Top 110+ Single Life Shayari | सिंगल लाइफ शायरी (2024)

Single Life Shayari
Rate this post

दोस्तों आज के इस लेख में हम, आपके दिल को छू जाने वाली Single Life Shayari प्रस्तुत करेंगे। यह सिंगल लाइफ शायरी उन लोगों के लिए है जो अपनी जिंदगी को अकेला गुजारना चाहते हैं, तो बे इन Single Life Shayari को पढ़कर अपनी लाइफ स्टाइल में बदलाव ला सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको सिंगल लाइफ शायरी प्रस्तुत करेंगे, तो आज की शायरी आपके लिए बहुत ही खास है क्योंकि आज हम बिल्कुल नई दिल को प्रेरित करने वाली Single Life Shayari  हिंदी में आपके लिए लेकर आए हैं। दोस्तों Single Life Shayari  को अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।

Single Life Shayari उन लड़कों या लड़कियों के लिए बनाई गई है, जो कि सिंगल है और अपनी जिंदगी में मस्त रहते हैं। उन्हें किसी बात की टेंशन नहीं होती वह सिंगल रहना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपनी लाइफ में बिल्कुल सिंगल रहना पसंद करते हैं और धोखेबाज मतलबी लोगों से कम मिलना चाहते हैं, तो सिंगल लाइफ शायरी आपके लिए बहुत ही अनमोल है। क्योंकि आजकल जो लोग अकेले (Alone) रहते हैं वह अपनी जिंदगी में ज्यादा खुश रहते हैं। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किये Single Life Shayari प्रस्तुत करते हैं, सभी शायरी को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Best 115+ Narazgi Shayari in Hindi

छोटी सी उमर मैं बड़े तजरूबे करवा दिए,

सिंगल लाइफ ने हमे बड़े हुनर सीखा दिए !!

आज कल के रिश्ते कहा इतने सच्चे है,

इसीलिए हम सिंगल ही अच्छे है !!

खुश रहना है तो सिंगल रहो,

खुशियां झक मार के आएगी !!

Single लड़के वह कर सकते है। 

जो gf वाले सोच भी नहीं सकते !!

सितारों से भरे आसमा में ,

आज भी यह चांद सिंगल ही है !!

सिंगल जिंदगी एक ऐसी जिंदगी होती है

 जिसमें किसी बात की टेंशन नहीं होती !!

single status in hindi
single status in hindi

101+ छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

थोड़ी दूर ही रहा करो मुझसे,

 Single हूं पटा ले जाऊंगा !!

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,

हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है !!

सिंगल लोगों का भी अलग Attitude होता है,

माँ-बाप के अलावा किसी के बाप की नहीं सुनते !!

एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ,

कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी !!

किसी ने मुफ्त में वो शख्स पाया,

जिस के लिए हम आज भी Single है !!

तेरी औकात के थर्मामीटर में वो डिग्री नहीं,

जो हमारे तेवर का पैमाना नाप सके ! !

दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,

फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ !!

चुपचाप मेरे दरवाजे से वापस चले जाओ,

मेरा दिल टूटा हुआ है मुझे मत अपनाओ !!

मैं सिंगल क्यूट सा लड़का हूं, बुरी नजर मत लगा,

वरना इस काले मुंह को मार-मार कर लाल कर दूंगा !!

कभी जब गौर से देखोगे तो इतना जान जाओगे,

कि तुम्हारे बिन हर लम्हा हमारी जान लेता है !!

हमारी लाइफ में अपना ही राज है,

हम Single है लोगों को इस बात की भी खाज है !!

कोई रफ़ीक़ न रहबर न कोई रहगुज़र,

उड़ा के लाई है किस शहर में हवा मुझको !!

ज़माने से नहीं तन्हाई से डरते हैं,

प्यार तो हम भी कर ले पर बेवफाई से डरते है !!

सिंगल होने का दुख नहीं है, गम इस बात का है,

कि साला कोई यकीन नहीं करता हैं !!

single shayari attitude
single shayari attitude

Best 101+ बेवजह गुस्सा शायरी

सिंगल रहना एक कला है,

और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं !!

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,

ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था !!

कहां खता हो गई हमसे जमाने में,

की मिली है ये Single life उसके हर्जाने में !!

हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,

फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था !!

मुझे परवाह नही किसी की,

में हर किसी को अपना समझ के जीता हूँ !!

जो लोग मुझे पसंद करते है उनका शुक्रिया,

जो नहीं करते मत करो मुझे कौन सा चुनाव लड़ना है !!

लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,

यह मेने सिंगल लोगों के मुंह से सुना है !!

तुम जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे, मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं,

मेरे कमरे को सजाने कि तमन्ना है तुम्हें, मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं !!

सफ़र कल भी जारी था सफर आज भी जारी है,

कल अपनो के साथ था। आज अकेले जारी है !!

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,

जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!

उनसे मुलाक़ात के सिलसिले क्या बन्द हुए,

मुद्दतें बीती हैं आईने से रूबरू हुए !

दिल मिलते नही बाजारों में,

सिंगल लड़के है यहां हजारों में !!

मीठी सी खुशबू में रहते हैं गुमसुम,

अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी !!

फिर उड़ गयी नींद मेरी ये सोच कर ,

आखिर कार कब तक सिंगल रहूंगा मैं !!

वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,

मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ !!

इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं,

दुनिया चाहे जो भी कहे पर हम single ही अच्छे हैं !!

single shayari
single shayari

Best 110+ Nafrat Shayari in Hindi

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,

अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे !!

मेरा अब इस दुनियां में कोई अपना नहीं है,

चलो अच्छा है, अब मुझे कोई खतरा नहीं है !!

मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !!

कुछ तो बात होगी मेरी वाली में,

तभी तो मैं उसके लिए आज भी Single हूं !!

हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते है,

हम अपने मन से खाते है हम अपने मन से पीते है !!

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है,

मगर रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है !!

जब से देखा है चाँद को तन्हा,

तुम से भी कोई शिकायत ना रही !!

हां जी मैं SINGLE हूं ,

पर सिंगल ही बहुत खुश हूं !!

एहतियातन देखता चल अपने साए की तरफ,

इस तरह शायद तुझे एहसास-ए-तन्हाई न हो !!

बहुत सोचा बहुत समझा बहुत ही देर तक परखा,

कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है !!

अगर आप ।8+ हें और सिंगल हैं,

तो कोई आपको दुआ में मांग रहा हैं !!

छोटी सी है ज़िंदगी खुश हो कर जीते है

अपनी ही दुनिया में मस्त रहकर जीते है !!

अभी ज़िंदा हूँ, लेकिन सोचता रहता हूँ अकेले में,

कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने !!

टूटा हुआ हूँ मगर हारा नही हूँ,

सिंगल हूँ पर बेसहारा नही हु !!

बिछड़ के भी वो रोज मिलता है मुझे ख्वाबों में,

अगर ये नींद न होती तो कब के मर गए होते !!

आप सबको बता देँ मैं सिंगल नहीं हूँ,

मेरे पास मोबाइल है, चार्जर है और हम तीनों बहुत खुश है !!

single life status in hindi
single life status in hindi

Best 110+ Attitude Don Shayari in Hindi

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,

मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !!

जिसे जीने का हो शौक वोह तन्हा रहे,

अकेलेपन में ही चाहे वोह मुस्कान रहे !!

सिंगल हूँ इस बात का दुख नहीं मुझे तो दुख इस बात का हैं,

कि जो मेरे लिए सिंगल बैठी हैं, जाने कहाँ भटक रही होगी !!

चला जाऊंगा जैसे खुद को तनहा छोड़ कर,

मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेता हूँ !!

चले जाने के बाद भी यादें हमेशा रहेंगी,

अकेलेपन के नाम पर हमेशा तुम्हारी महफ़िलें रहेंगी !!

मुझे अकेले चलने में बड़ा मजा आता है,

ना कोई आगे चलता है ना कोई पीछे छूटता है !!

कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,

मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे !!

तन्हाईयों में बसी एक जिंदगी की कहानी,

दर्द भरी रातों में छुपी है ये ज़िंदगी की रानी !!

अब ना किसी का दिल दुखायँगे अब ना किसी पर हक़ जताएंगे,

अब यूँही खामोश रहकर दो पल की जिंदगी बिताएंगे !!

बंद मुट्ठी से याद गिरती है रेत की मानिंद,

वो चला गया ज़िन्दगी से ज़र्रा-ज़र्रा कर के !!

तन्हाई में चाहे छुपाओ दर्द को,

वोह अकेलेपन हमेशा तुम्हारे अंदर बसा रहेगा !!

चलो थोड़ा सुकून से जिया जाएं,

जो दिल दुखाते है उन से थोड़ा दूर रहा जाए !!

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,

किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !!

जिंदगी की सिर्फ एक ही मंज़िल होती है,

और वोह तन्हाई की गहराई होती है !!

आपको जिससे खुशी मिलें आप उसी से बात करों

हमरा क्या है हम कल भी अकेले थे और आज भी अकेले है !!

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,

तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !!

वादो के बहुत पक्के हैं हम,

इसलिए आज भी सिंगल ही अच्छे हैं हम !!

single life shayari in hindi
single life shayari in hindi

Best 105+ फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,

रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी !!

तन्हाई ने सिखाया है एक सच्ची बात,

ज़िंदगी में अकेलेपन ही हमारी सबसे बड़ी मित्र है !!

तुम जलते रहोगे आग की तरह,

हम खिलते रहेंगे,गुलाब की तरह !!

तेरे बगैर इस मौसम में वो मजा कहाँ,

काँटों की तरह चुभती है बारिश की बूँदें !!

तन्हाई का दर्द कोई नहीं समझ सकता,

बस ज़िंदगी का एक अध्याय ज़िंदा रहता है !!

अकेले आए है अकेले ही जाना है,

तो फिर अकेले रहने में क्या प्रॉब्लम है !!

तुम फिर ना आ सकोगे, बताना तो था ना मुझे,

तुम दूर जा कर बस गए मैं ढूंढ़ता ही रह गया !!

खुद को खो दिया है तन्हाई में,

एक रास्ता बनाया है गम की उड़ानों में !!

हम तो चाहते की लोग हमसे नफ़रत करें,

महोब्बत तो लोग कोन सी सच्ची करते हैं !!

कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,

मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं !!

बेवफ़ाई की गलियों में चलते हैं हम,

अब ज़िंदगी से बेलगाम चलते हैं हम !!

सिंगल रहना भी बड़ा मुश्किल है,

जिसे देखो उसी से प्यार हो जाता है !!

रास्ता मुझको दिखाया और ओझल हो गए,

आप के रहमो-करम का शुक्रिया कैसे करूँ !!

रास्ते बहुत हैं पास मगर अकेलापन ही है साथ,

इश्क़ की आग में जलते हैं बस हम ही जलते हैं !!

हम सिंगल है जनाब ना किसी के दिल में आते है ना दिमाग में,

बस खाते-पीते हैं और मोबाइल चलाकर सो जाते हैं !!

दिल को आता है जब भी ख्याल उनका,

तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका !!

दिल की बातों को अकेलेपन सुनता हूँ,

खुद को तन्हाई में अवतरित करता हूँ !!

एक आशिक़ ने मुझसे कहा सब्र का फल मीठा होता है,

मैंने भी कह डाला सिंगल रहो हर पल मीठा होता है !!

Single life shayari for girl
Single life shayari for girl

उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,

यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं !!

तन्हाई ने शोर मचाया है मेरे दिल में, अकेलेपन की सिमटी बाहों में,

यहाँ सिर्फ़ खुद की बातें सुनते हैं, खुद को ही खुद के साथ उड़ाते हैं हम !!

में अपने मर्जी से सिंगल हू यारों,

वरना आज भी हमे चाहने वालों की लाइन है !!

ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,

इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है !!

जीने का अदा नया अवतार लेने आया हूँ,

एकलेपन की उंगलियों पर नयी कहानी लिखने आया हूँ !!

अकेलेपन की छाप मैं ही बनाऊंगा,

खुद को अकेला सबसे खूबसूरत बनाने आया हूँ !!

तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा,

कभी ज़िंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा !!

जो जितने प्यारे और cute होते हैं,

वो उतने ही सिंगल होते हैं। जैसे अब आप मुझे ही देख लो !!

बाप के पैसो से लड़की घुमाने से अच्छा है,

हम Single ही रहे खुश हैं !!

अभी अभी वो मिला था हजार बातें कीं,

अभी अभी वो गया है मगर ज़माना हुआ !!

हम सिंगल लोग है साहब हमारा Online आने का मक़सद,

सिर्फ़ 1.5 GB डाटा ख़त्म करना होता है और कुछ नही अफ़बाहों से दूर रहें !!

इस सिर पर ताज सजाने का इरादा है,

खुद को अपने साथी के बिना खुश करना है !!

हर वक़्त का हंसना तुझे बर्बाद ना कर दे,

तन्हाई के लम्हों में, कभी रो भी लिया कर !!

अकेलेपन का ख़ास चर्चा है दिलों में, खुद को नया मुकाम दिलाता है,

तन्हाई की वादियों में बसता है जहाँ, खुद को नया रंग दिखाता है !!

सीधी-साधी जीन्दगी सीध साधे हम,

फिर भी कोई मानता ही नहीं कि सिंगल हैं हम !!

कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,

जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए !!

दिल की दवाओं का कारवां जारी है,

ये तन्हाईयों खुद से भी ज्यादा प्यारी है !!

मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,

वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा !!

सिंगल लाइफ शायरी
सिंगल लाइफ शायरी

मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,

उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं !!

पटाने को हम भी पटा लें बहुत सारे लडके,

पर इस Queen को इश्क का शौक नही !!

तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे,

तुझपे गुज़रे न क़यामत शब-ए-तन्हाई की !!

अकेलापन से मैं भी प्यार करता हूँ,

क्योंकि वही ज़िन्दगी का सबसे सच्चा साथी है !!

दिल को छू जाने वाली टॉप रॉयल शायरी (2024)

निष्कर्ष

आज की इस लेख में हमने आपको Single Life Shayari प्रस्तुत की। लोगों के धोखे से बचने और सिंगल अंदाज रखने के लिए सिंगल लाइफ शायरी आपके लिए बहुत ही खास है। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे द्वारा लिखी गई Single Life Shayari बेहद पसंद आई होगी अगर आपको सिंगल लाइफ शायरी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें और अपने स्टेटस पर लगाकर अपनी सिंगल खुशहाल जिंदगी लोगों को दिखा सकते हैं। रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाली मजेदार और दिलचस्प शायरियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिये धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *