110+ Best Suvichar in Hindi – सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में [2024]
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बहुत बढ़िया होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम Suvichar in Hindi में बताने वाले हैं। बहुत से लोग सुबह सुबह उठकर सुविचार पढना पसंद करते हैं और सुबह सुबह सुविचार पढना अच्छी बात भी है। क्योंकि प्रेरणादायक सुविचार हमें एक ऊर्जा देता है।
जीवन एक संघर्ष है जो कि टहलने के योग्य नही है जब विपरीत परिस्तिथि आती है तो आपको बचना नहीं है बल्कि आपको निश्चित रूप से कुछ उचित मात्रा में संघर्ष करना होगा।
इस दुनिया में वैसे तो कोई ऐसा मुकाम नही जिसकी कोई मंजिल न हो। तो चलिए शुरू करते हैं Suvichar in Hindi के बारे में जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए Suvichar in Hindi के बारे में जरुर पढ़ें।
भावनाएँ ही तो हैं जो
दूर रहकर भी अपनों की
नजदीकियों का एहसास कराती हैं
बरना दूरी तो दोनों आँखों के बीच भी हैं।
यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’
शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम मैं
शब्द का उपयोग करना चाहिए।
ये महसूस मत होने दो
कि आप अंदर से टूट चुके
हो! क्योंकि ..
लोग टूटे हुए मकान की
ईट तक उठा ले जाते हैं !
हमारी खामोशी को हमारी
कमजोरी मत समझना क्योंकि
जो गरजते हैं वो बरसते नहीं
अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में
तो किस की तमन्ना करोगे,
कुछ अधूरी ख्वाहिशे भी
जिंदगी जीने का मजा देती है।
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता
बस उसका जंग उसे नष्ट कर सकता है।
इसी तरह आदमी को भी कोई और
नहीं बल्कि उसकी सूची नष्ट कर सकती है!
हाथों की लकीरों पर
गुमान मत करना
क्योंकि किस्मत तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते
हनी आपको सम्मान उम्र के साथ मिले,
लेकिन आधा तो आपको व्यवहार से
ही मिलेगा,
इंतज़ार मत करो तुम जितना सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से
निकल रही है।
दिल की आवाज को कभी मत ठुकराना
क्योंकि उम्मीदों की ख्वाहिशों से ही बनते हैं
आशियाने
इंसान तो हर घर में जन्म लेता है,
लेकिन इंसानियत
कहीं-कहीं जन्म लेती है।
आज रास्ता बना दिया है,
तो कल मंजिल भी बन जाएगी!
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी !!
हाथों से कमाने वाले सिर्फ
पेट भरते हैं, दिमाग से कमाने वाले तिजोरियां भरते हैं।
यही सत्य है..
क्रोध
आने पर चलाने के लिए ताकत नहीं चाहिए,
मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत
ताकत चाहिए !
जिंदगी को कभी तो खुला
छोड़ दो जीने के लिए,
क्योंकि बहुत संभल कर
रखी चीज वक्त पर नहीं मिलती!
बरसात गिरी और कानों में
इतना ही कह गई
गर्मी किसी की भी हो हमेशा
नहीं रहती !
जिंदगी में एक बात हमेशा याद
रखना, मक्खन लगाने वाले
हाथों में हमेशा चाकू होता है..
मुसीबत में अगर मदद
मांगो तो सोच कर
मांगना क्योंकि
“मुसीबत”
थोड़ी देर की होती है और
“एहसान”
जिंदगी भर का..
कमजोरों पर ताकत अजमाना
नामर्दों की निशानी है…
ब्लेड बहुत ही ज्यादा तेज होता है लेकिन
हम उससे पेड़ को नहीं काट सकते,
इसी तरह कुल्हाड़ी बहुत मजबूत होता है
लेकिन हम उससे बाल नहीं कर सकते..
किसी को देखकर यदि आप
खुश होते हैं यकीनन आप एक
खूबसूरत इंसान हैं!
नई शुरुआत कभी भी
की जा सकती है.. बस
उम्मीद दूसरों से नहीं
खुद से करें!
हमें जो कुछ भी,
आसानी से मिल जाता है
वह अक्सर मिट्टी हो जाता है!
इज्जत भी मिलेगी
दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो मां बाप
की जन्नत भी
मिलेगी।
दुनिया की हर चीज ठोकर खाने
से टूट जाती है एक कामयाबी ही
है जो ठोकर खाकर ही मिलती है!
एक ऐसा लक्ष्य जरूर होना चाहिए
जो रोज सुबह आपको बिस्तर से
उठने पर मजबूर कर दे..
अगर आपके लक्ष्य पर लोग हंस रहे हैं
तो इसका मतलब आपका लक्ष्य
बहुत ही छोटा है!
हर परिवार में एक ऐसा सदस्य होता है
जो गरीबी की चैन छोड़ तोड़कर अपने
परिवार को अमीर बना देता है
आपको वही व्यक्ति बनना है।
पिता खुश नहीं है बेटी की
ऊंची उड़ान से, वह तो फिक्रमंद है कि
आकाश में बाज बहुत है।
अहंकार दिखा के
किसी रिश्ते को
तोड़ने से अच्छा है कि
माफी मांग कर वो
रिश्ता निभाया जाये…
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं
फिर भी लोग
आपके राधे तोड़ देते हैं
अगर सच्चे दिल से हो चाहत
कुछ पाने की तो
रास्ते के पत्थर भी
अपनी जगह छोड़ देते हैं!
अकेले खड़े रहने का साहस रखो, फिर
चाहे पूरी दुनिया आप के खिलाफ क्यों तो न
हो.!
दुनिया में सबसे खुश वो लोग
रहते हैं जो यह जान चुके है कि
दूसरों से किसी भी तरह की उम्मीद
करना व्यर्थ है।
बहुत शौक था मुझे सबको खुश
रखने का होश तब आया जब खुद को
जरूरत के वक्त अकेला पाया।
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा
सकता वह किरदार जो एक बाप पूरी
जिंदगी निभाता है।
हालातो ने खो दी
इस चेहरे की मुस्कान
वरना जहां बैठते थे
रौनक ला दिया करते थे।
जो समस्या है ही नहीं उसे
ज्यादा सोच सोच कर बड़ा
नहीं बनाना चाहिए !
दुनिया की भीड़ में सबसे
करीब जो हैं,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी
तकदीर हैं वो..
जीवन में कभी किसी की
भलाई व्यर्थ नहीं जाती
वह कब के रूप में लौट कर आएगी
ईश्वर ही जानता है।
वहम से भी खत्म हो जाते हैं
कई रिश्ते..
कसूर हर बार गलतियों का
नहीं होता..
रिश्ता केवल खून का नहीं होता
मुसीबत के समय जो हाथ थाम ले..
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता..
लोगों को खोने से मत डरो, डरो इस बात से
कि लोगों का दिल रखते रखते कहीं
तुम खुश हो ना खो दो।
जिंदगी में तब तक भागते भागते
काम करो जब तक सोते सोते
पैसे आना शुरू हो जाए..
शिक्षा अगर पढ़े हुए का आदर
सम्मान करना नहीं सिखाती तो
अनपढ़ रहना उचित है
किसी के आने या जाने से
जिंदगी नहीं रुकती बस जीने
का अंदाज बदल जाता है।
भरोसा कांच की तरह होता है एक बार
टूट जाये तो कितना भी जोड़ लो चेहरा
अलग अलग दिखाई देगा..
मां-बाप की हर बुरी
लगने वाली बातों में कुछ अच्छा सबक
जरूरी छुपा होता है..
छोटी सी जिंदगी तो तकरार किसलिए
रहती हो दिल में तो फिर दीवार किस लिए..
जिंदगी सवारने को
तो जिंदगी पड़ी है,
वो लम्हा संभार लो
जहां जिंदगी खड़ी है
टूटने का मतलब हमेशा
जिंदगी खत्म होना नहीं होता
कभी कभी टूटने का मतलब
जिंदगी का आगाज भी होता है।
मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में
लेकिन हम गिनती उसी की करते हैं जो
हासिल ना हो सका।
जिंदगी में कभी निराश मत होना,
क्या पता कल बहुत दिन हो,
जिसका तुम्हें सालो से इंतजार था..
टेंशन नहीं लेनी चाहिए जितने
में काम हो जाए इतनी नहीं की
जिंदगी हराम हो जाए।
गरीबी लड़ती रही ठंडी हवाओं
से और अमीरी ने कहा
वह क्या मौसम आया है..
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं
आता तो अपनो में छुपे हुए गैर
और गैर में छुपे अपनों
का कभी पता नही चलता।
मोड़ आए तो बोलना पड़ता है,
उससे रास्ता बदलना नहीं कहते।
मजबूरियों के आगे झुकना पड़ता है
उसे कायरता नहीं कहते
जो कट गई यह तो उम्र थी साहब
जिसे जी लिया उसे जिंदगी कहींए
आनंद बहा नहीं जहां धन मिले
आनंद बढ़ाएं जहां मन मिले..
सोच हमेशा ऐसे ही रखो
जो है मुझे आता है, मैं उसे कर लूंगा
जो मुझे नहीं आता वह से मैं सीख लूँगा..
हर वो शख्स गुरु है.. जो
हमें कुछ नया करने की
राह दिखाएं..
दूसरे के महलों में गुलामी
करने से अच्छा है..
अपनी झपड़ी में रात करना!
साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा
कोई शत्रु नहीं हो सकता जो हमारे
मुंह पर हमारी बुराइयां बता दे उससे से बड़ा
कोई नहीं हो सकता!
अपने अस्तित्व हक़ के लिए
जरूर लड़ाई भले ही आप
कितने भी कमजोर क्यों ना हो…
समस्याओं पर बहस करने की बजाय
अगर समाधान पर जोर दिया जाए
तो समस्याओं में कमी आ सकती है…
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
अब समझदार हुए तो जिंदगी मजे ले रही है..
सफलता को सिर पर
चढ़ने नाते और
असफलता को दिल में
उतरने ना दें!
धीरे चलने से कभी हार नहीं होती
रुकने से हार होती है..
इज्जत और तारीफ
मांगी नहीं जाती
कमाई जाती है..
गुस्सा आए तो रोकना सीखे
और गलती हो जाए तो झुकना सीखो!
तारीफ चेहरे की नहीं चरित्र की होनी चाहिए।
अच्छा चेहरा बनाने के लिए कुछ मिनट लगते
हैं लेकिन चरित्र बनाने में पूरा जीवन…
जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों मीठी लगने लगे
तो समझ लीजिए
कि जीना आ गया..
मुझे मतलब यह सिर्फ मेरे कामयाब
होने से मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता
किसी के साथ होने या ना होने से।
खुशियों के लिए साधन कि नहीं
संतोष की जरूरत होती है…
सपना को पानी दो जवाब
भी देंगे औरहिसाब भी लेंगे।
रात भर गहरी नींद लेकर सोना इतना
आसान नहीं है जनाब, उसके लिए दिन
भर ईमानदारी से काम करना पड़ता है।
एक दिन हम सब
एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर
खो देंगे मुझे याद नहीं करता
तो मैं क्यों करूं…
कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर
आस्था कितना भी मुश्किल समय हो
रास्ता जरूर निकलेगा…
अपना किरदार कुछ करना है
तो अपना बुला दिखा औकात नहीं !
मंजिल भी मिलेगी मुकाम भी मिलेगा
मां की सेवा करो यारों इज्जत
शौहरत तमाम मिलेगा…
सबको पसंद आ जाऊं
पैसा थोड़ी ना हूँ.
कौन कहता है कि भीड़ में पहचान
नही बनाई जा सकती है,बस
आप सबसे आगे है कर तो देखो..
इंसान अपनी कमाई के
हिसाब से नहीं
अपनी जरूरत के
हिसाब से गरीब होता है।
जहां कदर ना हो
वहां जाना फिजूल है
चाहे किसी का घर हो
चाहे किसी का दिल
परिस्थितियां बदल जाए
तो रणनीति भी बदल देनी चाहिए..
जो हमेशा कहे मेरे पास
समय नही है वो व्यस्त नही बल्कि
अस्त-व्यस्त होता है!
स्कूल में बड़े ही टॉपर नहीं थे लेकिन
अब जिद्द है.. है जिंदगी में हमेशा
टॉप पर रहने की !!
रफ्तार मेरे धीमी हो सही,
उड़ान मेरी लंबी होगी!
अगर तुम अपनी बहन के लिए शेर हो
तो दूसरे की बहनों के लिए
कुत्ता मत बनो करो !
जब किसी काम को दिल से करने की
चाहत होती है तो उसके लिए बहाने
नहीं उसके तरी नहीं तोके हो जाते हैं।
लोगों के लिए होगा वो गरीब
पर दिल के मामले में तो दुनिया
से ज्यादा अमीर निकला..
जिंदगी में गुस्सा एक तूफान की तरह होता है।
उसके जाने के बाद ही पता चलता है, कि
गुस्से में हमने क्या नुकसान किया है।
अब खुद से मिलने को मन
करता है लोगों से सुना है की
बहुत बुरे हैं
जिन्हें वाकई बात करना आता है..
वह अक्सर खामोश ही नजर आते हैं।
ईश्वर ने आपको अनोखा बनाया है
ऐसा होने का प्रयास ना करें..
किसी व्यक्ति की मदद करके आप
दुनिया तो नहीं बदल सकते
लेकिन उस व्यक्ति की दुनिया
जरूर बदल सकते हैं..
जिंदगी का साथी अगर लाचार
हो जाए तो उसको
छोडा नहीं संभाला जाता है..
दूसरों की सफलता पर नजर रखने से अच्छा है,
अपने काम पर ध्यान देकर उसे बेहतर बनाया जाए।
मन का झुकना बहुत जरूरी है
केवल सर झुकाने से भगवान
नहीं मिलते..
आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं!
बोले गए शब्द ही ऐसी चीज है
जिसकी वजह से इंसान या तो
दिल में उतर जाता है या दिल
से उतर जाता है !!
मित्र गरीब हो या अमीर यह मायने नहीं
रखता है बल्कि वह बुरे समय में कितना
साथ देता है यह मायने रखता है!
अपने रास्ते खुद चुनिए
क्योंकि आपसे बेहतर
आपको कोई नहीं जानता।
कोई आपको बुरा कहे तो
कहने दो क्योंकि
आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए
मरना पड़ता है!
suvicharn.com
हर दिन जिंदगी से कुछ नया
सीखने की कोशिश करो..
ढूंढोगे अगर तू ही रास्ते मिलेंगे।
मंजिल की फितरत है खुद
चलकर नहीं आती..
समय इंसान को सफल नहीं
बनाता समय का सही इस्तेमाल
इंसान को सफल बनाता है!
समय और शब्द दोनों का उपयोग
लापरवाही से ना करें क्योंकि
यह दोनों ना दोबारा आते हैं
ना मौका देते हैं।
अच्छाई और सच्चाई चाहे पूरी
दुनिया में ढूंढ लो अगर खुद में
नहीं है तो कहीं नहीं मिलेगी..
पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा
करता है इसलिए शायद पानी
लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता। मां-बाप
का भी कुछ ऐसा ही सिध्दांत हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Suvichar in Hindi में बहुत से Suvichar के बारे में जानकारी दी। आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि उन्हें भी Suvichar के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारे यह Suvichar कैसे लगे धन्यवाद।