Teachers Day Slogan in Hindi | शिक्षक दिवस पर स्लोगन (2024)

Teachers Day Slogan in Hindi
Rate this post

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको “Teachers Day Slogan in Hindi” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप आने वाले 5 सितंबर को अपने प्रिय गुरुजनों और शिक्षकों को पीआर व्यक्त करना चाहते हैं, तो शिक्षक दिवस पर स्लोगन आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है आप अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर स्लोगन सुना सकते हैं, जिससे आपके शिक्षक के प्रति प्रेम भाव उत्पन्न होगा। दोस्तों Teachers Day Slogan in Hindi को पढ़ने के लिए लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

मनुष्य के जीवन में गुरु का न होना, विशाल समुद्र में जल के न होने के समान है। शिक्षक ही हमें सही-गलत की पहचान सिखाकर जीवन का पाठ पढ़ाते हैं। अगर आज कोई व्यक्ति सफल है, तो उसकी सफलता का श्रेय उसके माता-पिता के साथ शिक्षक को भी जाता है। दोस्तों आपको बता दें कि 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ। इस दिन हम बहुत ही धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं और अपने शिक्षकों को Teachers Day Slogan in Hindi को सुना कर प्रेम व्यक्त करते हैं।

टीचर्स डे के मौके पर अपने फेवरेट टीचर को खास अंदाज में शुभकामना देने के लिए हम आपके लिए सबसे लोकप्रिय दिल को छू जाने बाले शिक्षक दिवस पर स्लोगन का कलेक्शन लाए हैं। जिन्हें आप पढ़ कर अपने शिक्षक को सुना सकते हैं यह स्टेटस के जरिए भी अपने गुरुजनों और शिक्षकों को मुबारकबाद दे सकते हैं। दोस्तों चलिए बिना देरी के Teachers Day Slogan in Hindi आपके लिए प्रस्तुत करते हैं।

Best 110+ Teachers Day Quotes

शिक्षक शिक्षिका करे सम्मान परिश्रम,

इनके अपमान पर आनी चाहिए संसार को शर्म..।

हमारे शिक्षक हमारे भाग्य विधाता है,

उनके लिए मन में आदर का भाव आता है…।

इस दुनिया का आधार आधारित करते है,

शिक्षक एक देश का भविष्य निर्धारित करते हैं…।

प्रणाम उनके चरणों में सादर करें,

शिष्य का धर्म है अपने गुरु का वो आदर करें…।

बचपन की शिक्षा बुढ़ापे तक लाभ,

सोचो शिक्षक ने किया कितना बड़ा उपकार…।

जीवन लंबा और कठिन सफर,

शिक्षक देता है हमें बचाव के मंत्र…।

गुरु एक मात्र ऐसा वरदान है जो खुद कुछ नहीं बनता,

मगर सभी को कुछ ना कुछ बनाता है…।

माता पिता जन्म देकर करते हैं उपकार,

शिक्षक बच्चों का जीवन शिक्षा से देता है सुधार…।

चलिए शिक्षक दिवस मनाएं,

अध्यापक कितने महत्वपूर्ण है उन्हें महसूस कराएं…।

Teachers Day Slogan in Hindi for Students
Teachers Day Slogan in Hindi for Students

Best 110+ Allama Iqbal Shayari

आभार से प्रफुल है सबके अंतर मन,

आ गया शिक्षक दिवस का शुभ अवसर…।

शिक्षा का खजाना बांटने से बढ़ता है,

यह कार्य शिक्षक ही करता है…।

जो जीवन से हो निराश,

ऐसे शिष्यों का भी गुरु करे उदार…।

शिष्य को छोटा न कभी बड़ा माना,

गुरु सदा सब शिष्य की सफलता में गाय खुशी का गाना…।

जो शिक्षा नहीं लेते वो व्यर्थ बन जाते हैं,

शिक्षक ही शिक्षा का असली अर्थ समझाते हैं…।

“बिना गुरु के है हर कोई अधूरा,

न पा सकेगा वो शिक्षा पूरा…।

शिक्षक से अवज्ञा की ना करो भूल,

यह अपने भविष्य की बर्बादी की सबसे बड़ी भूल…।

संसार में कभी भी जाते शिक्षा से लाभ पाते,

शिक्षक शिक्षा संसार में फैलाते…।

रात सुरमयी खुशी का यह स्वर,

आज आ गया शिक्षक दिवस का अवसर…।

Teacher Day Hindi Quotes
Teacher Day Hindi Quotes

Best 110+ Papa Ke Liye Shayari

सिर्फ चलना नहीं गिर के सम्हलना भी सिखाया है,

गुरु के उपकार से कहाँ कोई तर पाया है…।

शिक्षक हैं देश के निर्माणकर्ता,

क्योंकि ये हैं छात्रों के भविष्य निर्माता…।

सारे जीवन काम आए शिक्षित मनुष्य नाम शोहरत कमाए,

शिक्षक इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए…।

इस दुनिया का आधार आधारित करते है,

शिक्षक एक देश का भविष्य निर्धारित करते हैं…।

किसी भी चीज़ का ज्ञात उसके शुरू से होता है,

विद्या का महत्वता का सार गुरु से होता है…।

जिस तरह माता बिना परिवार अधूरा,

उसी तरह गुरु बिना ज्ञान अधूरा…।

गिनती का समाज में फिर कोई जोड़ नहीं है,

बिना शिक्षक विद्या का कोई मोल नहीं है…।

कैसे पढ़ना चाहिए ये पाठक बताता है,

परन्तु अध्याय का अर्थ तो अध्यापक ही बताता है…।

बेहतर कल का निर्माण बेहतर आज का निर्माण,

अध्यापक ही करते है सभ्य समाज का निर्माण…।

शिक्षक दिवस पर स्लोगन
शिक्षक दिवस पर स्लोगन

Top 65+ Rishte Matlabi Shayari

वही समाज को बनाने वाले होते हैं,

जो अध्यापक पढ़ाने वाले होते हैं…।

सभी को होना चाहिए इस बात पर गर्व है,

शिक्षक दिवस एक दिन नही एक पर्व है…।

बड़ी नहीं कोई उसकी बात से बढ़ कर,

कुछ भी बड़ा नहीं गुरु के आशीर्वाद से बढ़कर…।

अज्ञानता का उस दिन दहन हो जाएगा,

जिस दिन हर अध्यापक से हर शिष्य को ज्ञान ग्रहण हो जाएगा…।

अगर नहीं शिक्षक होते,

समाज में आज महान लोग न होते…।

शिक्षक है देश की आस, यही करेंगे हमारा विकास,

बच्चो का जो ज्ञान बढाता, वही गुरु है कहलाता…।

गुरु ज्ञान की ज्योति जलाते,

विद्या देकर जीवन सुखमय बनाते…।

जब आती है हमारी परीक्षा,

बेहतर नंबर लाकर दे गुरु को दक्षिणा…।

शिष्य को जो देते ज्ञान, इसी ज्ञान से शिष्य बनता महान,

शिक्षक इस समाज का सम्मान है, एक शिष्य का मान है…।

जीवन में जब मुश्किल समय आता,

मैं अपने गुरु के पास हूँ जाता…।

जब मुझे कोई सवाल नहीं आता,

तब टीचर से मैं सब समझ जाता…।

बच्चो का भविष्य संवार दे,

शिक्षक उनके जीवन को आकार दे…।

मैं अपने जीवन के लिए अपने पिता का ऋणी हूं,

लेकिन इस जीवन को अच्छे से जीने के लिए अपने शिक्षक का…।

Teacher Day Speech in Hindi
Teacher Day Speech in Hindi

Top 65+ Bewafa Shayari in Hindi

मंद बुद्धि को जो आगे बढाते,

समाज में वो शिक्षक कहलाते…।

शिक्षक सबसे अच्छा मित्र होता है,

एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है…।

मैंने हमेशा से यह अनुभव किया है कि,

एक शिष्य की सबसे अच्छी किताब उसका शिक्षक है…।

शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है,

जो कोई भी बात एक बार नहीं कहता…।

एक दीपक की तरह जलकर औरों के जीवन को रोशन करने वाले,

गुरुजी को टीचर्स डे की शुभकामनाएं…।

शिक्षक केवल दरवाजा खोलते हैं,

प्रवेश आपको स्वयं करना पड़ता है…।

आपने एक मोमबत्ती की तरह जलकर,

हमारे जीवन को रोशन किया है…।

मैं स्वयं को भाग्यशाली महसूस करता हूं,

जो मुझे शिक्षक के रूप में आप मिले…।

मेरी हर मुसीबत और संघर्षों को आसान बनाने वाले,

सबसे बेहतरीन टीचर को टीचर्स डे की शुभकामनाएं…।

quotes for teachers day in hindi
Quotes for Teachers Day in Hindi

75+ Teachers Day Poem in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको Teachers Day Slogan in Hindi प्रस्तुत किए। जिन्हें आप अपने स्टेटस पर लगा कर और मंच पर सुना कर आने वाले शिक्षक दिवस के दिन अपने शिक्षकों और गुरुजनों को मुबारकबाद दे सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों आप को शिक्षक दिवस पर स्लोगन पसंद आए होंगे, अगर आपको Teachers Day Slogan in Hindi अच्छे लगे हो तो इस लेख को अपने दोस्तों तक आगे जरुर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाले स्लोगन और शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *