105+ पिता का महत्व शायरी | Best Shayari for Father in Hindi (2024)

पिता का महत्व शायरी
Rate this post

स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर, आज के इस आर्टिकल में हम आपको पिता का महत्व शायरी प्रस्तुत करेंगे। अगर आप भी अपने पापा से प्यार करते हैं और पापा से प्यार व्यक्त करने के लिए शायरी तलाश कर रहे हैं, तो बिलकुल निश्चिं रहें आज हम आपको पिता के लिए सबसे अच्छी शायरी पेश करेंगे। दोस्तों Best Shayari for Father in Hindi को पढ़ने के लिए लेख को अंत तक पढ़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।

सभी बच्चे अपने पापा को ही अपना हीरो और एक अच्छा दोस्त मानते हैं। पिता अपने बच्चों को हमेशा सही रास्तें पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं। पिता भी अपने बच्चों के लिए ईश्वर का दूसरा रूप होता है। अगर आप भी अपने पापा से प्यार करते हैं, तो आज हम पिता का महत्व शायरी लेकर आए हैं। दिल को छू जाने वाली Best Shayari for Father in Hindi आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी लगा सकते हैं और अपने पापा के लिए अपने दिल का प्यार दिखा सकते हैं।

Top 65+ Bhai Shayari

लिखने की बुनियाद कलम है,

और ये कलम मुझे मेरे पिता ने दिलाई।

बिना उसके न इक पल भी गंवारा है,

पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर,

अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।

पिता के बिना जिन्दगी वीरान होती है,

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती है।

नख़रे तो अपने मैं पूरी दुनिया को दिखती हूँ,

जो उठाते फ़िरते हैं नखरों को मेरे मैं उन्हें पापा बुलाती हूँ।

माँ के पाओ ताले जन्नत है,

तो पिता जन्नत के दरवाज़े का चाबी है।

shayari on father
shayari on father

Best 101+ Dosti Sad Shayari

निश्चित था मेरा हार जाना, मेरे पिता ने मुझे

पीठ पीछे युद्घ लड़ना नहीं सिखाया।

न मजबूरियाँ रोक सकीं न मुसीबतें ही रोक सकीं,

आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,

उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

लिटा कर गोद में लाड़ प्यार करती है,

ये बेटियाँ पिता से बहुत प्यार करती है।

हर दुःख हर दर्द को वो हंस कर झेल जाता है,

बच्चों पर मुसीबत आती है तो पिता मौत से भी खेल जाता है।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

बाप को बेटे की तकलीफ़ नहीं देखी जाती,

उन को ख़ुद से मुख्तलिफ़ नहीं देखी जाती।

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

न रात दिखाई देती है न दिन दिखाई देते हैं,

‘पिता’ को तो बस परिवार के हालात दिखाई देते हैं।

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी,

वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।

जेब मे एक रूपये ना होने पर भी अपने बच्चों

के लिए करोड़ों के सपने देखे वो है पिता।

परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है,

‘पिता’ ही है जिसमें सबकी जान बस्ती है।

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,

ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।

पिता का हाथ पकड़ लो लोगो,

फिर किसी के पाऊ पकड़ ने की जरूरत नही पड़ेगी।

shayari on father in hindi
shayari on father in hindi

Best 100+ Short Love Shayari

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,

ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

काटकर पंख अपने बच्चों को खुदकी उड़ान देता है,

पिता नाम का परिंदा आसमान के लिए बहुत बड़ा है।

जिन्दगी में पिता का होना जरुरी है,

पिता के साथ से हर राह आसान होती है।

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,

भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम,

तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।

बिना बोले जो अपने आँखों से सब कुछ जता दे,

चाहे वो प्यार हो या गुस्सा वही तो हैं पिता।

कभी है धरती कभी आसमान है,

पिता मेरी आन है और मेरी शान है पिता।

जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा,

मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

हाँ मां करती है बेहद प्यार बेशक,

पर पिता का प्यार कम थोड़े ही है।

फादर्स डे की बधाई उन्हें भी जो साइकिल को

पीछे से पकड़ बैलेंस बनाना सिखाते हैं।

आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,

वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन है।

I Miss U Papa

कितनी भी परेशानियां और मुसीबतें पड़ती हों उस पर,

हंस कर झेल जाता है ‘पिता’ किसी से कुछ न कहता है।

पर उनकी भीगी आँखे माँ को दिखती है,

पापा बिना प्रेस किये शर्ट पहनते है।

हाँ मां से ही मिलती है ममता की छांव,

लेकिन पिता की बरगद सी छांव कम थोड़े ही है।

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,

पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।

बिता देता है एक उम्र औलाद की हर आरजू पूरी करने में,

उसी ‘पिता’ के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

पिता के लिए शायरी
पिता के लिए शायरी

Best 65+ Facebook Shayari

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,

एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

संघर्ष की बड़ी बड़ी व्याख्याएं लिख रहे थे सभी,

मैंने पिता लिखकर सबको मौन कर दिया।

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,

सच कहती हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं।

पिता एक ऐसा निःस्वार्थ जीव है जो अपने

संतान के पीछे अपना सब न्योछावर कर देता है।

कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया,

पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,

मिलते है लोग हजारों दुनिया में पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,

एक नन्हे से परिंदे का बड़ा आसमान है.

ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखते हैं,

मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों में इलाज रखते हैं।

माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,

सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।

बाप बेटे का रिश्ता कुछ ऐसा है,

ग़र बाप आसमा है तो बेटा उड़ती हुई पतंग जैसा है

कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता,

कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता।

बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं,

किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं।

क्या कहूँ उस पिता के बारे में जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में

पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।

असल में जो हम परफ्यूम लगाके घूमते है ना,

वो हमारे पिताजी क़े पसीने क़ी खुशबु है।

पिता के सम्मान में दो शब्द
पिता के सम्मान में दो शब्द

Best 100+ 2 Line Love Shayari

जिसका पिता मर गया हो उसकी लाइफ

कुत्तों की तरह हो जाती है! बुरा है लेकिन सच है।

पिता जमीर है पिता जागीर है,

जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।

मेरी रब से एक गुजारिश है छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

सुबह होने पर वो अपने लिए सिर्फ व्यायाम करता है,

उसके बाद वो जो भी करता है परिवार के लिए करता है।

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,

तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं।

ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं,

पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।

परिवार का गुमान है, माँ का मान है, बच्चों कि पहचान है,

पिता है तो पूरे होते सबके अरमान है।

अगर में रास्ता भटक जाऊ मुझे फिर राह दिखाना पापा,

आपकी जरुरत हर कदम पर होगी नहीं कोई और आपसे बेहतर चाहने वाला।

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,

मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता।

पने सपनों की हर रोज जलाता है चिता,

इसी उम्मीद में कि बन पाऊ एक अच्छा पिता।

बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,

वो पिताजी का कंधा था जिसने कभी गिरने नहीं दिया।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती ये चुनौतियाँ कब की हमें लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

हमारी कामयाबी के लिए वो अपनी एड़ियां घिसता रहा है,

वो पिता है जनाब बिना कहे जिम्मेदारियों में पिसता रहा है।

थककर चूर हो जाते हैं पापा भी ख्वाहिशों का बोझ ढ़ोते ढ़ोते,

थकान को बीच आते हैं बाजार में मेरी मुस्कान खरीदने के लिए।

शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,

उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

पापा के लिए दो लाइन
पापा के लिए दो लाइन

अगर दुरी मुकद्दर है तो ये जान लेना,

पिता घर से दूर रह कर भी सबसे नज़दीक रहता है।

मुसीबतों से बचाकर लड़ना सिखाते हैं जीवन में शुभ मंगल की तरह होते हैं,

गौर से सोचों तो पिता जिन्दगी में कर्ण के कवच की तरह होते हैं।

मेरा वजूद, मेरी पहचान,

मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।

रिवार को पालने में रह गई जिंदगी अधूरी,

कितने अरमा रह गए लुट गई जिंदगी पुरी।

कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,

यही है पापा के प्यार की पहचान।

मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं,

पिता मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता।

पिता है तो जिंदगी है पिता है तो उमीद है,

पिता है तो हम हैं पिता है तो जीवन है।

वो जमीं मेरा वो ही आसमान है वो खुदा मेरा वो ही सब कुछ है,

क्यों में जाऊं कहीं उसे छोड़ के पापा के क़दमों में सारा जहां है।

मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है,

जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है।

पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,

जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।

बड़े बेफिक्र बेपरवाह बेख़ौफ़ होकर चलते है,

बंच्चे जब पिता की ऊँगली पकड़कर चलते हैं।

नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,

परेशानियां कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।

कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता,

उन्हें ही माँ – बाप कहते है।

हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं,

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।

बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

पिता के लिए कुछ शब्द
पिता के लिए कुछ शब्द

115+ Emotional Sad Shayari

बस एक ही सहारा था, जिसके वजह से

दुनिया में जीना सीखा और वो मेरा पापा था।

जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो,

और हर बेटी का पहला प्यार होता है।

न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है,

पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है।

सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार,

मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार…।

सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,

मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार

पूरी करते हर मेरी इच्छा, उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मुझे दुलारते मेरे पापा, मेरे प्यारे प्यारे पापा।

भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,

पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे..।

पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,

अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।

जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,

आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में…।

पिता की याद में शायरी
पिता की याद में शायरी

Best 111+ लव जोक्स शायरी

दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले,

पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे…।

दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,

पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

न रात दिखाई देती है, न दिन दिखाई देते हैं,

पिता को तो बस परिवार के, हालात दिखाई देते हैं।

Best 110+ Papa Ke Liye Shayari

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको पिता का महत्व शायरी प्रस्तुत कि है। हमने ऊपर दिल को छू जाने पाली पापा के लिए प्यार भरी शायरी पेश की है, अगर आप अपने पापा से प्यार करते हैं तो इन Best Shayari for Father in Hindi को पढ़कर अपने पापा के लिए प्यार व्यक्त कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गयी शायरी बेहद पसंद आई होंगी अगर आपको पिता पर शायरी अच्छी लगी हो तो इस लेख को आगे जरुर शेयर करें, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *