Top 75+ रक्तदान महादान पर सुविचार | Blood Donation Quotes in Hindi

रक्तदान महादान पर सुविचार
5/5 - (1 vote)

दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस लेख में हम आपको रक्तदान महादान पर सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताने वाले हैं। रक्तदान महादान होता है इस बात को अधिकतर लोग समझ पा रहे हैं।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसलिए आज का यह लेख आपके लिए रक्तदान महादान पर सुविचार के बारे में लिखा गया है। ताकि लोग रक्तदान महादान के बारे में जागरुक हो सकें।

80+ भावनात्मक सुविचार

मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का,

यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।

जो खून तेरी रगों में बहता है वही मेरी रगों में बहता है,

दान करते रहें अपने खून का यह दान किसी को जीवन दे सकता है।

है खून का रंग भी एक जैसा सुख दुख भी एक से होते हैं,

बहकावे में आकर फिर क्यों एक दूसरे का खून बहा दे हैं।

बातों से बातें जब मिलने लग जाएं तो सोचना नहीं पड़ता अगली बात कैसी हो,

किसी की रगों में जाने से पहले लाल रंग नहीं कहता इंसान की जात कैसी हो।

रक्तदान महादान, इससे बड़ा न कोई दान।

आपका रक्तदान हर जरूरतमंद को जीवनदान।

रक्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओ।

मानवता के लिए काम करें, रक्तदान करें।

रक्तदान का करो कार्य, इसके बिना नहीं कोई पुण्य स्वीकार्य।

चलो करें रक्तदान और बनें देश का अभिमान।

रक्तदान अपनाओ,

सबका जीवन बचाओ।

मानवता के हित में काम कीजिए,

रक्तदान में भाग लीजिए।

रक्तदान है सबसे बड़ा दान जो है एक पुण्य का काम।

बचाएं किसी की जान आइए करें रक्तदान।

मेरा बेबी कहता है प्यार कर दान करो बार-बार।

खुद की पहचान बनाएं,

चलो रक्तदान कराएं।

रक्तदान करो स्वस्थ जीवन पाओ।

चलो करें हम रक्तदान और बने देश का हम अभिमान।

रक्तदान आसान है कठिन नहीं है यार,

14 जून के दिन हमें रहना है तैयार।

अब करना है कुछ काम चलो पहले करें कुछ रक्तदान।

रक्तदान से रक्त कम होता है भ्रम ये भुला दो,

रक्तदान करके तुम भी मानवता का अलख जगा दो।

आपका रक्तदान हर जरूरतमंद को जीवनदान।

रक्तदान अपनाओ सबका जीवन बचाओ।

मानवता के लिए काम करें रक्तदान करें।

रक्तदान का करो कार्य,

के बिना नहीं कोई तुमने स्वीकार्य।

रक्तदान दान जीवन की है एक आस।

रक्तदान की शुरुआत करें प्रगति की ओर अपना काम करें।

मानव हो तुम मानवता का फर्ज निभा दो,

रक्तदान करके, समाज का फर्ज चुका दो।

रक्तदान करने वालों का सम्मान बढ़ाना है,

हर जरूरतमंद तक मुफ्त रक्त पहुंचाना है।

रक्त दान की महिमा देखो धर्म जाति लिंग मिट जाता,

सारे भेदभाव भुलाकर रक्त एक हो जाता है।

है वो शख्स महान जो करता रक्तदान,

पाता है वो पुण्य करता है वह जीवनदान।

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब लोग है एक भाई,

रक्त में जाने भेद कोई रक्तदान में है भलाई।

आज उनको जरूरत है कल तुमको भी होगा,

रक्तदान करो अभी जीवन तेरा भी बचेगा।

हे मानव तू सारथी बनकर रक्तदान से बचता है,

खुद का जीवन संकट में हो तो रक्त रक्त करता है।

मानवता के हित में काम कीजिए,

रक्तदान में भाग लीजिए।

रक्तदान सबसे बड़ा दान जो है एक पुण्य का काम है।

रक्तदान है जरूरतमंदों का जीवनदान।

यदि करना हो मानव सेवा,

रक्तदान है उत्तम सेवा।

रक्तदान मानव कल्याण राजधानी है महान।

अंधविश्वास की छोड़िए बात,

रक्तदान की करिये शुरुआत।

रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे,

रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे।

वतन पर अभिमान करिए स्वयं भी स्वाभिमानी बनिए,

किसी की जिंदगी पर बनी हो तो संघर्ष रक्तदानी बनिए।

अपनी सु इच्छा से किसी की सहायता के लिए

दिया गया रक्त, रक्तदान कहलाता है।

जब कोई वक्त देता है तो कोई अन्य व्यक्ति जीता है,

मानव रक्त का कोई भी अन्य विकल्प नहीं है।

आपकी खून की कुछ बूंदे किसी के लिए खुशियों का सागर बन सकती हैं।

किसी मरते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए रक्तदान करें।

छोड़कर सारे दूसरे काम चलो करें हम रक्तदान।

रक्त दान देकर किसी मरते को बचा सकते हो,

इस कार्य से तुम कितने जीवन सवाल सकते हो।

रक्तदान में ना करो संकोच,

रक्तदान करो निःसंकोच।

रक्तदान के और कदम बढ़ाओ,

जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाओ।

रक्तदान को ना बनाओ मजबूरी रक्तदान है बहुत जरूरी।

हाथ से हाथ बढ़ाए जा,

रक्तदान को अपनाया जा।

गली-गली में शोर है रक्तदान पर जोर है।

रक्त जीवन बचाने के समय मैं एक लाल सोना है।

एक मां के आंसू अपने बच्चे को नहीं बचा सकते,

लेकिन आपका खून ऐसा कर सकता है।

खून देने के लिए आपको ना तो अतिरिक्त ताकत चाहिए,

और ना ही अतिरिक्त भोजन और आप एक जीवन मचाएंगे।

रक्तदान करना समझो अपनी शान,

क्योंकि आज बचाते हैं किसी की जान।

जीवन मिला है आपको कुछ नेक काम जरूर करें,

जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें।

आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा,

इसलिए अपने रक्त का दान जरूर करें।

आपके खून में बहुत शक्ति है वह किसी की जिंदगी बदल सकती है।

आपके खून का एक कतरा बनता है,

किसी की जिंदगी का आसरा।

जीवन भी बचाता है जीवन में खुशियां मिलाता है आपका एक रक्तदान।

जो रक्तदान करता है वह गरीबों के दुख हरता है।

रक्तदान करें, निरोगी काया पाएं।

नौजवानों को बताना है रक्तदान को अपनाना है।

यदि आप एक रक्तदाता है तो

आप किसी के जीवन के लिए एक नायक हैं।

थोड़ा सा जाकर नहीं थोड़ा देखभाल करें आप भी रक्तदान करें।

रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नहीं होगा,

लेकिन यही आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान होगा।

यह धर्म का काम है सबसे सच्चा लगता है,

रक्दातदान करके देखो अच्छा लगा।

रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिए।

रक्तदान करके आप किसी की सांसो की वजह बन सकते हैं।

रक्त का दान आपके लिए कुछ मिनट का मतलब है,

लेकिन किसी और के लिए यह जीवन काल है।

हंसते-हंसते कीजिए रक्तदान का काम,

ताकि दुखियों को मिल सके जीवन का आराम।

अपने जन्मदिन पर किसी और को दे जीवन दान करें रक्तदान।

ना दौलत से होगा ना धन से हुआ पुण्य तो रक्तदान से होगा।

हम जो प्राप्त करते हैं उससे हम जीवन बनाते हैं,

लेकिन हम जो देते हैं उसे जीवन बनाते हैं।

कभी-कभी पैसा एक जीवन नहीं बचा सकता है लेकिन रक्तदान कर सकता है।

रक्तदान को बनाइए एक अभियान,

रक्तदान करके बचाइए जान।

मन को छू लेने वाले 50 सुविचार हिंदी में

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको रक्तदान महादान पर सुविचार के बारे में विस्तार के साथ बताया है। आशा करता हूँ आपको रक्तदान महादान पर सुविचार अच्छे लगे होंगे। इसी तरह के सुविचार हम अपनी इस वेबसाइट पर लेकर आते रहते हैं। इसी प्रकार के सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *