Best 85+ शुभ मंगलवार सुविचार हिंदी में Tuesday Quotes in Hindi

मंगलवार सुविचार
Rate this post

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी सुविचार इन वेबसाइट पर जहा हम आपकी नॉलेज के लिए रोजाना नए नए सुविचार आर्टिकल लेकर आते रहते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में मंगलवार सुविचार लेकर आये हैं। अगर आप भी मंगलवार सुविचार जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। बहुत से लोग सुबह सुबह उठकर सुविचार पढना पसंद करते हैं।

और सुबह सुबह सुविचार पढना अच्छी बात भी है।  क्योंकि प्रेरणादायक सुविचार हमें एक ऊर्जा देता है। जीवन एक संघर्ष है जो कि टहलने के योग्य नही है जब विपरीत परिस्तिथि आती है तो आपको बचना नहीं है बल्कि आपको निश्चित रूप से कुछ उचित मात्रा में संघर्ष करना होगा। चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल।

Swami Vivekananda Suvichar in Hindi

जिनको श्रीराम का वरदान है गदा जिनकी शान है

बजरंगी जिनकी पहचान है संकट मोचन वो हनुमान है..!

कमजोर लोग बदला लेते है ताकतवर लोग माफ करते है

और समझदार लोग नजरअंदाज मंगलवार सुप्रभात..!

शुभ मंगलवार सुप्रभात Gif
शुभ मंगलवार सुप्रभात Gif

मुश्किलें जिंदगी में आती रहेंगी

बस उनसे डट कर सामना करना आपको करते रहना होगा..!

सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा

और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै..!

जब तक जीना ,तब तक सीखना

अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..!

हमेशा अपनी “बात” कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो कि “जवाब” भीं खूबसूरत सुन सको

प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में, चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में..!

Good Night Suvichar in Hindi

ज़िन्दगी में दो लोगो से डोर रहेना एक मसरूफ और दूसरा मगरूर क्यू के मसरूफ अपनी मर्ज़ी से बात करते है

और मगरूर अपने मतलब के लिए याद करते हैं..!

जिसने इस सृष्टि को रचा उसे भगवान कहते है

जो हर संकट को हर लेते है उन्हें वीर हनुमान कहते है..!

दुनिया में सबसे बलवान है हनुमान

क्योंकि उनके हृदय में बसते है राम..!

किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए

गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं..!

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं

और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं..!

बाज़ औकात ख़ामोशी इख्तियार नहीं मजबूरी होती है

इंसान झूट बोलना नहीं चाहता और सच बोल नहीं सकता..!

मंगलवार स्टेटस वीडियो
मंगलवार स्टेटस वीडियो

ल को जन्मे, मंगल ही करते

मंगलमय भगवान, जय हनुमान मंगलवार सुप्रभात..!

जितना बड़ा सपना होगा, उतनी बड़ी तकलीफें होगी

और जितनी बड़ी तकलीफें होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी..!

आपका हर सपना पूरा होगा

अगर आपका हर संकल्प दृड़ होगा..!

Sad Suvichar in Hindi

जिस व्यक्ति ने उम्मीद खो दी हो वो जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सकता

इसलिए अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखो और आगे बढ़ते रहो..!

जब आप अपनी समस्याओं और कठिनाईयों का जिम्मेदार खुद को मानते है

तो उनका हल निकलता है और आप जीवन में आगे भी बढ़ते है..!

जो तुम्हारी क़दर नहीं करता तुम उसकी उअर भी जायदा क़दर करो

क्यू के ज़िन्दगी के किसी भी मोड़ पर उससे तुम्हारी क़दर का एहसास ज़रूर होगा..!

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े

क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है..!

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं मंगलवार सुप्रभात..!

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीस तिहूँ लोक उजागर

राम दूर अतुलित बल धामा, अंजनिपुत्र पवन सूत नाम..!

आपको सप्ताह के प्रथम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस, महाकाल की कृपा से आपका दिन मंगलमय हो..!

हम भगवान को खोजने कहां जा सकते हैं

अगर उनको अपने दिल और हर वक्त हर जीवित प्राणी में देख सकते हैं..!

Old Suvichar in Hindi

हम आ जाते हैं बहुत जल्दी

दुनियां की बातों में गुरु की बातों में..!

आपके चेहरे की मुस्कुराहट कभी कम ना हो

बस यही दुआ करते हैं हम ईश्वर से मंगलवार सुप्रभात..!

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे

जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे..!

सहनकर सुवन केशरी नन्दन

तेज प्रताप महा जग वन्दन..!

हर युग में तेरा वास है ये पागल तुम्हारे चरणों का दास है

हाथ ना छोड़ना मेरे महादे क्योंकि आप ही मेरा विश्वास है..!

शुभ मंगलवार सुप्रभात फोटो hd
शुभ मंगलवार सुप्रभात फोटो hd

समय की बर्बादी करना हर शक्श जानता हैं

पर समय का सही उपयोग करना बहुत कम लोग जानते है..!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है..!

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा, दुश्मन का करते हैं

नाश, भक्तों को नहीं करते निराश मंगलवार सुप्रभात..!

जो लोग मदद कर के अहसान जताते हैं

उनसे मदद लेना ही सबसे बड़ा जुर्म होता है शुभ मंगलवार..!

सुविचार स्टेटस हिंदी में।

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन

इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं..!

जब कोई काम नहीं कर रहे हो, तो घड़ी की तरफ देखो

और जब कोई काम कर रहे हो तो घड़ी की तरफ मत देखो..!

ज़िन्दगी कभी कभी ऐसी ठुकर मरती है

के इंसान सीधा सजदे में जा गिरता है मंगलवार सुप्रभात..!

हालात वो ना रखें जो हौसलों को बदल दें

बल्कि हौसला वो रखे जो हालातों को बदल दें..!

ये दुनिया जो रचे वो भगवान हैं, संकट जो दूर करे वो हनुमान हैं

जिससे रूठे ये सारा संसार हैं, बजरंगी करते उससे प्यार हैं..!

लोग कहते है किरदार पे बात आजाये तो सफाई देना ज़रूरी हो जाता है

में कहता हूँ किरदार पे बात आजाये तो बात ही ख़तम हो जाती है..!

सर उठा के चलते हैं महादेव की महेरबानी हैं

हनुमान की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं..!

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार

जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान..!

पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप राम लखन सीता सहित

हृदय बसहु सुर भूप मंगलवार सुप्रभात..!

बस खुद पर विश्वाश रखिये और मेहनत करते रहिये

आपकी मेहनत एक ना एक दिन जरूर रंग लाएगी मंगलवार सुप्रभात..!

सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव के चरण मे बने उस शिव के चरणों की धूल

आओ मिलकर चढ़ायें हम श्रद्धा के फूल..!

चरण-शरण में आके धरूँ तिहारों ध्यान संकट से रक्षा करे

हे महावीर हनुमान मंगलवार सुप्रभात..!

राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है

जिसने रातों से जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है..!

सुंदर सुविचार मराठी

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी, सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो, पूरी कर दो तुम कामना मेरी..!

भूत-पिशाच निकट नही आवै महावीर जब नाम सुनावै

नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा..!

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है

शान से जीना सिखाया जिन्होंने महाकाल उनका नाम है..!

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये

ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय मंगलवार सुप्रभात..!

ज़िन्दगी कभी कभी ऐसी ठोकर मारती है

के इंसान सीधा सजदे में जा गिरता है मंगलवार सुप्रभात..!

खुद का माइनस पॉइंट जान लेना

जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है..!

इंसान के साहस और वीरता के आगे

मुश्किलों की कोई औकात नहीं होती है..!

जब कोई साथ नहीं देता तब भगवान और कुदरत

साथ देती है बस सोच और नियत साफ होनी चाहिए..!

आत्मविश्वाश व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार हैं

इसलिए इसे कभी खोने मत देना मंगलवार सुप्रभात..!

आज मंगलवार हैं आपका दिन शुभ हो

बस यही हमारी ईश्वर से पुकार है..!

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है

इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है..!

माता पिता पर सुविचार

काबिल लोग ना किसी को दबाते है

और ना किसी से दबते है मंगलवार सुप्रभात..!

जो आसानी से मिलता है वह हमेशा नहीं रहता है

लेकिन जो हमेशा रहता है वह आसानी से नहीं मिलता है..!

राह भले ही हो मुश्किल हिम्मत से तुम काम लेना

एक दिन यह दुनिया चाहेगी अपने साथ तुम्हारा नाम लेना..!

लोगो की कही गयी बातों को दिल से ना लगाए बल्कि

मेहनत कर के उनको उनकी औकात दिखाए मंगलवार सुप्रभात..!

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम

सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम..!

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि

बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि..!

एक सफल व्यक्ति कथनी में कम

और करनी में ज़्यादा विश्वास रखता है..!

बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार

बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार..!

लोग शायद ही कभी सफल होते हैं

जब तक कि वे जो कर रहे हैं उसमें मज़ा नहीं आता..!

जब कोई आप दे कहे के इसे आप में एक खूबी नजर आती है

तो इसे गले लगा ले क्यू के नादान लोगो को प्यार और तवाज्जा की ज़रूरत होती है..!

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा

शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा मंगलवार सुप्रभात..!

निराश मन में आशा तुम जागते हो राम जी के नाम को सबको सुनाते हो

पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे..!

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप..!

योग्यता नहीं आपका दृष्टिकोण

आपकी ऊँचाई निर्धारित करेगा मंगलवार सुप्रभात..!

शुभ दिन शुभ मंगलवार. मंगलवार की प्यारी राम राम

आप का आज का दिन शुभ तथा आनंदमयी हो. सुबह की जय राम जी की..!

भावनात्मक सुविचार

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो, आप हर शाम गुनगुनाते रहो

हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं, आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो..!

जो आप कल पूरा नहीं कर सके उसका अफ़सोस करते हुए मत जागिए

आज आप क्या हासिल कर पाएंगे, इसके बारे में सोचते हुए जागिए..!

सब के राम तपस्वी राजा, तिनके काज सकल तुम साजा

और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै मंगलवार सुप्रभात..!

सारी उम्र हम अपने शरीर को संवारते रहते हैं लेकिन अपने कर्मों को नहीं

जिनका हिसाब हमें भगवान को देना है मंगलवार सुप्रभात..!

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं

जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं..!

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम

जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान..!

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम

सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम शुभ मंगलवार सुप्रभात..!

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है

फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है..!

मन में मैल रखनी और बाहर से सुन्दर दिखना

ये चालाकी ऊपर वाले के दर पर क़ुबूल नहीं होती..!

अगर आप किसी को दुख दे रहे हो

तो याद रखना ये तुम्हें ब्याज समेत वापिस मिलेगा..!

Chanakya Suvichar in Hindi

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो, मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो

आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो मंगलवार सुप्रभात..!

पलके झुका कर सलाम करते हैं, हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं

कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं मंगलवार सुप्रभात..!

हर दिन एक नई शुरुआत होती हैं गहरी सांस लें मुस्कुराएं

और फिर से शुरुआत करें। आपका दिन मंगलमय हो ..!

हर दिन कोई न कोई

चमत्कार होने की संभावना होती है..

लोग कहते हैं कि ईश्वर नजर नहीं आता सच तो ये है कि दुःख के समय

जब कोई नजर नहीं आता तब सिर्फ ईश्वर ही नजर आता है..!

अगर मांगना है तो उस भगवान् से मांगो

जो बुरे वक्त में कभी पीठ नहीं दिखाता मंगलवार सुप्रभात..!

मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में।

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में माध्यम से आपको मंगलवार सुविचार बताये हैं। अब आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आप मंगलवार के अनमोल वचन जान सकते हैं। इस सुविचारो को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।  अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें एक बार कमेंट करके जरूर बताएं मिलते हैं अगले लेख में और तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *