Top 110+ Royal Shayari | दिल को छू जाने वाली टॉप रॉयल शायरी (2024)
दोस्तों आज के इस लेख में हम, आपके दिल को छू जाने वाली Royal Shayari प्रस्तुत करेंगे। यह रॉयल शायरी उन लोगों के लिए है जो अपनी जिंदगी को नवाबों की तरह गुजारना चाहते हैं, तो बे इन Royal Shayari को पढ़कर अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव ला सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको रॉयल शायरी प्रस्तुत करेंगे, तो आज की शायरी आपके लिए बहुत ही खास है क्योंकि आज हम बिल्कुल नई दिल को प्रेरित करने वाली Royal Shayari हिंदी में आपके लिए लेकर आए हैं। दोस्तों Royal Shayari को अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।
Royal Shayari उन लोगो ली लिए है, जो अपने जीने का अंदाज थोड़ा अलग रखते हैं और हमेशा एटीट्यूड में रहते हैं और उन्हें लगता है कि मैं भी इस दुनिया में कुछ हूं। अपनी GF, BF या दोस्त को हंसाना चाहते हैं तो उन्हें मुस्कुराते हुए देखने के लिए मजेदार रॉयल शायरी उनके साथ शेयर करें। नवाबों वाला अंदाज रखने के लिए Royal Shayari पढ़िए और अपने हंसते हुए जीवन के मजे लीजिए। दोस्तों रॉयल शायरी अंत तक पड़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं आज की रॉयल शायरी।
Best 85+ Rahat Indori Shayari in Hindi
हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता, टूटे भी तारा तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़ी शौक से समंदर में नदियां, कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता, कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान, क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!
प्रार्थना ऐसी करनी चाहिए जैसा की, सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है,
और काम ऐसे करने चाहिए जैसे, की सब कुछ हम पर निर्भर है !!
रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!
Best 100+ Female Attitude Shayari in Hindi
क्या मज़ा जीने में जब तक
आग ना लगे दुश्मन के सीने में !!
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है, मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ, बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है !!
आज बादलों ने फिर साज़िश की, जहाँ मेरा था घर वहीं बारिश की,
अगर फलक को ज़िद्द है बिजलियाँ गिराने की, तो हमें भी ज़िद्द है वहीं आशियाना बनाने की !!
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये, हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये,
यह जिंदगी तो सब काट लेते है, जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये !!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हासिल मंज़िल उन्हे, जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा, आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना, तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा !!
हर दर्द की एक पहचान होती है, ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का, जिनके इरादों में जान होती है !!
अपने ग़मों की तू नुमाईश न कर, अपने नसीब की यूँ आज़माईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे दर पर चल कर आएगा, रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर !!
शौक को कभी पाला नही जाता, काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता,
मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर, हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता !!
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो !!
हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए वो हम हैं !!
बादशाह बनो अपनी झोपड़ी के
लेकिन किसी महल के गुलाम मत बनना !!
Top 65+ Bewafa Shayari in Hindi
सुना है की समन्दर को बहुत गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है !!
खोजोगे तो हर मंजिल की राह मिल जाती है, सोचोगे तो हर बात की वजह मिल जाती है,
जिंदगी इतनी भी मजबूर नहीं अए दोस्त, जिगर से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है !!
मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है, ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती है,
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर, ठोकरे ही तो इंसान को चलना सिखाती है !!
पानी से तस्वीर कहाँ बनती है, ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है,
किसी को चाहो तो सच्चे दिल से, क्योंकि ये ज़िंदगी फिर कहाँ मिलती है !!
अरे पगली तेरी 1 Smile के लिए हम “दुनिया” भुला देंगे,
तो सोच तेरे 1 आँसू के लिए कितनों को सुला देंगे !!
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर, तक़दीर में जो लिखा है उस की फ़रियाद ना कर,
जो होगा वो हो कर रहेगा, तू फ़िक्र में अपनी हँसी बर्बाद ना कर !!
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है,
लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है.
ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलाना पड़ता है,
न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को, अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा !!
तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता, रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता,
दुनिया को जीतने का हौंसला रखो, एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता !!
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं_रहता !!
दुनियां का हर शौक पाला नहीं जाता, कांच के खिलौनो को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किले हो जाती है आसान, क्योंकि हर काम तक्दीरो पर टाला नहीं जाता !!
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ !!
दीपक तो अँधेरे में ही जला करते है, फूल तो काँटो में ही खिला करते है,
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर, हीरे तो अक्सर कोयले में ही मिला करते है !!
देख पगली हम उस College में पढने जाते है जहाँ,
Girls क्या Teacher भी कहती है कल Kyu नही आया !!
यह ज़माना क्या सता सकेगा हमको, इसको हम सताकर दिखलायेंगे,
यह ज़माना क्या झुका सकेगा हमको, इसको हम झुका कर दिखलायेंगे !!
आओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते हैं,
तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं !!
खुशियां मिलती नहीं मांगने से, मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से,
भरोसा रखना खुद पर और उस खुदा पर, सब कुछ देता है वो सही समय आने पर !!
अकड़ तोड़नी है, उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !!
जिस को तुम चाहो, उसको कभी अज़माना मत,
क्योंकि अगर वो बेवफा भी निकला, तो दिल तुम्हारा ही टूटेगा !!
ग़म न कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है, चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख, तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है !!
वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमे पा ना सकी,
वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे !!
तारो में अकेला चाँद जगमगाता है, मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त, क्योंकि काँटों में ही तो एक गुलाब मुस्कुराता है !!
वो वक्त का खेल था जो बीत गया,
अब हम खेलेंगे और वक्त देखेगा !!
साहिल जो समझ ले मौजों को, फिर क्या ख़ौफ़ उसे तूफानों से,
मर कर ही तो जीना है, यह सीख लिया परवानो से !!
कल का दिन किसने देखा है, आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते है, उन घड़ियों में फिर रोये क्यों !!
उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से,
अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए !!
अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहाँ है, अभी तो हमने चलने का इरादा किया है,
ना हारे है ना हारेंगे कभी, ये किसी और से नहीं खुद से वादा किया है !!
सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे, नज़र को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे,
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं, दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे !!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं !!
कितनो की तक़दीर बदलनी है तुम्हे, कितनों को रास्तों पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरों को मत देखो, इन लकीरों से बहुत आगे जाना है तुम्हे !!
नदी जब किनारा छोड़ देती है, राह की चट्टानों को भी तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाये दिल में, तो ज़िंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है !!
अकेला जरूर चलता हू पर
खुद के दम पर चलता हूं !!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है मंज़िल, जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!
ना ऊंच-नीच में रहूँ ना जात पात में रहूँ, तू मेरे दिल में रहे मौला और मैं औकात में रहूँ,
तेरी हर रजा दिल से कबूल हो मुझे, शुकराना करता रहूँ तेरा जिस भी हाल में रहूँ !!
हिम्मत इतनी बड़ी रखो,
कि किस्मत छोटी लगने लगे !!
बड़ी अजीब सी आदत है अपनी,
नफरत हो या मोहब्बत, बड़ी शिद्दत से करते है !!
दुश्मन तो हमारा कोई नहीं इस जहाँ में,
मगर पहली नज़र कोई देख ले तो..
दिल लगा ले, या फिर हाथ मिला ले !!
सिर्फ खामियाँ ही याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अंजान रह जाते हैं
सुनो सिर्फ़ जंगल छोड़ा है,
शेर तो हम आज भी हैं !!
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला, सबका हिसाब है !!
हमारे जिने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जिते हैं !!
Best 101+ Wife Ke Liye Shayari
ना तड़पाएगी, ना दिल को धड़कायेगी,
अपनी वाली, आने वाली ही होगी तो छप्पड़ फाड़ कर आएगी १!
Bhai Digree तुझे किसी भी कॉलेज में मिलेगी पर,
नॉलेज तो तुझे मेरे Status से ही मिलेगा !!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका ह।
शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी।
तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है।
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फेसला,
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकिगत ढूंढते ढूंढते!
रानी नहीं हैं तो किया हुआ,
आज भी लाखो दिलो पे राज करता हैं ये बादशाह।
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना,
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है!
कुछ लोग #फोटो देखकर इतने EXCITED हो जाते है,
कि समझ नहीं पाते कि पहले LIKE करे या SAVE !!
ज्यादा #Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्योंकि मेरे #बाल भी तेरे #औकात से लंबे है !!
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफिले खुदकी सजाते है और चर्चे हमारे करते है…
उसने मुझसे कहा चाहोगे मुझे कब तक,
मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया बेवफा न हो जब तक !!
मेरे पास #Jaanu #Baby कहने वाली #Gf नहीं है तो क्या हुआ,
मेरे पास #Raja Beta कहने वाली #MAA तो है, जो मुझसे बहोत प्यार करती है !!
कहानी तो छोटे लोगो की लिखी जाती है,
हमारा तो इतिहास लिखा जायेगा..!!
भले नाम बड़ा नही है हमारा,
लेकिन फिर भी आज तक हमने कभी काम छोटे नही किये।।
इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर !!
बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते !!
ज़हासे तेरी बादशाही खत्म होंती हे,
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती हे।
जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं !!
लोग केहते है की मेरे दोस्त कम है,
लेकीन वो नही जानते की मेरे दोस्तो में कितना “दम” हैं
न मैं गिरा और न मेरी उम्मदों के मिनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे..!!
सवाल आप हो तो जवाब हम भी हैं,
आप ईंट हैं तो जनाब पत्थर हम भी हैं !!
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे
दिल में चाहत का होना जरूरी है वरना,
याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं !!
अपनी शख्शियत भी सर्दियों जैसी है,
लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर !!
दो हाथ से हम पचास लोगों को नही मार सकते,
पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है !!
105+ Dhokebaaz Shayari in Hindi
जो इज्ज़त देगा उसी को इज्ज़त मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नही झुकाते !!
आने वाले कल से नही डरता,
क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने !!
नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है,
प्यार तो बहुत दूर की बात है !!
हम अकेले ही चलना पसंद करते हैं,
ना किसी के आगे ना पीछे!!
निष्कर्ष
आज की इस लेख में हमने आपको Royal Shayari प्रस्तुत की। नवाबों वाला अंदाज रखने के लिए रॉयल शायरी आपके लिए बहुत ही खास है। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई Royal Shayari बेहद पसंद आई होगी अगर आपको रॉयल शायरी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और अपने स्टेटस पर लगाकर अपने नवाबों वाला रॉयल अंदाज लोगों को दिखा सकते हैं। रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाली मजेदार और दिलचस्प शायरियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिये धन्यवाद!