Best 110+ प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी | Premika Ko Khush Karne Wali Shayari
दोस्तों आजकल लोग अपने प्रेम का इजहार करने के लिए शायरी का ज्यादातर सहारा ले रही है। इसी को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी (Premika Ko Khush Karne Wali Shayari) लेकर आए हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी। यदि आप प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी पढ़ना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
पिछले आर्टिकल में हमने आपको वादा नहीं विकास करेंगे शायरी लेकर आए यदि आपने यह शायरी नहीं पड़ी है और आप इन शेरों का पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट से इन शायरी को पढ़ सकते हैं। आज हम आपके लिए प्रेमिका को खुश करने वाली बेहतरीन बेहतरीन शायरी (Premika Ko Khush Karne Wali Shayari) लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए पढ़ सकते हैं।
Best 105+ उम्मीद टूटने पर शायरी
आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये,
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह,
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये।
छू जाते हो तुम,
मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही।
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले ,
पाना है तुझे खोने से पहले,
और जीना है तेरे साथ मारने से पहले।
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो,
जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी।
कैसे हो जाऊँ मैंतुम से जुदा,
धडकनकेबग़ैर कोई जिन्दारह सकता है भला।
आशु तले मेरे सारे अरमान रह गए,
जिससे उम्मीद लगाए थे वही बेवफा हो गए,
थी हमें जिन चिरागों से उजाले की चाह,
वह चिराग ना जाने किन अंधेरों में खो गए।
रिश्ता उनसे बनाओ जो निभाना जानते हो ,
नफरत उनसे करो जो भुलाना जानते हो,
गुस्सा उनसे करो जो मनाना जानते हो,
और प्यार उससे करो जो दिलो जान लुटाना जानते हो।
एक दिन हम आपसे इतनी दूर हो जाएंगे,
आसमान के इन तारों में कभी खो जाएंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको,
पर देखना एक दिन हद से ज्यादा हम याद आएंगे।
हमारा वह वक्त जाया नहीं होता,
जिस वक्त हम दूसरों की खुशी की वजह बनते हैं।
जब एतबार ही किसी से उठ जाए,
तो फिर कोई कसम खाई या जहर कोई फर्क नहीं पड़ता।
बात दिल की थी इसलिए मैंने तुमसे दिल खोलकर मोहब्बत की।
तेरी निगाह के यूं ही ख्याल थे हम,
क्या जरूरत थी आजमाने की,
यूं ही बेहोश पड़े हैं तेरी राहों में,
क्या जरूरत थी अलग से मुस्कुराने की।
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,
होश तो खुशबू के भी उड़ गए होंगे।
एहसास है तो, कर लो मोहब्बत को महसूस,
यह वह जज्बा है जो लफ्जों में समझा नहीं जाता।
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं,
न तेरी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा साथ रहूंगा,
यही बात मैं तुम्हें कहना चाहता हूं।
नहीं करेंगे हम तुझे कोई गिला आज के बाद,
जब खुदा राजी होगा तब तू तो क्या हर चीज हमारी होगी।
अब तो मिल जाओ हमें तुम कि तुम्हारी खातिर,
इतनी दूर आ गए दुनिया से किनारा करते।
न जाने कितनी मोहब्बत में कितनी आसानी बन जाते हैं,
शमा जिसको भी जलाती है वह परवाने बन जाते हैं,
कुछ हासिल करना ही इश्क की मंजिल नहीं होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दीवाने बन जाते हैं।
मेरे दिल की हर धड़कन अब तुम्हारे लिए है,
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए है,
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है,
मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतजार के लिए है।
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरी जात पर फकत इतना एहसान कर दो,
सुबह को मिलो और शाम कर दो।
120+ किसी की याद में दर्द भरी शायरी
स्माइल तो मेरी फुल कातिल,
सबको दीवाना बनाने में डिग्री हासिल।
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समा जाओगे तुम।
जिससे मोहब्बत हो जाए उसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए,
क्योंकि सोच शक को जन्म देती है,
और शक मोहब्बत को खत्म कर देती है।
तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई कीमत ना हो,
मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हें रानी का दर्जा दे रखा है।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,
पर प्यार अगर सच्चे दिल से,
तो वह प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
उसे पगली की मोहब्बत का अंदाज भी बड़ा नटखट है,
बाहों में भरकर रहती है कि संभालो अब मुझे।
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है,
उनका जी कहना भी कमल लगता है।
ना मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियां बांटने के लिए दोस्त हजारो रखना,
जब गम बाटना ना हो तो हमें याद करना।
दिल से दिल मिला तो सजा देते हैं लोग,
प्यार के जज्बात को दुवा देते हैं लोग।
इस बात का एहसास किसी पर न होने देना,
की तेरी चाहतों से चलती है मेरी सांसे।
महक महक क्या है फिजाओं से पूछो,
प्यार क्या है मेरे दिल से पूछो,
दर्द क्या मेरी दीवानगी से पूछो,
हम कितने तनहा हैं तुम्हारे बिना,
यह भरी महफिल से पूछो।
वो एक पल ही काफी है,
जिसमें तुम शामिल हो,
उसे पल से ज्यादा तो,
जिंदगी की ख्वाहिश ही नहीं मुझे।
नजरे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश है चाहत में,
के कोई अनजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।
तुम्हारी यादों से है जिंदगी में रौनक,
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी जिंदगी की दुआ करते हैं।
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,
माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है,
नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने,
पूरे तालाब में पहले मेहंदी की महक आज भी है।
अतहर तुमने इश्क किया कुछ तुम भी कहो क्या हाल हुआ,
कोई नया एहसास मिला या सब जैसा अहवाल हुआ।
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं आपकी आवाज,
अगर बात करने का बताना नहीं आता।
मुश्किल में भी तुम हो,
होती है जो जीने में वह हलचल तुम हो।
जमाने के देखे हैं रंग हजार,
नहीं कुछ सिवा प्यार के,
आके तू लग जा गले मेरे यार,
नहीं कुछ सिवा प्यार के।
पहला प्यार बहुत खास होता है,
पर बहुत कम लोगों के पास होता है।
दिल में आहट सी हुई हमें दस्तक गूजी,
किसकी खुशबू यह मुझे मेरे सिरहाने आई।
दीप जलते जग मगाते रहे,
आप हमको हम आपको याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें।
हंसना हमारा किसी को गवारा नहीं होता ,
हर मुसाफिर जिंदगी का सहारा नहीं होता,
मिलते हैं बहुत इंसान इस तनहा सी जिंदगी में,
हर इंसान तुम्हारी जितना प्यार थोड़ी ना होता है।
प्यार में हम तेरे इस कदर खो गए हैं,
बेखबर हम तेरे दिल में सो गए हैं,
मत उठाना हमें अपने दिल की गोद से,
हम सदा के लिए अब तुम्हारे हो गए हैं।
मुझे ज्यादा कुछ नहीं बस तेरी शादी के कार्ड पर
तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए।
अंजाम बेवफाई है जिसने भी मोहब्बत की,
करने की दुआ मांगी जीने की सजा पाई।
तेरी याद में हम खुद को भुला बैठे,
क्या याद करते तुम हमें,
जब हम अपनी हस्ती ही मिटा बैठे,
जो इश्क तकलीफ ना दे वो इश्क कैसा,
और जो इश्क में तकलीफ ना सहे वो आशिक कैसा?
प्यार जब मिलता नहीं तो होता ही क्यों है,
अगर ख्वाब सच नहीं होती तो इंसान सोता क्यों है,
जब यही प्यार आंखों के सामने किसी और का हो जाए,
तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यों है।
मेरी जान को हमेशा खुश रखना ए खुदा,
उनके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी को काट लेना।
बेवजह है तभी तो प्यार है,
वजह होती तो व्यापार होता।
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
एक चेहरा आपका चांद सा,
और हमारे चांद पान ने की।
न जाने वह कौन इतना हसीन होगा,
आपके हाथ में जिसका नसीब होगा,
कोई आपको चाहे यह कोई बड़ी बात नहीं,
जिसको आप चाहे वह खुशनसीब होगा।
माया चक्र लेने दो से गैरों की मोहब्बत का भी,
इतनी चाहत के बाद जो मेरा ना हुआ वह औरों का क्या होगा।
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
मोहम्मद लफ्जों की मोहताज नहीं होती,
तनहाई में आपकी याद आती है,
एक ही फरियाद आती है,
खुदा आपको हर खुशी दे,
आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है।
तेरी सुबह की अंगड़ाई,
जगा देती है देती है लाखों अरमान,
होते हैं हम नींद में,
लेकिन बंधन की उम्मीद रखते हैं।
हाल अपना तुम्हें बताना क्या,
क्या के दिल तुम्हें दिखाना क्या,
वही रोना है सदा का अब भी,
दस्त फिर वह ही दोहराना क्या।
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से कि,
जिसने तुम्हें देखा भी नहीं उसने भी तेरी तारीफ कर दी।
इतनी मनमानियां भी अच्छी नहीं होती है,
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो।
मेरी आंखों में झांकने से पहले,
जरा सोच लीजिए ए हुजूर,
जो के झोका ले तो कयामत होगी,
और हमने नजरे मिला ली तो मोहब्बत होगी।
हर दिल का एक राज होता है,
हर बात का एक अंदाज होता है,
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है।
पहले मोहब्बत का नशा था मुझको,
और अब नशे से मोहब्बत हो गई है मुझको।
अपने दिल की सुन अफवाहों से कम ना ले,
मुझे याद रख बेशक नाम ना ले,
तेरा बहन है कि मैं भूला हूं तुझको,
मेरी कोई ऐसी सास नहीं जो तेरा नाम ना ले।
उन्हें देखा फिर से दर्द उठा,
पर बगैर रहा भी नहीं जाता,
ऐसा क्यों करती है तू है जिंदगी,
क्या तुम्हें हमसे खेले बगैर रहा नहीं जाता।
कल ही तो तौबा कि मैं शराब से,
कमबख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।
क्यों ना गुरुर करता मैं अपने आप पर,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारों थे।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना अपने वाला रिश्ता बन जाता है।
अब तो गम सहने की आदत सी हो गई है,
रात को चुप चुप रोने की आदत सी हो गई है।
तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के,
हमें तो आप चोट खाने की आदत सी हो गई है।
मेरी खामोशी मेरी आदत है,
इन दूरी मैं भी मेरी चाहत है,
जिंदगी अगर खूबसूरत है,
तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है।
उसकी आंखों में नजर आता है सारा जहां,
मुझको अफसोस की आंखों में कभी खुद को नहीं देखा।
तू मुझमें पहले भी था,
तू मुझ में अब भी है,
पहले मेरे लफ्जों में था,
अब मेरी खामोशियों में है।
इश्क कैसे होता है इश्क किसको कहते हैं मोहसिन,
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना।
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
वीडियो के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थ और आज भी हमारी हो।
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा, फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा,
सच क्या खुशी मिलेगी जान उस पल, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।
जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पाएंगे,
दो बूंदों से भरा चेहरा, तुम्हारा हम कैसे देख पाएंगे।
छू लूं तुझे या तुझमें ही बस जाऊं,
लफ़्ज लिखूं या खामोश हो जाऊं,
करु इश्क किया करु मोहब्बत,
थोड़ा सा तो दिखा प्यार,
जिससे मैं तुझ में ही बस जाऊं।
मेरी वफाए याद करोगे,
रोओगे फरियाद करोगे,
मुझको तो बर्बाद किया,
अब और किसी को बर्बाद करोगे।
क्यों डरे की जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचे कि बुरा होगा,
बढ़ते रहे मंजिलों की ओर हम,
कुछ ना भी मिला तो क्या, तजुर्बा तो नया होगा।
यूं पलके बेचकर तेरा इंतजार करते हैं,
यह वह बना है जो हम बार-बार करते हैं,
चलकर हसरत की राह पर चिराग,
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।
अल्फाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ है मेरी कलम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
110+ लड़कियों को जलाने वाली शायरी
जाने दिल क्यों खिंचा जाता है उसकी तरफ,
क्या उसने भी मुझे पानी की दुआ मांगी है।
आज उसने एक बात कह कर मुझे रुला दिया,
जब बर्दाश्त नहीं कर सकते तो मोहब्बत क्यों की।
मुझे अक्सर वो एक ही सवाल पूछती है,
तुम मुझे इतना प्यार क्यों करते हो,
कोई जाकर बता दे उसको,
जिंदगी भला किसको प्यारी नहीं होती।
स्कोर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है।
यादों की धुन में आपकी परछाई सी लगती है,
कानों में गूंजती शहनाई सी लगती है।
आगोश में ले लो मुझे तन्हा हूं मैं,
वसा लो दिल की धड़कन में तनहा हूं मैं।
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा।
मेरी मोहब्बत तुझसे,
सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
जान दे दूंगा उसे बर्बाद कर दूंगा,
जो हम दोनों के बीच में आया उसे रात कर दूंगा।
हसीनों ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब गजलों में हमने उसकी बेवफाई को,
और उन्हें तो क्या उन्होंने भी बाह बाह किया।
कुछ लड़कियां इतनी प्यार से भैया बोलती है,
उनके लिए दहेज की चिंता होने लगती है।
डरते हैं आज से कहीं जल न जाए ,
ख्वाब से कहीं टूट न जाए,
सबसे ज्यादा डरते हैं आपसे,
कहीं आप हमें भूल न जाए।
Best 110+ पेज पर लिखी हुई शायरी
न जाने कब तक यह आंखें उसका इंतजार करेंगी,
उसकी याद में कब तक खुद को बेकरार करेंगी,
उसे तो एहसास तक नहीं इस मोहब्बत का यारों,
कब तक धड़कन उसका एतबार करेगी।
साथ तेरा जो मिला तो दिल में सुकून सा लगने लगा,
तेरा साथ कभी हर पल ख्वाब सजने लगा।
काश कोई रास्ता मिल जाए तुझ तक पहुंचाने का,
कहर बनकर बरस रही है मुझ पर यादें तेरी।
कभी साथ बैठे तो कहूँ क्या दर्द है मेरा,
अब तुम मुझे पूछोगे तो सब बढ़िया ही कहूंगा।
समय लगेगा तो भी चलेगा , लेकिनवेट तो मैं सिर्फ तेरा ही करूंगा,
भूल भी गई अगर तू मुझे, फिर भी मैं तेरा ही बन के रहूंगा।
नहीं पता था जिंदगी क्या होती है, तुझसे मिलने से पहले,
तुम आए जिंदगी में मेरी तो सोया अरमान मचलने लगा।
तेरे सिवा कौन समा सकता है,
मेरे दिल में रूप भी गिरवी रख दी है मैं तेरी चाहत में।
मैं तेरे प्यार में इतना पगलाने लगा हूं,
जहां भी जो तेरा घर सामने पाने लगा हूं।
कहते हैं प्यार की सीमा नहीं होती,
यह तो धोखा है जो सब कहते है,
प्यार की सीमा होनी चाहिए,
ताकि कोई दिल किसी और दिल का ना हो जाए।
हम खुद को भूल जाए तो कोई गम नहीं,
आपको अगर भूल जाए वो हम नहीं,
चाहते हैं हम दोस्तों को जान से भी ज्यादा,
के लिए अपनी जान भी चली जाए तो कोई गम नहीं।
एक हथेली तेरी हो एक हथेली मेरी हो,
दोनों मिलकर अपनी रब से प्यार की मांगे दुआ,
प्यार के इस खेल में , दो दिलों के मेल में,
जीत हो तो दोनों की हो, हर अकेली मेरी हो।
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरे आम हो गए,
जालिम ने दिल उसे वक्त तोड़ा,
जब हम उसके गुलाम हो गए।
जमाने में ऐसे भी नादान होते हैं,
अपनी कश्ती ले जाते हैं जहां तूफान होते हैं,
क्यों बताते हो उनका दिल में,
जो दिल की बस्ती में चंद दिनों के मेहमान होते हैं।
यह क्या नाम दूं इस दीवानगी को,
दिल की बेचैनियां तड़पने लगी है,
बता क्या कहूं इस रवानगी से,
गरीबों जो पल पल तुझे भूलाने लगे हैं।
पहचान हजारो रिश्ते बना देती है,
एक मुस्कान हजारों गम भुला देती है,
जिंदगी के सफर में संभाल कर चलना मेरे दोस्त,
एक गलतफहमी हजारों सपने जला देती है।
मैंने दिल को भी सिखा दिया औकात में रहने का हुनर,
जिद करता था उसकी जो नसीब में नहीं है।
किसी का दिल दुखाने के बाद बेहतर होगा,
कि तुम भी अपनी बारी का इंतजार करो।
इस बात किसी पर न होने देना,
की तेरी चाहतों से चलती है मेरी सांसे।
था और बात सरकार क्यों हम किसी के ख्यालों में खो जाते हैं ,
एक पल की दूरी में रोज आते हैं,
कोई हमें इतना बता दो कि हम ही ऐसे हैं,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते हैं।
सुनो मैं इश्क की लंबी-लंबी बातें लिखूंगा,
और तुम हम हम लिखकर उसका जवाब देना।
जिंदगी में कोई आपसे ज्यादा आपकी फिक्र करने लगे,
तो जिंदगी आसान बन जाती है।
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते हैं और रास्ते पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
आशा घायल किया उसने कातिल निगाहों ने,
चाहता है मर्डर का मुकदमा कर दूं।
प्यार करो तो हमेशा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिंदा है,
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा के।
तेरे हुस्न के पर्दे की जरूरत ही क्या है जालिम,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।
तुझे जब धड़कनों में बसाया तो,
धड़कनें भी बोल उठी अब मजा आ रहा है धक-धक करने में।
प्यार मोहब्बत आशिकी यह बस अल्फ़ाज़ थे,
मगर जब तुम मिले तब में अल्फाजों को मायने मिले।
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी लेकर आए जो आपको काफी पसंद आयी होंगी, इसी प्रकार के अन्य शायरियां हम अपनी इस वेबसाइट पर देते रहते हैं, इसी प्रकार की अन्य शायरी पढने के लिए जुड़े रहिए “Suvicharin.com” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
I loved you better than you would ever be able to express here. The picture is beautiful, and your wording is elegant; nonetheless, you read it in a short amount of time. I believe that you ought to give it another shot in the near future. If you make sure that this trek is safe, I will most likely try to do that again and again.