल करते हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

कम्फर्ट जोन से बाहर निकलिए आप तभी आगे बढ़ सकते है,

जब आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,

इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।

जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,

जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी,

कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह,

परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।

पढ़ाई पर फनी शायरी
पढ़ाई पर फनी शायरी

तेरी किस्मत तेरी मेहनत से ही बन पाएगी,

तेरी सफलता तेरी पढ़ाई से ही जानी जाएगी।

Best 110+ Chand Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी (Padhayi Par motivational Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें जिनको आप कामयाब देखना चाहते हैं लेकिन आप जानते हैं कि वो लोग सही तरीके से पढाई नहीं कर रहे हैं तो आप उन दोस्तों के पास हमारा आज का यह आर्टिकल जरुर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *