101+ तड़पने वाली शायरी | Best Tadap Shayari in Hindi (2024)
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए तड़पने वाली शायरी लेकर आए हैं, जो आपको कभी पसंद आएंगी। तड़पने वाली शायरी अक्सर लोग तब पढ़ते हैं जब उन्हें किसी की याद आती है, जब व्यक्ति किसी को प्रेम कर बैठता है और यदि वह उसे न मिले जिसे वह प्रेम करता है तो उसको बहुत तकलीफ होती है और वह अपने इस दर्द को शायरी के जरिए बताना चाहता है।
पिछली पोस्ट में हम आपके लिए उम्मीद टूटने पर शायरी लेकर आए। यदि आपने उम्मीद टूटने पर शायरी नहीं पढ़ी हैं और आप उम्मीद टूटने पर शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट से पढ़ सकते हैं। यदि आप आप तड़पने वाली शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं क्योंकि आज आपको इस पोस्ट में तड़पने वाली शायरी पढ़ने को मिलेंगी।
Best 105+ उम्मीद टूटने पर शायरी
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।
फिर नहीं बसते दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही सवार हो कोई जिंदा नहीं होता।
अब ना कोई हमें मोहब्बत का यकीन दिलाए,
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है किसी ने।
तुम्हारा क्या बिगाड़ा था जो तुमने तोड़ डाला है,
यह टुकड़े में नहीं लूंगा, मुझे तुम दिल बना कर दो।
मैं तो आइना हूं टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
कोई एहसान कर दे मुझ पर इतना सा बात कर,
बुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।
वह शख्स फिर से मुझे तोड़ गया आज,
जिसे कभी हम पूरी दुनिया कहा रहते थे।
वही इल्जाम रह गया है तो वह भी दे दो,
पहले भी बुरे थे हम अब थोड़े और सही।
चाहे सारी उम्र तेरे लिए तड़पते रहेंगे,
पर तेरे थे हमेशा तेरे ही रहेंगे।
अगर मोहब्बत की याद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यों रखूं।
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी गैर का हो।
दिलजले से दिल लगी अच्छी नहीं,
रोने वालों से हंसी अच्छी नहीं।
हाल पूछा ना खैरियत पूछी,
आज भी उसने हैसियत पूछी।
मान लेता हूं तेरे वादे को,
भूल जाता हूं मैं कि तू है वही।
गुलशन की बहारों पर सरे श्याम लिखा है,
फिर उसने किताबों पर मेरा नाम लिखा है,
यह दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उसने मेरा अंजाम लिखा है।
दिया दिए से जलानु तो सुकून आए मुझे,
तुम्हें गले से लगा लूं तो चैन आए मुझे,
मोहब्बतें के सहीफे है या अजाब कोई,
तेरे खतों को जला लूं तो चैन आए मुझे।
परिंदे लौट कर जब घर को आने लगते हैं,
हमें भी याद दार ओ बाम आने लगते हैं,
जो सुनते हैं कि तेरे दिल में कोई दूसरा है,
हम चुपचाप अपना दर्द दबाने लगते हैं।
खामोशियां कर देती हैं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ्जों में उतरे नहीं जाते।
आंखों में उमड़ आता है बादल बनकर,
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता।
मुझको ढूंढ लेता है हर रोज नए बहाने से,
दर्द हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से।
हवा से लिपटी हुई सिसकियो से लगता है,
मेरी कहानी किसी और ने भी दोहराई है।
अब इससे ज्यादा और क्या नमी बरतूं,
दिल के जख्मों को छिपाया है तेरे गालों की तरह।
आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया,
दिल में था दर्द चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया।
बदले तो नहीं है वो दिलो जान के करीने,
आंखों की जलन दिल की चुभन अब भी वही है।
रोज पिलाता हूं एक जहर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं।
दर्द मोहब्बत का ए दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा न दिखेगी बस महसूस होगा।
दर्द में भी यह लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हें हमें जब भी याद आते हैं।
दर्द को मुस्कुरा कर सहाना क्या सीख लिया,
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ नहीं होती।
मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,
मैं रो पढ़ो तो कई लोग मुस्कुराते हैं।
भीगी मिट्टी की महक एहसास बड़ा देती है,
दर्द बरसात की धुन में बसा करता है।
होती है बड़ी जालिम एक तरफा मोहब्बत,
वो याद तो आते हैं मगर याद नहीं करते।
उसे मैं याद आता तो हूं फुर्सत के लम्हों में फ़राज़,
मगर यह हकीकत है कि उसे फुर्सत नहीं मिलती।
[Best 75+] 15 अगस्त पर शायरी 2024
जब जब तेरी याद आती है,
एक पल में सदियां गुजर जाती हैं।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नहीं,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं।
बाद मिला नशा है तेरी याद का,
वक्त गुजरता गया और हम आदी होते गए।
जरूरी तो नहीं कि तुझे आंखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से काम नहीं।
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।
तुम याद नहीं करते हैं हम तुम्हें भूला नहीं सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है।
अकेलेपन से कोई परवाह नहीं मुझे,
डरता हूं जब कोई याद आ जाए।
आंखों को बंद करके भी ना रोक पाया,
याद का आंसू है गिरकर ही दम लेगा।
ढूंढोगे उजड़े रिश्तो में वफा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
मौत को तो यूं ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली जिंदगी देती है।
छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कहकर,
हो जाओ जब जिंदा तो खबर कर देना।
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था मोहब्बत में तुमने।
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की,
कम वक्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।
मरकर भी तड़पती हूं तेरे इंतजार में,
आग लग गई है इस दिले बेकरार में,
मिलने में क्या मजा है, जो है इंतजार में,
दर्द उभरता है कदम रखते ही प्यार में।
धोखा देने की मुझको तेरी हिम्मत नहीं है,
विश्वास परिवार किया है तुमने,
पापा निभाने की तेरी है सियत नहीं है।
जब से प्यार में धोखा खाया है,
हर हुस्न वालों से डर लगता है,
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे,
अभी उजालो से डर लगता है।
दिल तोड़ने का हुनर उसको ही मुबारक हो,
रब करे उनका यह कारोबार इसी तरह चलता रहे।
तू मत कर मुझे माफ़ में गुन्हेगार ही रहना चाहता हूँ,
क्युकी में इस बार रोया और रोना नहीं चाहता हूँ।
औरत की वफादारी तब पता चलती है,
जब उस मर्द के पास कुछ न हो,
और मर्द की वफादारी तब पता चलती है,
जब उसके पास सब हो।
देखा पलट के फिर आँसू गिरा दिया,
कोई मजबूरी ही होगी जो कह गई भूला दिया।
Best 100+Mood Off Shayari Status in Hindi
गलती भले किसी की भी रही हो यारा,
रिश्ता तो हमारा ही था ना जो टूट गया।
उसके पास बैठे-बैठे मैंने भी सुबह से शाम कर दी,
आखिर आखिरी बार मिलने आई थी वो।
चलो वापस चलते है उस मोड़ पर,
जहाँ हम तुम्हारे और तुम हमारे कुछ ना लगते थे।
मैं कहाँ जानता था अश्क़ हैं खारे,
तेरे बाद जो होठों पर आने लगे।
यकीन नहीं होता आप बेवफ़ा हो,
शायद मुझसे ही कोई भूल हुई होगी।
तेरा धोखा भी मंजूर था,
तेरा छोड़ना भी मंजूर था,
इक बारी बाता तो देता,
मुझे तो मेरा मरना भी मंजूर था।
साँसों से साँसे मिलाकर,
जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की,
हम उन्हीं पलों में मर गए।
खुदा ने उस इंसान को मुझसे क्यों मिलवाया,
जिसका हमसफ़र बनना तो मेरी तकदीर में लिखा ही नहीं था।
पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिए,
और आज सिर्फ एक बहाना ढूंढते हैं मुझसे दूर जाने के लिए।
एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगी,
ऐ मोहब्बत तूने इतनी बेरहमी से मारा है हमको।
मेरे हक में फैसला तो खुदा ने ही नहीं किया,
उससे क्या उम्मीद करते वो तो एक इंसान था।
Best 110+ Boys Attitude Shayari
उसे अभी पाया भी नहीं था,
ठीक से कि भूलाने के दिन आ गए।
मेरी कमी तुझे उस दिन समझ आएगी,
जिस दिन तेरे पास दिल तो होगा,
लेकिन दिल से चाहने वाला कोई नहीं होगा।
अब किसी से ना कोई मतलब है ना अपेक्षा,
बस सब को हंसाकर जीता हूं किसी को फंसाकर नहीं।
खत्म अपने सारे दर्द कर जाऊं,
दिल तो करता है सब कुछ छोड़कर आज ही मर जाऊं।
हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,
छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है।
हर किसी से नाराज नहीं होती मैं,
पर जिससे होती थी वो बहुत खास था मेरे लिए।
दिन भर सबके साथ हंसने के बाद रात को,
किसी एक को सोचकर रोना आ ही जाता है।
पत्थर दिल बना गया उसका छोड़ जाना,
अब मैं बिखर भी जाऊं तो कोई मुझे समेट नहीं पाएगा।
जगमगाती रातों में दिल में अंधेरा छाया है,
मिला ही नहीं वह हमको जो इस दिल को भाया है।
मतलबी दौर चल रहा है,
इसलिए ये सोचना छोड़ दीजिए,
की बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे।
मेने जिस से दिल लगाया,
वो किसी और का हो गया।
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है बस किस्मत में ही जुदाई थी।
खैरियत नहीं पूछता हैं मगर खबर रखता है,
मैंने सुना है वो मुझ पर नजर रखता है।
Best 75+ Pyar Bhari Shayari in Hindi
उसने कहा हमसे दुस्मनी महंगा पड़ेगा,
मैंने भी कहा सस्ती तो, हम सिगरेट भी नहीं पीते।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते है,
रोज तो वह मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है,
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है।
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा,
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी,
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में, बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी, का बहाना बना दिया।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी, हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या, आँखों का पानी।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी,
मोहब्बत, मगर जिससे हुई, हम उसके काबिल न थे।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ,
डरता हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी में मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।
हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला।
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं,
हमखून बन कर मुनासिब नहीं दिल बहे,
दिल नहीं मानता कौन दिल से कहे,
तेरी दुनिया में आये बहुत दिन रहे।
Best 100+ Short Love Shayari in English
सुख ये पाया कि हमने बहुत दुःख सहे,
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं।
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं,
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है।
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है।
वो कह कर गया था मैं लौटकर आउंगा,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता।
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।
उसके इंतजार के मारे है हम,
बस उसकी यादों के सहारे है हम,
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब,
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम।
ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था,
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था।
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी,
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था।
ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के,
आज तक कोई फूल ना खिल सका,
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर,
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका।
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना,
मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना,
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं,
जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।
हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ,
दूसरों को हंसाने के लिए,
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि,
ठीक से रोया भी नही जाता।
सुना भी कुछ नही, कहा भी कुछ नही,
पर ऐसे बिखरे हैं, जिंदगी की कश्मकश में।
कि टूटा भी कुछ नही, और बचा भी कुछ नही,
टूट जायेगी तुम्हारी, जिद की आदत भी उस दिन।
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
तुम पर भी यकीन है और,
मौत पर भी एतबार है।
देखते हैं पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का इंतजार है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए तड़पने वाली शायरी लेकर आए उम्मीद करता हूँ आपको तड़पने वाली शायरी पसंद आयी होंगी, यदि आपको तड़पने वाली शायरी पसंद आयी हों तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें। इसी तरह की और शायरियां हम अपनी इस वेबसाइट पर लेकर आते रहते हैं, इसलिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट “Suvicharin.com” के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।