Best 115+ Anniversary Shayari | सालगिराह की मुबारकबाद शायरी (2024)

Anniversary Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115+ Anniversary Shayari बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि जब हमारी शादी को पूरा एक साल हो जाता है तब हम अपनी शादी कि सालगिराह मनाते हैं और पति और पत्नी दोनों लोग बहुत ही ख़ुशी के साथ एक दुसरे को अपनी शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देते हैं।

और बाकी सभी लोग भी पति-पत्नी को जिनकी शादी की सालगिरह आई हुई होती है उनको मुबारकबाद देते हैं। तो दोस्तों अगर आपके रिश्तेदारी में किसी की सालगिरह आने वाली है या फिर आपकी ही शादी की सालगिरह आने वाली है और आप बहुत ही अच्छी तरह से शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देना चाहते हैं आप चाहते हैं कि पुराने अंदाज में मुबारकबाद ना देकर के बिल्कुल नहीं अंदाज में आप मुबारकबाद देना चाहते हैं।

तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है जिसमें हमने आपको 115 से भी ज्यादा एनिवर्सरी शायरी बताई है जिनकी सहायता से आप शादी की सालगिरह की मुबारकबाद को बहुत ही अच्छी तरह से दे सकते हैं। जिससे कि सामने वाले को भी बहुत ही अच्छा महसूस होगा और मैं आपकी बहुत ही अधिक प्रशंसा भी करेगा। तो आएये दोस्तों जानते हैं 115 से भी ज्यादा Anniversary Shayari कौन सी है।

110+ दुश्मन को जलाने वाली शायरी

marriage anniversary wishes in english
marriage anniversary wishes in english

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,

विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता।

प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,

शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

मै तोड़ लेता अगर तुम गुलाब होती,

मै जबाब बनाता अगर तुम सवाल होती।

सभी जानते है कि मैं नशा नहीं करता,

फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती।

समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,

विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता।

प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,

शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,

हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग।

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आये आने वाला कल।

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,

हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग।

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आये आने वाला कल।

हैप्पी एनिवर्सरी

खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा,

जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा।

न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी,

जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा।

रब से आपकी खुशियां मांगते है,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते है।

यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें पर,

तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !

दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,

कांटों में भी फूल किला करते हैं।

हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना,

कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।

हैप्पी एनिवर्सरी।।

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,

शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।

सालगिरह मुबारक !

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,

खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी।

गम का साया कभी आप पर ना आये,

दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।

सालगिरह मुबारक !

स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका जीवन,

फूलों की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन।

ऐसे ही एक-दूजे के संग जीवन जीते रहे,

इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं।

anniversary wishes for couple
anniversary wishes for couple

नाराज़ ना होना हम हमेशा आपके साथ हैं,

नज़र से दूर सही पर दिल के आपके पास हैं।

आँखों को बंद करके दिल से याद करों,

हम आपके हर पल में आपका एहसास हैं।

ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,

हर पल हमारा साथ बना रहे,

और हमारे बीच हमेशा प्यार बना रहे।

अपने ही बस मे नही हूँ मै,

दिल है कही और कही हूँ मै।

तुम्हें क्या पता कहा हूँ मै,

अगर देखोगी दिल मे तो वही हूँ मै।

न कोई पल सुबह न कोई लम्हा शाम है,

हर पल हर लम्हा आपके नाम है।

इसे सिर्फ Sms न समझ लेना,

ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम है।

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो हमारा,

खुशियां हमारे घर आंगन आकर खेले।

विश्वास के साथ हम इस रिश्ते को निभाए,

आपको हमारी लव एनीवर्सरी की शुभकामनाएं।

काजल से भी गहरा हमारा प्यार हो,

प्यार के रिश्ते की पहचान हमारा साथ हो।

इस उम्मीद को कभी टूटने मत देना,

दिल का रिश्ता कम होने मत देना।

कई प्यार मिलेंगे मुझसे भी अच्छी,

बस मेरी जगह किसी को लेने मत देना।

किस्मत और गर्लफ्रेंड भले ही परेशान करती है,

लेकिन साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।

anniversary wishes for wife
anniversary wishes for wife

हम दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,

जीवन में खुशियों का साथ बना रहे।

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,

आप जो चाहे आप की राह में हो,

किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो।

तू रहे मेरे साथ रहे,

तो मेरी ना कोई और चाहत रहे।

ना ही मांगु मैं फिर कुछ भगवान से,

अगर सारी जिंदगी मेरे हाथ में तेरा हाथ रहे।

जीवन की पहली किरण हो आप,

हर जनम का साथ हो आप।

विश्वास के नीव हो आप,

आपको हमारे प्यार की पहली सालगिरह मुबारक हो

चाहतें अपनी बनी रहें,

प्‍यार अपना बना रहे।

साथ मनाएं प्यार की हर सालगिरह,

रिश्‍ता अपना इतना अटूट रहे।

ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,

आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।

कहते है वह मजबूर है हम,

न चाहते हुए भी दूर है हम।

चुरा ली है उन्हों ने धड़कने हमारी,

फिर भी कहते है बेक़सूर है हम।

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,

आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो।

कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,

हमारे प्यार की सालगिरह मुबारक हो।

हर रात के चाँद का है नूर आपसे,

हर सुबह का गुरूर है आपसे।

हम कहना तो नहीं चाहते,

पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।

क्या कहें कुछ कहा नहीं जाता,

दर्द मीठा है पर सहा नहीं जाता।

रिश्ता बन गया इस क़दर आप से,

बिन याद किये आपको अब रहा नहीं जाता।

सागर से भी गहरा है हमारा प्यार,

आसमान से भी ऊंचा है हमारा प्यार।

खुदा करे हमारा रिश्ता ऐसा बने जैसे,

दो दिलों की पहचान हो हमारा प्यार।

happy anniversary
happy anniversary

आसमानों से बनकर आया है रिश्ता हमारा,

प्यार की पहचान है रिश्ता हमारा,

एक दूजे का साथ है रिश्ता हमारा।

दुनिया जिसे नींद कहती है,

जाने वह क्या चीज़ होती है।

आँखे तो हम भी बंद करते हैं,

और वह आपसे मिलने की तरकीब होती है।

मेरे प्यारे पतिदेव को तन, मन, धन और हृदय की अनंत गहराइयों से,

शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनायें और बधाई।

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,

वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में।

शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

105+ पिता का महत्व शायरी

शादी की पहली सालगिरह पर आप को दिल से देते हैं बधाई,

क्यों की आप की जोड़ी, रब ने फ़ुरसत से है बनाई।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे।

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

खाओ, पिओ, खुश रहो, शादी की सालगिरह आई है,

कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने, अपनी हसीन दुनिया बनाई है।

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,

दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे।

और हम हर साल यूं ही,

सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,

आपका घर में खुशियों से आबाद रहे।

ना आए जिंदगी में कोई गम,

मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।

चांद सितारों की तरह चमकता,

दमकता रहे आपका जीवन।

खुशियों से भर जाए आपका जीवन।

शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं

मेरे दिल का तुमसे है कहना,

हम दोनों को संग में है बहना।

मेरे जीवन का तुम हो गहना,

सालगिराह मुबारक तुमको है कहना।

हर कदम पर रहे तुम दोनों का साथ,

मुश्किलें जितनी भी आये ज़िन्दगी में।

थाम के रखना इक दूजे का हाथ,

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन,

खुशियों से भर जाए आपका जीवन।

शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,

आपका घर में खुशियों से आबाद रहे।

ना आए जिंदगी में कोई गम,

मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।

anniversary quotes
anniversary quotes

जीवन की बगियां हरी रहें,

जीवन में खुशियां भरी रहें।

यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,

प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई।

भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,

आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे।

आपकी जोड़ी रबने है कुछ ऐसी बनाई,

साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई।

शादी की सालगिरह की ढेरसारी बधाईयां !

रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,

तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो।

आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,

अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।

सालगिरह मुबारक हो !

हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,

हर दुःख से बचाये आपको खुदा।

आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,

सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे।

भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,

आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।

चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहे न आये जीवन में कोई गम,

प्यार मिले आपको इतना कि कभी पड़े ना कम।

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,

ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो।

ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,

थोड़ी नोक झोंक और ढेर सारा प्यार हो।

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि साथ तुम्हारा हो,

और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,शादी की सालगिरह मुबारक हो।

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,

मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी।

जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ,

हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी

सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,

हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा।

शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

anniversary wishes for husband
anniversary wishes for husband

आपको लख लख बधाई है आपके सालगिराह की,

सुबह घडी आयी है करते है ऊपर वाले से बस यही दुआ,

कि आपकी जोड़ी सदा सलामत रहे।

मुबारक हो आपको ये जिंदगी,

खुशियों से भरी हो ये जिंदगी।

गम का साया भी छु ना पाये,

ऐसी हो आपलोगों की ज़िन्दगी।

सालगिरह मुबराक

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,

हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग।

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आए आने वाला कल।

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,

शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं।

आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे,

हर दिन नए नए सपने दिखाए।

हैप्पी एनिवर्सरी

आँखों के लिऐ बने हैं पलकें जैसे वैसे आप बने हैं,

एक दूजे के लिए हमारी तरफ से Anniversary की ढेर सारी शुभकामनाएँ।

इस शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते हैं,

क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं।

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,

खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी।

गम का साया कभी आप पर ना आये,

दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।

सालगिरह मुबारक !

जुडी आप की यूँ ही आबाद रहे,

पूरा हो हर एक सपना रहे।

सदा खुश ये दुआ है हमारी,

शादी की सालगिरह मुबारक हो आप को।

जिन्दगी का हर पल सुख दे आपको,

दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको।

जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे,

ख़ुदा वो जिन्दगी दे आपको।

हसीन लोगों के हसीन पल हसीन पलों की रोशनियां,

आप दोनों के लिए तहे दिल से,शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,

खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले।

विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,

आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

पहली नजर का प्यार हो आप,

अंधकार में भी प्रकाश का राज हो आप।

दिल की हर धड़कन की सांस हो आप,

शादी की सालगिरह की मुबारक बात।

ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,

दरिया भी मुझको समंदर लगता है।

एहसास ही बहुत है तेरे होना का,

मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।

सालगिरह मुबारक !

anniversary wishes husband
anniversary wishes husband

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,

ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे।

दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,

खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे।

यूं ही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,

आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।

प्यार की बरसात आप के जीवन में होती रहे,

ऊपर वाला खुशियों से आप की गोद भरता रहे।

और आप दोनों यूं ही जीवन भर साथ रहे,

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

भगवान आपके जीवन को सूर्योदय की,

उज्ज्वल रोशनी के साथ सजाते हैं।

और आशा करते हैं कि आप खुशहाल शादीशुदा,

जीवन के लिए एक दूसरे के सफल भागीदार हैं।

बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,

वर वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए।

और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,

भाई आपको शादी की बहुत बहुत बधाइयां।

मैंने आपसे विवाह किया आज मेरी प्यारे जीवन के लिए,

मेरी प्यारी सी जिंदगी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत,

तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवन से बस यही है फ़रियाद।

अब से आप कभी अकेले नहीं होंगे,

आपके पास हमेशा आपके पास कोई होगा।

और आपको हमेशा कोई खास बात होती रहेगी,

आपके विशेष दिन पर बधाई।

शादी है ख़ुशी का गीत,

दूल्हा दुल्हन के प्यार का संगीत।

ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,

जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं ममीत।

101+ जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी

अपनी जिंदगी को बहुत सारी फूलों से सजाना,

अपनी जिंदगी के हर पल का मज़ा लो।

भगवान आपको आशीर्वाद दे !

चारों ओर खुशियों की उमंग है,

सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है।

भाई आपकी शादी है हमारी तरफ से,

आपको ढेर सारी बधाई है।

उपर वाले से दुआ है हमारी,

हज़ारों साल जोड़ी बनी रहे तुम्हारी।

जीवन में आपके कोई संकट ना आये,

आपको शादी की शुभकामनाएं।

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार खुशियां आये,

आपके घर कई हज़ार दिल से देते है हम बधाई।

anniversary wishes
anniversary wishes

संसार की प्रथा हैं विवाह इसे खूब निभाएंगे हम,

चलो करते हैं शादी क्या राज़ी हो तुम।

जैसे ही आप जीवन में इस नई यात्रा को शुरू किया है,

हर दिन आपका जीवन एक अनुभव से गुजरते रहे शादी की बधाई हो।

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,

आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता।

दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,

प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता।

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार खुशियां आये आपके घर,

कई हज़ार दिल से देते है हम बधाई शादी मुबारक हो आपको।

करनी है शादी पर किस्मत नही खुलती,

ताजमहल है बनवाना मुमताज नही मिलती।

खुली किस्मत एक दिन और हो गयी शादी,

अब तो तमन्ना है ताजमहल बनाने की।

हाय रे किस्मत, अब मुमताज नही मरती।

तेरी मेरी शादी सीधी सादी पंडित ना शहनाई रे,

इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे।

सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन,

पहना है कोट, आज के दिन।

सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,

मुबारक हो आप को शादी का ये दिन।

ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,

हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग।

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आये आने वाला कल।

हैप्पी एनिवर्सरी

जोड़ी ऐसे ही आपकी सलामत बनी रहे,

खुशियाँ आपके जीवन में ऐसे ही बहे।

जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है,

छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है।

और दुःख छोटे दिखाई देते है,

एक महान शादी मुबारक हो।

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,

कितनी ख़ूबसूरती से सवारा।

शादी की सालगिरह धूम धाम से मनाओ,

आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।

बहुत बहुत मुबारक है ये समां,

बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ।

खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग,

रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।

anniversary husband
anniversary husband

हसीन लोगों के हसीन पल हसीन पलों की रोशनियां,

आप दोनों के लिए तहे दिल से शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।

दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,

लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको।

नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,

चाँद सितारों से लंबा हो यह साथ आपको।

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,

प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो।

सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,

शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।

कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

हैप्पी एनिवर्सरी

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,

ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे।

दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,

शादी की सालगिरह मुबारक हो।

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं,

आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे, हर दिन नए नए सपने दिखाए।

दुआ मिले लोगो से खुशियां मिले जग से,

साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से।

जिंदगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,

खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,

खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे।

दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,

शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

हर रात के चाँद पर है नूर आपसे,

हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे।

हम कहना तो नहीं चाहते,

पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,

जीवन भर यूं ही बंधा रहे।

किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,

और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,

हर दिल दे रहा बधाई।

साथ रहे आप दोनों हमेशा,

शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

उदास ना होना हम आपके साथ हैं,

नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं।

पलकों को बंद करके दिल से याद करना,

हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,

आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश।

ऐसे महके जीवन का हर पल,

जैसे हर दिन हो त्यौहार।

जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,

आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे।

शादी की सालगिरह पर आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।

जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,

सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे।

भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,

आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे।

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि साथ तुम्हारा हो,

और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो शादी की सालगिरह मुबारक हो।

शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,

प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई।

भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे,

आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे।

जीवन की बगियां हरी रहें,

जीवन में खुशियां भरी रहें।

यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,

सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको।

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,

खुदा हज़ार खुशियां दे आपको।

कभी ख़ुशी कभी गम,

ये प्यार हो न कभी कम।

खिलते रहो एक दूजे की आँखों में,

महकते रहो एक दूजे के दिल में।

उदास ना होना हम आपके साथ हैं,

नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं।

पलकों को बंद करके दिल से याद करना,

हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।

anniversary wishes wife
anniversary wishes wife

चांद सितारों की तरह चमकता, दमकता रहे आपका जीवन,

खुशियों से भर जाए आपका जीवन।

शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं

Best 101+ Kumar Vishwas Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115+ Anniversary Shayari बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी एनिवर्सरी शायरी को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *