Best 110+ Jigri Yaar Shayari | जिगरी यार की शायरी (2024)

Jigri Yaar Shayari
2/5 - (1 vote)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Jigri Yaar Shayari जिगरी यार शायरी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन अगर ये शायरी आप अपने जिगरी दोस्त या फिर जिगरी यार को सुनाओगे तो वह खुश हो जायेगा और वह आपकी बहुत प्रशंशा करेगा। दोस्तों जैसा कि हम जानते ही हैं सभी का एक ऐसा दोस्त जरुर होता है जो हमारे दिल के बहुत ज्यादा करीब होता है।

उसको हमारी अच्छी बुरी सब बातें पता होती हैं और वह हर परिस्थिति में हमारे साथ खड़ा रहता है और हमें सपोर्ट करता है। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ऐसे ही किसी ख़ास दोस्त या फिर जिगरी यार के लिए शायरी बताई हैं। अगर आप इन शायरी को अपने ख़ास दोस्त या जिगरी यार के पास भेटे है या फिर उसको सामने से सुनाते हैं तो वह आपसे बहुत खुश होगा। तो आईये दोस्तों जानते हैं 110 से भी ज्यादा Jigri Yaar Shayari जिगरी यार शायरी कौन सी है।

90+ पागल फौजी शायरी हिंदी में

jigri shayari download
jigri shayari download

बड़-बड़ मत कर न तो तेरे खोपड़े का बदल देंगे आकार,

तेरी जिंदगी को भी खत्म कर देंगे ऐसे हैं मेरे जिगरी यार।

दुनिया की नजरों में बेशक पैसा है,

तुम्हारा गेम ख़तम कर देगा मेरा जिगरी यार ऐसा है।

दोस्त तो इस दुनिया में हजार हैं,

लेकिन एक तू ही है जो मेरा जिगरी यार है।

जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,

कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है।

जब तेरे जैसा जिगरी यार हमें मिल जाएं,

तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है।

जिंदगी की दौड़ में हम हार गए,

सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए।

हमने हमारा जिगरी यार खो दिया,

या जिंदगी के सफर में सच मे हम हार गए।

हर वक़्त वादिओं में महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त,

हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं जो महकेंगे मरते दम तक।

न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,

हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा।

फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,

जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे।

मेरा नसीब ही कमाल है जो ऊपर वाले ने मुझे तेरे जैसा जिगरी यार दिया,

जब भी मेरे यार तुझे याद किया तुझे अपने पास पा लिया।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,

किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है।

ये तो एक खूबसूरत एहसास है,

जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है।

आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,

रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे।

महक कम न हो कभी अपनी यारी की,

यारी ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,

उगते चमन में एक गुल हमारा हो।

जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,

उन नामों में बस एक नाम जिगरी यार का हो।

जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,

कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं।

कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,

पर मेरे जिगरी यार हैं जो मुझको दिल से चाहते हैं।

miss you yaar shayari
miss you yaar shayari

रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,

लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं।

जब हार कर थक जाते हैं हम,

तो बस अपने जिगरी यार को ही बुलाते हैं हम।

दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,

दुखी मन को देने वाली दवा होती है।

कैसे छोड़ सकते हैं अपने जिगरी यार को,

यार के बिना हर शाम अधूरी होती है।

पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,

खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है।

मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,

बिना मिले यारी निभाना हमारी जिन्दगी है।

साथ अगर दोगे तो हसेंगे जरूर,

दोस्ती अगर दिल से करोगे तो साथ देंगे ज़रूर।

कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,

आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

हंसी की कोई कीमत नहीं होती कुछ दोस्तों का कोई तोल नहीं होता,

लोग तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर हर कोई मेरे जिगरी यार की तरह अनमोल नहीं होता।

ऐ यार जब भी तू दुखी होगा,

मेरा ख्याल तेरे नजदीक होगा।

दिल की गहराइयों से जब भी करोगे याद हमें,

तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है,

यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है।

अरे सच्ची यारी तो वो है,

जो पानी में गिरा हुआ आंसू का कण भी पहचान लेती है।

किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,

मेरे यार की किस्मत में  एक ख़ुशी और लिख दे।

न मिले कभी जख्म उसको,

तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे।

आप जैसे यार हर जगह नही होते,

कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते।

आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,

तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते।

कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,

किसी के दिल को सताना हमे आता नही।

आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,

पर कुछ जिगरी यारो को भुलाना हमे आता नही।

प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,

चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको।

दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,

पर एक जिगरी यार रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,

यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है।

कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,

क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है।

ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,

हर समय मिलने की तलब करते हैं।

ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,

जो हमसे मिलने की तलब करते हैं।

यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है,

मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।

जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका,

समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है।

तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे कि हम ये ज़माना ही भूल गये,

तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये।

जिगरी दोस्त शायरी attitude
जिगरी दोस्त शायरी attitude

यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है,

दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं।

कभी उनके हम थे यार,

आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं।

यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,

बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती।

एक बार पुकारो तो आएं यारो,

क्योंकी जिगरी यार के बिना ये धड़कने नही चलती।

जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,

जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते।

यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,

कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते।

न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,

न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता।

क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

हर पल हम आपके साथ हैं,

तनहाइयों में होकर भी हम आपके पास हैं।

आपको हो न हो पर हमें,

यार तेरी कमी का हर पल अहसास है।

मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,

एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती।

दोस्तों की कमी हर पल रहती है,

तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती।

यारी किसी की जायदाद नही होती,

ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती।

हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना,

हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती।

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,

हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं।

अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,

और तुम्हारे जैसा जिगरी यार नसीब से मिलते हैं।

तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त मैं खुद भी टूट जाता हूँ,

इसलिए तुझे समझाता हूँ और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।

यारी का वो पुराना पल याद आता है,

मेरी आँखों को भर जाता है,

तेरी यारी सदा जिंदा रहे,

यही हमारा दिल चाहता है।

101+ Best Army Shayari in Hindi

जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,

वो यार भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए।

जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,

आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए।

ज़िंदगी में बहुत मुश्किले है पर हर कोई सहारा अपना नहीं होता,

ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं पर हर कोई ख़ास हमारा नहीं होता।

पर जब से तेरे जैसा जिगरी यार मिला है,

और किसी को ख़ास बनाना गवारा नही होता।

yaar shayari in english
yaar shayari in english

आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,

पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं।

मस्त बहुत होती हैं वो शाम,

जिस शाम जिगरी यार मिल जाते हैं।

संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,

तन्हाइयों में होने के बाद कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा।

जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,

कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

चाँद की दूरी एक रात तक है,

सूरज की दूरी बस दिन तक है।

हम यारी में वक़्त नहीं देखते,

क्यूंकि हमारी यारी की हद हमारी आखिरी साँस तक है।

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,

दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है।

दोस्तों सच्ची दोस्ती तो वो है जो मेरे जिगरी यार की तरह,

जो पानी में गिरा हुआ दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है।

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,

दोस्ती तो एक नाम है वफा का।

दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,

हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का।

उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,

दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी।

एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,

उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी।

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,

तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे।

जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,

आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

जब साथ बिताया समय याद आता है,

मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है।

कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,

दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,

हमे तेरी कमी का अहसास भी है।

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू कमीना भी है और खास भी है।

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,

तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे।

रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,

यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,

आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है।

मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,

खुदा ने एक जिगरी यार इतना प्यारा दिया है।

महक दोस्ती की प्यार से कम नहीं होती,

इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती।

अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,

तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती।

आपकी हँसी हमें बहुत प्यारी लगती है,

आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है।

कभी दूर ना करना खुद से हमें,

आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है।

yaar shayari 2 line
yaar shayari 2 line

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,

अपने-अपने हिस्से की यारी निभाएंगे।

कमजोरियां मत ढूँढ़ मुझ में ऐ दोस्त मेरे,

एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों में।

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,

मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।

गुफ्तगू करते रहिये थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,

जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में।

ज़िन्दगी में बार​-​बार सहारा नहीं मिलता​,

बार​-​बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता​।

दोस्त है जो पास उसे संभाल के रख लेना,

खो जाये तो कभी दुबारा नहीं मिलता।

नब्ज मेरी देख कर बीमार लिख दिया,

रोग मेरा उसने दोस्तों का प्यार लिख दिया।

कर्ज़दार रहेंगे उम्र भर उस हक़ीम के,

जिसने दवा में मेरे जिगरी यार का साथ लिख दिया।

यारी नाम है सुख-दुःख की कहानी का,

दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का।

ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,

यार से वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,

पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे।

जब भी पुकारेगा तू दिल से मेरे यार,

हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।

छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,

कहे अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती।

दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,

लेकिन जिगरी यार के बिना बेजान है ये दोस्ती।

वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,

वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते।

दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,

वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।

खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,

एक जिगरी यार को मुझसे मिलाया न होता।

ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल बेजान,

अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,

एक ही यार रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,

न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है,

बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी।

yaar shayari attitude boy
yaar shayari attitude boy

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,

हम तो अपने जिगरी यार के रूठ जाने से डरते हैं।

मेरे यार की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,

वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्त नहीं रखते,

दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं।

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,

तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है।

मिलते नही हैं सबको तेरे जैसे यार यहाँ,

आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।

ऐ दोस्त जब कभी भी तू बहुत उदास होगा,

मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा।

दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद,

तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

दोस्ती का हर कर्ज़ अदा कौन करेगा,

जब हम नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा।

ऐ खुदा मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना,

वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।

महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है,

ग़म छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है।

कभी हम भी हुआ करते थे आपके दोस्त,

आज कल आपको याद दिलाना पड़ता है।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,

खिलते चमन में एक गुल हमारा हो।

जब याद करें आप अपने दोस्तों को,

उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

तू इस कदर मुझे अपने करीब लगता है,

तुझे अलग से जो सोचूं तो अजीब लगता है।

ये दोस्ती, ये मरासिम, ये चाहतें, ये खुलूस,

कभी कभी ये सब कुछ अजीब लगता है।

115+ Rajput Shayari in Hindi

तुम दोस्त बनके ऐसे आए जिंदगी में कि हम ये जमाना ही भूल गये,

तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,

दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा।

जी लो ये पल जब हम साथ हैं दोस्तों,

कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​,

साहिल से यारों के भरम ने डुबो दिया​।

दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,

जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,

जैसे-जैसे यारों को आजमाता जा रहा हूँ।

jigri shayari download
jigri shayari download

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,

हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,

उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए,

आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,

यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते।

खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,

अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,

वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो।

कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र,

क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।

ख़ुशी की परछाइयों का नाम है जिंदगी,

गमों की गहराईओं का जाम है जिंदगी।

एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,

उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है जिंदगी।

एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,

रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे।

जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,

आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

शायद फिर से वो तक़दीर मिल जाए,

जीवन के वो हसीन पल मिल जाए।

चल फिर से बैठे क्लास की लास्ट बैंच पर,

शायद वापस वो पुराने दोस्त मिल जाए।

दूर हैं आपसे तो कुछ गम नहीं,

दूर रह कर भूलने वाले हम नहीं।

रोज़ मुलाक़ात न हो तो क्या हुआ,

आपकी याद मुलाक़ात से कम नहीं।

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,

मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,

तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,

वरना तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।

ख़ुशी से बीते हर दिल हर सुहानी रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े फूलो के बरसात हो।

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,

तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,

खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,

आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है।

अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,

दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

जब साथ बिताया वक़्त याद आता है,

मेरी पलकों पर आंसू छोड़ जाता है।

कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,

दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

miss you yaari shayari
miss you yaari shayari

गीत की ज़रूरत महफिल में होती है,

प्यार की ज़रूरत दिल में होती है।

बिना यार के अधूरी है ज़िन्दगी,

क्योंकि जिगरी यार की ज़रूरत हर पल में होती है।

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे।

साथ होंगे आपके उम्र भर के लिये,

हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।

करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,

हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले।

जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू पास नहीं होती।

मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,

इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

आपकी पलकों पर रह जाये कोई,

आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई।

चलो वादा रहा भूल जाना हमें,

अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,

सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में।

एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,

कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,

करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो।

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,

जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

तू दूर है मुझसे और पास भी है,

मुझे तेरी कमी का एहसास भी है।

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

तू दूर है मुझसे और पास भी है,

मुझे तेरी कमी का एहसास भी है।

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम।

छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर यूँ ही,

जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम।

तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,

हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी।

तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,

फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।

jigri shayari 2 line
jigri shayari 2 line

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,

आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ।

खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,

कि खुद से पहले अपने जिगरी यार के लिए दुआ करूँ।

Best 101+ Ignore Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Jigri Yaar Shayari जिगरी यार शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है अगर आप इन शायरियों को अपने जिगरी यार को सुनाते हैं तो वह आपसे बहुत प्रसन्न होगा और मैं अपने आप में खुद को स्पेशल महसूस करेगा। और उसको अच्छा भी लगेगा इसलिए आप हमारे आज के इस आर्टिकल को अपने जिगरी यारो को शेयर करें ताकि वह भी हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सके और अच्छा महसूस कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *