Best 101+ Block Shayari in Hindi | ब्लॉक शायरी हिंदी में (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Block Shayari ब्लॉक शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज के समय में ज्यादातर लोग हमसे तब तक बात करते हैं जब उनका हमसे कुछ मतलब रहता है या फिर उनको हमसे कुछ काम निकलवाना रहता है लेकिन जैसे ही उनका काम हो जाता है या फिर उनका मतलब पूरा हो जाता है तो वह भी हमसे दूर जाने लगते हैं।
तो दोस्तों अगर आपके जीवन में भी कोई ऐया व्यक्ति आया जिसने अपना काम हो जाने के बाद या फिर आपसे उनको कुछ फायदा मिलना बन हो गया और फिर आपको ब्लॉक कर दिया हो तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101 से भी ज्यादा ऐसी शायरी बताई हैं जो उन लोगों के लिए है जिनको उनके किसी ख़ास इंसान ने ब्लॉक कर दिया है। तो आएये दोस्तों जानते हैं 101+ Block Shayari ब्लॉक शायरी कौन सी हैं।
105+ Fanaa Movie Shayari in Hindi
कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है,
जब गुस्सा होती है तो ब्लॉक कर देती है।
एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल,
ब्लॉक सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।
उसके हजार शिकवे उस पे मेरा एक ब्लॉक,
हाये म्य्ख्तसर जवाब मेरा कितना लाजवाब।
अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती,
तो कभी मुझे व्हाट्सप्प से ब्लॉक नहीं कर पाती।
मेरा नंबर ब्लॉक करके वो चैन से सोती होगी,
मुझे दर्द देकर वो बहुत खुश होती होगी।
क्यों मुझे तुम हर दफा ब्लॉक करके चली जाती हो,
टाइमपास समझा है मुझे या किसी और को चाहती हो।
देती हो दर्द इतना क्यों तड़पाती हो,
तुम मुझे क्यों ब्लॉक कर जाती हो।
प्यार करती हो तो मेरी बन कर रहो,
क्यों कभी जाती हो कभी लौट आती हो।
बस हमारी गलती इतनी थी कि,
हमने उनसे बेइंतहा मोहब्बत कर ली।
और इस गुस्ताखी की सजा में,
उन्होंने हमें ब्लॉक कर दिया !
उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था,
हमने मोबाइल उठाया और ब्लॉक कर दिया।
ना ब्लॉक किया था और ना कभी करेंगे तुझे तो,
अपना फोटो और स्टेटस दिखा दिखा के जलायेगे।
अक्सर क्यों किसी लड़की को Hi मैसेज करते ही,
मैसेज भेजने वाला बटन गायब हो जाता है।
आज की मोहब्बत ने एक नया रिवाज पाल लिया,
जिससे जी भर गया उसे ब्लॉक लिस्ट में डाल लिया
दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों,
अगर Block करना ही था तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों।
ऑनलाइन इश्क़ का बहुत सीधा हैं अफसाना,
ना रूठना, ना मनना, बस ब्लॉक कर देना।
अपना मान कर चाहा था,
मगर अब बुरा सपना मानकर ब्लॉक कर रहा हूँ।
माना में तेरी यादों में नहीं हूँ मगर,
तेरी ब्लॉक लिस्ट में तो जरूर मिलूंगा।
ताउम्र तेरी याद में रहना मंजूर है,
लेकिन दोबारा तेरी ज़िन्दगी में नहीं आऊंगा।
Attitude और गुस्से में उसने मुझे ब्लॉक किया,
हमने भी फिर उसको ज़िंदगी से निकाल दिया।
दिल तोड़ कर यह छोड़ चले जाते हैं,
बेवफा लोग अक्सर ही तड़पाते हैं,
जब तक मतलब है बात करते हैं,
मतलब पूरा होते ही ब्लॉक कर जाते हैं।
ब्लॉक अनब्लॉक की दुनिया को है बीमारी,
रहता हूं दूर सीखी नहीं मैंने ऐसी यारी।
वो इश्क ही क्या जिसमें Block
Unblock का मसला ना हो।
मेरे प्यार की क़दर नहीं तुम्हे,
तभी मुझे हर बार ब्लॉक कर देती हो।
तु कर कहीं से भी ब्लाॅक मुझे याद तो हरदम दिलाता रहुंगा,
डेटा पॅक से भरी पड़ी है लाइफ़ नेटवर्क जैसा आता जाता रहुंगा।
तेरी नाराजगी का ये तरीका अच्छा है,
बस ब्लॉक कर दो।
सफर ऐ ज़िन्दगी में मिलते है बहुत लोग,
हर कोई अपना हो जाये यह ज़रूरी तो नहीं।
प्यार अब किसी से करना नहीं दिल को हमने लॉक कर लिया,
एक को बसाया था हमने दिल मे उसने हमें ब्लॉक कर दिया।
जब मैंने उसको कॉल लगाया,
उसका नंबर बिजी बताया,
जब लगा नहीं कॉल दिन भर,
ब्लॉक कर गया यह तब समझ आया।
आजकल दिखते नहीं उनके स्टेटस,
लगता है फिर Block कर दिया हैं।
कोई समझाए उसे की,
ब्लॉक करने से रिश्ता नहीं टूटता।
तेरी नाराजगी का पता मुझे,
तेरे ब्लॉक करने से लग जाता है।
मोहब्बत थी इसलिए ब्लॉक होकर बैठ गए,
ज़िद होती तो दूसरी ID से वापस आ जाते।
तुझसे नाराज़ नहीं था मैं बस दिल धोखेबाज से,
नहीं लगाया जाता इस लिए ब्लॉक कर दिया।
हमें कोई ना पहचान पाया करीब से,
कुछ अंधे है कुछ अँधेरे में है।
कभी ऑनलाइन रिश्ते ना बनाएं
ऐसे रिश्तों के ख्वाब ना सजाएं
इनका कोई पता नहीं कब टूट जाएं।
ढूंढते रहते थे वो दूर जाने का बहाना,
मुश्किल होता था उनको हर बार समझाना।
इसलिए ब्लॉक कर दिया हमने,
और जरूरी नहीं समझा उन्हें बताना।
Best 130+ Badalte Rishte Shayari in Hindi
बात बात पे कर देती हो Block,
ये तो बताओ कब करोगी दिल में लॉक।
शराफत से बात करोगे तो जिंदगी तुम्हारी है,
नहीं तो अकड़ वालो के लिए तो मेरी Block List पूरी खाली है।
रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला,
हमेशा मेरी ब्लॉक लिस्ट के काबिल है।
Block मतलब कुछ कांड कर के मिली हुई डिग्री हैं।
तुमसे प्यार कर पछता रहा हूँ
अब इसलिए हक से ब्लॉक करने जा रहा हूँ।
ये तुझे इसलिए में बता रहा हूँ क्योंकि व्हाट्सएप से नहीं बल्कि,
तुम्हे पूरी जिंदगी से में ब्लॉक करना चाह रहा हूँ।
जो लोग हमारे दिल में पाए जाते है,
अक्सर हम उनके ब्लॉक लिस्ट में पाए जाते है।
तुमसे दिल लगाने का अफ़सोस होता है,
तेरे चले जाने की बात से दिल रोता है।
तुम तो चैन से सोती हो मुझे ब्लॉक कर,
मगर मेरा दिल रात भर ना सोता है।
रोना चाहते हैं तो आँसू भी आते नहीं,
हम तेरे बिना एक पल भी रह पाते नहीं,
उदास बैठे हैं जबसे तुमने ब्लॉक किया है ,
तुम कहती हो कि हम तुम्हें चाहते नहीं।
एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल,
Block सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।
ये मशीन का दौर है साहेब,
अंगूठे से डिलीट कर दी जाती है चंद मुलाकातों की यादे।
ब्लॉक अनब्लॉक तो एक बहाना है,
बाकी तुमको मेरे सिर्फ मेरे करीब आना है।
कभी ब्लॉक फिर अनब्लॉक फिर ब्लॉक
तुम्हारा मन पसंद सा ये खेल लगता है।
तुम्हे समझने में मेने थोड़ी देर कर दी
और जब तक हमने उनको समझा तब तक
उन्होंने हमें व्हाट्सप्प पर ब्लॉक कर रखा था।
अपना मान कर चाहा था,
मगर अब बुरा सपना मानकर ब्लॉक कर रहा हूँ।
ब्लॉक करने की धमकी देते तो हम सुधर जाते थोड़ा,
तुमने तो बिना कुछ बोले ही हमसे रिश्ता है तोड़ा।
जान मैं कर रहा हूँ तेरा इंतज़ार,
फ़ोन को देखता हूँ मै बार बार,
नहीं रह पा रहा हूँ मैं तेरे बिन,
अनब्लॉक कर तो दो एक बार।
मैनें कब कहा दोस्त कि तूँ हर बात बर्दाश्त कर,
अगर कमियाँ है किरदार में मेरे तो फिर Block कर।
उसने ब्लॉक कर दिया पहले बताया भी नहीं,
ऐसे छोड़ कर गया फिर लौट कर आया ही नहीं !
तू क्यों बेवजहा हैरान होती है,
ब्लॉक अनब्लॉक कर यूँ परेशान होती है।
क्या बताऊं उसकी अदा भी निराली थी
प्यार की खातिर block करके unblock किया करता था।
और नफरत के खातिर तब भी सिर्फ उसके मुंह पर गाली थी।
रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला,
हमेशा मेरी ब्लॉक लिस्ट के काबिल है।
ब्लॉक अनब्लॉक तो एक बहाना है,
बाकी तुमको मेरे सिर्फ मेरे करीब आना है।
एक बार जिसको हमने ब्लॉक किया है
फिर उसको लौट कर ना आने दिया है।
अब दिल मे मेरे तुम हो गयी हो लॉक,
तेरे अलावा कोई नहीं है मेरी,
तुम ना करना मुझे कभी ब्लॉक।
कुछ तो जरूर खास है उस पगली में,
उसके खातिर न जाने कितनों को Block किया हैं मैंने।
कर दिया Block तुमने मेरे नंबर को,
हम भी खरीद ली नई सिम तुझसे बात करने को।
आज की मोहब्बत ने एक नया रिवाज पाल लिया,
जिससे जी भर गया उसे ब्लॉक लिस्ट में डाल लिया !
उम्मीद थी की तुम धोखा दोगे,
और ब्लॉक कर तुम उम्मीद पर एक दम खरे उतरे।
कभी कभी जी करता है खुद को खुद ही ब्लॉक कर दूं।
जेहन बेकार परेशां रहता है।
मेरी जान ब्लॉक तो कर दिया तूने पर अब मेरी यादें तुझे बहुत तड़पायेंगी ,
ना चाहते हुए भी मुझे अनब्लॉक करवाना चाहेंगी।
अगर रिश्तों की अहमियत जाननी है,
तो अपने ईगो को ब्लॉक करना ही होगा।
Best 105+ Anchoring Shayari in Hindi
ऑनलाइन इश्क़ की कहानी खत्म हो जाती है
जब एक तरफ से आईडी ब्लॉक कर दी जाती है।
टाइम रुक सा जाता है,
जब तू हमसे रूठ जाता है।
कुछ भी अच्छा नहीं लगता फिर,
जब तू कर ब्लॉक चला जाता है।
किसी गैर के कहने पर हर जगह से Block किया था मुझे,
जैसे सदियों से हम उसपर बोझ थे।
सच्चे प्यार में उसका मुझे Block करना निशानी है,
मेरी सिद्धत वाली चाहत की।
Block अनब्लॉक की दुनिया को है बीमारी,
रहता हूं दूर सीखी नहीं मैंने ऐसी यारी।
दिल में न सही ब्लॉक लिस्ट में तो हैं।
ब्लॉक अनब्लॉक कर यूँ मेरे इस प्यार का मज़ाक ना बनाओ,
सच्चा आशिक हूँ दिल देना जानता हूँ गाली नहीं।
साहब दिल तोड़ने की नई तकनीक आ गयी है,
बस सिर्फ एक ब्लॉक का बटन दबादो।
हर वक़्त ढूंढती रहती हो ब्लॉक करने का बहाना,
हमारे लिए वक़्त नहीं था तो दिल भी नहीं था लगाना।
रूठ जाना और फिर मनाना चलता रहता है प्यार में,
करके बैठी हो ब्लॉक कब होंगे अनब्लॉक हम बैठे हैं इस इंतज़ार में।
लाइफ में वो मुकाम हासिल करो,
जहाँ लोग हमें ब्लॉक नहीं सर्च करे।
कभी साथ ना छूटेगा यह वादा था तुम्हारा,
दोस्तों यह वही है जिनकी ब्लॉक लिस्ट में नाम दफन है हमारा।
तुम्हें ब्लॉक कर तेरी ही प्रोफाइल विजिट करता हूँ,
अब मेरी इस हरकत को क्या नाम दिया जाए।
ब्लॉक करना आसान हो सकता है,
लेकिन भूलना आसान नही है।
आज भी में तुमसे माफ़ी की आश रखता हूँ,
तभी व्हाट्सप्प पे जा के अनब्लॉक होने की राह तकता हूँ।
साहब यहाँ अगर किसी के दिल में आना है,
तो ब्लॉक लिस्ट से दिल लगाना होगा।
वजह भी नहीं बताता,
और ब्लॉक है कर जाता।
मेरा बॉयफ्रेंड बहुत कमीना है,
जो मुझे है सताता।
गर्लफ्रैंड मेरी जब गुस्सा हो जाती है,
ब्लॉक करके मुझे गुस्सा दिखाती है।
एक बात उसमें यह बहुत प्यारी है,
के वो रूठ कर खुद ही मान जाती है।
तुम दिल की बात करते हो,
मैं तुम्हे ब्लॉक लिस्ट में भी जगह ना दूँ।
अगर करके मुझे ब्लॉक तुम खुश हो तो,
कभी अनब्लॉक मत करना।
वो इश्क़ ही क्या जिसमें ब्लॉक,
अनब्लॉक का मसला ना हो।
शख्सियत बनो ऐसी कि लोग तुम्हें ब्लॉक के बदले सर्च करें,
फिर देखो क्या मज़ा हैं जीने में जब आग लगी हो सीने में।
तू अब मुझे कितना भी अनब्लॉक या ब्लॉक कर ले,
क्योंकि मैं अब नहीं तेरे प्यार का बोझ संभाल पाउँगा।
अब रिश्तों की अहमियत चंद से ब्लॉक,
के बटन के बराबर रह गयी।
लड़की हो बात करने वाली,
जो हो साथ निभाने वाली।
नहीं चाहिए गुस्से वाली,
और ब्लॉक कर जाने वाली।
सच्चे प्यार में भी तकरार हो जाते हैं,
कभी कभी तो झगड़े हो जाते हैं,
ब्लॉक भी करते हैं एक दूसरे को,
मगर जल्दी ही मान जाते हैं।
ताउम्र तेरी याद में रहना मंजूर है,
लेकिन दोबारा तेरी ज़िन्दगी में नहीं आऊंगा।
तुमने मुझे ब्लॉक किया है तो याद रखना,
मैं भी अब तुमसे बात नहीं करूंगा।
तुम मुझे कभी मैसेज मत करना,
मैं भी तुम्हें कभी कॉल नहीं करूंगा।
हम तो आपके फोन की Block लिस्ट में है,
पर आप तो हमारे जिंदगी के हर हिस्से ओर किस्से से ब्लॉक हो।
शायद तेरे धोखे में मेरा नंबर लास्ट होगा,
मगर मेरी ब्लॉक लिस्ट में पहला नंबर तुम्हारा ही है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Block Shayari ब्लॉक शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें।