101+पारिवारिक सुविचार इन हिंदी | Family Good Thought in Hindi (2024)

पारिवारिक सुविचार
Rate this post

हेल्लो फ्रिन्ड्स कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूँ सभी अच्छे होंगे। क्या आप पारिवारिक सुविचार पढना चाहते हैं अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पारिवारिक सुविचार बताएँगे। हर किसी के लिए अपना परिवार बहुत अहम होता है क्योंकि परिवार से उसे पहचान मिलती है इसलिए आज हम आपको पारिवारिक सुविचार लेकर आये हैं।

किसी व्यक्ति का परिवार इस बात से दृढ़ता से जुड़ा होता है कि उसका जीवन कितना खुशहाल है जो व्यक्ति अच्छे परिवार से होता है उसका जीवन बहुत सुखी और परेशानी मुक्त होता है। परिवार किसी व्यक्ति के जीवन के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि उसके स्वयं के लिए वे इसमें सुधार करते हैं हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होता है और इसीलिए परिवार से अलग होकर या बिना परिवार के आपको बहुत सारी परेशानियाँ होती है।

Pati Patni Ke Suvichar in Hindi

परिवार सभी लोगो को जुड़े रखता है और दुःख सुख में परिवार के सभी लोग साथ देते हैं। दोस्तों पारिवारिक सुविचार पढने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

दुनिया के टच में रहने से पहले उनके टच में

रहना ज्यादा जरुरी है जिन्होंने हमे जन्म दिया है..!

दुनिया कदमो में भी क्यों न हो

बस परिवार में दरार ना पड़ने देना..!

परिवार हो या संगठन सफलता का राज

एक दुसरे के विचारो को सुनना और सम्मान देना है..!

किसी का असली रंग तभी समझ में आता है

जब हम उसके मतलब के नही रहते..!

Dikri Suvichar Gujrati

जिंदगी तुम्हारी है चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा दो

अभी भी वक्त है अगर कुछ पाना है तो पूरी जान लगा दो..!

हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में

कुछ दर्द चले जाते हैं परिवार के साथ मुस्कुराने में..!

वो भले ही जज्बात जाहिर नही करता

पर पिता से ज्यादा प्यार कोई नही करता..!

पिता की दौलत नही

पिता का साया सबसे बड़ा होता है..!

मिटटी का मटका और परिवार की कीमत

सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है तोड़ने वाले को नही..!

जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे..

मैंने टूटे परिवारों में अक्सर पढ़े लिखे लोग देखे हैं..!

घर का बड़ा बीटा अक्सर बेवकूफ होता है

छोटो का भला करते करते अपना सब कुछ गवा बैठता है..!

तुम्हे तुम्हारी जिंदगी में तुम्हारे माँ बाप से

ज्यादा प्यार कोई नही कर सकता..!

बहुत नम्रता चाहिए, रिश्ते निभाने के लिए

छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है..!

बाल दिवस पर सुविचार

आपके सच्चे परिवार को जो बंधन जोड़ता है, वह रक्त का नहीं

बल्कि एक-दूसरे के जीवन में सम्मान और हर्ष का है..!

बहुत से लोग भाग्य बना सकते हैं

बहुत कम परिवार बना सकते हैं..!

जिन्दगी की किताब का

सबसे अच्छा पेज बचपन का होता है..!

दुनिया में सबसे ज्यादा नफरत का

सामना सच बोलने वाले को ही करना पडता है..!

रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही लेकिन

परिवार के साथ रोटी कहना बड़ी बात है..!

जब अपनों का साथ हो न तो

दुनिया कुछ भी बोले फर्क नही पड़ता..!

70+ शुभ बुधवार सुविचार हिंदी में

दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण

परिवार और उसका प्यार होता है..!

रिवार के बिना हर

इन्सान दुनिया में अकेला है..!

इस दुनिया में परिवार से

बड़ा और कोई धन नहीं होता..!

आपके सच्चे परिवार को जो बंधन जोड़ता है वह रक्त का नहीं

बल्कि एक-दूसरे के जीवन में सम्मान और हर्ष का है..!

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है

खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है..!

जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है

और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है..!

कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है

मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है..!

जब कोई शक्श किसी तकलीफ से गुजर रहा होता है

तब उसके परिवार के अलावा उसका कोई भी साथ नहीं देता है..!

बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म

अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम..!

Best 120+ Chhote Suvichar

ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए

एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए..!

लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है

पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है..!

उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने

जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने..!

घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन, अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया

कह गया जब अपनों को वह बुरा भला फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया..!

जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ

ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है..!

पढ़ाई के लिए घर छोड़ा अब घर से दूर हो गया

तरक्की के इस दौर में मेरा परिवार ना जाने कहाँ खो गया..!

बहुतों से मैंने मुहब्बत की और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा

अच्छे हो या बुरा हर हालात में मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा..!

Best Suvichar in Hindi

बहुत नम्रता चाहिए, रिश्‍ते निभाने के लिए

छल कपट में तो सिर्फ महाभारत रची जाती है..!

अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते

बल्कि ये तो परिवार की देन होती है..!

रक्त आपको रिश्तेदार बनाता है

वफादारी आपको परिवार बनाती है अनजान..!

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से

ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के माँ ने मुझे चलना सिखाया होगा..!

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं

दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं..!

गुनाह पासवर्ड का था

सजा राशन कार्ड को मिली..!

एक तरफ दुनिया की दौलत दूजी तरफ घर रख दिया

मैं भी बड़ा लालची बड़ा साहब आंख मूंदे मैंने अपना घर चुन लिया..!

कभी भी आपसी झगड़े आपस से बहार ना लेके जाये क्योंकि

जिस तीसरे से आप पानी की उम्मीद करते हैं वो देशी घी लेकर आता है..!

Best 110+ Student Suvichar in English

अपनी लड़ाई तुम्हे खुद लडनी है

क्योंकि लोग ज्ञान देते हैं साथ नही..!

अपनों की दिखावट और झोपडी की सजावट

कभी शोभा नही देती..!

समझदार इंसान न तो किसी की बुराई सुनता है

ना ही किसी की बुराई करता है..!

कुछ लोगो ने कहा की बहुत बदल गए हो तुम

मैंने जबाव दिया अब मैंने लोगो के हिसाब से जीना छोड़ दिया..!

परवाह करने वाला मित्र दर्द समझने वाला पडोसी इज्जत करने वाले रिश्तेदार

प्यार करने वाला परिवार ये सब वो हीरे हैं जिनमे जिन्दगी हमेशा जगमगाती है..!

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है

सुख हो तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बट जाता है..!

अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब कुछ जीत जाओगे

वरना इस जहाँ में सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे..!

जहा रहोई साथ बनाये खाते समय हो बाते चार

सुख दुःख सब अपनों में बंटे ऐसा हो संयुक्त परिवार..!

जिंदगी में वो अपने नही होते जो केवल तस्वीरों में ही साथ देखें

अपने तो वो होते हैं जो हमारी तकलीफ में साथ हो..!

Best Suvichar in Hindi for Students

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक छोटा सा उसूल बनाते हैं

रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं और कुछ बुरा भूल जाते हैं..!

यूँ ही न अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये

कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये..!

एक पेड़ ही हे जो सभी प्राणियों को छाँव देता हे

और एक परिवार ही हे जो घर के सभी लोगो को आधार देता हे..!

साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते, वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते

लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते..!

मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए

ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए..!

मुझे पता है कि एकमात्र चट्टान जो स्थिर है

मुझे पता है कि एकमात्र संस्था जो कर्मशील है, वह परिवार है..!

माँ-बाप का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगे

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!

अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते

बल्कि ये तो परिवार की देन होती है..!

प्यासे को पानी मिले, भूखे को खाना मिले तिनके को सहारा मिले

कश्ती को किनारा मिले उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले..!

घर के बहार दिमाग का इस्तमाल करे क्योकि ये दुनिया एक बाजार हे

पर घर में दिल का इस्तमाल करे क्योकि वहाँ एक परिवार हे..!

पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही परिवार

एक जगह जहां इंसान शांति महसूस करो..!

नजिस परिवार में शांति और एकता का भाव होता है

उस घर में सदैव ईश्वर का वास होता है..!

साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते, वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते

लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते..!

Raksha Bandhan Suvichar

समय के साथ हर रिश्ते की परिभाषा परिवर्तन एक ही परिवार है

जिसकी परिभाषा, प्यार कभी ख़त्म नहीं होता..!

मांग लेना खुदा से बस ये दुआ की हर जन्म मुझको यही परिवार मिले

यही माँ की ममता और यही पिता की छाँव मिले..!

नघर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई

जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा..!

जिसके पास परिवार का प्यार हे पास उनके खुदा का हाथ हे

जब मुश्किल में कोई न दे साथ तो एक परिवार ही हे हमारे साथ..!

घर में सभी बहुत प्यार दिखाते हैं लेकिन कोई है

जो बिना दिखाए प्यार करता है वह मेरे पिता हैं..!

जब भी मैं परिवार से दूर होता हूं मैं तब बहुत दुखी था पता नहीं परिवार के साथ

कैसे शांति मिलती है जो मैंने कभी किसी और के साथ महसूस नहीं किया..!

ना किसी का साथ चाहिए और ना ही किसी की पहचान चाहिए दूर हो

या पास कोई फर्क नहीं पड़ता बस हमें परिवार का प्यार चाहिए..!

मैंने रिश्ते तो बहुत देखे हैं लेकिन लेकिन सच्चे रिश्ते

केवल परिवार में पाया जाता है बाकी तो संसार का भ्रम है..!

बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में पर ख़ुशी

परिवार के साथ ही मिली हैं..!

वो हर बार तुम्हे अपनाएंगे चाहे हर बार उन्हें ठुकरा देना

अगर माँ बाप से बड़ी कोई मोहब्बत मिली तो मुझे जिन्दा दफना देना..!

आप अपने परिवार का चयन नहीं करते

वे आपके लिए भगवान का उपहार हैं जैसे आप उनके लिए हैं..!

जैन सुविचार हिंदी में।

जो भी लोग पैसे को परिवार समझते है

ये उनकी सबसे बड़ी भूल होती है..!

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है

असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है..!

हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार सपनो का बसेरा हैं

परिवार परिवार नहीं तो कुछ नहीं क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार..!

मैंने लोगों को मुसीबत में बदलते देखा है लेकिन यह परिवार था

जिन्हें मैंने हमेशा अपने साथ खड़ा देखा है..!

जब लोग ज़िन्दगी में आते है तो हम परिवार को भूल जाते है

फिर वो परिवार याद तब आता है जब लोग धोखा देकर चले जाते है..!

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है

लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है..!

पता नहीं कौन? एक परिवार बना लिया होगा लेकिन

जिसने भी बनाया बिलकुल पक्का उसने पहले प्यार किया होगा..!

मुझे बहुत प्यार करो मेरी माँ के हाथ से चाहे

कितनी ही बार मुझे गिरने से बचा लिया होता..!

दिन अधूरा हे सूरज के बिना चाँद अधूरा हे सितारों के बिना फूल अधूरा हे

खुश्बू के बिना और हम अधूरे हे परिवार के बिना..!

कोई आसान रास्ता नहीं होना चाहिए, न ही कोई सम्मान रोज ऊपर वाले से बस एक ही बात मांगना

परिवार के सामने मैं हर पल एक खूबसूरत मुस्कान चाहता हूँ..!

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर

मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर..!

दिन अधूरा हे सूरज के बिना चाँद अधूरा हे सितारों के बिना फूल अधूरा हे

खुश्बू के बिना और हम अधूरे हे परिवार के बिना..!

माँ मेरे प्यार की मूरत है, पिता ज्ञान का सागर है बहन घर की इज्जत करती है

मेरा भाई मेरी जान उनके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं मेरा परिवार मेरा जीवन..!

जो चले जाते हैं वो वापस आते हैं तुम कहां से आते हो

भाग्यशाली हैं वे लोग जिनके पास है वे हमारे हैं..!

मुझे लगता है कि एक जुटता पारिवारिक

जीवन का एक अति-महत्वपूर्ण घटक है..!

घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता

बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवा करना परिवार कहलाता हे..!

15 August Suvichar in Hindi

आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है

पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है..!

मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हु अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हूँ

बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए मैं बचपन की कहानिया सुनकर खुश होना चाहता हु..!

दोस्त की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता हैं

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता हैं..!

माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते है लिहाज़ा हमारा फ़र्ज़ है

कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें..!

घर ईंटों और रेत से बना है

लेकिन परिवार प्यार से बनता है..!

घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता

बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवा करना परिवार कहलाता हे..!

बाजार में सब कुछ उपलब्ध है लेकिन

स्वर्ग जैसी माँ और पिता के समान कोई साया नहीं होता..!

यदि आप जीतना चाहते हैं, तो कुछ जीतने से पहले माता-पिता का प्यार जीतें

क्योंकि पूरी दुनिया जीतने के बाद भी माता-पिता का प्यार आपका सबसे बड़ा हारा हुआ व्यक्ति..!

जिस शक्श के पास परिवार है समझ लो

उस शक्श के पास ईश्वर द्वारा दिया गया सबसे बहुमूल्य उपहार है..!

क्रोध पर सुविचार हिंदी में।

बुरे हों लाख हम फिर भी वो हम पर जान देते हैं

मेरी ख़ामोशी में भी दर्द जो पहचान लेते हैं..!

नमेरा घर एक मंदिर हैं और मेरे माँ बाप

इस मंदिर के भगवान् और मैं इस मंदिर का पुजारी..!

यदि किसी के पास परिवार नहीं है,उससे पूछो परिवार क्या है

जब भी जीवन में कोई कठिनाई आये, यह परिवार ही है जो हमेशा एक साथ खड़ा रहता है..!

कैसे भी हालात हो, थामे रखते हाथ

परिवार कभी न छोड़ता दुनिया छोड़े साथ..!

Happy Birthday Suvichar

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पारिवारिक सुविचार के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आये होंगे। अब आप हमारे इस आर्टिकल के सुविचार को पढ़ कर अपने पारिवारिक सुविचार अच्छे से जान सकते हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

अगर आप ऐसे ही आर्टिकल रोजाना पढना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजित करते रहें। ताकि आने वाले नया आर्टिकल के बारे में जानकारी मिल सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *