101+ अकड़ और घमंड शायरी | Akad Aur Ghamand Shayari (2024)

अकड़ और घमंड शायरी
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ अकड़ और घमंड शायरी (Akad Aur Ghamand Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है। और यकीनन आपको पसंद आने वाली है। तो दोस्तों अगर आप भी अकड़ और घमंड में रहना पसंद करते हैं। आप अकड़ और घमंड में रहते हैं आपको एटीट्यूड में रहना पसंद है। और ऐसे ही रहना चाहते हैं इसके लिए शायरी पढ़ना चाहते हैं। तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा घमंड में रहने वाली शायरी बताई है जो कि आपकी बहुत ही ज्यादा सहायता करने वाली हैं। और आपको यकीनन बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। दोस्तों बहुत सारे लोगों को एटीट्यूड वाली शायरी पसंद होती है तो उनके लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। आईए जानते हैं 101 से भी ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब घमंड में रहने वाली शायरी कौन सी है।

अकड़ शायरी Girl
अकड़ शायरी Girl

Best 101+ Zakir Khan Shayari in Hindi

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,

जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की,

और बात करते हैं साले घर से उठाने की।

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा,

बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो वो बनना है मुझे।

चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,

ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे।

लोग कहते है तुम ऐटिटूड बडा दिखाते हो,

देख बेटा भगवान कि देन है छिपायेगे थोडी।

सिर्फ उम्र ही छोटी है,

जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है।

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,

जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है।

सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक,

वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।

वाकिफ़ तो रावण भी था अपने अंजाम से,

मगर ज़िद्द थी उसकी अपने अंदाज़ में जीने की।

तू नया नया‬ है ‪‎बेटे‬ मैने ‎खेल‬ पुराने ‎खेले‬ है,

जिन ‪लोगो‬ के दम पर तू ‪उछलता ‬है वो ‪मेरे‬ पुराने ‎चेले‬ है।

हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,

ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,

अब जैसी दुनिया वैसे हम।

तुम जलन बरकरार रखना,

हम जलवे बरकरार रखेंगे।

तभाही का दौर है साहब,

शांति की उम्मीद हमसे ना रखिये।

चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,

जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

तेरी ईगो तो दो दिन की कहानी है,

लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,

कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िजूल है,

चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते,

कुछ तो हमारे ऐटिटूड के अंदाज से जल जाते है।

भाव और अकड़ स्टेटस
भाव और अकड़ स्टेटस

तेरी दहाड़ से ज्यादा,

मेरी ख़ामोशी का खौफ है।

गुलामी नही करेगे मेरी जान,

फिर चाहे कोई कितना भी खास क्यो ना हो।

लुक हमारा एटीट्यूड वाला है,

इसीलिए तो जमाने में इस शेर का बोल बाला है।

हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,

बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।

मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नहीं है,

हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे है।

भाड़ में जाये लोग और लोगो की बातें,

हम वैसे ही जियेंगे जैसा हम चाहते है।

अकेले है कोई गम नहीं,

जहाँ इज़्ज़त नहीं वहाँ हम नहीं।

तेरे एटीट्यूड से लोग जलते होंगे,

मगर मेरे एटीट्यूड पर तो लोग मरते है।

हमारा अपना भी एक रतवा है जनाब,

आप कोई भी हो हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता।

सब बोलते है बता ब्रो कैसी है वो​,

तो यारों सुनो दिखने में भोली है​,

लेकिन बंदूक​ ​कि गोली है वो।

दुनिया खामोशी में भी सुनती है,

लेकिन पहले दहशत फैलानी पड़ती है।

माफ किया तुझे जा जी ले अपनी ज़िंदगी,

हम मोहब्बत के बादशाह है बेवफाओ के मुँह नही लगते।

दिमाग मे बैठोगे ऐसा बरताव मत करना,

अभी दिल मे बहुत जगह खाली है।

मत देख तू मुझे ऐसे वरना नज़र लग जाएगी,

इगो छोड़ एटीट्यूड में जी तेरी जिन्दगी संवर जाएगी।

हम तो ठहरे समुंदर हमें खामोश ही रहने दो,

जो हमारी लहर उठ गई तोपूरे शहर को डुबो देंगे।

जमाना खिलाफ हो मुझसे क्या फर्क पड़ता है,

मैं तो आज भी जिंदगी अपने अंदाज में जीता हूँ।

Best 105+ Safar Shayari in Hindi

जो हमे समझ ही नहीं सका,

उसे हक है हमें बुरा समझने का।

मेरा दिमाग खराब नही है,

मैं बंदा ही खराब हूं।

उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है,

जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।

बदमाशी नही करनी मेरे भाई शराफत में जिन्दगी गुजार देंगे,

अगर आ गई आँच उसूलो पे तो भरी सभा मे गोली मार देंगे।

मुझसे जलने वालो तुम राख ना होना,

अभी तो तुम्हे बहूँत कुछ देखना बाकी है बस तुम खाक ना होना।

लोगो का काम है कहने का कहने दे,

तू बन जा फरिश्ता हम बुरे है तो बुरे ही रहने दे।

दौलत का घमंड शायरी
दौलत का घमंड शायरी

जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका जवाब फूल से दो,

पर वो फूल उसकी कब्र पर होना चाहिये।

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,

इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हे,

तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी हैं।

कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,

लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते पैदा हुआ करते हैं।

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,

हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो।

दुश्मनो को जरा खबर कर दो,

बदमाश फिर से जंगल में आ गया।

इतना ‪ एटीट्यूड‬ मत दिखा ‪पगली,

वरना जैसे रोज स्टेटस चेँज करता हुँ,

वैसे ही तुझे भी चेंज कर दुँगा।

जँहा से तेरी बादशाही खत्म होंती हे,

वहा से मेरी बदमाशी शुरू होती हे।

हम डर के नही,

सब कुछ कर के बैठे है।

प्यार से बात प्यार ही पाओगे,

अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे।

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,

अगर अकड़ के बात की तो मेरी ब्लॉक लिस्ट में नजर आओगे।

अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,,

हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा।

इधर बात ना बने तो उधर टिराई मारते है,

हम कमीने है जानेमन हार कहाँ मानते हैं।

आपकी नजर क्या पड़ी मुझ पर,

मैं बदमाश था शरीफ हो गया।

वक्त की बदमाशियो ने पास जितना कर दिया था,

दूर हम तुम उतनी ही किस्मत की साजिश से हुए है।

छिप कर वार करने वाले कायर होते हैं,

हम बदमाश हैं कायर नहीं।

हमसे औकात की बात करने वाले सुन ले,

खोटे सिक्के हीरे की कीमत नही लगा सकते है।

औकात उतनी ही दिखा जितनी तेरी कहानी है,

तेरा ईगो तो दो दिन की कहानी है मेरी औकात तो खानदानी है।

औकात जो नाप रहे हो ज़ुबान की धार से,

ज़रा ख़ुद में झाँक लो ज़मीर के दीदार से।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,

जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

एटीट्यूड तो बच्चे दिखाते है,

हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।

उसकी औकात का उसे एहसास जरुरी था,

शीशा था टूटना जरुरी था।

खाने में नमक स्वाद के अनुसार,

अकड़ औकात के अनुसार ही अच्छा लगता हैं।

औकात की बात मत करो,

जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

सुंदरता पर घमंड शायरी
सुंदरता पर घमंड शायरी

औकात तो कुत्तों की होती है,

हमारी तो हैसियत है।

बहुत खुश हूँ अब तेरी ऐसी झूठी मोहबत से मुझें को कोई आस नहीं।

इश्क़ में अमीरी-ग़रीबी देखी नहीं जाती है,

क्योंकि औकात से मोहब्बत की नहीं जाती है।

औकात देखकर जरूरते भी सिमट जाती है,

जेब में पैसा न हो तो भूख भी मिट जाती है।

अपनों ने हमारी औकात बताई थी,

हमने तो शराफ़त से हुनर दिखाई थी।

जो दिखाया जाए वो औकात नहीं,

बिना बोले पता चल जाए वही औकात है।

अजीब खेल है इस मोहब्बत का,

किसी को हम न मिले और न कोई हमे मिला।

अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो,

बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी।

हाथ लगाने की औकात ना थी किसी की,

पर तेरी मोहब्बत ने खींच खींच के तमाचे मारे।

जीन लोगो ने अपनी औकात दिखा दी है ना,

हमने उनके लिए भी अपना फर्ज निभाया है।

आप बस अपनी इतनी औकात रखिये,

की सामने वाला पहले अपनी खुद की औकात देख ले।

पहले अपनी औकात मैं रहना सीख,

वरना जो हमारी आंखों मैं खटकते है,

फिर वो सीधे शमसान मैं भटकते है।

तेवर और जेवर सम्हाल के रखने की चीज है,

यूँ बात बात में हर किसी को दिखाये नहीं जाते।

नज़रों से घमण्ड का पर्दा भी हटाएगा,

वक़्त ही तुझे तेरी औक़ात दिखाएगा।

किसी को नीचा दिखाना,

छोटी औकात होने की सबसे बड़ी पहचान है।

आज हमसे वो पूछ रहे है हमारी औकात,

जो हमारी रहमतों के कर्जदार आज भी हैं।

औकात मेरी हमेशा तेरे पैरों तक ही रही,

कोशिशें की मगर दिल तक न पहुंचे हम।

मुझ से मिलने मेरी औकात आई है,

मकान कच्चा है और बरसात आई है।

औकात तो उनकी मुंह लगाने की भी ना थी,

हम तो उनसे दिल लगा बैठे थे।

आजकल वो लोग भी औकात की बात करते है,

जो खुद अपने बाप की हैसियत पर पलते है।

Best 101+ Wife Ke Liye Shayari

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,

हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते हैं।

घमंड शायरी 2 लाइन
घमंड शायरी 2 लाइन

थक कर बैठा हूँ हार कर नहीं,

सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है ज़िन्दगी नहीं।

छोड़ दिया आवारापन तो हमे भुलाने लगे लोग,

शौहरत कदम चूमती थी जब बदनाम हुआ करते थे।

बीता हुआ वक्त गवाही दे या ना दे,

आने वाला वक्त सलामी ज़रूर देगा।

आने वाले कल से नही डरता,

क्योंकि बीता हुआ कल देखा है मैने।

जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया,

उस दिन ये एटीट्यूड वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी।

थका गया हुं थोड़ा मगर रुका नहीं हुं,

कोई इज्ज़त पे वार करें इतना झुका नहीं हुं।

हमारा नाम और काम दोनों इतने खतरनाक है,

नाम से लोग डरते है और काम से दुनिया।

पगली वो ‪जमाने गए जब ‎तेरे पीछे मरा करता था ‎मैं,

अब तो वो जमाने है जब मेरे पीछे ‪तेरे जेसी 36 मरा करती है।

तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है कि,

तेरा एटीट्यूड नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

सोने के जेवर और हमारे तेवर,

लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं।

छोड दिया है मैंने उनसे बात करना,

जो समझते थे कि मै मतलब से मिलता हूँ।

आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,

मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे।

नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,

जिन लोगों के दम पर ‎उछलता है तू मेरे पुराने वो चेले है।

सुन‬ जितना तू‬ रुड‬ है

उससे ‪‎ज्यादा‬ तो ‪‎हमारा एटीट्यूड‬ हैं।

चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,

जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

ना पेशी होगी न गवाह होगा,

अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।

तूने जो दी वो तो एक खरोंच थी,

अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना।

आजकल की रिलेशनशिप ट्रस्ट से कम,

और स्क्रीनशॉट से ज़्यादा चलती है।

attitude shayari boy
attitude shayari boy

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है,

हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं।

Best 90+ Punjabi Romantic Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ अकड़ और घमंड शायरी (Akad Aur Ghamand Shayari) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और आपको यकीनंदन बहुत ही ज्यादा पसंद भी आई होगी। आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *