Best 101+ Wife Ke Liye Shayari | पत्नी के लिए बेहतरीन शायरी (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Wife Ke Liye Shayari वाइफ के लिए शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है। तो दोस्तों अगर आपकी शादी हो चुकी है और आप अपनी पत्नी के लिए शायरी पढ़ना चाहते हैं या फिर अपनी पत्नी को मनाने के लिए उसको शायरी सुनना चाहते हैं। तो हम आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा वाइफ के लिए शायरी बताई है।
दोस्तों बहुत सारी लड़कियां ऐसी होती है जिनको शायरी सुना बहुत पसंद होता है और अगर आपकी पत्नी भी ऐसी ही लड़कियों में से एक है तो आप बहुत ही ज्यादा लक्की हैं क्योंकि आप शायरी की सहायता से अब बहुत ही आसानी के साथ अपनी पत्नी को मना सकते हैं। और आपको शायरी की कोई भी चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने आपके लिए आज के इस आर्टिकल में 101 से भी ज्यादा Wife Ke Liye Shayari वाइफ के लिए शायरी बता रखी है।
Best 110+ Yadav Shayari in Hindi
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा।
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे।
दिल्लगी थी उसे हम से मोहब्बत कब थी,
महफिले गैर से उस को फुरसत कब थी।
कहते तो हम मोहब्बत में फ़ना हो जाते,
उसके वादों में पर वो हकीकत कहाँ थी।
Dear wife मेरी जान हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम।
तुम्हारे बिना मैं कुछ नही,
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर।
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर।
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे।
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे।
सितम सह कर भी कितने गम छिपाए हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाए हमने।
तू छोड़ गया जहाँ हमे राहों में अकेला,
तेरे दिए जखम हर एक से छिपाए हमने।
सिर्फ दो ही सब तेरा साथ चाहिए,
एक तो भी और एक आने वाले कल मे।
किसी की राह में आँखें बिछा कर कुछ नहीं मिलता,
ये दुनिया बेवफा है दिल लगाकर कुछ नहीं मिलता।
कोई भी लौट कर फिर आता नहीं आँसू बहाने से,
किसी की याद में दिल को रुलाकर कुछ नहीं मिलता।
मुझ में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो तो हर धड़कन की तलाशी ले ले।
मोहब्बत में किसी का इंतज़ार न करना,
गर हो सके तो किसी से प्यार न करना।
कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके,
खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार मत करना।
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता।
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है,
तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है।
अब तो तुम्हारी जिंदगी हमारी जिंदगी में वरदान सी लगती है।
सितम सह कर भी कितने गम छिपाए हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाए हमने।
तू छोड़ गया जहाँ हमे राहों में अकेला,
तेरे दिए जखम हर एक से छिपाए हमने।
हजारो महफिल है लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही वहां हम बिलकुल अकेले हैं।
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले।
लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह है,
कोई रोक लेता इसे होने से पहले।
दीदार से ही आपके नशा ना जाने क्या चढ़ा है,
दिल सुनता ही नहीं मेरी बस आपकी और बढ़ता है।
हसना ही तन्ज़ है तो हसने का क्या तकल्लुफ,
क्यूँ ज़हर दे रहे हो मोहब्बत मिला मिला कर।
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे-मेरे रिश्ते पर वरना,
इतनी बड़ी दुनिया मे तुमसे ही बात क्यो होती।
अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं,
बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखा देगा।
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में,
हमने सिवाए प्यार और कुछ महसूस ही नही किया।
तू चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता।
लोग तुम्हें दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा।
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे।
एक शाम आती है तुम्हारी याद लेकर,
एक शाम जाती है तुम्हारी याद देकर।
पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,
जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर।
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे।
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
कि नाम लिख कर उसे मिटा देंगे।
सितम सह कर भी कितने गम छिपाए हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाए हमने।
तू छोड़ गया जहाँ हमे राहों में अकेला,
तेरे दिए जखम हर एक से छिपाए हमने।
सिर्फ दो ही सब तेरा साथ चाहिए,
एक तो भी और एक आने वाले कल मे।
किसी की राह में आँखें बिछा कर कुछ नहीं मिलता,
ये दुनिया बेवफा है दिल लगाकर कुछ नहीं मिलता।
कोई भी लौट कर फिर आता नहीं आँसू बहाने से,
किसी की याद में दिल को रुलाकर कुछ नहीं मिलता।
मुझ में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो तो हर धड़कन की तलाशी ले ले।
मोहब्बत में किसी का इंतज़ार न करना,
गर हो सके तो किसी से प्यार न करना।
कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके,
खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार मत करना।
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश।
दिल्लगी थी उसे हम से मोहब्बत कब थी,
महफिले गैर से उस को फुरसत कब थी।
कहते तो हम मोहब्बत में फ़ना हो जाते,
उसके वादों में पर वो हकीकत कहाँ थी।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं।
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता।
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।
तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है,
तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है।
अब तो तुम्हारी जिंदगी हमारी जिंदगी में वरदान सी लगती है।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम।
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर।
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है।
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है।
तेरे चेहरे की हसीं,
मेरे दिल का सुकून है।
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम।
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम।
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे।
लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो।
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी।
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं।
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए।
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद।
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा।
किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।
मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम,
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ।
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।
कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,
दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता।
हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ कि,
अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।
मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,
हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।
गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत।
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी।
मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिये,
कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू भी ग़ालिब होता।
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत तुम चले आओ,
थोड़ा हम बदल जाते हैं थोड़ा तुम बदल जाओ।
जैसा मांगा उपरवाले से वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी तेरा जो इतना प्यार मिला।
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें।
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान है।
कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि,
आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो।
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
न कोई शिकवा तुझसे है,
न ही गिला कोई खुद से है।
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला तू मुझसे है।
पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी।
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और आप ही मेरा आसमान हो।
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है।
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो।
तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है।
पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें,
दीवाना समझ छोड़ जाते है।
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्जी।
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे।
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे।
मेरी जिंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है।
एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी।
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी।
मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है।
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है।
आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं।
जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम।
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम।
तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है।
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी।
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
तुमसे मुहब्बत इतनी है कि कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
ये मौसम, साल बदलेंगे मगर मेरे दिल का हाल नहीं बदलेगा।
हमसे नाराज मत होना कभी यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है।
बहुत लापरवाह हूँ,
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ।
मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं।
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि,
आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं।
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए।
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है।
और ऐसे प्यारे लोगों को अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए।
पूरी दुनिया को छोड़कर मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है,
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है।
दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है वो है “प्यार की भाषा।
माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है।
इक-दूजे में इक-दूजे की मुस्कान छिपी है,
इक-दूजे में इक-दूजे की जान छिपी है।
तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है।
तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं।
मेरा दिल एक है मेरी जान एक है,
जिसे मैंने दिल दिया वो करोड़ो में एक है।
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में।
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी।
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये,
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी।
जरूरी नहीं है कि हर बार प्यार कह कर ही जताया जाए,
कभी कभी दिल की बातों को भी समझ लिया जाए।
हमशे नाराज मत होना कभी यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है।
101+ Best Army Shayari in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Wife Ke Liye Shayari वाइफ के लिए शायरी बताई है। दोस्तों अगर आप शादीशुदा है और अपनी पत्नी को शायरी सुनने चाहते हैं या अपनी पत्नी के लिए शायरी लिखना चाहते हैं आपको चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा वाइफ के लिए शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है। तो अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करना ना भूलें।