Top 75+ Life Suvichar – लाइफ सुविचार हिंदी में (2024)

Life Suvichar
2.5/5 - (2 votes)

हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आशा करता हूँ आप सब बढ़िया होंगे। आज हम इस आर्टिकल में आपको Life Suvichar के बारे में बताने वाले हैं। क्या आपको भी सुविचार पढना अच्छा लगता है तो आपके लिए हमारा यह Life Suvichar आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।

सुबह सबसे पहले सुविचार पढ़ना एक अच्छा विचार है क्योंकि सुविचार हमें ऊर्जा प्रदान करता है और इससे हमें ज्ञान प्रेणना मिलती है। आज हम Life Suvichar बताएँगे जिसकी वजह से हर सुबह की शुरुआत जोश और उत्साह के साथ होती है। इसी का परिणाम है कि जीवन प्रेरणा के लिए कुछ बेहतरीन सुविचार प्रस्तुतियाँ इस पोस्ट पर Life Suvichar किए गए हैं।

आप उन्हें अपने या स्टेटस अपडेट के रूप में उपयोग करने के लिए पढ़ या डाउनलोड कर सकते हैं। Life Suvichar पढने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

125+ Best Suvichar in Gujarati

किसी का एहसान कितना भी छोटा हो उसे कभी मत भूलाना

और अपना एहसान कितना भी बड़ा हो उसे कभी मत बताना..!

जिंदगी कुल्फी की तरह है टेस्ट करो या वेस्ट करो पघल तो रही है है,

इसलिए टेस्ट करना सीखो वेस्ट तो वैसे भी हो ही रही है..!

तुम खुद एक ही इंसान तब हो

जब तुम दूसरों के बारे में सही सोचते हो..!

life suvichar in English
Life Suvichar in English

मतलब है तो जिक्र है,

वरना किसकी किसको क्या फिकर है..!

मन को इतना मजबूत बनाइए

कि किसी की भी व्यवहार से मन की शांति भंग ना हो पाए..!

जो व्यक्ति स्पष्ट साफ सीधी बात करता है वाणी तीव्र एवं कठोर जरूर होती है,

लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता..!

हर तत्व है जो शिकायत बार-बार करता है

और जीतता है जो कोशिश हजार बार करता है..!

हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहिए,

क्या पता आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिंदगी संवर जाए..!

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो जीने नहीं देते

और कुछ फर्ज ऐसे होते हैं जो मरने नहीं देते..!

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर

अक्सर जिंदगी की बाजी घुमा देते हैं..!

इमानदारी से रिश्ते निभाने वाले लोग

अक्सर ज्यादा रोया करते हैं..!

110+ Best Suvichar in Hindi

अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी,

और यह वहम भी नहीं होना चाहिए सबको मेरी जरूरत पड़ेगी..!

life suvichar text
Life Suvichar Text

कोई जाति नीच नहीं होती

लेकिन नीच आदमी हर जाति में होता है..!

पहचान बड़े लोगों के साथ नहीं

साथ देने वालों के साथ होनी चाहिए..!

हम आईना हैं आईना ही रहेंगे फ़िक्र वो करें

जिनकी शक्ल में कुछ और दिल में कुछ और है..!

दुख की नदी पार करने में अगर डर लगता है

तो सुख के सागर में तैरने के सपने नहीं देखना..!

समय जब पलटता है तो सब कुछ पलट देता है इसलिए अच्छे समय में घमंड ना करें

और बुरे समय में धैर्य रखनाना छोडे..!

कोई भी इंसान ऐसे ही अपने आप नही बदलता

जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते हैं..!

जब वक्त अच्छा चल रहा होता है तब नफरत करने वाले भी चाहने लगते हैं

और जब वक्त बुरा चलता है सब आपके चाहने वाले भी नफरत करने लगते हैं..!

दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती

दोस्ती है तो कच्चा धागा है मगर इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती..!

Good life Suvichar in Hindi
Good life Suvichar in Hindi

बुजुर्गों की की हमेशा इज्जत किया करो,

क्योंकि छाव बुढा पेड़ ही देता है गमला नही..!

अपने जीवन के लोहार हम खुद हैं

कोई भी हमें बना और बिगाड़ नहीं सकता..!

माफी मांगने वाले हमेशा गलत नहीं होते

कुछ लोग झुक जाते हैं रिश्ते बचाने के लिए..!

रिश्ते कभी कुदरती मौत नहीं मानते इनका इंसान खुद कत्ल करता है,

कभी नफरत से कभी नजरअंदाज ही से तो कभी गलतफहमी से..!

एक समझने वाला ही समझ सकता है कि उसे तकलीफ कितनी है,

दूसरे तो बस उसके बारे में अनुमान ही लगा सकते हैं..!

मिलकर सबसे रहिए जनाब

पर किसी से दबकर बिल्कुल नहीं..!

घोड़े की पीछे और पैसे वालों के आगे कभी मत चलो

क्योंकि वह कभी भी लात मार देते हैं..!

किसी से मिलते ही फैसला ना किया करो,

आखिर इंसान है परतों में खुलता है..!

Suvichar Life in Hindi Best
Suvichar Life in Hindi Best

किसी का आज देख कर

उसके कल का डिसाइड मत करना..!

किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किन हालातों में जी रहे हो

आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे..!

125+ Good Morning Suvichar in Hindi

संसार में केवल मनुष्य एकमात्र ऐसा प्राणी है

जिसका जेहर उसके दातों में नहीं बातों में है..!

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़कर नहीं हरा पाते हैं

वही आपको तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं..!

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है

जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है..!

हकीकत को तलाश करना पड़ता है

अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुंच जाती हैं..!

मेरा वक्त मुझे हराते हराते गुजर गया जमाने ने समझा कि मैं हालातों से डर गया,

मेरे हालात ने देखी जब मेरे हौसले की ताकत तो बेचारा हालात खुद ही सुधर गया..!

जब लोग आपको गलत बोलकर तोड़ना चाहे तब खुद से एक बात बोलना

कि मैं गलत नहीं बल्कि भीड़ से अलग हूं..!

कोशिश हमेशा आपके साथ करनी चाहिए

या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव..!

Suvichar in Marathi life
Suvichar in Marathi life

उसकी कदर करने में कभी देर मत करना

जो इस दौर में भी तुम्हें वक्त देता है..!

माफ बार-बार कीजिए लेकिन

विश्वास सिर्फ और सिर्फ एक बार ही कीजिए..!

मोहब्बत या इज्जत किसी को इतनी भी मत दो

कि वह आपकी औकात ही भूल जाए..।

जो इंसान जितना खामोश रहता है

वो अपनी इज्जत को उतना ही महफूज रखता है..!

किसी को इतना महत्व नहीं देना चाहिए

कि वह हमारे चेहरे से मुस्कान छीन ले..!

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,

जो दोगे वही लौटकर आएगा फिर चाहे इज्जत हो या धोखा..!

जो लोग बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं

वो लोग वास्तव में दिल के बड़े सच्चे होते हैं..!

जबरदस्ती मत मांगना जिंदगी में किसी का साथ

कोई खुद चलकर आए उसकी खुशी ही अलग होती है..!

कमजोर कोई नहीं होता मजबूरियां कमजोर बना देती है

और घटिया लोग इसका फायदा उठाकर खुद को शेर समझते हैं..!

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब

सबक वही याद रहता है जो वक्त और लोग सिखाते हैं..!

सागर को घमंड था कि सारी दुनिया को डूबा सकता हूं,

एक तेल की बूंद आई और तैर कर निकल गई..!

हजारों मिठाईयां चखी है जमाने में,

खुशी के आंसू से मीठा कुछ भी नही है..!

जिंदगी में कभी किसी की खुशी खराब ना करें

क्या पता यही उसकी आखिरी खुशी हो..!

जिंदगी मिली है तो कुछ बनकर दिखाओ आज वक्त खराब है

तो क्या हुआ एक दिन इसे बदल कर दिखाओ..!

हमारी उदासी हर कोई नहीं समझ सकता

क्योंकि हम किसी से मिलते हैं तो पहले मुस्कुरा देते हैं..!

ओस की बूंदों सा है जिंदगी का सफर

कभी फूल में तो कभी धूल में..!

रिश्ता कभी खत्म नहीं होता बातों से छूटा तो आंखों में रह जाता है

आंखों से छूटा तो यादों में रह जाता है..!

ऊंचाई पर पहुंचने के लिए पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है

विश्वास नहीं हो तो हवाई जहाज को ही देख लीजिए..!

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,

किसी को रुला कर हसे तो क्या हसे..!

भूल जाते हैं अक्सर वो लोग हमे

जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते हैं..!

आजकल के इंसान दिल से नहीं

जरूरत से रिश्ता बनाते हैं..!

आत्मविश्वास की कमी

सफलता को रोके रखती है..!

दिल के सच्चे लोग भले ही अकेले रह जाए

लेकिन उनका साथ भगवान हमेशा देता है..!

इंसान की आदत है नहीं मिले तो सब नहीं करता

और मिल जाए तो कदर नहीं करता..!

वक्त जब फैसला लेता है तो जज को भी कभी-कभी

अपने लिए वकील खड़े करने पड़ते हैं..!

सीढियों की जरूरत उन्हें है जिन्हें छत तक जाना है,

मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता भी खुद बनाना है..!

टूट जाएगी तुम्हारी जिद की आदत भी उस दिन

जब पता चलेगा कि याद करने वाला अब याद बन गया..!

आप देख सकते हैं लेकिन समय नहीं

इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहें..!

बड़ों से बात करने का ढंग आपकी तमीज बताता है

और छोटो से बात करने का ना आपकी परवरिश..!

खुद पर डीपी तो सच लगता है

दूसरों पर बीते तो ड्रामा लगता है…!

मेरी गलती में छिपा है मेरा इंसान होना

वह जो गलती ना करें कोई फरिश्ता ही होगा..!

चलो जिंदगी के सफर को एक नया मोड़ देते हैं

जो हमें ना समझ हम भी उसे समझना छोड़ देते हैं..!

खटकता तो उनको हूं साहब जहां मैं झुकता नहीं

बाकी जिनको अच्छा लगता हूं वह कहीं झुकने भी नहीं देते..!

जरूरी नहीं कि अच्छी बातें करने वाला हर इंसान अच्छा हो

आजकल साजिश रचाने वाले भी बहुत मीठा बोलते हैं..!

मनुष्य का चरित्र तभी सामने आता है जब वह नशे में होता है

फिर नशा चाहे धन का हो पद का हो चाहे फिर रूप रंग का या फिर शराब का हो..!

जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें आए तो कभी उदास मत होना,

क्योंकि मुश्किल रोड एक अच्छे कलाकार को ही मिलता है..!

जीवन में किसी को रुला कर हवन किया तो कोई फायदा नहीं,

किसी एक इंसान को हंसा दिया तो अगरवत्ती भी जलाने की जरूरत नहीं..!

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना

कहीं कोई थक ना जाए तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते..!

जीवन में जो सबक खाली पेट खाली जेब और बुरा वक्त सिखाता है,

वो कोई स्कूल या युनिवार्टी नही सीखती…!

Best 75+ Motivational Suvichar in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने Life Suvichar के बारे में बताया। आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर Life Suvichar के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 

अगर आप रोजाना ऐसे ही यूज़ फुल आर्टिकल पढना चाहते हैं तो suvicharin.com को हमेशा विजिट करते रहें। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो एक बार हमे कमेंट करके जरुर बताएं मिलते हैं अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *