Best 110+ Swami Vivekananda Suvichar in Hindi (2024)

Swami Vivekananda Suvichar
Rate this post

दोस्तों स्वागत है आपका “सुविचार इन” वेबसाइट पर। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Swami Vivekananda Suvichar के बारे में बताने वाले हैं। Swami Vivekananda Suvichar बहुत ही प्रशिद्ध माने जाते हैं।

रोज रोज नए नए सुविचार सुनना और पढ़ना सभी लोगों को अच्छा लगता है। Swami Vivekananda Suvichar के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Best 60+ Suprabhat Suvichar

अगर आपके मन में इच्छा है,

तो आप कुछ भी कर सकते हो।

एक समय में एक काम करो, और इससे करते समय

अपनी पूरी आत्मा तक को इस में झोंक दो बाकी सब भूल जाओ।

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।

कुछ मत पूछो बदले में कुछ मत मांगो जो दो देना है वह दो,

वह तो तुम तक वापस आएगा पर उसके बारे में अभी मत सोचो।

जीवन में जोखिम लेना सीखें, अगर आप जीते तो आप और आगे बढ़ेंगे,

अगर आप हारे तो दूसरों को आगे बढ़ने में सहायक बनेंगे।

समय पानी जैसा है आप एक ही पानी को फिर से नहीं छू सकते,

एक बार जो बीत गया सो बीत गया।

लोगों को वह बोलने दे जो उन्हें पसंद है, अपने ऊपर भरोसा रखो दुनिया आपके पैरों में होगी।

ध्यान मूर्खों को संतो में बदल सकता है लेकिन दुर्भाग्य से मुंह कभी ध्यान नहीं लगाते।

उठो जागो और तब तक नहीं उठा जब तक प्राप्त ना हो जाए।

जो कुछ भी तुम को कमजोर बनाता है,

शारीरिक बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो।

जो संघर्ष करता है वह उस से बेहतर है जो प्रयास नहीं करता।

संभव की सीमा को जानने का उत्तम तरीका है,

असंभव की सीमा से आगे निकल जाना।

जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है,

तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।

सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य है, वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता,

पूर्ण रूप से निःस्वार्थ व्यक्ति, सबसे सफल है।

मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान है,

जब वह केंद्रित होती हैं चमक उठती हैं।

अगर अच्छाई के लिए उपयोग किया जाए,

तो यह बुराई की जड़ बन जाता है।

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता,

हारा वही जो लड़ा नहीं।

हम हमेशा अपनी कमजोरी को अपनी शक्ति बताने की कोशिश करते हैं,

अपनी भावता को प्रेम कहते हैं और अपनी कायरता को धैर्य।

जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है, यह अग्नि का दोस्त नहीं है।

अनुभव ही आपका सर्वोत्तम शिक्षक है, जब तक जीवन है सीखते रहो।

सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए,

पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़नी चाहिए।

Swami Vivekananda Quotes in Hindi
Swami Vivekananda Quotes in Hindi

लगातार अच्छे विचार करते रहें,

बुरे विचारों को मन से निकालने का यही एक उपाय है

मजाक और पैसा काफी सोच समझकर उड़ाना चाहिए।

कुछ काम करने से पहले हार मत मानिए

नहीं तो वह कभी भी अच्छा नहीं होगा।

प्यार वह चीज है जो बचपन में मुफ्त मिलता है,

जवानी में कमाना पड़ता है बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।

जो लोग दिल के अच्छे होते हैं दिमाग वाली उनकी जमकर मजे लेते हैं।

जिंदगी में हुई गलती से लोग बिछड़ जाते हैं, समय निकलता रहता है

बिछड़े हुए लोग फिर से मिले तो जाते भी हैं लेकिन गलती चाह कर भी भुलाई नहीं जा सकती।

कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हम मां को भी नहीं बताते,

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम बता सकते हैं वह हमारे दोस्त होते हैं

सज्जन व्यक्ति के साथ मित्रता उस गन्ने के समान होती है जिसे आप कितना भी,

तोड़ो, दबाओ, चूसो यहां तक कि उसे पीस भी डालो हर बार उसमें से केवल मिठास ही निकलती है।

महान कार्य के लिए महान त्याग करने पड़ते हैं।

ज्ञान का प्रकाश सभी अंधेरों को खत्म कर देता है।

अच्छे लोगों की खूबी यह होती है

कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते हैं।

यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पकड़ है,

तो जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

पसंद उसे करो जो तुम में परिवर्तन लाए,

वरना फिर वह भी तो मदारी भी करता हैi

फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या हो और कैसे दिखते हो,

फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या कर सकते हो।

जब किसी दिन आपके सामने कोई समस्या ना आए,

तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं।

व्यस्त होना ही काफी नहीं है व्यस्त तो चीटियां भी होती हैं,

सवाल यह है कि आप किस काम में व्यस्त हैं।

पहचान बनानी है तो ऐसी बनाओ कि अगर,

कोई आपकी बुराई करें तो सामने वाले को विश्वास ना हो।

दुनिया आपकी सलाह से नहीं बदलेगी,

दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी।

सफलता के रास्ते पर चलते समय,

हाथ थामने वाले कम और टांग खींचने वाले ज्यादा मिलेंगे

Top 75+ Life Suvichar

जरूरत से ज्यादा आराम और औकात से ज्यादा प्यार

इंसान को अपाहिज बना देता है।

ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं,

इम्तिहान भी उनके जबरजस्त होते हैं।

चिंतन करो चिंता नहीं,

नए विचारों को जाने दो।

मुश्किल है तो कुछ दिन रहेंगी,

पर सफलता पूरी जिंदगी रहेगी।

संघर्ष करना मेरे लिए समस्या नहीं मेरा शौक है,

जीत हासिल करना मेरी जरूरत नहीं मेरा जुनून है।

जरूरी नहीं शुरुआत सबकी अच्छी हो,

कुछ लोग हार कर भी बाजी जीत जाते हैं।

राजनीति एक खेल है चालाक लोग खेलते हैं,

मूर्ख लोग दिनभर चर्चा करते हैं।

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है,

मगर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है।

जहां डर खत्म होता है वहीं से जीवन शुरू होता है।

बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा माली बन जाओ खुश रहोगे।

जो चीज आप को चैलेंज करती है,

वही चीज आपको चेंज करती है।

तुम्हारे लक्ष्य के अलावा जिस पर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारा परम शत्रु है।

दुनिया में सबसे शक्तिशाली मनुष्य की वाणी है,

जो हथियार उठाए बिना ही क्रांति करवा सकती है और परिश्रम किए बिना शांति।

जो अपने लिए नियम नहीं बनाते,

उन्हें दूसरों के नियमों पर चलना पड़ता है।

अनुभवी आपका सर्वोत्तम शिक्षक है,

जब तक जीवन है सीखते रहो।

जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है,

उसूलों पर आंच आए तो टकराना भी जरूरी है।

विचार ही इंसान को महान बनाते हैं,

और विचार ही नीचे गिर आते हैं।

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,

मगर अपनी होनी चाहिए।

झूठ बोलना शुरू में आसान हो सकता है पर बाद में सिर्फ परेशानी देता है,

और सच हुए में बोलना कठिन होता है पर बाद में सिर्फ आराम देता है।

बड़ा सोचो दूसरों से पहले सोचो और जल्दी सोचो,

क्योंकि विचारों पर एक का अधिकार नहीं है।

जिस काम के लिए जिस समय प्रतिज्ञा करो ठीक उसी समय उसे करना चाहिए,

नहीं तो लोगों का विश्वास उठ जाता है।

स्वयं पर जीत प्राप्त कर लो,

सारा संसार आपका हो जाएगा।

मतलबी लोग आपके साथ नहीं,

बल्कि आपकी हैसियत के साथ होते हैं।

सफलता किस्मत से नहीं मेहनत से मिलती है।

ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो,

बरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।

जीवन में पछतावा करना छोड़ो,

कुछ इतना बड़ा करो कि तुम्हें छोड़ने वाले पछताएं।

जरूरत से ज्यादा वक्त और इज्जत देने से लोग,

आपको गिरा हुआ समझने लगते हैं।

अगर आप वास्तव में अपना जीवन बदलना चाहते हैं,

तो हर दिन अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें।

कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,

बोलने की भी और चुप रहने की भी।

पैसा हैसियत बदल सकता है औकात नहीं।

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है किसी के हौसले का नहीं।

ज्ञान धन से उत्तम है क्योंकि धन की तुम्हें रक्षा करनी पड़ती है,

मगर ज्ञान तुम्हारी रक्षा करता है।

आप जितना सोचते हैं आप उससे कहीं ज्यादा काबिल है,

पर सोचने की हिम्मत तो करो।

आपका बीता हुआ कल जितना भी बुरा हो,

आप फिर से शुरुआत कर सकते हैं।

अगर जिंदगी में सफल होना है,

तो पैसों को हमेशा जेब में रखना दिमाग में नहीं।

लोग आपको नहीं आपके समय को अहमियत देते हैं।

भरोसा बहुत बड़ी पूंजी है यूं ही नहीं बांटी जाती,

यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।

कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को बदलो,

तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान पर जाएगा,

याद रखना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

आज अपने सपने औकात से बड़े रखो,

कल तुम्हारी औकात सपनों से बड़ी होगी।

जो सिरफिरे होते हैं वह इतिहास लिखते हैं,

समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं।

दुनिया में सबसे बड़ा गुरु समय होता है,

जो सब कुछ सिखा देता है।

बाद में पछतावा करने से बेहतर है,

एक बार जी जान लगाकर कोशिश कर ली जाए।

दुख जीवन में इसलिए आते हैं,

ताकि हम सुख का महत्व जान सके।

माना कि ऊपर चलना कठिन होता है,

लेकिन ऊपर से देखने पर नजारा भी अलग होता है।

जिंदगी में कड़वे फैसले ही सफलता दिलाते हैं।

कोई आपके हाथ से छीन सकता है मगर नसीब से नहीं।

जीतने से पहले जीत और हारने से पहले हार,

कभी नहीं माननी चाहिए।

फैसला लेना काबिलियत नहीं होती,

मगर फैसला लेकर सही साबित करना काबलियत होती है।

कितना भी पकड़ लो,

यह फिसलता जरूर है यह वक्त है बदलता जरूर है।

जो मजा खुद की पहचान बनाने में है,

वह दूसरों की परछाई बनाने में कहां।

हार के डर से कोशिश छोड़ देने से अच्छा है,

जीत की कोशिश करते हुए मर जाना।

एक दिन अपने आप पर गर्व करना है,

तो आज बैठे-बैठे अपना समय व्यतीत मत करो।

अगर आप थक गए हैं तो आराम करना सीखे,

मेहनत छोड़कर भागना नहीं।

नादान से भी दोस्ती कीजिए क्योंकि

मुसीबत के वक्त समझदार व्यक्ति काम नहीं आता।

सच्चा प्यार किताबों से कीजिए आपकी जीत निश्चित होगी,

यही वह सीढ़ी है जो आपको सफलता की मंजिल तक लेकर जाएगी।

हर किसी की अपनी कमजोरी और ताकत होती है,

मछली जंगल में दौड़ नहीं सकती और सिर्फ पानी का राजा नहीं बन सकता।

इतना भी कमजोर मत बनो कि कोई आपको तोड़ सके,

बल्कि इतने मजबूत बनो कि आप को तोड़ने वाला खुद ही टूट जाए।

कांटो पर चलने वाला व्यक्ति जल्दी मंजिल तक पहुंच जाता है,

क्योंकि कांटे पैरों की रफ्तार बढ़ा देते हैं।

अपनी जिंदगी की लड़ाई खुद लड़नी होती है,

लोग सिर्फ ज्ञान देने आते हैं साथ निभाने नहीं।

मेहनत करो तो रुकना नहीं,

हालात चाहे जैसे भी हो किसी के आगे झुकता नहीं।

अपने तरीके से जिंदगी जीने के लिए जुनून चाहिए,

परिस्थितियां तो हमेशा ही विपरीत होती हैं।

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,

और इमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।

जिंदगी में सब के साथ समझौता कर लेना,

लेकिन अपने सपनों के साथ कभी समझौता मत करना।

जिंदगी में वही व्यक्ति असफल होते हैं,

जो सोचते हैं मगर करते नहीं।

एक सच्चा दोस्त वह होता है जो तब चलकर आपके पास आए,

जब सारी दुनिया आपको छोड़कर चली जाए।

सारी दुनिया कहती है कि हार मान लो, मगर दिल धीरे से कहता है,

एक बार और कोशिश करके देख लो।

सपने देखना कभी ना छोड़े जिस दिन आपने सपने देखना छोड़ दिए,

समझ लो उस दिन आप हार गए।

कभी किसी के भरोसे मत रहो,

अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो।

जिंदगी में अगर बड़ी जीत हासिल करनी है,

तो छोटी हार से कभी मत डरना।

भरोसा हर इंसान का जीते रहो,

क्योंकि हर इंसान कभी न कभी आपके काम आएगा।

सही प्रशंसा व्यक्ति का हौसला बढ़ाती है,

अधिक प्रशंसा व्यक्ति को लापरवाह बनाती है।

इतने कामयाब तो जरूर बनो कि

जो आज मजाक उड़ा रहे हैं वो कल शर्मिंदा हो जाएं।

किसी को हरा देना बेहद आसान है,

लेकिन किसी को जीतना बेहद मुश्किल।

समय का पाबंद होना लोगों पर आपके विश्वास को बढ़ाता है।

संघर्ष करना जितना कठिन होगा,

जीत उतनी ही शानदार होगी।

दिल टूटना भी अच्छा होता है क्योंकि

दिल टूटने के बाद लोग बड़े-बड़े काम करते हैं।

दौलत तो विरासत में मिल सकती है,

पर पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।

स्वतंत्र होने की हिम्मत करो तुम्हारे विचार तुम्हें जहां तक ले जाते हैं,

वहां तक जाने की हिम्मत करो और अपने विचारों को जीवन में उतारने की हिम्मत करो।

Best 125+ Prernadayak Suvichar in Hindi

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Swami Vivekananda Suvichar के बारे में विस्तार के साथ बताया है उम्मीद करता हूं आपको ऊपर लिखे सुविचार अच्छे लगे होंगे यदि आपको Swami Vivekananda Suvichar अच्छे लगे तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

इसी तरह के नए नए सुविचार की जानकारी हम इस वेबसाइट पर देते रहते हैं। इसी तरह के अन्य सुविचार की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए ” सुविचार इन” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *