Best 2 Line Gulzar Shayari | 2 लाइन गुलजार शायरी [2024]
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट परi उम्मीद करते हैं आप सब ठीक होंगे आज के इस लेख में हम आपको “2 Line Gulzar Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप2 लाइन गुलजार शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो निश्चिंत रहें आज हम दिल को छू जाने वाली बिल्कुल नई धमाकेदार 2 Line Gulzar Shayari आपको पेश करेंगे। 2 लाइन गुलजार शायरी पढ़ने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।
गुलजार साहब अपने दौर के एक प्रसिद्ध लेखक और गायकार रहे हैं। गुलजार साहब बहुत बड़े शायरी लेखक रहे हैं उन्होंने अपनी शायरी में बहुत कुछ कहा है, 2 लाइन गुलजार शायरी में उन्होंने वह सब कह दिया जो इंसान सोच भी नहीं सकता है। गुलजार साहब सबकी पसंदीदा शायर है कुछ मशहूर शायर भी गुलजार साहब की नकल करते हैं और उनकी शायरी को अपनी शायरी के रूप में लिखते हैं। 2 Line Gulzar Shayari बहुत ही लोकप्रिय और पसंदीदा है आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।
दोस्तों आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने मशहूर शायरों की शेर शायरी प्रस्तुत की है। अगर आप भी उन शेर शायरी को पढ़ना चाहते हैं, तो हमने नीचे लिंक दे रखा है आप उस पर क्लिक करके आसानी के साथ पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किए 2 Line Gulzar Shayari आपके लिए पेश करते हैं आप शायरी को अंत तक पढ़े।
फेमस शायरों की मशहूर शेर शायरी (2023)
किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं…।
आइना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई…।
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें…।
को़ई पू़छ रहा़ है़ मुझ़से मेरी जिंदगी की़ कीमत,
मु़झे याद़ आ रहा़ है़ ते़रा ह़ल्के से़ मु़स्कुरा देना़…।
तु़मसे मिला़ था़ प्यार कु़छ अ़च्छे नसीब थे़ ,
ह़़म उ़न दि़नों अमीर थे़ ज़ब तुम क़रीब थे…।
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है,
मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की…।
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में,
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में…।
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते…।
Best 75+ Sister Shayari in Hindi
ते़रे बि़ना ज़िन्दगी से़ को़ई शि़क़वा तो़ ऩही,
ते़रे बि़ना ज़िन्दगी भी़ लेकिन, ज़िन्दगी तो़ नही़…।
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छीन लेती हैं…।
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता,
कोई एहसास तो दरिया के आने का होता…।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम ज़िन्दगी हैं…।
बचपन मे भ़री दुप़हरी मे नाप़ आते थे़ पूरा मोह़़ल्ला,
ज़ब़से डिग्रिया सम़झ़ मे़ आई़ पांव ज़लने ल़गे….।
तुझ़ को बेह़तर ब़नाने की़ कोशिश़ में तु़झे ही वक्त ऩहीं दे पा ऱहे ह़म,
माफ़ क़रना ए़ जिंदगी तु़झे ही ऩहीं जी पा ऱहे ह़म…।
चूम़ लेता़ हूं ह़र मुश्किलों को़ मैं अ़पना माऩक़र,
जिंदगी कै़सी भी है़ आखिऱ है़ तो मे़री…।
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में,
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में…।
खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं,
हवा चले न चले दिन बदलते रहते है…।
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं…।
शायर बनना बहुत आसान है,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए…।
लगता है ज़िन्दगी आज खफा है,
चलिए छोड़िये ये कोनसी पहली दफा है…।
Best 101+ Love Shayari Gujarati
मैंने मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी,
कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं, जीना ही छोड़ देता हैं…।
पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी..।
शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आप की कमी सी है…।
क़ब आ़ ऱहे हो़ मुलाकात के़ लिए़,
मैने़ चाँद रोका़ है़ एक़ रात के़ लिए़…।
संवर रही है आज वो किसी और के लिए,
लेकिन मैं आज भी बिखर रहा हूँ उसके लिए…।
खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं,
हवा चले न चले दिन पलटते रहते है…।
तेरे बिना ज़िंदगी से कोई शिकवा तो नहीं,
तेरे बिना पर ज़िंदगी भी लेकिन ज़िंदगी तो नहीं…।
जाय़का अ़लग सा़ है़ मे़रे लफ़्ज़ों का के़,
कोई़ सम़झ ऩही पा़ता, को़ई भूला़ नहीं पा़ता..।
मेरे शहर में कुछ ऐसे लोग रहते है,
जो जिस्म की भूख को इश्क़ कहते है…।
गुलाम थे तो हम सब हिंदुस्तानी थे,
आज़ादी ने हमें हिन्दू मुसलमान बना दिया…।
Best 101+ Instagram Attitude Shayari
बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है…।
साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था…।
ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगा,
ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है…।
सेह़मा सेह़मा ड़रा सा़ रहता है,
जा़ने क्यों जी़ भ़रा सा़ रहता है…।
इ़तना क्यों सिखा़ये जा़ ऱही है़ ज़िन्दगी,
हम़ने कौऩसी य़हाँ स़दियाँ गुज़ाऱनी है..।
वो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफ़सोस करेंगे मेरे न होने से…।
ह़म कैसे़ करे ख़ुद को़ ते़रे प्यार के़ काबिल,
जब़ बदल़ते है़ हम़, तो तु़म श़र्ते बद़ल दे़ते हो…।
मै ह़र रात सा़री ख्वाहिशों को़ खु़द से़ प़हले सु़ला दे़ता हू,
मग़र रोज सुबह ये़ मुझसे पह़ले जाग़ जा़ती है…।
गए थे सोचकर कि बात बचपन की होगी,
मगर दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लगे…।
याद आएगी हर रोज़ मगर, तुझे आवाज़ ना दूँगा,
लिखूँगा तेरे ही लिए हर ग़ज़ल, मगर तेरा नाम ना लूँगा…।
Best 75+ Shayari for Beautiful Girls
उम्र ज़ाया कर दी लोगो ने, औरों में नुक्स निकालते निकालते,
इतना खुद को तराशा होता, तो फरिश्ते बन जाते…।
कल फि़र चाँद का़ ख़ंज़र घोप के़ सीने मे,
रात़ ने़ मेरी जा लेने़ की़ कोशि़श की…।
तिऩका तिऩका का़टे तोड़े़ सा़री रात़ क़टाई की,
क्यू़ इत़नी ल़म्बी हो़ती है़ चाँदनी रात जु़दाई की…।
शा़म से़ आँख मे़ ऩमी सी़ है़, आज़ फिऱ आप़ की क़मी सी़ है,
दफ़्न क़र दो ह़मे के साँस मिले़, नब्ज़ कुछ़ देऱ से थ़मी सी है…।
रूठने का हक़ है तुझे पर वजह बताया कर,
खफा होना गलत नहीं पर तू खता बताया कर…।
भी़ड़ का़फी हु़आ क़रती थी़ म़हफ़िल मे मे़री,
फिऱ मै “सच” बोल़ता ग़या औ़र लोग़ उठ़ते च़ले ग़ए..।
खूशबू जै़से लोग़ मिले़ अ़फ़्साने मे,
एक़ पु़राना ख़त़ खोला़ अऩजाने मे….।
मु़झे अ़धेरे मे बे-शक़ बिठा़ दिया़ हो़ता,
म़गर च़राग़ की़ सूऱत ज़ला दि़या हो़ता…।
अकेला खुश हूँ मैं अब परेशांन मत कर,
इश्क़ है तो इश्क़ कर अब एहसान मत कर…।
क्या बात है आज बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पर लगी है या दिल लगा बैठे हो…।
वक्त कटता भी नहीं, वक्त रुकता भी नहीं,
दिल है सजदे में मगर, इश्क झुकता भी नहीं…।
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड लेते हैं,
और उनके दीवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते हैं…।
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी मगर नींद आई नहीं…।
गलत जगह सम्मान दे दिया व्यर्थ दे दिया प्यार,
हीरे की कीमत क्या जाने कचरे के ठेकेदार…।
गुल पोश कभी इतराए कहीं, महके तो नजर आ जाए कहीं,
तावीज बनाकर पहनू उसे, आयत की तरह मिल जाए कहीं…।
मैंने मौत को देखा तो नहीं, पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी,
कमबख्त जो भी उससे मिलता है, जीना ही छोड देता है..।
देर से गूंजते है सन्नाटे, जैसे हमको पुकारता है कोई,
कल का हर वाकिया था तुम्हारा, आज की दास्तां है हमारी…।
टूट जाना चाहता हूं बिखर जाना चाहता हूं, मैं फिर से निखर जाना चाहता हूं,
मानता हूं मुश्किल है, लेकिन में गुलजार होना चाहता हूं…।
यू तो जिंदगी तुझसे शिकायते बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुंचे तो कतारे बहुत थी…।
Best 105+ 2 Line Shayari in Hindi
निष्कर्ष
आज की इस लेख में हमने आपको 2 Line Gulzar Shayari प्रस्तुत कि हैं, बिल्कुल नई दिल को छू जाने वाली लोगों की पसंदीदा 2 लाइन गुलजार शायरी आपके लिए पेश की है। उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको 2 Line Gulzar Shayari बेहद पसंद आई होगी अगर आपको गुलजार साहब की शायरी अच्छी लगी हो तो इस लेख को आगे जरुर शेयर करें और रोजाना ऐसे ही दिल को छू जाने वाली शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!