Best 101+ माता पिता पर सुविचार – Parents Quotes in Hindi
हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूँ आप सभी बहुत अच्छे होंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से माता पिता पर सुविचार के बारे में बताएँगे। सुविचार पढना बहुत ही अच्छी आदत है इससे हमें प्रेरणा मिलती है।
जैसे की आप सभी जानते हैं माता पिता से बढ़कर कोई नही होता धरती पर सबसे धनी और सबसे सफल लोग वे हैं जिनके माता-पिता अभी भी आस-पास हैं। माता-पिता भगवान की तरह होते हैं। आपके माता-पिता आपसे संतुष्ट हैं तो भगवान खुश हैं।
माता पिता पर सुविचार पढने से माता पिता के प्रति प्रेम उत्पन्न होता है। माता पिता पर सुविचार जानने के लिए हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
मां से बड़ा हमदर्द और
बाप से बड़ा हमसफ़र और कोई नहीं..!
वो तरक्की किस काम की
जो बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा ना बन सके..!
दुनिया भर की डिग्री पढ़ने वाला को अनपढ़
मां की आंखों में उदासी ना पढ़ पाया..!
नादान है वे लोग जो मां-बाप का अपमान करते हैं
मां-बाप तो वो रत्न हैं जिन्हें भगवान भी प्रणाम करते हैं..!
मां को पूजने वाली भीड़ ने देखा ही नही
भीड़ में कोई मां भी भूखी है..!
सन्नाटा छा गया बंटवारे के किस्से में
जब माँ ने पूछा मैं हूं किससे हिस्से में..!
मुफ्त में सिर्फ मां बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में
हर रिश्ते के लिए कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता है..!
अगर कुछ मांगना ही है तो अपने पैरंट्स के सपने सच होने की दुआ मांगना
देखना तुम खुद ब खुद आसमान की ऊंचाइयों छूने लगोगे..!
उम्मीद उन्हीं से रखी जाती है
जो कुछ करने के काबिल हो..!
माता-पिता की जितनी जरूरत हमें हमारे बचपन में होती है
उतनी ही जरूरत उनको बुढ़ापे में हमारी होती है..!
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा
कबूल उसका हुआ जिसने मां-बाप को अपने पास रखा..!
पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं
माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं..!
माता पिता से बढ़कर जग में मेरा कोई भगवान नही
चूका पाऊं जो ऋण उनका इतना मै धनवान नही..!
दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है
जो चाहता है की मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो..!
मेरी ऊँगली पकड़ के चलते थे अब मुझे रास्ता दिखाते है
मुझे किस तरह से जीना है मेरे बच्चे मुझे सिखाते है..!
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बा एक हस्ती के इर्द-गिर्द घुमती है
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती है..!
जिस घर में मां बाप हंसते हैं
उस घर में एक बार बसते हैं..!
इस दुनिया में केवल मां बाप ही
आपसे बिना स्वार्थ के प्यार करते हैं..!
अपनी सफलता का रोब माता-पिता को मत दिखाओ
क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी हार कर आपको जिताया है..!
मां कभी भी यह नहीं कहती कि मुझे सुखी रखना
माँ तो हमेशा इतना ही कहती है बेटा सुखी रहना..!
मेरी मां आजू भी अनपढ़ है
मगर रोटी एक मांगता हूं वो दो कर देती है..!
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है एक पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो
और माँ जिसको तुमने हर दुख में पुकारा हूं..!
संघर्ष पिता से सीखे संस्कार मां से सीखे
बाकी सब तो दुनिया सिखा देती है..!
माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है
और पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है..!
मां बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं
एक आप कभी बड़े नहीं होते और मां-बाप कभी बुढे नहीं होते..!
मां बाप का प्यार और शिक्षक की डाट ही
बालक को महान बनाती है..!
मां एक ऐसी बैंक है जहां आप पर भावना और तुम जमा कर सकते हैं,
पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसके पास बैलेंस ना हो तो होते हुए भी सपने पूरे करने की कोशिश करते हैं..!
दिल जीत लो मां बाप का कामयाब हो जाओगे
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!
मां-बाप के दवाई की पर्ची खो जाती है कहीं
पर वसीयत के कागजात लोग संभाल कर रखते हैं..!
बच्चों की छांव में रखते हैं खुद धुप में तपते हैं
उन फरिश्तो को मां-बाप कहते हैं।
मां बाप की जिंदगी गुजर जाती है बेटे को लाइट बनाने में
और बेटा स्टेटस लिखता है माय लाइफ इज माय वाइफ..!
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है
मेरे माता-पिता की बदौलत है..!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार
अगर मां-बाप को ठुकराया तो सब बेकार..!
माता-पिता के बिना दुनिया की हर चीज थोड़ी है
दुनिया का सबसे सुंदर गीत मां की लोरी है..!
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की
जिसने सेवा की हो अपने मां-बाप की..!
क्या खूब लिखा है किसी ने संगत का जरा ध्यान रखना साहब
संगत आपकी खराब होगी और बदनाम मां-बाप और संस्कार होंगे..!
मां बाप पर भी उतना ही विश्वास रखो कितनी दवाइयों पर रखते हो
बेशक कडवे होंगे पर आप के फायदे के लिए होंगे..!
जब औलाद दुनिया की दौलत से अमीर बन जाती है तो
मां-बाप डर डर के बात करते हैं कहीं औलाद नाराज ना हो जाए..!
वो अनजान चला है जन्नत को पाने की खातिर
बेखबर को इत्तला कर दो कि मां बाप घर पर ही है..!
बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती
झूम झूम जाए मां बाप के चरणो में उसकी झोली कभी खाली नहीं होती..!
मां बाप भी तारीफ करूं कैसे मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना अपने मां-बाप जैसा कोई और नहीं..!
मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए
सब कुछ सहन कर जाते हैं मेरे पापा..!
ना जाने कितने दुःख कमाता है एक बाप की औलाद थी उसी खरीदने के लिए
फिर उसी औलाद के महल में एक कोना नहीं मिलता मां-बाप को ठहरने के लिए..!
दम तोड़ देती है मां बाप की ममता
जब बच्चे कहते हैं कि तुमने किया ही क्या है हमारे लिए..!
माँ बाप ईश्वर से भी बड़े होते हैं क्योंकि ईश्वर सुख और दुख दोनों देता है
लेकिन मां-बाप सिर्फ सुख देते हैं..!
प्यार तो सिर्फ मां बाप करते हैं
लोग तो सिर्फ बातें करना जानते हैं..!
खुद को सवारने की कहा उसे फुर्सत होती है
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है..!
मां एक तेरी मोहब्बत सच्ची है
बाकीयों में तो शर्ते बहुत हैं..!
मां सबकी जगह ले सकती है
लेकिन एक मां की जगह कोई नहीं ले सकता..!
एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पांच तब मुझे भूख नहीं है
ऐसा कहने वाली सिर्फ मेरी मां होती है..!
बचपन में लड़ते थे मां मेरी है मां मेरी है
जब बड़े हुए तो आपस में लड़ते हैं मां तेरी है मां तेरी है..!
मेरी तकदीर में एक भी गम ना होता
अगर मेरी तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता..!
स्कूल का वो बैग फिर से थमा दे मां
ये जिंदगी का बोझ उठाना मुश्किल है..!
जैसे-जैसे उम्र गुजरती है एहसास होने लगता है
कि मां-बाप हर चीज के बारे में सही कहते थे..!
रिश्ते निभाकर यह जान दिया हमने
मां-बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता..!
इज्जत भी मिलेगी तुम्हें दौलत भी मिलेगी
खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी..!
कोई भी मजबूरी हो मां का साथ मत छोड़ना
अगर जीवन को जन्नत बनाना चाहते हो तो मां का दिल मत तोड़ना..!
माता-पिता भले ही कितनी भी अनपढ़ क्यों ना हो लेकिन
शिक्षा और संस्कार देने की क्षमता में है वो किसी और स्कूल में नहीं..!
खुदा की जन्नत को दुनिया में देखना चाहते हो
तो सिर्फ एक बार मां की गोद में सो कर देखना..!
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों
सुबह आंख खुली तो देखा सार माँ के कदमों में था..!
फुर्सत मिले तो कभी मां का हाल भी पूछ लिया करो दोस्तों
क्योंकि उनके सीने में दिल की जगह तुम रहती हो..!
मां जब भी दुआएं नए नाम करती है
रास्ते की हर ठोकरे मुझे सलाम करती हैं..!
लेता ही रहा दुआएं झोली भर भर के मैं
माँ का आंचल था जो कभी खाली नहीं हुआ..!
हमें दुख सुख मे साथी चाहिए
दुख में तो हमारी माँ ही अकेली काफी है..!
आज लाखो रुपए बेकार है उस एक रुपए के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी..!
वो भी क्या वक्त था जब हमारी सारी गलतियां
माँ के तमाचो से सुधर जाती थी..!
पिता ऐसे जादूगर होते हैं जो
अपनी संतान के सपनों में भी जान डाल देते हैं..!
पिता जब अपने अनुभव से हमें ज्ञान भर देते हैं
कहीं ना कहीं वह हमारा जीवन आसान कर देते हैं..!
जहां सारी दुनिया हमें गिराने पर लगी रहती है
वही हमारे माता-पिता हमें हमारे पैरों पर खड़ा होने लायक बनाते हैं..!
जब सर पर पिता का हाथ होता है
जब तक जीवन में सदा खुशियों का साथ होता है..!
पिता की डांट की कीमत अक्सर
उनके चले जाने के बाद ही समझ आती है..!
माँ जिस घर को स्वर्ग बनाती है
पिता उसी घर के भगवान होते हैं..!
अपने सपनों को छोड़ देता है
अपनों के सपनों के खातिर पिता से बड़ा कोई खुदा नहीं होता..!
पिता आपके बारे में क्या सोचते हैं
यह पिता बनकर ही पता चलता है..!
आपको खुद से ज्यादा कामयाब अगर कोई देखना चाहता है
तो वह आपके माता पिता हैं..!
भले ही मिलते हो दुख सुख बांटने वाले
मगर पिता से सच्चा कोई दोस्त नहीं होता..!
माता-पिता ने सिखाया था कैसी जिंदगी से लड़ते हैं
हालात ठीक नहीं होते कभी करने पड़ते हैं..!
अपनी संतान के भविष्य के लिए
पिता अपना वर्तमान कुर्बान कर देता है..!
संस्कार मां से मिलते हैं
और संघर्ष करने की शक्ति पिता से..!
हमारी जीत के लिए वह हमेशा ही वो हारा है
पिता ही हमारी हिम्मत पिता ही हमारा सहारा है..!
माता पिता हमारे रक्षक माता पिता ही हमारे भगवान हैं
उनके बिना जीवन संभव नहीं यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान..!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर याद रखना कि बस मां बाप नहीं मिलते
मुरझा गए एक बार डाली से यह ऐसे फूल है जो भी नहीं खेलते..!
मां बाप के बिना जिंदगी अधूरी है मां अगर धूप से बचाने वाली छांव है
तो पिता ठंडी हवा का वह झोंका जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सुख लेता है..!
माता-पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है
चुका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं..!
बच्चे की मां के हृदय रूपी
बगीचे के फूल होते हैं..!
वह माँ ही है जो हमें दुनिया से
9 महीनो ज्यादा जानती है..!
मां बाप से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं
मां बाप की सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं..!
कोई फायदा नहीं चार धाम पूजा-पाठ और जाप से
अगर तुम प्यार नहीं कर सकते अपने माँ बाप से..!
मिलने को तो हजारों मिल जाते हैं
लेकिन हजारों गलतियां माफ़ करने वाले मां बाप दोबारा नहीं मिलते..!
पिता हमेशा नीम के पेड़ जैसा होता है
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर छाया हमेशा ठंडी देता है..!
वह माँ ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नही होता
दुनिया साथ दे या न दे पर माँ का प्यार कभी कम नही होता..!
मां की दुआ कभी खाली नहीं जाती मां की दुआ टाली नहीं जाती
बर्तन मंज कर भी 3 4 बच्चे पाल लेती है मगर तीन चार बच्चों से एक मां पाली नहीं जाती..!
जिंदगी में खुदा से बस इतना मांग लेना एक मां के बिना कोई घर ना हो
और कोई माँ कभी किसी घर से बेघर ना हो..!
माता-पिता की नसीहत सबको बुरी लगती है
लेकिन माता-पिता की वसीयत सबको अच्छी लगती है..!
याद रखना बाप की दौलत नहीं मां-बाप का साया ही काफी है
एक छोटी सी बात मां बाप के बिना अपनी क्या औकात..!
भुला की नींद अपनी सुलाया हमको गिरा के आंसू अपने हंसाया हमको
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को खुदा ने मां-बाप बनाया जिनको..!
माता-पिता का हाथ पकड़ कर रखिए
लोगो के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी..!
अपने माता-पिता की कदर कीजिए क्योंकि
उसी ने अपना सब कुछ छोड़ कर आपको सब कुछ दिया..!
अपने पिता की बातें सुनो उनको समय जरूर दो क्योंकि
उन्होंने तब भी आपकी बातें सुनी जब आप बोलना नहीं जानते..!
अपने पिता के गुस्से को समझो
क्योंकि वह गुस्सा नहीं बल्कि अपनापन है..!
फूल कभी दो बार नहीं खिलते जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं लेकिन हजारों गलतियों को माफ़ करने वाले मां बाप नहीं मिलते..!
पिता जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है..!
पिता का प्यार ही नहीं मिलता है शायद इसलिए उसकी कोई कदर नहीं
बाकी रिश्तो की कीमत चुकानी पड़ती है..!
पिता उस पेड़ की तरह होता है
जिस की छांव में पूरा परिवार सुख से रहता है..!
कभी यह मत कहो कि मेरे मां-बाप मेरे साथ रहते हैं
बल्कि यह कहो कि मैं मां-बाप के साथ रहता हूं..!
निष्कर्ष
हमने आज के इस आर्टिकल में हमने आपको माता पिता पर सुविचार बताये। आशा करता हूँ आपको हमारे इस आर्टिकल के माता पिता पर सुविचार पसंद आये होंगे। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।