Best 101+ नीच लोगों पर शायरी | Neech Logon Par Shayari in Hindi (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ नीच लोगों पर शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको बहुत ही ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं हमारे आस-पास बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो हमारी नजरो से पूरी तरह गिर चुके होते हैं और हमारे लिए वो बहुत ही ज्यादा नीच लोग होते हैं वो लोग अपना काम निकलवाने के लिए हमारा इस्तेमाल करते हैं बस और बाद में भूल जाते हैं।
तो दोस्तों अगर आपके आस-पास भी ऐसे लोग हैं जो बहुत ही ज्यादा नीच हैं और आप उनके लिए Neech Logon Par Shayari को पढना चाहते हैं या फिर उनको सुनाना चाहते हैं या उनके पास किसी प्रकार से शेयर करना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नही हैं क्योंकि आज आप बिलकुल सही आर्टिकल पर पहुचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा नीच लोगों पर शायरी बताई हैं तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा Neech Logon Par Shayari कौन सी हैं।
110+ दुश्मन को जलाने वाली शायरी
नीच लोग एक दिन अपना रंग दिखा देते हैं,
आपको किसी मुसीबत में फंसा देते हैं।
गरीबों के दिल में बसती है नीची अकादमी,
इतिहास रचती है ये नीच लोगों की कलामी।
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।
छोटी बातें करते हैं जो लोग,
चार पैसे में बिकते हैं जो लोग।
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश,
पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग।
एक शख्स को अपना दोस्त बनाया था,
अपने भाई से ज्यादा उसको बताया था।
लेकिन उस दोस्त ने मेरी दोस्ती का मान नहीं रखा,
मेरे ही साथ रहकर उसने मेरी पीठ पर खंजर चलाया था।
अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि,
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता वो याद रह जाते है।
जो लोग दूसरों की आखों मे आसूं लाते हैं,
वो कैसे भूल जाते हैं कि उनके पास भी दो आखें हैं।
घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है कि उन्हें आप,
जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।
गरीबों के दिल में बसती है नीची अकादमी,
इतिहास रचती है ये नीच लोगों की कलामी।
बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया,
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया।
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने,
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया।
घटिया तेरा सोच उससे घटिया तेरा औक़ात है,
हैवानियत है तुझमें ना ही इंसानियत वाली बात है।
जिस्म से खेलना और मासूमों को नोच के खाना,
क्या यही तेरा हयात का फरहात है।
हम समझदार भी इतने है कि उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है।
न परेशानियां, न हालात, न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है कोई और नहीं वो झूठे लोग हैं।
एक गन्दा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है।
नीच इंसान वही होता है,
जो दूसरों को नीचा दिखाता है।
आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी,
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि।
दिल पर करेंगे ये वार,
आंखों से न बहा पाओगे पानी।
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।
नफरत , धोखा , झूठ फरेब कब तक दोगी तुम ,
सच बताओ मेरी जान अब क्या लोगी तुम।
कुछ मतलबी लोगों ने दुनिया पर किया ऐसा असर,
प्रणाम करने पर भी लोग अब नहीं मिलाते नजर।
कभी किसी को गालियां मत देना बेज़्जती उसकी नहीं चीजो़ की होगी,
जो गिरा था वो गिरा सही घटिया होना उसकी फितरत होगी।
हक से जीने का जाम लेते है नीच,
अच्छे लोगों को अक्सर दिखाते है पीठ।
इस दुनिया से हमने यही है सीखा,
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा।
उनसे बना लो समय पर दूरी,
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका।
मतलब नहीं है अब मुझे इस जमाने से,
गम भी नहीं किसी अपने के चले जाने से।
तन्हाई सौ गुना बेहतर है,
झूठे वादो से झूठे लोगो से।
मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है।
दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता।
नीच लोगों की आवाज छोटी होती है,
उच्चता की ताली केवल महानता को सुनाई होती है।
जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा,
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा।
भरोसा नहीं रहा अपनों के प्यार पर,
क्योंकि हस्ते है अपने अपनों की हार पर।
मोहब्बत के नशे में झूठे ख्वाब दिखा गई,
मै क्या बताऊं कैसी थी उसकी अदायें,
कमबख्त पानी में आग लगा गई।
मैं भी झूठा, तू भी झूठा, झूठी है दुनिया सारी,
झूठे हैं ये लोग सभी, झूठे हैं नर-नारी।
झूठ ही सबका दाता, सबका झूठ ही पालनहार है,
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है।
मुझको छोड़ने की वज़ह तो बता दे,
मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे।
किसी भी वक्त नीच अपना रंग दिखा देते है,
अच्छे इंसानों को मुसीबत में फंसा देते है।
समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को,
वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को।
एक बार के लिए दुश्मन को दोस्त समझना,
इस घटिया दोस्त से अच्छा होगा।
क्योंकि इतनी जख्म तो उसकी दुश्मनी नहीं मिलते,
जितने जख्म तेरी दोस्ती ने मुझे दिए है।
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना,
अगर कोई कुछ ना बोले तो तुम भी चुप मत रहना।
यहां जरूरत के हिसाब से जो बदल लेते हैं नकाब,
उनसे उचित दूरी ही बनाकर रखा करो जनाब।
जब कर्मों में दूषित हो जाएं विचार और वाणी,
तब मनुष्य नीच बनकर होता है पानी।
खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा होता है मतलबी इंसान,
ऐसे लोगों को पहचानना नहीं होता आसान।
ये लोग अक्सर मीठी बातें करते हैं,
मौका पड़ने पर ही दिखा देते हैं अपनी पहचान।
सोच इतनी घटिया हो गई है ज़माने की,
लड़कियां मुंह खोलते ही भईया बोलती है।
वो समझती है कि वो ज्यादा भोली बन रही,
असल में वो अपनी घटिया सोच को दिखाती है।
ये चुप रहने की आदत बीमारी बन जाएगी,
जब तुम बोलना चाहोगे आवाज नहीं आएगी।
अपने आपको अच्छा साबित करने की
जरूरत नहीं है,
जो आप को समझते हैं ,उन्हें सफाई देने की जरूरत नहीं
बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
कुछ लोग इतने वाहियात और घटिया होते हैं…
कि उन्हें हर शख़्स अपने जैसा ही नज़र आता हैं।
हमेशा दिखावे के चक्कर में नहीं होती खुदगर्जी,
नीच लोग अपनी घटिया सोच से करते है मनमर्जी।
मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है,
मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है।
एक दिन हर आदमी को मरना है,
जीते जी ही यहां सब कर गुजरना है।
मतलब के लिए नहीं रिश्तों के लिए सब करना है,
याद रख मतलबी एक दिन तुझे भी तो मरना है।
घटियापन अपना वो दिखाने लगा था,
इश्क़ के नाम पर मेरे जिस्म को चाहने लगा था।
जो करता था सच्चे प्यार की बातें,
अपना असली चेहरा वो दिखाने लगा था।
उन मौन भरी चीत्कारों में अपना स्वर पहचानो
चुप्पी को कब चुप करना है इतना तो तुम जानो।
बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है
झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में
प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है।
घटिया आदमी कब तक पहचान छुपायेगा,
मरना तुझे भी है तू भी ऊपर जायेगा।
मतलब के लिए कितनो को सताएगा,
घटिया इंसान कब तक तू खुद को बचाएगा।
दिखावे से नही बनता कोई महान,
नीच लोगों की समाज में होती है अलग ही पहचान।
कुछ लोग तस्वीर में साथ हंसकर फोटो खिंचवाते हैं ,
तकलीफ आने पर दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं।
अगर कोई आपकी उँगली पकड़ के चला हो,
और वो आपका ही हाथ पकड़ कर गिरा दे।
तो समझ लेना कि वो इंसान इतना गिर चुका है,
की वो अब कभी उठ नहीं सकता।
लोगों के पास में बातें हैं पर तुमको काम भी करना है,
क्या करना है? कब करना है? ये तय भी तुमको करना है।
कुछ रिश्ते सुखी रेत जैसे होते हैं,
बस थोडी सी हवा लगने पर ही दूर चले जाते हैं।
ना समझ सके ना समझा सके,
ख़ुद की ही बाते ना दोहरा सके।
कहानी ही बत्तर थी घटिया थी,
कि ख़ुद की कहानी ना बता सके।
नीच की गिरफ्त से आजाद हो जाओ,
अपनी सोच और कर्म से उनको पछाड़ जाओ।
घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है,
कि उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे वो,
आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।
अब वो लोग भी निकल गए हैं हमारी शख्सियत खराब करने,
जिनके खुश के किरदार मरम्मत मांग रहे हैं।
मेरे जख्मों को वो भरने की बात करता था,
पर वो ज़ख्म मेरे कभी ना भरता था।
पहले अच्छी बातें कर भरोसा जीतता था,
और फिर अपना घटियापन दिखाता था।
101+ जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी
अगर तुम बातों में आओगे जीवन का स्वर लय खो दोगे
अपने दिल की जो सुनी नहीं गैरों की वरीयता जो दोगे।
चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं जब तक पास होता है पैसा।
लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नही सकता।
दुनिया में नीच लोगों की नही होती है कोई कमी,
नीच तो नीच ही रहेंगे कभी नही उनकी आदत बदलती।
चालाकियां करते-करते खो देते हैं रिश्ते सारे,
फिर कोई साथ नहीं देता जब मुश्किल में होते हैं प्यारे।
यही कहते बीत जाती है जिंदगानी सारी,
अब कोई साथ नहीं खड़ा होता हमारे।
इंसान को घटिया या बेहतर उसके,
कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है।
नफरतों के इस शहर में अपने अपने खेमें है,
तेरी मुंह पर तेरे और मेरे मुंह पर मेरे हैं।
अरे खुद तो खुदा को मुसीबत में याद करता है तू ,
मतलब ही है ये और मतलब की बात करता है तू।
मतलबी लोगों की कुछ ऐसी होती है दास्तां,
दोस्त का दुख आते ही बदल लेते हैं रास्ता।
गलत लोग सभी की जिंदगी में आते हैं…
लेकिन सीख हमेशा सही ही दे जाते हैं।
एक दिन नीच इंसान अपनी ही नजरों में गिर जाएगा,
जिस दिन उसे अपनी गलती पर एहसास हो जाएगा।
कुछ मतलबी लोगों ने दुनिया पर किया ऐसा असर,
प्रणाम करने पर भी लोग अब नहीं मिलाते नजर।
कुछ लोग दूसरों की जिंदगी बर्बाद करके,
ऐसे खुश होते हैं जैसा ये काम वो रोज़ करते हैं।
घटिया लोगों की पहचान करने की जरूरत नहीं है,
समय आने पर वो खुद अपनी पहचान दिखा देते हैं।
मेरा दोस्त मुझसे दगा कमा गया,
मुझसे दोस्ती कर पीठ पीछे कर वार गया।
जैसा लोग उसके बारे में कहते थे,
वो अपनी वैसी घटिया पहचान दिखा गया।
सच्चाई बिक रही है इस झूठी दुनिया में
सच बोलने के लिए झूठे लोग बिकते हैं।
कौन सुनता है चीखें मजबूर गरीब लाचारों की,
जिसके पास ताकत है दौलत की वहीं इंसाफ टिकता है।
वो घटिया लोग होते हैं जो ज़ख्मों पर नमक छिड़कते हैं,
अपनी तो आदत है सीधे ज़ख्म देने की।
आदमी को इंसान बनाने की तमन्ना नही होती है,
कुछ लोगों की नीचता ही उनकी पहचान होती है।
स्वार्थ में लोग दूसरों की अच्छाई का उठाते हैं फायदा,
शायद उन्हें नहीं पता भगवान के सबक का अपना है कायदा।
जो एक कि बात दूसरे को बताता है,
वो इंसान घटिया लोगों में आता है।
जिंदगी में जैसे जैसे आगे बढ़ते गए,
कसम से तुझसे भी घटिया लोग मिलते गए।
हम पर भी बुरा वक्त आया था,
लेकिन इस वक़्त ने बहुत सिखाया था।
जो हमारे लिए जान देने की बात करते थे,
उन लोगों का असली चेहरा दिखाया था।
विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं।
आदमी खुद को नीचा कर देता है,
उच्च मंजिल पर पहुँचने का रास्ता खो देता है।
विश्वास की डोर को चुटकियों में तोड़ जाते हैं,
घटिया लोग अपनों को बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं।
एक गन्दा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है।
दिल कहता है तुझे तेरे कर्मों पे छोड़ दूं,
पर मन कहता है तु मेरा गुनहगार है,
फिर ये काम मैं ख़ुदा पे छोड़ दूं।
घटिया लोग उस कोयले की तरह होते हैं,
जिन्हें अपनी ज़िन्दगी से निकलने पर भी,
उनकी निशानी हमारे जीवन में एक,
बदनुमा दाग की तरह रह जाती है।
मतलबी वो नहीं जो वक्त पर काम न आए,
मतलबी वो है जो साथ होते भी साथ न निभाए।
गिरे हुए इंसान ही दुनिया में चमकते है,
सच्चाई और धर्म का राजा वह खुद को ही समझते है।
रोता वही है जिसने महसूस किया है सच्चे रिश्ते को,
मतलब का रिश्ता रखने वालों की आंखों में न शर्म होती है न पानी।
कभी किसी को गालियां मत देना बेज़्जती
उसकी नहीं चीजो़ की होगी। जो गिरा था
वो गिरा सही घटिया होना उसकी फितरत होगी।
दुनिया इतनी घटिया है कि अगर इंसान गिर जाता हैं,
तो उसे उठाने कोई नहीं आता पर अगर कोई मजबूर हो जाए,,
तो उसका फायदा उठाने वाले लाखों है।
मुझे मरे हुए लोगों से डर लगता है,
इसलिए तुम्हें ज़िंदा छोड़ दिया मैंने।
दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता।
Best 101+ Kumar Vishwas Shayari
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ नीच लोगों पर शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी Neech Logon Par Shayari को पढ़ सकें।