Best 101+ Good Morning Quotes in Hindi | गुड मोर्निंग कोट्स (2024)

Good Morning Quotes in Hindi
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Good Morning Quotes in Hindi बताए हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब कोट्स हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते ही हैं कि जब हम लोग सुबह-सुबह उठते हैं तो उस समय हमारा मूड बिलकुल फ्रेश होता है और हम बहुत अच्छा महसूस करते हैं तो उस समय अगर कोई इंसान हमें गुड मोर्निंग कोट्स इन हिंदी सुनाए तब उस समय हमें बहुत ही अच्छा महसूस होता है।

दोस्तों अगर आप भी अपने दोस्तों को Good Morning Quotes in Hindi भेजना चाहते हैं या फिर सुबह-सुबह अपने दोस्तों को सुनना चाहते हैं या शेयर करना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिलकुल सही आर्टिकल पर पहुचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी ज्यादा कोट्स बताये हैं जो कि आपको यकीनन पसंद भी आने वाले हैं तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी गुड मोर्निंग कोट्स इन हिंदी कौन से हैं।

110+ दुश्मन को जलाने वाली शायरी

motivational good morning quotes
motivational good morning quotes

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,

मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

हर सूर्योदय एक नई उम्मीद और नया अवसर लेकर आता है।

सुप्रभात!

एक ताजगी एक एहसास एक खूबसूरती एक आस,

एक आस्था एक विश्वास यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात।

जहां सूरज की किरण हो वहीं रौशनी होती है,

और जहां प्यार की भाषा हो वहीं परिवार होता है।

सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,

खुशी का दिन और हंसी की शाम देना।

जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,

तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना।

किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो क्योंकि जो लोग फूल बेचते है,

उनके हाथो में खुशबू अकसर रह जाती है।

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,

दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है।

टूटे को बनाना सीखो और रूठे को मनाना सीखो,

जिसे ये सब आता है वो खुद में सफल होता है।

यदि आप में शुरू करने के लिए हिम्मत और साहस है,

तो आप भी सफल हो सकते हैं।

खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं,

जो अपनों से अपनों की तरह हर सुबह मिलते हैं।

हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी,

अपने लिए तो कभी अपनों के लिए।

Good Morning

हर सूर्योदय एक नई उम्मीद और नया अवसर लेकर आता है।

सुप्रभात!

क्यों जमीन में बैठकर आसमान देखता है,

पंखों को खोल लोग उड़ान देखते हैं !

सुप्रभात आपका दिन शुभ हो !

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,

पाँव भले ही फिसल जाए,

लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

जहां सपने पूरे होने का आशा नहीं होती,

वहां जीवन अधूरा रह जाता है।

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,

देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।

सुप्रभात!

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,

खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है।

heart touching good morning quotes
heart touching good morning quotes

जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।

उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है।

फूलों की शुरुआत कली से होती है,

ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है।

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,

और अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है।

ज़िंदगी एक आईने की तरह है,

ये तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराएंगे।

हुई सुबह है हुआ सवेरा

चिड़ियों ने अपना घरौंदा है छोड़ा

तुम भी झटपट अब उठ जाओ

गुड मॉर्निंग डियर !

धनवान वो नही होता, 

जिसकी तिजोरी नोटों से भरी है, 

बल्कि असल में धनवान तो वो होता है,

जिसकी जिंदगी में खूबसूरत रिश्तों की कमी नही है।

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,

दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है।

सुप्रभात!

हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए

बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !

जब तक हार की परवाह करोगे,

जीत भी नसीब नहीं होगी।

शुभ सवेर।

आपकी सोच आपके जीवन को निर्माण करती है।

सुलझा हुआ मनुष्य वह है जो अपने निर्णय स्वयं करता है,

और उन निर्णयो के परिणाम के लिए किसी दूसरे को दोष नही देता।

सुप्रभात!

सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो,

उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं दोनों का ना रंग है,

ना कोई रूप है फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

good morning quotes for whatsapp
good morning quotes for whatsapp

जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब पॉजिटिव हो तो,

जिंदगी अपने आप पॉजिटिव हो जाती है।

पलके झुका कर सलाम करते है,

हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते है।

कबूल हो तो मुस्कुरा देना,

हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

उन सभी इच्छाओं को जाने दो जो तुम्हे आगे बड़ने से रोक रही है,

और अपने लक्षय की तरफ बढ़ो।

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है,

दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है।

रूठना कभी मत ए-दोस्त,

हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है।

105+ पिता का महत्व शायरी

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,

और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।

सुप्रभात।

आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,

बस उम्मीद मत छोड़ना,

भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।

सुप्रभात!

फूल भले ही सुंदर हो लेकिन,

कुछ लोगों के दिल फूलों से भी सुंदर होते हैं,

जैसे कि आप।

सुप्रभात

बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,

दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।

आपका दिन शुभ हो।

आपकी ऊर्जा को सकारात्मकता में बदलें,

और जहां आप जा रहे हैं, वहां दृढ़ता से चलें।

विचारों को पढ़कर छोड़ देने से,

जीवन में कोई बदलाव नहीं आता।

विचार तभी बदलाव लाते हैं जब,

विचारों को जीवन में उतारा जाता है।

आओ…आज मुश्किलों को हराते हैं,

चलो, आज दिन भर मुस्कुराते हैं..!!

गुड मॉर्निंग

ज़िन्दगी आपकी है इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि,

दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाएँ।

सुप्रभात !

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है,

जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए।

गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे,

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,

आपको कभी कोई रुला ना पाये,

खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,

कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

सुप्रभात

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िंदगी है,

इसलिए वक्त उन्हें देना चाहिए जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं।

good morning wishes
good morning wishes

आपकी जिंदगी के हर लम्हे में 

शहद के जैसी मिठास हो

आपका दिन मंगलमय और खुशियों से भरा हो।

जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये,

और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गयी।

सुखी वो नही जिसके पास सब कुछ है,

सुखी वो है जिसके पास संतुष्टि है!

शुभ प्रभात!

सफल होकर हमें दुनिया जानती है,

और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं !

सुप्रभात !

भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है

और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी।

गुड मॉर्निंग।

जीवन का सच्चा मकसद यह है कि हम,

दूसरों के जीवन में एक परिवर्तन लाएं।

जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए.

“लक्ष्य” मिले या “अनुभव”

दोनों ही अमूल्य है।

सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है,

मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते..।

गुड मॉर्निंग

बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात,

याद आई फिर वही प्यार सी बात।

खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,

इसलिए मुस्कुरा के करना अपने दिन की शुरुआत।

अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए,

क्योंकि सब आपके पास लौटकर आता है।

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,

फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा।

दौलत शोहरत से ताल्लुक नहीं है मेरा,

मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

शुभ सवेरा

good morning hindi quotes
good morning hindi quotes

आपकी हर सुबह आप की ही सोच पर निर्भर करती है,

आप अपना दिन कितना अच्छा बनाना चाहते है।

आसमान में इतने तारे हो कि आसमान न दिखाई दे

आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो कि गम न दिखाई दे !

गुड मॉर्निंग डियर !

फूलों की शुरुआत कली से होती है,

ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, और

अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है।

प्रत्येक प्रयत्न में सफलता, चाहे नहीं मिले!

लेकिन सफलता का कारण, हमेशा प्रयत्न ही होता है।

सुप्रभात

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो,

और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो !!

अपना इरादा नेक रखोगे,

तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

सुप्रभात।

जीने का सबसे बड़ा आनंद वही है,

जब हम दूसरों की सहायता करते हैं।

‘विनम्रता’ ही श्रेष्ठता की पहचान है,

कोई कितना ही ऊंचे पद पर क्यों न हो,

अगर वो व्यक्ति विनम्र नहीं है,

तो वो श्रेष्ठ नहीं है।

101+ जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी

वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है,

वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है।

 मेरा हर लम्हा चुराया आपने आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने,

हमें ज़िंदगी दी किसी और ने पर प्यार में जीना सिखाया आपने।

अपने वो होते हैं जो समझते भी हैं,

और समझाते भी हैं।

दोस्ती मोहब्बत का फूल है संभाल कर रखना,

टूटे ना दिल किसी का बस इतना ख्याल रखना।

Good morning

good morning in hindi quotes
good morning quotes

हर सुबह तुम्हारी बातों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है।

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,

फूल खिलने का वक़्त हो गया।

मीठी नींद से उठो,

सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया।

टूटे को बनाना सीखो और रूठे को मनाना सीखो,

जिसे ये सब आता है वो खुद में सफल होता है।

सहयोग एक अनमोल तोहफ़ा है

जो देने में भी अच्छा लगता है

और मिल जाए !

तो भी अच्छा लगता है।

जन्नत की महलों में हो महल आपका,

ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,

सितारो के आंगन में हो घर आपका,

दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका।

ऐसी कोई मंजिल नही जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो।

सुप्रभात!!

जहां सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,

और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है !!

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो

और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।

आपका दिन शुभ हो।

विजय सचमुच उसकी होती है जो नहीं हारता।

कोशिश यह होनी चाहिए कि हम सदैव,

समाधान का हिस्सा बने समस्या का नहीं।

उदय किसी का भी अचानक नहीं होता,

सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है और ऊपर उठता है।

जब रात को आपकी याद आती है,

सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है।

खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,

याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,

मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

दिल चाहे तो बात कर लेना,

दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।

हम रहते हैं आपके ही दिल में,

वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

सुप्रभात !

hindi quotes good morning
hindi quotes good morning

इन फूलों की तरह आपकी ज़िंदगी की,

महक कभी कम ना हो,स्वस्थ रहें, मस्त रहें।

मुसीबत सब पर आती है,

कोई बिखर जाता है,

और कोई निखर जाता है।

सुप्रभात !

प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,

ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा।

सुप्रभात!

जिंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है,

जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता है !!

सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है।

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है,

और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है।

आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह होती है,

जो आप के पुरे दिनको खूबसूरत बनाए रखती है।

 रात का अँधेरा एक ख्वाब लाता है,

दिन का उजाला एक इंतजार लाता है।

आप साथ हो ना हो तो,

हवा का हर झोका आपका एहसास लता है।

अपनो का साथ बहुत आवश्यक है!

सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है!

सुप्रभात

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो।

जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,

उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

जब तक ज़िंदगी है प्यार से रहो,

ज़िंदगी के बाद तो याद में ही रहना है।

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,

दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है।

शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए,

और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा रखिए।

समर्पण और संघर्ष के बिना कोई महान काम संभव नहीं है।

hindi quotes
hindi quotes

कल चाहे कितना भी बुरा था बीत गया,

आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।

Best 101+ Kumar Vishwas Shayari

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ Good Morning Quotes in Hindi बताए हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बहरीन और लाजवाब कोट्स हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आए होंगे आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी गुड मोर्निंग कोट्स इन हिंदी को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *