75+ Best Love Suvichar in Hindi – लव सुविचार हिंदी में (2024)
दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Love Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताएंगे। जब भी हम कोई Love Suvichar हम पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमारे मन में प्रेम का भाव उत्पन्न होता है।
सुविचार को सुनकर हमारे अंदर सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है और हमें सुविचार से नई प्रेरणा मिलती है आज हम आपके लिए Love Suvichar के बारे में लेकर आए हैं। तो बिना किसी देरी के आइए जानते हैं 50+ Best Love Suvichar के बारे में।
मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक दूसरे से
और खुद से प्यार करने की कला सीख जाए।
जिस जगह जाकर सुकून मिले, उस जगह अक्सर जाया कीजिए,
जिस किताब की कहानी कुछ अपनी सी लगे, उसे अपने दिल के करीब रखिए,
जिंदगी बेहद छोटी है, दूसरों के साथ खुद को भी समय व प्यार दीजिए।
यदि आप किसी की यादों के साथ अपना सारा जीवन बिताने की क्षमता
रखते है तो यकीन माने आप उनसे सच्चा प्यार करते है।
एक दोस्त वो होता है जो आपके बारे में सब कुछ जानता है
और फिर भी आपको प्यार करता है।
दोस्तों ने पूछा था हमसे ज़िन्दगी क्या है?
तो हमने तेरा नाम बता दिया।
मेरे दिल के मर्ज़ की दवा हो तुम,
जो मेरे दिल को सुकून दे वो राहत हो तुम।
सुनो मेरी जान कभी गुस्सा करूँ तो रूठ मत जाना,
इस दुनिया में तेरे सिवा मेरा और कोई नहीं है।
उन्होंने पूछा हाल-ए-दिल हमारा,
तो कह दिया हमने दुआ है आपकी।
दिल की धड़कनो से पुछा हमने प्यार क्या है,
तो उन्होंने हमें तेरा नाम बता दिया।
जब आप साथ होते हो न,
तो जिंदगी का हर पल खूबसूरत बन जाता है।
प्यार तो सभी कर लेते हैं पर,
निभाना तो सिर्फ तुमने सिखाया।
जिस प्यार में पागलपन न हो तो वो प्यार प्यार नहीं।
लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।
कल मैं उसके गली से गुजर रहा था,
क्या बताऊँ मेरे ऊपर क्या गुजर रही थी।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
शक्ल के अच्छे हमने बहुत देखे हैं,
लेकिन दिल का अच्छा सिर्फ तुम्हे देखा है।
तुम जो मिली हमको तो ये ज़िन्दगी मुक़म्मल हो गयी,
नहीं तो ये मोहब्बत का प्यासा दर बदर यूँ ही फिरता रहता
आसमान से सितारों का पैगाम आया है,
तुम्हारे नसीब में इस जहाँ का चाँद आया है।
जो भी थी ख़लिश ज़िन्दगी में वो आपने ही पूरी की
हम तो ना थे आपकी मोहब्बत के काबिल
फिर भी आपने सिर्फ हमे ही चुना।
ये तब से हो गए हैं हम ऐसे,
जब से इश्क़ में पड़े हैं तेरे
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे।
प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में पाया जाता है
और जिसे सभी पा सकते हैं।
प्रेम का नाता संसार के सभी संबंधो से पवित्र और श्रेष्ठ होता है।
प्रेम असीम विश्वास है, असीम धैर्य है और असीम बल है।
प्रेम का एक ही मूलमंत्र है और वह है सेवा।
एक सच्चा दोस्त हमें प्रेम की भाषा सिखा सकता है,
यह तब मुमकिन है, जब वहां सच्चा प्यार मौजूद हो।
Best 60+ Sad Suvichar in Hindi
सच्चे प्रेम में मनुष्य अपने आपको भूल जाता है।
हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है,
उसके लिए 90% प्रतिशत प्रेम ही उत्तरदायी है।
प्यार वह स्थिति है जिसमें दूसरे व्यक्ति की खुशी,
आपके लिए आवश्यक हो जाती है।
प्यार हवा की तरह है, आप इसे देख नहीं सकते,
बल्कि आप इसे महसूस कर सकते हैं।
न चाँद की चाहत न सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही है ख्वाहिश।
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ।
तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो अब तक बाँहों में होती।
हमसफ़र खूबसूरत नहीं बल्कि सच्चा होना चाहिए।
जरा संभलकर इश्क फरमाए,
अगर बस गए सासों में तो नशा हो जाएगा।
जिंदगी में भरोसा, दिल, वादा, रिश्ता, प्यार कभी मत तोडना।
इश्क की शुरुआत निगाहों से होती है,
सजा की शुरुआत गुनाहों से होती है,
कहते हैं इश्क भी एक गुनाह है,
जिसकी शुरुआत तो बेगुनाहों से होती है।
प्यार वो है जिसमे सच्चाई साथ हो,
साथी की हर बात का अहसास हो, उसकी हर अदा पर नाज हो,
दूर रहकर भी पास होने का अहसास हो।
प्यार दिल में होना चाहिए लफ्जो में नहीं,
और नाराजगी लफ्जो में होना चाहिए दिल में नहीं।
शायद लोगो की नजरो में हमारी कोई कीमत न हो,
लेकिन कोई तो होगा जो हमारा हाथ पकड़कर खुद पर नाज करेगा।
उसके इकरार का इन्तजार है मुझे,
जाने क्यूँ उससे इतना प्यार है मुझे।
प्यार वो नहीं जो आई लव यू कहकर जताया जाता है,
प्यार वो है जो बिना जताए ही समझ में आता है।
प्यार वो नहीं जो हर वक्त सुनहरा नजर आता है,
प्यार तो वो है जो मीठी नोक झोक भी साथ लाता है।
प्यार वो नहीं जो रेस्तरां की टेबल पर नजर आता है,
प्यार तो वो है जो घर की दाल रोटी में स्वाद दिलाता है।
प्यार वो नहीं जो दो लोगो में रिश्ता बनता है,
प्यार तो वो है जो दो परिवारों को मिलाता है।
प्यार वो नहीं जो बस गुणों से हो जाता है,
प्यार तो वो है जो अवगुणों को भी अपनाता है।
प्यार वो नहीं जो गुलाब की पंखुड़ियों से मिलता है,
प्यार तो वो है जो उसके कांटो से भी रूबरू कराता है।
प्यार वो नहीं जो बागों में गाना गाता है,
प्यार तो वो है जो घर के कामों में हाथ बंटाता है।
प्यार वो नहीं जो पहली नजर में हो जाता है,
प्यार तो वो है जो आखरी सांस तक साथ निभाता है।
प्यार वो नहीं जो चेहरे की सुंदरता से हो जाता है,
प्यार तो वो है जो मन की सुंदरता को पहचान दिलाता है।
प्यार वो नहीं जो कागज के टुकड़ों से टूट जाता है,
प्यार तो वो है जो जीवन मृत्यु के भी परे जाता है।
प्यार तो स्कूल कॉलेज में भी हो जाता है,
पर सच्चा प्यार तो वही है जो वक्त के थपेड़ो से उभर के आता है।
ऐसा ही प्यार जब किसी से हो जाता है तब पता चलता है,
क्यूँ वो हमारा आधा हिस्सा कहलाता है।
प्रेम एक ऐसा फल है जो किसी भी मौसम में पाया जाता है
और जिसे कोई भी पा सकता हैं।
Top 75+ रक्तदान महादान पर सुविचार
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको लव सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताया। जब भी हम कोई लव सुविचार हम पढ़ते हैं या सुनते हैं तो हमारे मन में प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। इस प्रकार लव सुविचार सभी लोगो की पसंद होते हैं।
आशा करता हूँ आपको लव सुविचार के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा। यदि आपको लव सुविचार के बारे में पढ़कर अच्छा लगा हो तो इन सुविचारों को अपने चाहने वाले लोगो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इसी प्रकार के नए नए सुविचार की जानकारी हम अपनी इस वेबसाइटप पर देते रहते हैं इसी प्रकार के सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।