101+ फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari in Hindi (2024)

फ्रेंडशिप डे शायरी
Rate this post

दोस्तों आज हम आपके लिए फ्रेंडशिप डे शायरी लेकर आए हैं जो आपको ज्यादा पसंद आएगी जिन्हें आप फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं। यदि आप अपने दोस्तों को Friendship Day Shayari भेजने के लिए शायरियां ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए फ्रेंडशिप डे पर पढ़ी जाने वाली शायरियां लेकर आए है।

हर इंसान का कोई ना कोई दोस्त जरूर होता है और दोस्त अपने दोस्त से अपनी पर्सनल बातें भी शेयर कर देता है, दोस्ती का रिश्ता इंसान बहुत ही गहराई के साथ निभाता है इसलिए हर साल जब फ्रेंडशिप डे आता है तो एक दोस्त अपने दोस्त के लिए शायरी के द्वारा अपनी दोस्ती का इजहार करता है। यदि आप भी अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे शायरी शेयर चाहते हैं तो नीचे दी गई शायरी शेयर कर सकते हैं।

Best 101+ नीच लोगों पर शायरी

आसमान से तोड़कर सितारा दिया है,

आलम ए तन्हाई में एक सहारा दिया है,

मेरी किस्मत भी नाच करती है मुझ पर,

खुदा ने दोस्ती इतना प्यार दिया है।

Happy Friendship Day !

महक दोस्ती की प्यार से काम नहीं होती,

इश्क में जिंदगी शुरू या खत्म नहीं होती,

अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे दोस्तों का,

तो यह जिंदगी भी जन्नत से काम नहीं होती।

आपकी हंसी हमें बहुत प्यारी लगती है,

आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,

कभी दूर न करना खुद से हमें,

आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है।

दोस्ती में दोस्त,

दोस्त का सच्चा साथी होता है,

मैं सोचता होता है जब वह जुदा होता है।

Happy Friendship Day !

ना तुम दूर जाना ना हम डर जाएंगे,

अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे,

Happy Friendship Day !

कमजोरी मत ढूंढो मुझ में है दोस्त मेरे,

एक तू ही शामिल है मेरी कमजोरी में।

मेरी सल्तनत में देखकर कदम रखना,

मेरी दोस्ती की कैद में जमानत नहीं होती।

Happy Friendship Day !

गुफ्तगू करते रहिए थोड़ी-थोड़ी दोस्तों से,

जाले लग जाते हैं अक्सर बंद मकान में।

जब भी आपकी दुनिया से जाएंगे,

इतनी खुशियां और अपनापन दे जाएंगे,

कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,

हंसी आंखों से आंसू निकल जाएंगे।

Happy Friendship Day !

जिंदगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,

बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,

दोस्त है जो पास उसे संभाल के रख लेना,

खो जाए जो कभी दोबारा नहीं मिलता।

Happy Friendship Day !

Friendship Day Shayari in Hindi
Friendship Day Shayari in Hindi

नब्ज मेरी देखकर बीमार लिख दिया,

रोग मेरा उसने दोस्तों का प्यार लिख दिया,

कर्जदार रहेंगे उम्र भर उस हकीम के,

जिसने दवा में दोस्तों का साथ लिख दिया।

Best 105+ पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस

दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,

दोस्ती राज है सदा की मुस्कुराने का,

यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है,

दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाना का।

खुशियों का एक संसार लेकर आएंगे,

पतझड़ में भी बाहर लेकर आएंगे,

जब भी पुकारेंगे आप दिल से ए दोस्त,

हम आपके लिए सांसे उधार लेकर आएंगे।

छोटी बड़ी शरारत तो का अंजाम है दोस्ती,

काहे अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,

दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,

वह बात नहीं सकते हम जाता नहीं सकते।

आदतें अलग है मेरी दुनिया वालों से,

दोस्त कम रखता हूं पर लाजवाब रखता हूं।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,

ना किसी की नजरों में ना किसी के कदमों में।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,

जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है।

Happy Friendship Day !

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है,

बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हें ही से थी।

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं,

दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं।

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,

हम तो दोस्ती के रूठ जाने से डरते हैं।

Friendship Day Hindi Shayari
Friendship Day Hindi Shayari

खामोशियों में धीमी सी आवाज है,

तन्हाइयों में भी एक गहरा राज है।

मिलते नहीं सबको अच्छी दोस्त यहाँ,

आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज है।

Happy Friendship Day !

हे दोस्त जब भी तू कभी उदास होगा,

मेरा ख्याल तेरे दिल के आसपास होगा,

दिल की गहराइयों से जब भी करोगे याद,

तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

दोस्ती का हार कर ज्यादा कौन करेगा,

जब हम नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,

है खुदा मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना,

वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा,

Happy Friendship Day !

महफिल में कुछ तो सुनना पड़ता है,

गम छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है,

कभी हम भी दुआ करते थे आपके दोस्त,

आजकल आपको याद दिलाना पड़ता है।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,

खेलने चमन में एक गुलाम हमारा हो,

जब याद करें आप अपने दोस्त को,

और नाम में बस एक नाम हमारा हो।

Happy Friendship Day !

तो इस कदर मुझे अपने करीब लगता है,

तुझे अलग से जो सोचो तो अजीब लगता है,

यह दोस्ती यह परासिम यह चाहते हैं यह खुलूस,

कभी-कभी यह सब कुछ अजीब लगता है।

तुम दोस्त बनकर ऐसे आए जिंदगी में,

कि हम यह जमाना भी भूल गए,

तुम्हें याद आए या ना आए हमारी कभी,

पर हम तो तुम्हें बुलाना ही भूल गए।

101+ वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

तूफानों की दुश्मनी से ना बचते तो खैर थी,

साहिल से दोस्तों के बारे में डुबो दिया।

दोस्ती किससे ना थी किससे मुझे प्यार ना था,

जब बुरे वक्त पर देखा तो कोई यार ना था।

साथ रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,

दूर होने के बाद कौन कैसे याद आएगा,

जी लो यह पल जब हम साथ हैं दोस्तों,

कल क्या पता वक्त कहां ले जाएगा।

Happy Friendship Day !

Friendship Day Shayari Hindi
Friendship Day Shayari Hindi

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,

जैसे-जैसे दोस्तों को आज माता जा रहा हूं।

दाग दुनिया ने दिए जख्म जमाने से मिले,

हमको तोहफे यह तुम्हें दोस्त बनने से मिले।

दोस्तों होकर भी महीना नहीं मिलता मुझसे,

उससे कहना कि कभी जख्म लगाने आए।

आप इसके वास्ते मुझे किनारा कर गए,

आपसे बचकर वही मुझको इशारा कर गए।

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,

यूं अपनी दोस्ती का साथ तमाशा नहीं करते,

खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,

अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

तो बात क्या करूं जिसकी खबर ही ना हो,

वह दुआ क्या करूं जिसमें असर ही ना हो,

कैसे कह दूं आपको लग जाए मेरी भी उम्र,

क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही ना हो।

की परछाइयां का नाम है जिंदगी,

गमों की गहराइयों का नाम है जिंदगी,

एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहां,

उसकी प्यारी सी हंसी का नाम है जिंदगी।

एहसास बहुत होगा जब छोड़कर जाएंगे,

रोएंगे बहुत अगर आंसू नहीं आएंगे।

जब साथ कोई ना दे तो आवाज हमें देना,

आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

शायद फिर से बहुत तकदीर मिल जाए,

जीवन के वह हसीन पल मिल जाए,

चल फिर से बैठें क्लास की लास्ट बेंच पर,

शायद वापस वह पुरानी दोस्त मिल जाए।

दूर है आपसे तो कुछ गम नहीं,

दूर रहकर बोलने वाले हम नहीं,

रोज मुलाकात ना हो तो क्या हुआ,

आपकी याद मुलाकात से काम नहीं।

Happy Friendship Day !

Happy Friendship Day Shayari
Happy Friendship Day Shayari

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,

मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।

अच्छी जो ने मेरी तो हंस कर बोला हकीम,

तेरे मर्ज का इलाज महफिल है तेरे दोस्तों की।

कुछ तो बात है मेरी फितरत में दोस्त वरना,

तुझे याद करने की खता हम बार-बार ना करते।

खुशी बीते हर दिन का सुहानी रात हो,

तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूं।

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,

आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है,

अब चाहे कुछ भी हो जाए जिंदगी में,

दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसी आज है।

Happy Friendship Day !

गुनगुनाना तो तकदीर में लिख कर लाए थे,

खेल खिलाना दोस्तों से तोहफे में मिल गया।

Best 101+ Good Morning Quotes in Hindi

जब साथ बताया वक्त याद आता है,

मेरी पलकों पर आंसु छोड जाता है,

कोई और मिल जाए तो हमें ना भूल जाना,

दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

जीत की जरूरत महफिल में होती है,

प्यार की जरूरत दिल में होती है,

बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,

क्योंकि दोस्त की जरूरत हर पल में होती है।

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,

साथ होंगे आपकी उम्र भर के लिए,

हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।

जिंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू पास नहीं होती,

मिलना हमारी तकदीर में था वरना,

इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

Happy Friendship Day !

Friendship Message in Hindi
Friendship Message in Hindi

तुम रूठे रूठे लगते हो,

कोई तरकीब बताओ मनाने की,

मैं जिंदगी गिरवी रख दूं,

तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की।

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,

तू दोस्ती में इतना क्यों खाया है,

दिल बोला दोस्तों ने ही दी है सारी खुशियां,

वरना प्यार करके तू दिल हमेशा रोया है।

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,

और ना ही करेंगे किसी से वादा,

पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा,

की करना पड़ा दोस्ती का इरादा।

दोस्ती तो इंसान की जरूरत है,

दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है,

आपके प्यार की वजह से जिंदा है,

वरना सबको भी हमारी जरूरत है।

चंद्रमुखी जिंदगानी है,

नफरतों से जिया नहीं करते,

दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,

दोस्त तो अभी याद किया नहीं करते।

थोड़ा सा दिल को उदास कर लिया करो,

दोस्त से दूर होने का एहसास कर लिया करो,

हमेशा हम भी याद करते हैं आपको,

कभी आप भी हमें याद कर लिया करो।

Happy Friendship Day !

मुझे रहने दे दोस्त पास अपने,

नजरों से यूं अपनी दूर न कर,

बस एक जिंदगी ही बाकी है मेरे पास,

इसको भी जुदा करने को मजबूर ना कर।

खुशी से खुश हूं तेरी शाम कर दो,

अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूं,

मिल जाए अगर दोबारा यह जिंदगी दोस्त,

हर बार में जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,

पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,

हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,

कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

हम दोस्त बनकर किसी को रुलाते नहीं,

दिल में बसा कर किसी को भूलते नहीं,

जब भी दुआ में कुछ मांगा है रब से,

तो आपके लिए खुशी भरे लम्हाट मांगे हैं।

Happy Friendship Day !

Happy Friendship Day Shayari Hindi
Happy Friendship Day Shayari Hindi

होटो पर उल्फत के फसाने नहीं आते,

जो बीत गए फिर वह जमाने नहीं आते,

दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द,

कोई रिश्ते यहां साथ निभाना नहीं आते।

जिंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,

दिल के अरमानों की मंजिल है दोस्ती,

जिंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जानना,

टी अगर मौत आने तक साथ दे दे दोस्ती।

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,

हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,

हमारी हर खुशी दोस्ती से ही है,

हम खुश रहे या ना रहे आप यूं ही मुस्कुराते रहना।

हंसी छुपाना किसी को गवारा नहीं होता,

हर मुसाफिर जिंदगी का सहारा नहीं होता,

मिलते हैं लोग इस तनहा जिंदगी में पर,

हर कोई दोस्त तुमसे प्यारा नहीं होता।

सबसे अलग सबसे न्यारी हो आप,

तारीफ कभी पुरानी ना हो इतने प्यार हो आप,

आप आज पता चल जमाना क्यों जलता है हमसे,

क्योंकि दोस्तों आखिर हमारी हो आप।

Happy Friendship Day !

इश्क और दोस्ती मेरी जिंदगी की तू जहां है,

इश्क मेरा रस तो दोस्ती मेरा सामान है,

इस पर कर दो फ़िदा अपनी सारी जिंदगी,

मगर दोस्ती पर तो मेरा इश्क भी कुर्बान है।

हम फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खेलते,

यह वो होंट है जो कभी नहीं सिलते,

हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,

हम वह दोस्त है जो रोज-रोज नहीं मिलते।

के साथ तक जाना है यह कौन जानता है,

किस मंजिल को पाना है यह कौन जानता है,

दोस्ती के दो पाल जी भर के जी लो,

किसी रोज बिछड़ जाना है यह कौन जानता है।

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,

किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है,

यह तो दिलों का बहुत खूबसूरत एहसास है,

जिसके दम से रोशन यह हमारी कायनात है।

अपनी जिंदगी के कुछ अलग ही उसूल है,

दोस्ती की खातिर हमें कांटे भी कबूल है,

हंस कर चल देंगे कांच के टुकड़ों पर भी,

अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाए फूल है।

Happy Friendship Day !

Happy Friendship Day Shayari in Hindi
Happy Friendship Day Shayari in Hindi

रिश्तो से बड़ी चाहत क्या होगी,

दोस्ती से बड़ी चाहत क्या होगी,

जिस दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,

उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता,

न जाने क्यों हाले-दिल बताना नहीं आता,

क्यों सब दोस्त खफा हो गए हमसे,

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

गुनाह करके सजा से डरते है,

ज़हर पी के दवा से डरते है,

दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,

हम दोस्तों के खफा होने से डरते है।

इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती,

अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता।

अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,

अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता।

किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,

यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता।

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,

शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,

और गम को दिल से आजाद करना,

हमारी बस इतनी गुजारिश है कि,

दिन में हमें एक बार याद करना।

यह सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,

दोस्तों से प्यार कभी कम न होगा,

दूर रहकर भी जब रहेगी महक इसकी,

हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा।

दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,

गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,

खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,

दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,

कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,

लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन,

हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

दोस्ती की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,

और यह सीखने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

खिलने कहीं छुपा भी है, चाहत के फूल का,

ली घर में सास और गली तक महक गई।

हम वह नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे,

हम वह नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,

हम तो वह हैं जो तुम्हारी हिसाब से बंद होने पर,

अपनी सांसे तुमसे जोड़ देंगे।

दोस्ती हम है लेकिन ए दोस्त दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।

सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको ,

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,

जहां गम की हवा छूकर भी नहीं गुजरे,

खुद को जमीन दे आपको।

Best 110+ प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,

हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,

कुछ बस सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,

वो अफसाना मौत तक याद रहता है।

Happy Friendship Day !

दोस्त बहुत है जो मुश्किल वक्त में आपके साथ होते हैं।

कोई इतना चाहे तो बताना,

कोई इतने ने तुम्हारे उठा तो बताना,

दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,

कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

जिंदगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए,

गम की हवा आपको छू भी ना पाए,

यूं तो लाख मौसम पतझड़ के,

की खुशी का एक फूल भी ना मुरजाए।

Friendship Day Par Shayari
Friendship Day Par Shayari

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,

प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,

कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,

आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,

तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,

रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,

यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,

आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,

खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,

कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।

तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,

हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,

तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,

फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।

Best 101+ Good Morning Quotes

तू दूर है मुझसे और पास भी है,

मुझे तेरी कमी का एहसास भी है,

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू प्यारा भी है और खास भी है।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,

करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,

जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,

सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,

एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,

कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

आपकी पलकों पर रह जाये कोई,

आपकी सांसो पर नाम लिख जाये कोई,

चलो वादा रहा भूल जाना हमें,

अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई।

आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये,

जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,

थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह ,

वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये।


फ्रेंडशिप डे शायरी in English
फ्रेंडशिप डे शायरी in English

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,

अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,

साथ होंगे आपके उम्र भर के लिये,

हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।

आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये,

जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,

थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह ,

वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये।

गीत की ज़रूरत महफिल में होती है,

प्यार की ज़रूरत दिल में होती है,

बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,

क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है।

गीत की ज़रूरत महफिल में होती है,

प्यार की ज़रूरत दिल में होती है,

बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,

क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है।

हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,

कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,

हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,

दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।

हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,

कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,

हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,

दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।

अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाए कोई,

अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाए कोई,

इस लिए ये वादा करो भूलोगे नहीं हमें,

अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाए कोई।

दोस्त होते हैं, परिवार होता है

और फिर ऐसे दोस्त होते हैं जो परिवार बन जाते हैं।

दोस्त को कभी दौलत की नजर से मत देखो,

वफादार दोस्त अक्सर गरीब होते है।

दोस्त को कभी दौलत की नजर से मत देखो,

वफादार दोस्त अक्सर गरीब होते है।

दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं होती,

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना।

100+ कलयुग का कड़वा सच शायरी

निष्कर्ष

दोस्तों आज हम आपके लिए फ्रेंडशिप डे शायरी लेकर आए, उम्मीद करता हूं आपको फ्रेंडशिप डे शायरी पसंद आई होगी यदि आपको Friendship Day Shayari पसंद आई हो तो अपने दोस्तों में सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। हर रोज इसी तरह की नई-नई शायरियां पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारी वेबसाइट “Suvicharin.com” के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *