Best 110+ Happy New Year Quotes in Hindi | हैप्पी न्यू ईयर कोट्स (2024)

Happy New Year Quotes in Hindi
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Happy New Year Quotes in Hindi हैप्पी न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी बताए हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन वाला जवाब कोट्स है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाले हैं। तो जैसा कि आप जानते ही हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2023 खत्म होने वाला है और शुरू होने वाला है 2024 जिसकी हम सभी लोगों को बहुत ही खुशी होती है और हम 2024 के पहले दिन सभी को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं। लेकिन दोस्तों हैप्पी न्यू ईयर बोलकर विश करना अब काफी ज्यादा पुराना हो चुका है इसलिए अगर आप चाहते हैं अपने तरीके से विश करें।

तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा ऐसे कोट बताए हैं जिनकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति को हैप्पी न्यू ईयर कोट्स के द्वारा विश कर सकते हैं। कोट्स के द्वारा विश करने पर आप जिसको विश करेंगे उसको भी काफी ज्यादा अच्छा लगेगा और आप प्रवेश करेंगे तो आप भी काफी ज्यादा अच्छा महसूस करेंगे। तो आएये दोस्तों जानते हैं 110 से भी ज्यादा Happy New Year Quotes in Hindi हैप्पी न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी कौन से है।

1 लाइन का सुविचार

Happy new year quotes in hindi and english
Happy new year quotes in hindi and english

इस नए वर्ष को सभी दूसरे वर्षों की तुलना में बेहतर बनायें,

आप कुछ ऐसी चीजें करने का सकल्प लें जो आप हमेशा से करना चाहते हैं।

कल के दुखों के लिए अब कोई आँसू बर्बाद मत करो।

चीजें जिन्हें आप अभी कर सकते है यदि नहीं करेंगे तो 20 साल बाद,

आप ज्यादा असंतुष्ट होंगे इसलिए अपनी समस्याओ से समय रहते छुटकारा पाए।

आपकी सभी परेशानियाँ आपके नए साल के संकल्पों के साथ ही ख़त्म हो जाएगी।

आने वाले साल पर मुस्कान की उम्मीद के साथ बोले,

कि यह साल बहुत ही ख़ुशी देने वाला होगा।

आप हर समय कलेंडर के एक बंद पन्ने को खोलकर,

आप नए विचारों और प्रगति के लिए एक नई जगह प्रदान करते हो।

जब भी अवसर आये उसके लिए तैयार रहना ही,

एक सफल व्यक्ति के जीवन में सफलता का राज है।

नया साल हमारे सामने खड़ा है एक पाठ के समान इसे लिखे जाने के इंतज़ार में,

हम लक्ष्य बनाकर उस कहानी को लिखने में मदद कर सकते हैं।

कल का दिन 365 पेज वाली किताब का,

पहला सादा पन्ना है इसे अच्छे से लिखो।

मैं कहूँगा नया साल मुबारक हो लेकिन ये मुबारक नहीं है,

यह तो बिल्कुल पिछले साल जैसा है और उससे भी थोडा ज्यादा ठंडा।

कई लोग नए साल का इंतज़ार अपनी पुरानी आदतों को,

नयी शुरआत देने के ही लिए करते हैं।

अपने दिल पर लिख लो कि आपका हर दिन साल का सबसे अच्छा दिन है।

क्या कोई 40 का होने के बाद भी संकल्प ले सकता है,

मैं अपनी 20 साल पुरानी आदतों के हिसाब से रहता हूँ।

जवानी तब है जब आपको नये साल के मौके पर आधी रात तक जागने दिया जाता है,

आधी अवस्था वह है जब आपको इसके लिए मजबूर किया जाता है।

नए साल का यह उद्देश्य नहीं है कि हमारे पास एक नया वर्ष हो,

बल्कि यह है कि हमारे पास एक नयी आत्मा हो।

नव वर्ष दिवस पर जब आप हर साल लिए जाने वाले अच्छे-अच्छे संकल्प ले सकते हैं,

वही अगले हफ्ते से हर बार की तरह आप उन्हें नर्क में भेजना शुरू कर सकते हैं।

नए साल का स्वागत हमारे लिए सब कुछ सही करने का एक और मौका होता है।

नए वर्ष का दिन सभी का जन्मदिवस होता है।

आपकी सफलता और खुशी आपके अन्दर मौजूद है,

अपने प्रसंशा व ख़ुशी को बनाये रखने का संकल्प लें।

सभी लोग हर साल एक अलग व्यक्ति होते हैं,

मुझे नहीं लगता कि हम ऐसे हमारे पूरे जीवन में एक ही व्यक्ति रहते हैं।

जो संकल्प तोड़ता है वह कमज़ोर है,

वह जो इसे बनाता है वह मूर्ख है।

अपने पड़ोसियों के साथ शांति बनाने पर हम,

हर नए साल में अपने आप को एक बेहतर इंसान पाते हैं।

बीते साल को अतीत के अंधकार में डाल दो इसे जाने दो,

यह सोचो की यह अपूर्ण था और भगवान का शुक्र है कि वो निकल गया।

अच्छे संकल्प लोगों द्वारा काटे हुए ऐसे बैंको के चेक हैं जहाँ उनका अकाउंट नहीं है।

मैंने नए साल के लिए कोई संकल्प नहीं लिया योजना को बनाने,

आलोचना करने या जीवन को ढालने की आदत मेरे रोज के जीवन का हिस्सा है।

हम एक किताब खोलेंगे उसके सभी पन्ने खाली हैं हम उसमे सारे शब्द खुद लिखंगे,

इस किताब को अवसर कहते हैं और इसका पहला पाठ नये साल का दिन होता है।

साल का अंत न तो अन्त है और न ही शुरुआत बल्कि यह तो अपने,

अनुभव से मिलने वाले विवेक के साथ आगे बढ़ते जाना का समय है।

नए साल का मेरा संकल्प है खुशी से मूर्खों को सहन करना,

लेकिन शर्त यह है की वे मेरा और अधिक समय फालतू में बर्बाद न करे।

एक आशावान व्यक्ति नए साल को देखने के लिए आधी रात तक जगता रहता है,

वही निराशावादी व्यक्ति पुराने साल के जाने को सुनिश्चित करने के लिए जगता रहता है।

happy new year 2023 wishes in hindi
happy new year 2023 wishes in hindi

हर साल नग्न कांटे से पैदा हुई बेरी की तरह होता है।

समय विद्यालय है जिसमें हम सीखते हैं,

समय वह आग है जिसमें हम जल सकते हैं।

मैं अपने घर में अपने परिवार के साथ प्यार के बहुत कम समय बिता पाया,

यही समय मेरे जीवन में सबसे ज्यादा खुशी देने वाला समय रहा है।

एक जनवरी को हम अपने जीवन के हर हिस्से का लेखा-जोखा करते है,

अपने कार्यो व खामियों की सूची बनाते है. इन्हें पूरा करने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाये।

लोग इस बात को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कि,

वो क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच क्या खाते हैं।

लेकिन उन्हें सचमुच इस बात के लिए चिंतित रहना चाहिए,

कि वे न्यू ईयर और क्रिसमस के बीच क्या खाते हैं।

नव वर्ष दिवस अभी वो स्वीकार्य समय है जब आप,

हर साल लिए जाने वाले अच्छे-अच्छे प्रण ले सकते हैं।

अगले हफ्ते हर बार की तरह आप उन्हें नरक में भेजना शुरू कर सकते हैं।

हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,

फिर वही साल फिर वही शायरी फिर वही तुम।

जो गुज़रे साल हुआ इस साल न हो,

उन का इक़रार हो इनकार ना हो।

मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,

खुद कुछ ऐसा ही नया साल हो।

ये समझ नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,

आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमन्ना है।

दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है,

जैसे कल से ‪तेरी याद‬ कभी आयेगी ही नही।

गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा बता दो इतना मेरी जाने-जाना,

दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे इस दिल को ही लेती जाना।

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ यूँ ही साल गुजरते जायेंगे,

मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे।

Best 101+ प्रेरणादायक सच्चाई सुविचार

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं कि खुद को उनके लिए निसार करदू,

करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी और अपना ये साल तेरे नाम करदू।

इस नए साल में छोडकर ये जंहा कही दूर चले मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले,

मैं दिल में बसा लू तुझे अपने तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले।

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,

ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी।

नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,

ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।

तेरे होठों को चुमकर दिल की ख्वाहिशे पूरी करलू आज,

देर ना करू पल भर की भी उठा के तुझे बाहों में भरलू आज।

कर के तुझसे बेइंतहा मोहब्बत,

तेरे हर साल खुशियो से भर दू आज।

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,

ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में।

हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,

मेरे दिल से नए साल की शुभकामनाये आपको।

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िन्दगी,

और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन।

मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,

आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये।

हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,

हर दोपहर विश्वास दिलाएं हर शाम खुशियां लाये।

और हर रात सुकू से भरी हो.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिल से निकली दुआएं हैं यह कि आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो,

और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह इस नए साल में,

आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले नया साल मुबारक हो।

Happy new year quotes in hindi for friends
Happy new year quotes in hindi for friends

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,

प्यार में ऊम्र नही होती, पर हर ऊम्र में प्यार होता है।

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना।

बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का,

बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना।

हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं।

कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,

इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी।

आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए,

पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिए।

भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसलो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल।

बीत गया जो साल भूल जाए,

इस नए साल को गले लगाये।

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ।

नाम है मेरा एस सम एस,

आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ।

हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस साल आपको, वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,

नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।

60.

जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।

अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है,

जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं।

खुशी से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से खुशी मिलती है,

परन्तु फर्क बहुत बड़ा है खुशी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है,

और संतुष्टि हमेशा के लिए खुशी देती है।

शब्द ही आने वाले साल को अर्थ दे जाते है,

और शब्द ही बीते हुए साल में अनर्थ कर जाते है।

आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है,

जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।

दोस्तों लाइफ में किसी चीज़ का इंतज़ार मत करो क्योंकि,

जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।

Happy new year quotes in hindi images
Happy new year quotes in hindi images

दोस्तों जाया न करो अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए,

बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है।

हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार नहीं करना चाहिए बल्कि,

अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।

कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए,

बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।

ये किरदार मेरा ही है कि हर चाहत मैं पा न सका,

माँगे से भी न मिले तो रब बदले नहीं जाते।

जिंदगी की मुश्किलों को अपनों के बीच रख दो,

या तो अपने रहेंगे या फिर मुश्किलें।

समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग,

आपको जानते होंगें परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे।

Best 105+ Happy New Year Wishes in Hindi

अपनों के लिए. चिंता हृदय में होती है शब्दों में नहीं,

और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं।

ख़ुद को भी कभी महसूस कर लिया करें कुछ रौनकें ख़ुद से भी होती हैं,

इन्सान की परेशानियों की सिर्फ दो ही वजह है,

वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है और वक्त से पहले चाहता है।

पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है और,

मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे,

कर के दिखा दे कोई कमाल तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे।

तेरे खिलाफ़ क्या तूफ़ान क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे,

आज बाधा बनके जो खड़े हैं कल तुझे ये सलामी करेंगे।

भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,

कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।

यूं तो कोई सबूत नही है कि तुम मेरे हो,

ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है।

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,

परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता।

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,

इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है।

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,

सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में।

बात कड़वी है पर सच है लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,

यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।

किसी ने बहुत अच्छी बात कही है मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज्यादा समझदार हूँ,

बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं।

अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,

यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है।

दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,

तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा।

जीवन में हमेशा एक दूसरे को,

समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं।

पहले लोगों ने सिखाया था कि वक्त बदल जाता है,

अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर 2023 स्टेटस
हैप्पी न्यू ईयर 2023 स्टेटस

जब सोच में मोच आती है,

तब हर रिश्ते में खरोच आती है।

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है.,

देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।

आईना होती है यह जिंदगी,

तू मुस्कुरा वो भी मुस्कुरा देगी।

कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,

जिन घड़ियों में हंस सकते हैं उन घड़ियों में रोए क्यों।

कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है,

जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए।

सारी दुनिया कहती है हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है,

एक बार और कोशिश कर तू जरूर कर सकता है।

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है जो कहीं भी,

किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।

नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,

दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें।

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए,

गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती।

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है,

मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है लेकिन सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है।

बात कड़वी है पर सच है लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,

यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती।

खुश रहने का मतलब ये नहीं कि सब कुछ ठीक है इसका मतलब ये है,

कि आपने आपके दुखों से उपर उठकर जीना सीख लिया है।

बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे दुनिया में छोड़ने जैसा,

कुछ है तो दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो।

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ पकड़ो सहारा दो और उसे हिम्मत दो,

क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में चला जायेगा,

लेकिन वो आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा।

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,

विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं।

एक बात सदा याद रखना दोस्त सुख में सब मिलते है,

लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है।

दोस्तों जाया न क्रो अपने अल्फाजों को हर किसी के लिए,

बस खामोश रह केर देखो आपको समझता कौन है।

नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,

पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।

जीवन में कभी यह मत सोचो कि मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है,

पर यह जरूर सोचना कि मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।

सांप घर पर दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं,

और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं।

लोग सम्मान आप का नहीं,

आप के स्थान और स्थिति का करते हैं।

प्रभु सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये,

और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये।

सच बोलने से हमेशा दिल साफ़ रहता हैं अच्छाई करने से हमेशा मन साफ़ रहता हैं,

मेहनत करने से हमेशा दिमाग़ साफ़ रहता हैं।

happy new year shayari
happy new year shayari

जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,

और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।

Best 110+ New Merry Christmas Wishes in English

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको 110+ Happy New Year Quotes in Hindi हैप्पी न्यू ईयर कोट्स इन हिंदी बताए हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब कोट हैं और यकीनन आपको पसंद भी आए होंगे। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस लेख को पढ़ सके और अपने आने वाले साल को अच्छा बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *