Best 75+ बेटी के लिए स्टेटस शायरी | Beti Status Shayari (2024)

बेटी के लिए स्टेटस
Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट सुविचार इन पर जहां हम आपके लिए नए-नए मजेदार और यूज़ फुल शायरी लेकर आते रहते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेटी के लिए स्टेटस शायरी हिंदी में बताने वाले हैं। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए स्टेटस लगाना चाहते हैं और एक बेहतरीन शायरी की तलश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

बेटी का होना किसी वरदान से कम नहीं। एकमात्र व्यक्ति जिस पर आप हंस सकते हैं कल्पना कर सकते हैं और सच्ची प्रशंसा कर सकते हैं वह आपकी बेटी है। बेटी ही वह है जो वयस्क होने पर आपकी सबसे करीबी दोस्त बन जाती है। अन्य सभी रिश्ते माता-पिता और बेटी के रिश्ते से भिन्न होते हैं। जिस घर में बेटी होती है वह घर खुशियों से महक उठता है।

Best India Independence Day Images

घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियां अपने मां-बाप की आंखों का तारा होती हैं एक पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन बेटी होती है। इसलिए हम बेटी के लिए स्टेटस शायरी लेकर आये है और वहीं बेटियां भी अपने पिता को एक सुपर हीरो बेस्ट डेड और अपने पहले प्यार की तरह अपने दिल में जगह देती हैं। बेटी के लिए बेहतरीन शायरी जानने के लिए बने रहे इस आर्टिकल के अंत तक।

माना कि बेटो से घर चलता

लेकिन बेटियों से घर सस्ता और खेलता..!

बता नहीं सकते इन बेटियों के कितने रूप हैं

बस यह समझ लो सर्द मौसम में सुहानी सी धूप है..!

बेटे मां बाप को स्वर्ग तक चले जाते हैं

पर जो स्वर्ग को जमीन पर ले आये वो होती है बेटियां..!

बेटी के लिए दो शब्द
बेटी के लिए दो शब्द

नूर ए मोहब्बत में चांद काफी नजर आता है

बेटी जब तेरा मासूम चेहरा मुस्कुराता है..!

जिन को मिली बेटी वो सजदा ए शुक्र करें

खुदा की तरफ से खास इनायत होती है बेटियां..!

हर घर की शान है बेटियां माता-पिता की पहचान है बेटियां

करती है जो दो घर को राशन सच में बहुत महान है बेटियां..!

मां की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम काटो के बीच खिलता गुलाब हो तुम

हक से कहो मैं बैठी हूं आपकी अपने मां-बाप की लाजवाब हो तुम..!

15 August Poem in Hindi

पता ही नहीं चला नन्ही सी परी कब बड़ी हो गई

जो घुटनों पर चलती थी अभी अभी कब वो खड़ी हो गई..!

सुने दिन भी कभी त्यौहार मनाते हैं फूल भी गले का हार बनाते हैं

टूटने लगते हैं जब सारे रिश्ते तब बेटियां से ही परिवार बनते हैं..!

एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है

लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती है..!

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी यह सच है कि मेहमान हैं

बेटी उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी..!

बेटियों से ही आबाद है सबके परिवार

अगर ना होती बेटियां थम जाता सब संसार..!

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश है

बेटा आन हैं तो बेटी शान है..!

खुद की बहन-बेटी को इज्जत से देखने वाले

दूसरों के बहन-बेटियों की इज्जत के बनों रखवाले..!

किसी ने कहा अपनी बेटी पर लगाम रखिए मेरे पापा ने भी उनसे प्यार से बोला

की भाई साहब लगाम तो घोड़ो पर लगे जाती है शेरनियो पर नहीं..!

एक बेटी वह होती है जो आपके

दिल को प्यार से और आपके दिन खुशी से भरती है..!

अगर संसार में बेटी ना होती है

तो संसार की रचना ही ना होती..!

मेहंदी कुमकुम रोली का त्यौहार नहीं होता रक्षाबंधन पर भाई बहन का प्यार नहीं होता

उनका आंगन एकदम रह जाता सुना ही जिनके घर में बेटियों का अवतार नहीं होता..!

हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां

फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां..!

स्वतंत्रता दिवस पर दिलचस्प शायरी

मेरे जीवन का सबसे सुखद और

खुबसूरत पल वो था जब मेरी बेटी पैदा हुई थी..!

बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों

साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है

नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है..!

हजारो रंग है जिंदगी में

उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ..!

ना जाने ये कैसे लोग है जो बेटियों को कोख में ही मरवाते है

ऐसा लगता है ऐसे गिरे हुए लोग किसी पुरूष की कोख से जन्म लेकर आते है..!

जब मेरे पिता का हाथ मेरे हाथों में नहीं था

तब वो मेरा पीठ थपथपा रहे थे..!

माँ-बाप की एक आह पर छुप-छुप कर रोती है बेटियां

फिर भी आज के दौर में गर्भ में जान खोती है बेटियां..!

वो लड़के अपनी पुरषार्थ को क्या दिखा पाएंगे

जो लड़कियों को इज्जत से नहीं देख पाएंगे..!

बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं

अपने घर की शान और सबकी जान होती है..!

[Best 75+] 15 अगस्त पर शायरी

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी यह सच है कि मेहमान हैं

बेटी उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी..!

बेटी के लिए स्टेटस Birthday
बेटी के लिए स्टेटस Birthday

एक पिता अपनी बच्ची को एक छोटी महिला बनाता है

और जब वो एक महिला बन जाती है, तब उसे फिर से उसका बचपन लौटा देता है..!

हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां

फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां..!

पापा, शुक्रिया मेरे हीरो बनने के लिए जीवन के गुरूआर्थिक मदद

और मुझे हर पल सहारा देने गले लगाने और प्यार देने के लिए..!

बिटिया मेरी कहती बाहें पसार उसको चाहिए बस प्यार-दुलार

उसकी अनदेखी करते हैं सब क्यों इतना निष्ठुर ये संसार..!

जिस घर में बेटीया पैदा होती है उस घर का पिता राजा होता है

क्योकि परिया पालने की औकात हर किसी की नहीं होती..!

जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो

बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं..!

बेटी हुई है घर में जिसके भाग्य हो उसका निराला

हर क्षेत्र में बढ़ती आगे करती हर घर में उजाला..!

ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी

सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी..!

हर परिवार के कुल को बढ़ाती है

बेटियां फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां..!

उसकी मुस्कान मुझे मुस्कान देती है। उसकी हंसी मुझे हंसी देती है

उसका दिल शुद्ध और सच्चा है। इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है..!

15 अगस्त पर छोटी सी कविता हिंदी में

बेटी होती है ईश्वर का आशीर्वाद

उसको भी उतना ही है जीने का अधिकार..!

मेरे जीवन की सभी समस्याओं का सिर्फ

एक सरल समाधान है, मेरी बेटी से गले मिलना..!

ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया

उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया..!

बेटी होने का कर्ज चुकाया, अब बहू होने का फर्ज निभा रही है

आज भी कहीं किसी कोने में वो, छुपकर अपने सारे ख़्वाब छुपा रही है..!

स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू शायरी

एक पिता के रूप में समझना होता है कि आपकी बेटी आपको देखती है

समझती है वो आप में अपना भविष्य देखती है आप उसके हीरो हैं..!

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं

जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं..!

बेटी के लिए स्टेटस in English
बेटी के लिए स्टेटस in English

बेटियों से जुड़ा है संसार, कौन करेगा उनसे ज्यादा प्यार वो हैं

तो पूरा लगता है परिवार उनके आगे फीके महल-चौक-बाजार..!

बेटी होने का कर्ज चुकाया अब बहू होने का फर्ज निभा रही है

आज भी कहीं किसी कोने में वो छुपकर अपने सारे ख़्वाब छुपा रही है..!

मैंने तुम्हें जीवन का उपहार नहीं दिया

जीवन ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया है..!

किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है

ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है

ना जाने ये कैसे लोग है जो बेटियों को कोख में ही मरवाते है ऐसा लगता है

ऐसे गिरे हुए लोग किसी पुरूष की कोख से जन्म लेकर आते है..!

हमेशा खुद को मजबूत दिखाते है पापा

बिदाई के समय ऐसा लगा जैसे जी भर कर रोना चाहते है पापा..!

विश्वास पर सुविचार हिंदी में

एक परिवार को देकर खुशियां दूसरे घर को रोशन करने जाती है

बेटियां पराया होकर बहुत दुख दे जाती हैं बेटियां..!

बेटी हूँ आपकी अब पत्नी का फर्ज निभाने जा रही हूँ मैं

एक अंजान रिश्तें के ख़ातिर आपका दामन छोड़ कर जा रही हूँ मैं..!

बेटी पर मोटिवेशनल शायरी in Hindi
बेटी पर मोटिवेशनल शायरी in Hindi

वो शाख़ है न फूल अगर तितलियाँ

न हो वो घर भी कोई घर है जहाँ बच्चियाँ न हो..!

उसकी मुस्कान मुझे मुस्कान देती है उसकी हंसी मुझे हंसी देती है

उसका दिल शुद्ध और सच्चा है इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है कि वह मेरी बेटी है..!

मेरी बेटी मेरी परी है और वो

मुझे दुनिया में अच्छाई की याद दिलाती है..!

चेहरे की मुस्कान है बेटी माँ बाप के घर की मेहमान है

बेटी उस नए घर बसाएगी वो जिस घर से अनजान है बेटी..!

ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है

बेटी हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी..!

मम्मी का हाथ बटाती पापा का नाम कराती

कितनी मुश्किलें क्यू ना हो सबको हंसके गले लगाती..!

बेटे अक्सर चले जाते हैं माँ-बाप का दिल तोड़कर

बेटियाँ तो गुजारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर..!

मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं

क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं पर शाम तो पापा को लाती हैं..!

Dikri Suvichar Gujrati

उड़कर एक दिन ये बड़ी दूर चली जाती हैं

माँ बाप की शाखाओं पर ये चिड़िया ही तो होती है..!

बेटी वो छोटी लड़की है

जो बड़ी होकर आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है..!

पराई होकर भी पराई नहीं रह पाती है

एक बेटी ही दूसरे के घर में घर का चिराग लाती है..!

बेटी वो है जो उसी क्षण आपकी ज़िन्दगी बदल देती है

जब वो आपकी ज़िन्दगी में आती है..!

किसी दिन जब मेरे जीवन के पैन ख़तम हो जाएंगे

मुझे पता है कि मेरी बेटी सबसे सुंदर अध्यायों में से एक होगी..!

जिस घर मे होती है बेटियां रौशनी हरपल रहती है

वहां हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ..!

खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ, माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ

घर को रोशन करती हैं बेटियाँ, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ..!

मैंने तुम्हें जीवन का उपहार नहीं दिया

जीवन ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया है..!

चाहत तो हर किसी को बेटी की होती है

बेटी तो ईश्वर की मर्जी से होती है..!

55+ बाल दिवस पर सुविचार

बेटी को सूरज जैस मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर कर देखे

उसे सूरज जैसा बनाओ कि घूरने से पहले नजर झुक जाए..!

बेटी के जन्म पर कुछ सुंदर लाइनों
बेटी के जन्म पर कुछ सुंदर लाइनों

जिस घर में जन्म देती है बेटियां मेहक उठता है पूरा घर जब मुस्कुराती हैं बेटियां

बहुत किस्मत वाले होते हैं वो लोग जिनके घर में होती हैं बेटियां..!

बेटी पिता की जमीन में हिस्सा मांगते हैं

और बेटियां हमेशा पिता के रूप में हिस्सा मांगती हैं..!

Best 120+ Chhote Suvichar

कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटीयां

जब पैदा ही नहीं होने दोगे बेटियां..!

चांद सी बेटियों को सूरज बनाने लगे हैं

और बुरी नगर से घूरने वाले कतर आने लगे हैं..!

ऐसा कोई काम नहीं जो भी दिया ना कर पाई है

बेटियां तो आसमान से तारे तोड़ कर लाई हैं..!

दुनिया में उसे आने तो तो चैन से उसको जीने तो दो

करेगी वो भी ऊंचा नाम आएगी दुनिया के काम..!

दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है

जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में खेती आइए..!

110+ Best Suvichar in Hindi

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेटी के लिए स्टेटस शायरी हिंदी में बताई हैं। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा बताई गयीं शायरी पसंद आई होगी और अब आप इन शायरी को अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद है आप तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी बेटी के लिए शायरी हिंदी में जानकारी प्राप्त हो सके।

अगर आप रोजाना ऐसे ही मजेदार शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी suvicharin.com वेबसाइट को हमेशा विजिट करते रहें ताकि हमारा आने वाले नए आर्टिकल के बारे में आपको जानकारी मिल सके। एक बार आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *