Best 101+ Krishna Good Morning Suvichar in Hindi (2024)
दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Krishna Good Morning Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे। जब भी हम कोई सुविचार हम पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमें इन सुविचारों से नई प्रेरणा या सीख मिलती है।
इससे पिछले आर्सुटिकल में हमने आपको 60+ भाई और बहन पर सुविचार के बारे में बताया। सुविचार को सुनकर हमारे अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है और हमें सुविचार से नई प्रेरणा मिलती है आज हम आपके लिए Krishna Good Morning Suvichar के बारे में लेकर आए हैं। तो बिना किसी देरी के आइए जानते हैं इसके के बारे में।
75+ Best Love Suvichar in Hindi
हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया,
भगवान का नाम कभी व्यर्थ नही जाता।
लाख रहे दूरियां तो क्या हुआ,
याद नजरों से नहीं दिल से किया जाता है।
जब हम अपनी चिंता को आस्था में परिवर्तित कर देते हैं,
तब ईश्वर हमारे संघर्ष को आशीर्वाद में परिवर्तित कर देता है।
कोन कहता है अमीर होने में मजा है,
अगर मिल जाए श्याम तो सुदामा होने में भी मजा आता है।
ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलो में खिलते हैं,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते हैं।
सुबह सवेरे की सुन्दर शुरुआत,
हरि चरणों में नमन के साथ मंगलमय हो।
प्रार्थना करने के लिए व्यक्ति का मंदिर में होना आवश्यक नहीं है,
ईश्वर का व्यक्ति के मन में होना आवश्यक है।
प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
सम्बन्ध शेष रह ही जाता है।
कोई आपका साथ न दे तो निराश मत होना,
क्योंकि परमात्मा से बड़ा हमसफ़र कोई नहीं है।
ह्रदय से जो दिया जा सकता है वो हाथो से नहीं,
और जो मौन से कहा जा सकता है वो शब्दों से नहीं।
खुश रहिये ! मुस्कुराते रहिये और,
कभी क्रोध न कीजिये
हाथ से किया हुआ दान और मुख से लिया
भगवान का नाम कभी व्यर्थ नही जाता।
चेहरे पर सदैव मुस्कान का ये मतलब नही कि
जीवन मे संघर्ष नही है बस ईश्वर पर भरोसा ज्यादा है।
हे प्रभु दोनों हाथ जोड़कर आपसे विनती है,
उन्हे खुश रखना जो मुझे याद करते हैं।
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना।
इश्क़ तो राधा ने किया था जिसको कृष्ण की
दूरियां भी मंज़ूर थी और रुक्मणी भी कुबूल थी।
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।
आओ भगवान से हम दुआ मांगे ज़िन्दगी जीने की अदा माँगे,
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है।आओ आज सबके लिए भला मांगे।
वक्त, ऐतेबार और इज्जत ऐसे परिंदे हैं,
जो उड़ जायें तो वापस नही आते।
जीवन में आधे दुख इस कारण जन्म लेते हैं क्योंकि हमारी ‘आशाएं’ बड़ी होती है,
इन आशाओं का ‘त्याग’ करके देखो जीवन में ‘सुख’ ही ‘सुख’ है।
जिन्हें याद करने से दिन अच्छा और सुबह खूबसूरत हो जाए,
ऐसे कुछ ही लोग होते हैं हमारे जीवन में और वो आप हैं।
अच्छी सोच अच्छा विचार और अच्छी भावना मन को हल्का करती है,
हंसते रहिए हंसाते रहिए सदा मुस्कुराते रहिए।
जिस व्यक्ति में सफलता के लिए आ जाओ रात में विश्वास है
वही व्यक्ति उच्च शिखर पर पहुंच सकता है।
व्यवहार अगर अच्छा है तो मन ही मंदिर है बाहर अगर अच्छा है तो तन ही मंदिर है,
विचार अगर अच्छे हैं तो मस्तिष्क ही मंदिर है तीनों अगर अच्छे हैं तो जीवन ही मंदिर है।
हर किसी की इज्जत करो,
लोग सिर्फ प्यार के भूखे हैं।
आसमान पे घर बनाऊं ये मेरा मकसद नहीं,
तेरे चरणों की धूल ही मेरे लिए काफी है
माया को चाहने वाला बिखर जाता है
भगवान को चाहने वाला निखर जाता है।
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया, ठाकुर तेरा दरबार।
कोई तुम से सीखे मौजूद रहना मुझ में।
केवल मन ही किसी का मित्र और शत्रु होता है।
आपकी असली पहचान आपकी काबिलियत से होती है आपकी शक्ल सूरत से नही।
गीता में स्पष्ट लिखा है कि निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है आप नहीं।
नर्क के तीन द्वार हैं वासना, क्रोध और लालच।
मनुष्य को अच्छे कर्म बिना किसी डर के करते रहना चाहिए।
किसी जीव को कष्ट देकर,
तुम मुझे खुश कैसे देख सकते हो
मनुष्य जीवन में ना कुछ खोया है ना कुछ व्यर्थ होता है।
तुम क्या मिले की साँवरे, मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया।
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है।
जरूरी नहीं हर उपहार कोई वस्तु ही हो प्यार, परवाह,
और सम्मान भी उपहार हैं, कभी देकर तो देखिए।
कामयाबी सुबह के जैसी होती हैं,
माँगने पर नहीं जागने पर मिलती हैं।
मरहम जैसे होते हैं कुछ लोग शब्द बोलते ही
हर दर्द गायब हो जाता है।
यदि आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो बस,
हमेशा सही बने रहो क्योंकिआपके सही होने की गवाही वक्त खुद दे देगा।
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है।
कौन कहता हैं कि ईश्वर नजर नहीं आता सिर्फ,
वही तो नजर आता हैं जब कोई नजर नहीं आता।
भाषाओ का अनुवाद हो सकता है,
भावनाओ का नहीं इन्हें समझना पड़ता है।
अक्कड और अभिमान एक मानसिक बीमारी है,
जिसका इलाज कुदरत और समय जरुर करता है।
ऐ मालिक तेरा दर हो मेरा सर हो ये तमाशा उम्र भर हो।
यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।
लाख रहे दूरियां तो क्या हुआ,
प्यार नजरो से नहीं दिल से किया जाता है।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में चाहे पूरी दुनिया घूम लो,
अगर मैं खुद में नहीं तो कहीं भी नहीं।
संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नहीं होता है,
इसलिए कुछ कमियों को नजरअंदाज कर के रिश्ते बनाए रखिए।
परिस्थितियों स्वभाव बदल देती हैं वरना
इंसान तो कल भी वहीं था आज भी वही है।
भगवन की भक्ति वह सुरक्षा कवच है,
जिससे कोई भी बुरी शक्ति भेज नहीं सकती।
हद से ज्यादा सीधा-साधा अभी होना ठीक नहीं है,
क्योंकि जंगल में सबसे पहले सीधे-साधे पेड़ों को ही काटा जाता है
और टिकट पेड़ों को छोड़ दिया जाता है।
जिंदगी ऐसी ना जियो कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसे जियो कि लोग तुम्हें फिर याद करें।
आप अपने मन में किसी के प्रति द्वेष पाल कर,
कभी भी ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
जो इंसान आपसे नाराज होकर भी आपसे बात किए बिना नहीं रह सकता,
तो समझ लेना कि वो खुद से भी ज्यादा आपको प्यार करता है।
सुख और दुख हमारे परिवार के सदस्य नहीं हैं,
मेहमान हैं, आएंगे कुछ दिन ठहरेगे और चले जाएंगे।
किसी से ज्यादा लगाओ भी अच्छा नहीं होता,
अक्सर वही लोग दूर हो जाते हैं जिनके बिना हम रह नहीं सकते।
आपका वर्तमान ही आपके जीवन का सबसे सुंदर दिन है।
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो, वो परमात्मा
आपको बाहर से नहीं बल्कि भीतर से जानता है।
को वो नहीं मिलता जो आप चाहते हैं,
बल्कि वह मिलता है जिसके आप योग हो।
वक्त से पहले मिली चीजें अपना अमूल्य खो देती हैं,
और वक्त के बाद मिली चीजें अपना महत्व।
मेरे हुए समय को ही अच्छा बनाएं अगर अच्छे समय की राह देखेंगे,
तो पूरा जीवन कम पड़ जाएगा।
स्वयं को ऐसा बनाओ कि जहां तुम हो वहां तुम्हें सब प्यार करें,
जहां से तुम चले जाओ वहां तुम्हें सब याद करें,
और जहां तुम पहुंचने वाले हो वहां सब तुम्हारा इंतजार करें।
सहारे इंसान को खोखला कर देते हैं और उम्मीदें कमजोर कर देती हैं,
अपनी ताकत के बल पर जीना शुरू कीजिए आपका खुद से अच्छा साथी और हम दर्द कोई और नहीं हो सकता।
राधा ने कृष्ण से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है,
जश्न ने हंसकर कहा जहां मतलब होता है वहां प्यार ही कहां होता है।
जिंदगी में कभी भी अपनी किसी हुनर पर घमंड मत करना,
क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो आपने भजन से डूब जाता है।
सिर्फ एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो सभी को है कि मरना अकेले ही है।
साथ रहकर जो छल करे से बड़ा कोई शत्रु नहीं,
और जो हमारे मुंह पर हमारी कहीं बात दे उससे बड़ा कोई मित्र नहीं।
अगर आप मजबूत बनना चाहते हैं,
तो अकेले रहने का आनंद लेना सीखें।
मनुष्य की मानवता उसी झाड़ नष्ट हो जाती है,
जब उसे दूसरों के दुख में हंसी आने लगती है।
मेरी हर खुशी का कारण हो तुम,
मेरी हर समस्या का निवारण हो तुम।
हर तरह का वक्त आता है जिंदगी में,
पर वक्त के गुजरने में वक्त नहीं लगता।
जिंदगी में ऐसे इंसान पर कभी जुल्म मत करना,
जिसके पास पकाने के लिए परमात्मा के अलावा कोई ना हो।
ईश्वर ने हमें धरती पर एक खाली चेक की भांति भेजा है,
योग्यता के आधार पर हमें स्वयं अपनी कीमत उसमें भरनी है।
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता,
क्योंकि आपको कब कहां किस से मिलना है जिससे ऊपर वाला तय करता है।
परीक्षा भी तुम ही लेते हो बाहर भी तुम ही लगाते हो,
इसलिए तो सावरे हर दिल को तुम ही आते हो।
जिसके पास कृष्ण हैं उसके पास
कुछ न होते हुए भी सब कुछ है।
अपनी गाड़ी को सुधारने वाले दुनिया में बहुत हैं लेकिन,
आपके समय को सुधारने वाले केवल कृष्ण हैं।
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपना आत्मसम्मान कभी नाखोएं,
जो आपकी भावनाओं की परवाह नहीं करता है।
जो कुछ करना है करो परंतु अहंकार से नहीं,
बसना से नहीं ईर्ष्या से नहीं अपितु प्रेम करुणा नर्मदा और भक्ति से करो ।
अच्छे लोग हमेशा साथ रहते हैं दिल में भी,
लफ्जों में भी और दुआओं में भी।
जिंदगी में कभी दुख ना आए यह तो असंभव है,
लेकिन दुख में भी मनुष्य मुस्कुराए यह तो संभव है।
प्रेम से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है।
कल बुरा था, आज अच्छा आएगा,
वक्त ही तो है रुक थोड़ी जाएगा।
जीवन में प्रयास सदस्य कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अमूल्य हैं।
व्यस्त जीवन प्रार्थना को कठिन परंतु प्रार्थना
हमारे व्यस्त जीवन को सरल बना देती है।
सच्चाई के रास्ते पर चलने में फायदा है,
क्योंकि इस रास्ते पर भीड़ कम मिलती है।
नियत अच्छी और मकसद सही है तो किसी न किसी रूप में
ऊपर वाला भी हमारी मदद करता है।
रिश्ते जरूरत के हो तो कभी खुशी नहीं देते,
और जज्बात के हो तो कभी साथ नहीं छोड़ते।
कमजोर होते हैं वह लोग जो शिकवा किया करते हैं,
उड़ने वाले तो पत्थर का सीना चीर के भी उगा करते हैं।
चेहरे पर हंसी आंखों में खुशी गम का कहीं काम ना हो,
हर सुबह लाए आपके जीवन में बहुत खुशियां इसकी डरने की कोई शाम ना हो।
रिश्ते और रास्ते के बीच, एक अजीब रिश्ता होता है।
कभी रिश्तो से रास्ते मिल जाते हैं और कभी रास्तों में रिश्ते बन जाते हैं।
प्रेम भक्ति ना छोड़िए चाहे निंदा करे संसार।
जो परीक्षा ले रहा है बार-बार,
वो खुशियां भी देगा अपरंपार।
सफलता हमेशा अच्छे विचारों में ही आती है,
अच्छे विचार अच्छे लोगों से मिलते हैं।
सुंदरता मन को आकर्षित करती है,
लेकिन एक अच्छा चरित्र हृदय को जीत लेता है।
ईश्वर का दर्शन और मित्र का मार्गदर्शन,
दोनों ही जीवन को प्रकाशित कर देते हैं।
ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है।
श्रेष्ठ कर्म आपके व्यक्तित्व का दर्पण है।
बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तो को निभाने के लिए,
छल कपट मैं तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।
जीवन वो फूल है जिसमे कांटे तो बहुत हैं,
मगर सौंदर्य की भी कोई कमी नहीं है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Krishna Good Morning Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताया है। जब भी हम कोई सुविचार हम पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमें इन सुविचारों से नई प्रेरणा और सीख मिलती है। इसी तरह के सुविचार की जानकारी हम अपनी इसव वेबसाइट पर देते रहते हैं। इसी प्रकार के सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।