45+घमंडी लोगों के लिए सुविचार Ghamand Ahankar Quotes in Hindi [2024]
हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपके लिए रोजाना नए नए सुविचार लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम घमंडी लोगों के लिए सुविचार लेकर आये हैं। अगर आप भी किसी इंसान के लिए सुविचार पढना या उसे बोलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
क्योंकि हम बहुत से नए नए अहंकार करने’ वाले लोगों के लिए सुविचार इस आर्टिकल के माध्यमक से आपको बताने वाले हैं। कुछ लोग खुद पर बहुत घमंड करते हैं, दूसरे लोगों का सम्मान नहीं करते और खुद को हीरो मानते हैं। अभिमान व्यक्ति के सभी रिश्तों को तुरंत नष्ट कर सकता है।
ऐसे व्यक्तियों का घमंड तोड़ने के लिए आप घमंड तोड़ने वाले घमंडी लोगों के लिए सुविचार पढ़ सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल।
समुंदर को घमंड था कि वह पूरी दुनिया को डूबा सकता है
इतने में एक तेल की बूंद आई और उस पर तैर कर निकल गई..!
अगर ज्यादा ही घमंड है तो एक बार समशान होकर जरूर आना
बहां जाकर देखना तुमसे भी ज्यादा हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं..!
इतना कद रखो कि कोई इंसान पास बैठ सके
घमंड दिखाने से अच्छा इंसान भी आपसे दूर हो जाता है..!
ज्यादा घमंड अच्छा नही तक़दीर बदलती रहती है
शीशा वाही रहता है तस्वीर बदलती रहती है..!
Anmol Vachan Suvichar in Hindi
घमंड और अहंकार की वजह से
इंसान खुद ही अपने रिश्तो को बिगाड़ लेता है..!
अपनी उचाई पर ज्यादा घमंड न करना ऐ दोस्त
सुना है बदलो को भी पानी जमीं से उठाना पढता है..!
माफ़ तो बार बार कर सकते हैं
लेकिन पर भरोसा नही..!
हर एक इंसान इस घमंड में जी रहा हे
की उसे किसी चीज़ का घमंड न..!
जिन्हे ज्ञान हे उन्हें घमंड केसा
जिनगी घमंड हे उन्हें ज्ञान केसा..!
आपको जो कुछ मिला है उसका घमंड मत करो
घमंड और ईर्ष्या करने वाले लोगों को कभी मन की शांति नहीं मिलती..!
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है..!
Good Morning Suvichar in Hindi
लोगो को मतलबी रिश्ते बनाने में बहुत मज़ा आता है
मतलब निकलने के बाद आना जाना ही बंद कर देते हैं..!
अगर चहरे से प्यार करोगे तो धोखा ही खाओगे
दिल से प्यार करना सीखो, क्योंकि खूबसूरत चेहरों के पीछे घमंड जरूर होता है..!
मुझे गम न होता अगर तुम ख़ामोशी से रिश्ता तोड़ जाते
तुमने तो मुझे ही भरी महफ़िल में बेवफा बता दिया..!
किस बात पर हम सब इतने घमंडी इतनी अभिमानी है
बनकर मिट जाने कि हम सब एक छोटी सी कहानी है..!
घमंड भले ही क्यों न हो खानदानी
घमंड के चलते बर्बाद हो जाती है जिंदगानी..!
मतलबी और घमंडी लोग हमसे दूर ही रहे
क्योंकि मनाना हमने छोड़ दिया आप भाव हम किसी को देंगे नहीं..!
घमंड शराब जैसा होता है साहब खुद को छोड़ कर
सबको पता चल जाता है कि इसको चल गई है..!
वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मर करो
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नहीं करता..!
में हर उस पल टूट के बिखर जाती हु
तेरा यू बिछड़ जाना फिर तेरा यु मुझे भुला देना..!
इस संसार में हर किसी को अपने ज्ञान का घमंड है
लेकिन किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं है..!
अगर ज्यादा ही घमंड है तो एक बार समशान होकर जरुर आन
बहा जाकर देखना तुमसे भी ज्यादा हेसियत वाले राख में मिले पढ़े हैं..!
लोगों से अपनी तारीफें सुनकर घमंड मत करना
क्योंकि लोग बदल बहुत जल्दी जाते हैं..!
अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना
क्योंकि जिन चीजो को गिना जा सकता है तो यकीनन खत्म हो जाती है..!
घमंड को कभी पास आने नही देना चाहिए
और स्वाभिमान को कभी दूर जाने नही देना चाहिए..!
घमंडी लोगों की भी कहानी होती है
इगो दिखाना खानदानी होता है..!
कुछ लोग अपने ईगो की वजह से
बहुत अनमोल लोग खो देते है..!
तुझसे अलग होने के बाद मुझे तेरे घमंड का पता चल गया
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही बात करना पसंद करते हैं..!
अभी तो पिता का पैसा है तो इसलिए इतना घमंड है
खुद के पैसों से घमंड दिखा, तब देखूंगा तुझमें कितना दम कहा है..!
Motivational Suvichar in Hindi
अगर किसी इंसान का सही वक्त है तो उसे घमंड नहीं करना चाहिए
उसे हमेशा अपना बुरा वक़्त नहीं भूलना चाहिए..!
घमंड में आके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है
माफी मांग के कहीं रिश्ता निभाया जाए..!
कितना हे गम इ फ़िराक मुझे, आज वो आजमाइश करने चले हे
मेरी रूहानी मोहब्बत की आज वो नुमाइश नरने चले हे..!
उम्र भले ही छोटी है एटीट्यूड नाम से कमाते है
दुसरो को छोड़ अपने काम पर ध्यान देते है..!
सुना है दौलत वाले बहुत अकड़ में रहते हैं
पर सच तो ये है के सभी एक जैसे नहीं होते हैं..!
घमंड किसी का नही होता है
सबको बर्बाद करके छोड़ता है..!
मैं जानता था तुझे दौलत का घमंड जरूर होगा
पर ध्यान रखना एक दिन तुझे मेरे कदमों में आना ही पड़ेगा..!
यूं घुर घुर के हमें ऐसे मत देखा करो
हम जानते हैं आपको घमंड है आपकी खूबसूरती का..!
जब तक न लगे सुंदरता की ठोकर
हर किसी को अपने पे नाज़ होता है..!
अहंकार के अंधे इन्सान को ने तो अपनी गलतियाँ दिखती है
और ने ही दूसरों में अच्छी बातें..!
यह मत पूछ देने को मेरे पास हे क्या
मैं पूरी दुनिया को खामोशिया बाँट सकता हूँ..!
तेरा घमंड भी एक दिन हो जाएगा दफन
मरने के बाद कोई नही आयेगा ओढ़ाने तुझे कफन..!
घमंड में इंसान नही देखता अपनों को
पुरा करने की आस में रहता है सपनों को..!
दुनिया का अंदाज़ हमारे अंदाज़ के आगे कुछ भी नहीं
हमारे चलने से भी लोग साँसे छोड़ दिया करते हे..!
मत कर इतना घमंड इस खूबसूरती पर नहीं तो बहुत शर्मिंदा होना पड़ेगा
अभी वक्त है संभल जाओ नहीं तो रोना भी पड़ेगा..!
अहंकार एक ऐसी दौड़ है
जहाँ हर जीतने वाला हार जाता है..!
राज करना है तो किसी के दिल पर करो
लेकिन किसी को अपने घमंड से मजबुर मत करो..!
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको घमंडी लोगों के लिए सुविचार बताये हैं। आशा करता हूँ आपको हमारे यह सुविचार पसंद आये होंगे। अगर आपको हमारे यह सुविचार पसंद आये है तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
अगर आप ऐसे ही सुविचार वाले आर्टिकल रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताएं, मिलते हैं अगले लेख में और तब तक के लिए धन्यवाद।