Top 110+ Instagram Shayari – रोमांटिक इंस्टाग्राम शायरी [2024]
स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर। दोस्तों आज के लेख में हम आपको “Instagram Shayari” प्रस्तुत करेंगे। अगर आप इंस्टाग्राम शायरी ढूंढ रहे हैं, तो आज के लेख में हम आपके लिए बिल्कुल नई दिल को छू जाने वाली Instagram Shayari पेश करेंगे जिन्हें आप पढ़ कर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं तथा स्टोरी भी लगा सकते हैं। इंस्टाग्राम शायरी पढ़ने के लिए हमारे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
जब हम इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, तो हम अपनी पोस्ट के साथ एटीट्यूड शायरी और कुछ ऐसे अल्फाज लिखते हैं जिससे हमारी पोस्ट अलग ही दिखे। ऐसे भी हमें दिल को छू जाने वाली लोकप्रिय और एटीट्यूड शायरी की जरूरत होती है, तो ऐसे ही हम इंस्टाग्राम शायरी आपको प्रस्तुत करते हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी पोस्ट पर Instagram Shayari लगा सकते हैं और अपनी पोस्ट को एक अलग ही लुक दे सकते हैं।
दोस्तों आपको बता दे की पिछले आर्टिकल में हमने ‘Emotional Shayari’ प्रस्तुत की हैं। अगर अपने अभी तक उन लोकप्रिय शायरी नही पढ़ी हैं, तो हमने नीचे लिंक दे राखी है जिसपर क्लिक करके आप आसानी से उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। चलिए दोस्तों बिना देरी किये आपको Instagram Shayari पेश करते हैं। इंस्टाग्राम शायरी बहुत ही सोच समझकर लोकप्रिय शायरी आपके लिए लेकर आये हैं, इसलिए दोस्तों Instagram Shayari को अंत तक ध्यान से पढ़ते रहें और शायरी का आनंद लेते रहें।
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं,
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं…।
हमारी नज़रों से ज्यादा उम्मीद मत रख,
हमे तो आदत है प्यार से मुस्कुरा कर देखने की…।
मेरे स्टेटस नशे की तरह होते हैं,
एक बार आदत पड़ गई तो, बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हैं…।
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे…।
मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ…।
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है…।
मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो…।
Best 75+ बेटी के लिए स्टेटस शायरी
आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है…।
नाम दबदबा है हमारा,
ये इंस्टाग्राम के छपरी नही…।
मुझे क्या डराएगा मौत का बंदा,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है…।
लेके एक दो पेटी फॉलोअर के अचार डालेगी,
सिखाया रॉयल रहना फिर भी ये छपरी रील ही डालेगी…।
तुम एक दिल लिए बैठे हो,
इश्क तो नस्ले उड़ा देता है…।
जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था…।
हमारी बराबरी और इंस्टा पर,
छोरी नाम लगा के स्टोरी पे अभी छाप दूंगा…।
ये कुछ खिलौने तो शौक है,
लोग को डर तो हमारे नाम से है…।
हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है…।
डर तो हमें किसी के बाप का भी नही है,
पर रिस्पेक्ट बीच में आ जाती है…।
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है, जो वक़्त और लोग सिखाते हैं…।
Best 101+ Raksha Bandhan Status
हम बही नाम रखते है जिसे इज्जत देते है,
ये नही angle cute wali तो इंस्टाग्राम पे बहुत है…।
बात खत्म करने में कहा मजा है,
जो कहानी खत्म करने में है…।
साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है…।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले…।
दुश्मन को जलाना और दोस्तों के लिए,
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है…।
सुन, ये मत समझ हम तेरे क़ाबिल नहीं,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे मिले नहीं हम….।
जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से…।
दुश्मन तो बहुत है पर वो कहते है ना,
शेर का शिकार कुत्तों से नही होता…।
हमने सपने हमेशा बड़े देखे है,
सोच का क्या वो तो लोगो की छोटी है…।
रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे…।
ज़िन्दगी अगर एक जंग है,
तो अपना Attitude भी दबंग है…।
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है…।
कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते…।
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै…।
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ…।
Insta की reels हमारी जानकारी,
कभी बिना लिए नही जाते लोग…।
हुनर सबका अलग अलग होता है दोस्त,
किसी का छिप जाता और कई का छप जाता है..।
मुंह पर बोलने की आदत है मुझे,
इसलिए लोग मुझे बदमिज़ कहते है…।
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है,
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है…।
अपने attitude का ऐसा नदाज रखो,
जो तुम्हे न समझे उसे नजर अंदाज रखो…।
करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो…।
इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है…।
आजतक एसी कोई रानी बनी नहीं,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना दे…।
नसीब खुद लिखा हमने किसी से शिकवा क्या करना,
समुद्र से उलझ बैठे तो लहरों से क्या डरना…।
तुमने पूछा था ना की कैसा हूँ मैं,
तुम कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं…।
किस्मत भी Badshah उसी को बनाती है,
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है…।
अखरी बार अपनी सफाई देता हूं,
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं…।
आज कल मेरे आंखों को देख लोग नशेबाज कहते है,
जो लोग खुद धोखेबाज है वो मुझे दगाबाज कहते है…।
औकात नही है दुश्मनों की आंख से आंख मिलाने की,
और बात करते है साले घर से उठाने की…।
औकात की बात मत कर ए दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूछ से डरते है…।
समुंदर की तरह हैं हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान…।
जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,
नफरत ज्यादा है यहां, मोहब्बत कम लग रही है…।
मेरी लाइफ के 3 नियम हैं,
खाना-पीना सोना और Instagram में रहना…।
निकले है वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने,
जिनके ख़ुद के किरदार मरम्मत माँग रहे हैं…।
सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ…।
एटीट्यूड तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो के उनकी औकात दिखाते है…।
ये इश्क मुहब्बत की गुलामी हमसे नहीं होगी।
हम किंग ही ठीक है किसी क्वीन की जरूरत नहीं…।
आये हो निभाने जब किरदार जमी पर,
कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे…।
तू नया नया है Bete मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है वो मेरे पुराने चेले है….।
ऐसा जीवन जियो कि अगर,
कोई आपकी बुराई भी करे, तो कोई उस पर विश्वास ना करे…।
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं…।
मैं बस खुद को अपना मानता हूँ,
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ…।
डर से डरना नहीं डर को डराओ,
जो भूल गए हैं तुमको उनको फिर से याद दिलाओ…।
अपना तो बस एक असूल️ हैं,
Smile करो दिल से और दोस्ती निभाओ जीगर से…।
जिनके मिजाज जमाने से अलग होते है,
महफिलों में चर्चे गजब के होते है…।
हमे हमारी औकात बताने का शुक्रिया,
आपको आपकी औकात वक्त पर बताएंगे…।
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने यार खड़े हो जाते है…।
तू होगी कही की रानी , हमारा Attitude खानदानी है,
इसलिए मानजा वरना मेरी करोड़ों दीवानी है…।
कमजोर न समझना मेरे हालात देखकर,
वो हालात भी बदला है यारों मेरे खयालात देखकर…।
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में…।
पगली मेरे शहर में नहीं चलेगा तेरा ड्रामा,
यहाँ हम इतने फेमस है जितना अमेरिका में ओबामा…।
110+ Baat Nahi Karne Ki Shayari
ये जो अभी हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे,
मगर काफी लोग इस दिल से उतर जाएगे…।
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,
नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा…।
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ये नहीं पता की, शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते…।
आज तक एसी कोई रानी नही बनी,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके…।
कोई मानो या ना मानो पर ज़िन्दगी में,
दो ही लोग अपने होते है, एक खुद और दूसरा ख़ुदा…।
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है,
चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा ले…।
कमियाँ तो बहुत है मुझमे,
पर कोई निकाल कर तो देखे…।
अपुन का Style भी साला Amazon जैसा है,
लोग कहते है और दिखाओ और दिखाओ…।
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो,
तुम प्लेयर बनना चाहते हो और मैं Game चेंजर…।
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे…।
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा…।
ऐसी वेसी Bato पर ध्यान नही देते,
हम बाप है तुम्हरे हमे Gyan नही देते…।
अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये…।
होंगी तू अपने बाप की परी,
हम भी अपने बाप के नवाब है…।
Best 105+ 2 Line Shayari in Hindi
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको Instagram Shayari प्रस्तुत की हैं। आप इन लोकप्रिय दिल को छु जाने बाली इंस्टाग्राम शायरी को अपने पोस्ट पर भी लगा सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको Instagram Shayari बेहद पसंद आई होगी। अगर आपको इंस्टाग्राम शायरी अच्छी लगी हो, तो अपने दोस्तों तक जरूर भेजे, और रोजाना ऐसे ही धमाकेदार शायरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद!
✌️Hame to gahro ne luta manjil kaha kam ti hamari to basti hi vaha dubi jaha padai likai jyada ti😎