110+ Whatsapp Good Morning Shayari | व्हाट्सएप गुड मोर्निंग शायरी
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Whatsapp Good Morning Shayari व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। तो दोस्तों अगर आप भी अब व्हाट्सएप पर किसी को गुड मॉर्निंग शायरी के द्वारा विश करना चाहते हैं जिससे कि आपको भी अच्छा लगे और जिसको आप विश कर रहे हैं उसको भी अच्छा लगे लेकिन आपको शायरी नहीं मिल रही है तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा शायरी बताई है जिसकी सहायता से आप या किसी समस्या के बहुत ही आसानी के साथ किसी भी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर शायरी के द्वारा गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। जिससे कि उसको बहुत ही अच्छा महसूस होगा और वह आपकी बहुत ज्यादा प्रशंसा करेगा और आपसे खुश भी रहेगा। वह सुबह-सुबह ऐसी गुड मॉर्निंग विश को देखकर खुश हो जाएगा। तो आईये दोस्तों जानते हैं 110+ Whatsapp Good Morning Shayari व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग शायरी कौनसी हैं।
Best 115+ Narazgi Shayari in Hindi
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है।
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है।
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है।
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई।
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा।
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे।
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो।
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर।
कदम कदम पर मिले ख़ुशी हजार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें।
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो।
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे।
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है।
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये।
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना।
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको।
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है।
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली।
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये।
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला।
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके।
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे।
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा।
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ।
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है।
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती।
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुबह है नई नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा।
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है।
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
दिल्लगी कर जिंदगी से दिल लगा के चल,
जिंदगी है थोड़ी थोडा मुस्कुरा के चल।
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला ही विजेता नहीं होता,
किन रिश्तों के सामने कब और कहाँ पर हारना है यह जानने वाला भी विजेता होता है।
Best 101+ Propose Shayari in English
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो।
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो।
हिंदी में गुड मोर्निंग के लिए शायरी गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात।
अब तो बिन आपके होती होती है दिन की शुरुआत।
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है।
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है।
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है।
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो।
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें।
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया अच्छा है।
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
किसी ने मुझे कहा की तुम हर रोज,
सुबह सुप्रभात करके सबको याद करते हो।
तो क्या वो भी तुम्हे याद करते है मेंने कहा,
मुझे रिश्ता निभाना है मुकाबला नहीं करना।
अभी धुप निकलने के बाद भी जो सोया है,
वो तेरी याद में रात भर रोया है।
सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे।
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे।
तुम्हारी पसन्द हमारी चाहत बन जाये,
तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये।
खुदा खुशियो से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपकी ख़ुशी देखना हमारी आदत बन जाये।
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है।
सुबह कह रही है, जाग जाओ,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है।
चाय के कप से उठते धुंए में तेरी शकल नज़र आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में कि अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा।
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल एक दिन समय जरुर फिरेगा।
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना।
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे।
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे।
नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो,
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा ढोलो।
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये।
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको।
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो।
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो।
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में।
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है।
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो।
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा।
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है।
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है।
उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको,
गुड मॉर्निंग कह रही है।
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है।
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई तू रातभर रुलाती रही बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा।
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ।
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।
हे सूर्य देव मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना।
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
श्रद्धा ज्ञान देती हैं नम्रता मान देती हैं,
और ‘योग्यता’ स्थान देती है।
पर तीनो मिल जाए तो,
व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती हैं।
आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते।
ये तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते।
अर्ज किया है चाय के कप से उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया।
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया।
आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये,
दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये।
दे जाये इतनी खुशियाँ ये दिन,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दिवानी हो जाये।
नींद आती है सपने लेकर हमारी दुआ है,
आज की सुबह आये आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर।
ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना।
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना।
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको।
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे जो कुछ आपके सपनो में हो।
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में।
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया।
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें।
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई तू रातभर रुलाती रही बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा।
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा।
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को।
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको।
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है।
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ।
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं।
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है।
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा।
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
यारों जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा।
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो।
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो,
यही राज है जिन्दगी का जियो और जीना सिखा दो।
ये खुबसूरत चांदनी रात अलविदा कह रही है,
ठंडी-ठंडी हवायें दस्तक दे रही हैं।
उठकर देखो हसीन नज़रों से जरा,
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है।
सुबह हुई कि छेडने लगा है सूरज मुझको,
कहता है बडा नाज़ था अपने चाँद पर अब बोलो।
अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे,
तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने ही वाला है।
हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले,
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले।
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी,
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले।
सुबह का उजाला हर पल आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल आपके लिए खास हो।
दुआ हर पल निकलती है दिल से आप के लिये,
ढेर सारी खुशियों का खजाना आपके पास हो।
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजंगी जगा रही है।
हो जाएँ आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।
खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है।
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कुराहट के बिना तो सब अधूरा है।
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको।
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको।
आपकी हर सुबह को मै इतना सुहाना कर दूँ,
आपके सरे दुखो को पुराण कर दूँ।
हो सिर्फ आपके होठो में मुस्कान इतनी,
मैं आपकी सुबह में मोहब्बत भर दूँ।
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है।
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है।
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नहीं लगता।
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता।
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो पहली किरण में चिडियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
सपनो की दुनिया से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब तो जाग जाओ।
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ।
मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।
ए हवा तू उधर तो जाती होगी,
उनको हमारा हाल तो बताती होगी।
जरा छूकर तो देख उनके दिल को,
क्या याद उनको भी हमारी आती होगी।
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है,
मिलते फूलों से मीठी खुशबू आती है।
हर सुबह आपको नए रास्ते दिखती है,
सूरज की करने आपके जीवन को रंगीन बनती हैं।
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ,
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई।
कोई कोई शख्स इतना खास होता है,
नजरों से दूर पर यादों के पास होता है।
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका,
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है।
ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी में शाम देना।
जब कोई पड़े प्यार से मेरे पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
जिंदगी गुजरे हंसते-हंसते,
प्यार और खुशी मिले रस्ते रस्ते।
हो मुबारक आपको नया सवेरा,
कबूल करें हमारा सलाम नमस्ते।
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में,
जमीन पर आने में वक्त नहीं लगता।
हर तरह का वक्त आता है जिंदगी में,
वक्त के गुजरने में वक्त नहीं लगता।
सोचते हैं कि गुलाब भेज दें,
चाहते तो हैं कि सारा जहां भेज दें।
मैं तो जा रहा हूं सोने,
दिल तो करता है आपकी पलकों पर एक प्यारा सा ख्वाब भेज दे।
सारा जहां उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जो शमां जलाना जानता है।
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
पलक झुका कर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं।
कबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना,
यह प्यारा सा दिन आपका नाम करते हैं।
सुबह की हर धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है।
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह जिंदगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Whatsapp Good Morning Shayari व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग शायरी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी। आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सके और बिना किसी समस्या के वही भी Whatsapp Good Morning Shayari व्हाट्सएप गुड मॉर्निंग शायरी को पढ़ सके।