Best 101+ युवा दिवस शायरी | Youth Day Shayari in Hindi (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ युवा दिवस शायरी (Yuva Divas Shayari) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनंदन आपको पसंद भी आने वाली है। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय की युवा पीढ़ी वह पीढ़ी है जिस पीढ़ी के कंधों पर हमारे पूरे देश का भविष्य टिका हुआ है। इसलिए अगर हमारे देश की आज के समय की युवा पीढ़ी कमजोर हो जाती है तब हमारा देश भी अंधकार में जा सकता है।
दोस्तों आज के समय की युवा पीढ़ी पर हमें खास ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि आज के समय की युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन भी इसी को ध्यान में रखकर किया गया था। दोस्तों अगर आप भी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी को पढ़ना चाहते हैं या फिर अपने दोस्तों को सुनना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा युवा दिवस शायरी (Yuva Divas Shayari) बताई है।
जो युवा तूफानों में पलते हैं,
वही दुनिया को बदलने का दम रखते हैं।
बस जोश को जगाने की जरूरत है,
देश में युवा जोश की कमी थोड़ी है।
जो देश बढ़ेगा युवा सोच के साथ,
उस देश को किसी चीज़ की कमी थोड़ी है।
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
हयात लेकर चलो कायनात लेकर चलो,
वह तो सारे जमाने को साथ लेकर चलो।
अपनी मंसूबों को नाकाम नहीं करना है,
मुझको इस उम्र में आराम नहीं करना है।
जिंदगी में जैसा हीरो चलोगे वैसी ही ख्वाहिश और चाहत होगी,
विवेकानंद को हृदय में बसाओगे तो जीवन की मुश्किलों में भी राह होगी।
चल चलिए कि चलनी ही दलील-ए-कमरानी है,
जो थक कर बैठ जाते हैं वह मंजिल नहीं पा सकते।
युवा मतलब एक नहीं सोच युवा मतलब एक नया नजरिया,
जो समाज के हर हिस्से को सफलता की ओर ले जाए।
उठो जागो और तब तक मत रुको,
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।
युवाओं को हमेशा स्वतंत्रता के साथ-साथ,
जिम्मेदारी की भावना से सशक्त होना चाहिए।
जन्म लेते वक्त हर कोई रोता है,
जीवन में कुछ ना कुछ हर कोई खोता है।
सफलता के बुलंदियों पर वही युवा चढ़ता है,
जिसमें रिस्क लेने का साहस होता है।
बुलंद को हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलों और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है।
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजू में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।
मौत अगर आई सामने तो उसे भी मुझसे लड़ना होगा,
मंजिल जब तक नहीं मिलती उसे भी इंतजार करना होगा।
भाग्यशाली है वह देश,
जिसमें युवा शक्ति का वास है।
आओ करें कुछ नई बात,
युवा सोच के साथ नहीं शुरुआत।
जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो,
ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए।
उसे गुमान है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,
मुझे यकीन है कि यह आसमान कुछ कम है।
उठो जागो और तब तक मत रुको,
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।
भारत का जवाब अपनी ताकत को एक बार फिर से जान जाए,
देश का माथा गर्व से ऊंचा कर देगा जिस दिन वह खुद को पहचान जाए।
जिंदगी में तपिश भी बहुत काम आती है,
क्योंकि अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं जिनकी परवरिश छाया में होती है।
राष्ट्रीय युवा दिवस हमें याद दिलाता है कि,
हमें हमेशा देश की युवा ऊर्जा को महत्व देना चाहिए।
कोई काम करने से पहले हर मत मानिए,
नहीं तो वह काम कभी भी सफल नहीं होगा।
मेहनत करने वालों की सफलता पक्की होती है,
युवाओं के हाथ में ही देश की तरक्की होती है।
आप जैसे विचार करेंगे वैसे आप हो जाएंगे,
अगर अपने आप को निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जाएंगे।
और यदि जो आप अपने आप को,
समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जाएंगे।
युवा दिवस का उत्सव अधूरा है यदि हम युवाओं के जीवन को,
हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं।
युवा आगे बड़े वह देश को भी आगे बढ़ाएं,
इसी आशा के साथ आप भी युवा दिवस मनाएं।
अनेक देशों में भ्रमण करने के पक्ष में इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि,
संगठन के बिना संसार में कोई भी महान एवं स्थाई कार्य नहीं किया जा सकता।
संसार का नियम है जो जितना घिसेगा,
वही उतना ही निखरेगा और अनुभव प्राप्त करेगा।
यदि संसार में कहीं कोई पाप है तो वह है दुर्बलता हमें हर प्रकार की कमजोरी या,
दुर्बलता को दूर करना चाहिए दुर्बलता पाप है दुर्बलता मृत्यु के समान है।
शक्ति जीवन है निर्बलता मृत्यु है,
विस्तार जीवन है संकुचन मृत्यु है।
विश्व एक विशाल व्यायाम शाला है जहां हम,
खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं।
जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है,
शारीरिक बौद्धिक मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो।
अपने सत्य सनातन वैदिक धर्म और भारत संस्कृति से,
विमुख होकर जीने से बेहतर है कि हम जीना ही छोड़ दें।
अब हो अपने अस्तित्व के कारक तत्व को समझो उस पर विश्वास करो,
भारत की चेतना उसकी संस्कृति है अभय होकर संस्कृति का प्रचार करो।
यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार,
से पढ़ाया और अभ्यास कराया गया होता।
तो मुझे यकीन है की बुराइयों और दुख का,
एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
110+ Gaddar Dost Shayari in Hindi
दुनिया में अधिकांश लोग इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि विपरीत,
परिस्थितियों आने पर उनका साहस टूट जाता है और वह भयभीत हो जाते हैं।
तुम अपनी मंजिल को तो रातों-रात नहीं बदल सकते,
परंतु अपनी दिशा को रातों-रात बदल सकते हो।
एकाग्रता से ही वास्तविकता,
ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है।
जब इंसान को गंदे और मैले कपड़ों में शर्म आती है तो,
गंदे और मेल विचारों में भी शर्म आनी चाहिए।
यह मत भूलो के बुरे विचार और पूरे कार्य तुम्हें पतन की ओर ले जाते हैं,
इसी तरह अच्छे कर्मों को अच्छे विचार।
लाखों देवताओं की तरह अनंत काल,
तक तुम्हारी रक्षा के लिए तत्पर है।
अगर दिन दूसरों की भलाई करने में मदद करें,
तो इसका कुछ मूल्य है अन्यथा,
यह सिर्फ बुराई का ढेर है और इसे जितना,
जल्दी छुटकारा मिल जाए उतना बेहतर है।
जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं,
वह कभी भी अकेला नहीं रह सकता।
संभोग की सीमा जानने का एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना।
अगर स्वाद की इंद्रियों को ढील दी,
सभी इंद्रियां बेलगाम दौड़ेंगी।
धर्म कल्पना की चीज नहीं है प्रत्यक्ष दर्शन की चीज है,
जिसने एक भी महान आत्मा के दर्शन कर लिए,
वह अनेक पुस्तक की पंडितों से बढ़कर है।
जब लोग तुम्हें गाली दिन तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो,
सोचो तुम्हारा झूठ दंभ को बाहर,
निकाल कर वह तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं।
फुटबॉल के जरिए स्वर्ग के ज्यादा निकट होगे,
बजाए गीता का अध्ययन करने के।
हयात ले के चलो कायनात ले के चलो,
चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो।
हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें,
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।
जिंदगी में जैसा हीरो चुनोगे,
वैसी ही ख्वाहिश और चाह होगी।
विवेकानंद को हृदय में बसाओगे तो,
जीवन की मुश्किलों में भी राह होगी।
युवा सोच ही है हर विकास का आधार,
जो देती है हर विकास को आकार।
बुलंद हौसलों की जीत सदा पक्की है,
युवाओं के हाथों में ही देश की तरक्की है।
हम को मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हम से जमाना खुद है जमाने से हम नहीं।
जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते,
तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।
स्वतंत्र होने का साहस करो,
जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं।
वहां तक जाने का साहस करो,
और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो।
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता,
एक पत्थर तो तबीअत से उछालो यारो।
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।
त्याग और परिश्रम की मूरत है हर युवा,
तरक्की की बदलती सूरत है हर युवा।
खुद की ताकत पहचान ले अगर हर युवा,
तो उज्ज्वल भविष्य की जरूरत है हर युवा।
युवा जब संघर्ष की आग में तपता है,
तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है।
तुम्हें सबक सिखा भी देंगे,
वक्त आने दो दिखा भी देंगे।
आज जो मील के पत्थर हैं,
कल यही रास्ता भी देंगे।
तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता,
कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता।
तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं,
आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं।
हयात ले के चलो कायनात ले के चलो,
चलो तो सारे जमाने को साथ ले के चलो।
एक विचार लो. उस विचार को अपना जीवन बना लो,
उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को जियो।
बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो,
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो।
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहल-ए-दिल,
हम वो नहीं कि जिन को ज़माना बना गया।
युवा जब संघर्ष की आग में तपता है,
तब एक दिन सूर्य बनकर चमकता है।
स्वामी विवेकानंद युवाओं का उत्साह है,
प्रेरणा, आदर्श और समाधान की राह है।
हमारे हाथ में है दुनिया की तकदीरें,
इसे अपने सपनों की एक दुनिया बनाना।
अन्धविश्वास मनुष्य का बड़ा शत्रु हैं
लेकिन धर्मान्धता उससे भी बुरा हैं।
तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है,
कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता,
कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता,
तुम्हारी आत्मा के आलावा कोई और गुरु नहीं है।
Best 105+ Busy Shayari in Hindi
तू शाहीं है परवाज है काम तेरा,
तेरे सामने आसमाँ और भी हैं।
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं. वो हमही हैं,
जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं।
और फिर रोते हैं कि कितना अंधकार हैं,
युवा दिवस 2024 की शुभकामनाएं।
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर,
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की।
जिंदगी की चुनौतियों से ठनती है तो ठन जाएँ,
जवानी में कुछ ऐसा करो कि एक कहानी बन जाएँ।
आओ करें कुछ नई बात,
युवा सोच के साथ नई शुरुआत।
रास्ता ढूंढने निकलिए तो,
हर मुसीबत का हल निकलता है।
सफलता प्राप्त करने के लिए,
अटल धैर्य और दृढ़ इच्छाशक्ति चाहिए।
देख ज़िंदां से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार,
रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख।
तू जिन्दा है तो जिंदगी की जीत पर यकीन कर,
अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर।
सीधी साधी बातों को गोलमोल मत समझना,
चुनावों को सिर्फ़ चुनावी माहौल मत समझना,
युवा सोच और युवा जोश ही ला सकता है बदलाव।
चिराग जल रहे ख़ामोश तो हवा से कहो,
अपनी मौजूदगी से उन्हें भड़काया ना करे।
नेतृत्व करते समय सेवक बनो निःस्वार्थ बनो,
अनंत धैर्य रखो और सफलता तुम्हारी है।
सफ़र में अब के अजब तजरबा निकल आया,
भटक गया तो नया रास्ता निकल आया।
युवा अपने लक्ष्य को पाने के लिए आज प्रयास नहीं करेगा तो,
वह दिन-प्रतिदिन कमजोर होता जाएगा।
यूं अपनी जिंदगी को बेकार मत कर,
बिना कोशिश के जीत का इंतजार मत कर।
जोश और ज़ुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है,
तू जीतने के लिए हार को स्वीकार मत कर।
सूरमा जिस के किनारों से पलट आते हैं,
मैं ने कश्ती को उतारा है उसी पानी में।
हर युवा में इतना ताकत और साहस होता है,
कि वह दुनिया की हर मुसीबत से अकेले लड़ जाएँ।
लेकिन उसके आस-पास लोग इतना डर पैदा कर देते है,
कि वह संघर्ष करने से पहले ही हार मान लेता है।
लक्ष्य जितना बड़ा होगा,
उतनी कठिन परीक्षा होगी।
अपनी कश्ती को रखते हैं संभाले खुद ही,
हम वह नहीं है जिन्हें संभालना पड़ता है।
वह व्यक्ति अमरता को प्राप्त हो गया है,
जो किसी भी भौतिक वस्तु से परेशान नहीं है।
सदा एक ही रुख़ नहीं नाव चलती,
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की।
युवा वह अग्निबाण है,
जिसे कोई रोक नहीं पाएगा।
सिर्फ उसे सही दिशा और,
सही सुझाव की जरूरत होती है।
युवाओं के नसों में खून नहीं, उत्साह बहता है,
एक बार युवा चाह ले तो वह कुछ भी कर सकता है।
बुलंद हो हौसला तो हर मुकाम हासिल है,
हौसला हार जाए जो वही नाकाबिल है।
गो आबले हैं पांव में फिर भी ऐ रहरवो,
मंज़िल की जुस्तुजू है तो जारी रहे सफ़र।
स्वामी विवेकानंद युवाओं का उत्साह है,
प्रेरणा, आदर्श और समाधान की राह है।
बदलाव आएगा युवा सोच के साथ,
आओ चलें युवा जोश के साथ।
Best 101+ Block Shayari in Hindi
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ युवा दिवस शायरी (Yuva Divas Shayari) बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस लेख को पढ़ और वह भी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस शायरी को पढ़ सकें।