मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में | Best Suvichar (2024)

मन को छू लेने वाले 50 सुविचार
4.2/5 - (5 votes)

दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस लेख में हम आपको मन को छू लेने वाले 50 सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताने वाले हैं। जब भी कोई सुविचार हम पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमें वे बहुत अच्छे लगते हैं।

सुविचार को सुनकर हमारे अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है और हमें सुविचार से नई प्रेरणा मिलती है आज हम आपके लिए मन को छू लेने वाले 50 सुविचार के बारे में बताते हैं। तो बिना किसी देरी के आइए जानते हैं मन को छू लेने वाले 50 सुविचार के बारे में।

Best 125+ Prernadayak Suvichar in Hindi

जिंदगी है बेशकीमती इस की कद्र कीजिए और संभालिए

अगर बिगड़ जाए कुछ तो उसे नए सिरे से संवरिए।।

शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती जनाब,

कर्म ऐसा करें कि खामोशी भी अखबारों में छप जाए।

मां हमारी सबसे पहली सबसे अच्छी और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है।

मौसम की बहार अच्छी हो फूलों की कलियां कच्ची हो,

हमारी यह रिश्ते सच्चे हो बस यही दुआ है रब से मेरे दोस्त की हर रात अच्छी हो।

वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,

लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते।

यह दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना,

हम रहें आपके दिल में हमेशा के लिए इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना।

किसी का भी अचानक नहीं होता सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है,

जिसमें धैर्य और तपस्या होती है वही संसार को प्रकाशित करता है।

आपकी अच्छाइयां वेश्या का अदृश्य हो सकती हैं,

लेकिन इनकी छाप हमेशा दूसरों के हृदय में विराजमान रहती है।

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हैं तो फोकस

अपने काम पर करें लोगों की बातों पर नहीं।

तस्वीर में साथ होने में और

तकलीफ में साथ होने में बहुत फर्क होता है।

जिंदगी के लिए जान जरूरी है पाने के लिए अरमान जरूरी है,

हमारे पास चाहे वह कितना ही गम पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी है।

सिर्फ सुकून ढूंढिए जरूरतें कभी पूरा नहीं होती।

इन लोगों से हमेशा दूर रहे चिंता और डर,

इन दवाओं को हमेशा साथ रखें विश्वास और मुस्कुराहट।

भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,

बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है उसे भी अच्छा बना लेते हैं।

रिश्तो को वक्त दो यारो ताजमहल दुनिया ने देखा है मुमताज ने नहीं।

अच्छा कार्य करने वाला कभी सम्मान का भूखा नहीं होता,

उसका कार्य ही उसे सम्मान का पात्र बना देता है।

कुछ बिगड़ गए तो कुछ नाराज हैं, कुछ दूर हैं तो कुछ आज भी साथ हैं,

भूल कैसे जाएं उन लम्हों को यारों दोस्ती की हर याद लाजवाब है।

रिश्ता दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं,

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।

दिन के उजाले में चमकना है तुम खुद को रात तो रात बदलना होगा।

हिम्मत कभी हिम्मत हारे आप नहीं जानते कि कल आपके लिए क्या लेकर आने वाला है।

कई प्रश्नों के जवाब सिर्फ समय देता है

और जब भी देता है लाजवाब देता है।

आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है।

कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,

जो लम्हे हैं चलो हंस कर बिता दे न जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का शायद नजर से हमारी बात हो जाए,

इस उम्मीद में करते हैं इंतजार रात का शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए।

परिवार का साथ जीवन भर की संपत्ति है,

दुख में सुख में हर विपत्ति की कुंजी है।

जो सपने देखते हैं उनकी रातें लंबी होती हैं,

और जो सपने पूरे करते हैं उनके दिन लंबे होते हैं।

जो कर्म और मेहनत पर विश्वास करता है उसकी जीत की सुबह जरूर होती है।

Best 135+ Anmol Vachan Suvichar in Hindi

माला की तारीफ तो सब करते हैं क्योंकि मोती सबको दिखाई देते हैं,

लेकिन तारीफ के काबिल तो धागा है जिसनेसबको जोड़ रखा है।

हर रात आपके चारों तरफ उजाला हो

और हर रात आपको कोई गुड नाइट कहने वाला हो।

हाथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते वक्त की धुंध से लम्हे छोटा नहीं करते,

लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया टूटी नींद है सपने यूं ही टूटा नहीं करते।

शब्दों में भी स्वाद होता है इन्हें किसी के सामने परोसने से पहले

एक बार चेक जरूर लें कि कहीं कड़वे तो नहीं है।

स्वाद और विवाद दोनों को छोड़ दो,

स्वाद छोड़ो तो शरीर को फायदा विवाद छोड़ो तो रिश्तो को फायदा।

निकल आया चांद बिखर गए सितारे सो गए पंछी सो गए नजारे,

खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबों में और देखो रातों में सपने प्यारे प्यारे।

आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,

आप भले ही हमें भुला कर सो जाएं मगर हम आपको याद किए बिना सो नहीं सकते।

ऐ पलक तू बंद हो जा ख्वाबों में और उसकी सूरत तो नजर आएगी,

इंतजार तो सुबह दोबारा शुरू होगा कम से कम रात तो खुशी से कट जाएगी।

इससे पहले की रात हो जाए क्यों न एक मुलाकात हो जाए ,

अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मैसेज ही कर दे जिससे शोर भी ना हो और बात हो जाए।

समस्याएं कभी इतनी ताकतवर नहीं होती जितना हम मान लेते हैं,

कभी सुना है अंधेरे में सुबह नहीं होने दी।

वक्त की हमेशा कद्र करो क्योंकि अक्सर मौका मिलने तक वक्त गुजर जाता है।

सच हमेशा फैसला करवाता है,

जबकि एक झूठ व्यक्तियों में फासला करवाता है।

यूं तो पत्थर की भी तकदीर बदल सकती है

शर्त यह कि उसे दिल से तराशा जाए।

परिवार का साथ बहुत ही जरूरी है,

चोखो तो बढ़ जाता है देखो तो बट जाता है।

आस्था और प्रार्थना दोनों अदृश्य है,

लेकिन यह दोनों असंभव को भी संभव कर देती है।

जीतेंगे हम यह वादा करें कोशिश हमेशा ज्यादा करें,

किस्मत बीज रूठे पर हिम्मत न टूटे मधु इतना इरादा करें।

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है देने वाला हजार खुशियां दे आपको।

हर दुःख दर्द सह कर वह मुस्कुराती है

पत्थरों की दीवारों को औरत ही घर बनाती है।

माना कि आप किसी का भाग्य नहीं बदल सकते,

लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्गदर्शन तो कर सकते हैं।

सुख और दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं,

आपका काम सिक्के को उछालने रहना है।

हार कर भी उछल तू जीत जाएगा,

इतिहास जब तेरी मेहनत की गाया गाएगा।

जिंदगी में सभी लोग किसी ना किसी पर भरोसा करके जीते हैं,

हमेशा यह कोशिश करें कि जो आप पर विश्वास करते हैं उनका भरोसा कभी ना टूटे।

आज बेहतर हो तो सुनहरा कल हो जाता है,

मां-बाप खुश रहे तो जीवन सफल हो जाता है।

मित्र वही खड़ा है जिसने गांव आपका भरा है।

जीवन वह फूल है जिसमें कांटे तो बहुत हैं,

मगर सौंदर्य की भी कोई कमी नहीं है।

तन से सुंदर व्यक्ति अपने भाग्य के कारण होता है,

और मन से सुंदर अपने सही कर्म के कारण।

अवसर सूर्य उदय की तरह होते हैं अगर

हम ज्यादा देर तक इंतजार करेंगे तो अवसर को गवा देंगे।

असफलता और संघर्ष दो ऐसे मसाले हैं,

जो आपकी जीत का स्वाद कई गुना बढ़ा देते हैं।

जिंदगी में हर एक तूफान तबाही मचाने नहीं आते,

कुछ तूफान रास्ता साफ करने भी आते हैं।

सो जा ऐ दिल की अब धुंध बहुत है तेरे शहर में,

अपने दिखते नहीं और जो दिखते हैं वह अपने नहीं।

Best 120+ Chhote Suvichar

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको मन को छू लेने वाले 50 सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताया है उम्मीद करता हूं आपको ऊपर लिखे मन को छू लेने वाले 50 सुविचार से लगे होंगे। इसी तरह के नए नए सुविचार हम अपनी इस वेबसाइट पर लेकर आते रहते हैं। इसी तरह के अन्य सुविचार पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *