Best 101+ Instagram Attitude Shayari | इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी [2024]

Instagram Attitude Shayari
4.4/5 - (14 votes)

स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों आज के लेख में हम आपको “Instagram Attitude Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी ढूंढ रहे हैं, तो आज के लेख में हम आपके लिए बिल्कुल नई दिल को छू जाने वाली Instagram Attitude Shayari पेश करेंगे जिन्हें आप पढ़ कर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं तथा स्टोरी भी लगा सकते हैं। इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी पढ़ने के लिए हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी Add करना पसंद करते है? तो इस पोस्ट मे आपको बहुत सारी Instagram Attitude Shayari मिलने वाली है आप यहाँ से अपनी Favorite इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी को कॉपी करके इंस्टाग्राम पोस्ट मे या इंस्टाग्राम कैप्शन मे लगा सकते है। आप Instagram Attitude Shayari के जरिए उस उस गैंग को भी जला सकते हैं, जो आपके खिलाफ साजिश करती है, अपनी एटीट्यूड शायरी के जरिए उनकी औकात भी दिखा सकते हैं।

Instagram Attitude Shayari बिल्कुल नई दिल को छू जाने वाली धमाकेदार इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी आपको पेश करने वाले हैं, इससे पहले आपको बता दें कि पिछले आर्टिकल में हमने खतरनाक बदमाशी शायरी प्रस्तुत की है अगर आपने उन शायरी को नहीं पड़ा है, तो हमने नीचे लिंक दे रखी है आप उस पर क्लिक करके आसानी से पढ़ सकते हैं।

Best 105+ Badmashi Shayari

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,

जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं…।

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,

हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं…।

अखरी बार अपनी सफाई देता हूं,

मैं वो नही जो दिखाई देता हूं…।

अरे तू गिराएगा मुझको,

अबे पहले खुद तो उठ ले…।

अक्सर धोखा वही लोग देते है,

जो धोखे से पैदा होते है…।

जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से,

और जलने वाले जलकर राख होते है श्मशान में…।

मुझे मत देखो हजारो में,

हम बिका नहीं करते बजारो में…।

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,

महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है…।

instagram shayari hindi
instagram shayari hindi

Top 65+ Bhai Shayari

जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,

जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा..।

मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,

तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा…।

ज्यादा ‎Smart बनने की कोशिश मत कर,

क्योंकि मेरे ‎बाल तेरे ‎औकात से लंबे है…।

तुमने पूछा था ना की कैसा हूँ मैं,

तुम कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं…।

मैं जब भी शिकार करता हूं,

पीठ पीछे से नही सामने से वार करता हूं…।

सबको आजमा के देख लिया मैने,

अगर पैसा ना हो कोई साथ नहीं देता…।

आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,

जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते…।

उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई,

तलाश करनी है तो उसकी करो जो अंधेरों में तुम्हारा साथ दे…।

खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही,

खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं…।

अगर कुछ करना हो तो,

हिम्मत जरूरी है औकात नही…।

बड़ी जीत का बड़ा शोर होगा,

तुम्हारा सिर्फ वक़्त है हमारा दौर होगा…।

instagram post shayari attitude boy
instagram post shayari attitude boy

Best 110+ Boys Attitude Shayari

ये जो अभी हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे ,

मगर काफी लोग इस दिल से उतर जाएगे…।

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,

जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते है…।

अपने भी Attitude के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,

जो आज हमें देखकर हँसते है कल वो हमारे गुलाम होंगे…।

फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनियां क्या कहती है,

मैं अच्छा हूँ बहुत ये मेरी माँ कहती है…।

मेरे स्टेटस नशे की तरह होते हैं,

एक बार आदत पड़ गई तो, बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हैं…।

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,

ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे…।

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,

जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो…।

मुझे क्या डराएगा मौत का बंदा,

हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है…।

लेके एक दो पेटी फॉलोअर के अचार डालेगी,

सिखाया रॉयल रहना फिर भी ये छपरी रील ही डालेगी…।

जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,

कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था…।

Attitude मेरा खानदानी है। तू ही मेरे दिल की रानी है,

इसीलिए कह रहा हु मानजा वरना मेरी करोड़ों दीवानी है…।

instagram shayari attitude
instagram shayari attitude

Top 65+ Emotional Shayari

किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि,

उसकी ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे…।

उसने इलज़ाम‬ भी लगाया तो कितना‪ ‎हसीन‬ लगाया,

बोली ‎सर‬ ये पुरी‪ क्लास‬ में, बस‪ ‎मुझे‬ ही देखता रहता ‬है…।

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए,

मतलब दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से…।

प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,

नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा…।

रेस वो लोग करते है, जीसे अपनी किस्मत आजमानी हो,

हम तो वो खिलाडी है, जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है…।

हमारी बराबरी और इंस्टा पर,

छोरी नाम लगा के स्टोरी पे अभी छाप दूंगा…।

हमारी खामोशी पर मत जाओ,

राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है…।

डर तो हमें किसी के बाप का भी नही है,

पर रिस्पेक्ट बीच में आ जाती है…।

साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,

मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है…।

शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,

दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया..।

instagram shayari
instagram shayari

Best 75+ Life Shayari in Hindi

ना कोई परी चाहिए, ना कोई Miss World चाहिए,

मुझे तो पगली तेरे जेसी DiL मे बसने वाली सिंपल सी Queen चाहिए…।

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,

क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है…।

हम मरेगें भी तो उस अंदाज से,

जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है…।

नवाबो के तो शौक गंदे होते हैं, अरे हम तो दिल के बादशाह हैं,

जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की हैं…।

दुसरो को पसंद आना में जरुरी नहीं समझती,

मै खुद को पसंद हु बस मेरे लिए काफी है….।

इस शहर की हवा तक, हमारे खिलाफ नही चल सकती,

तो फिर दूश्मन कि हैसियत ही क्या है….।

हर रोज़ गिर कर भी, हम मुक्कमल खड़े हैं,

ऐ ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं…।

मेरा स्टेटस तेरे मोबाइल में दिख जाये,

इतनी तेरी मोबाइल की ओकात नहीं…।

मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,

क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है…।

attitude shayari status
attitude shayari status

Best 75+ Shayari for Beautiful Girls

मैं बस खुद को अपना मानता हूं,

क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूं…।

होंगी तू अपने बाप की परी,

हम भी अपने बाप के नवाब है…।

शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं ज़रूर मिलता हैं,

और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही सवा शेर हैं…।

ऐसी वेसी Bato पर ध्यान नही देते,

हम बाप है तुम्हरे हमे Gyan नही देते…।

अब न हमे किसी का प्यार चाहिए ना किसी से धोखा,

अब हमको इग्नोर करो और पाओ भाड़ में जाने का मोका…।

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,

हम जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते…।

कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना ए पगली,

हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे बड़ी आयी नापसंद करने वाली…।

मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं,

मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है…।

ये मत सोचो कि तुम छोड़ दोगे तो हम मर जायेंगे,

वो भी जी रहे हे जिनको तेरी खातिर हमने छोड़ा था…।

अकल कितनी भी तेज ह़ो नसीब के बिना नही जित सकती,

बिरबल काफी अकलमंद होने के बावजूद कभी बादशाह नही बन सका…।

Attitude अपना आग है, इसलिये चरित्र पर अपने दाग है,

दुश्मनो के हम बाप है, इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है…।

इंस्टाग्राम शायरी 2023 love
इंस्टाग्राम शायरी 2023 love

रोमांटिक इंस्टाग्राम शायरी 2023

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको Instagram Attitude Shayari प्रस्तुत की हैं। आप इन लोकप्रिय दिल को छु जाने बाली इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी को अपने पोस्ट पर भी लगा सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको Instagram Attitude Shayari बेहद पसंद आई होगी। अगर आपको इंस्टाग्राम एटीट्यूड शायरी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजे, और रोजाना ऐसे ही धमाकेदार शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!

4 Comments

  1. आपने बहुत अच्छी ऐटिटूड शायरी दिया है आशा है आगे भी मिलते रहेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *