110+ सलामती की दुआ शायरी | Salamati Ki Dua Shayari (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ सलामती की दुआ शायरी (Salamati Ki Dua Shayari) बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है। दोस्तों अगर आप अपने किसी खास इंसान के लिए दुआ करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि शायरी के द्वारा अपने किसी खास इंसान के लिए दुआ करें लेकिन आपको शायरी नहीं मिल पाती हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा शायरी बताई है जिनकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति के लिए किसी खास वजीफा के साथ दुआ कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप अपने किसी खास इंसान के लिए शायरी की सहायता से दुआ करना चाहते हैं या फिर किसी व्यक्ति को दुआ के लिए शायरी भेजना चाहते हैं लेकिन आपको शायरी नहीं मिल पाती हैं तो अब आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110 से भी ज्यादा सलामती की दुआ शायरी (Salamati Ki Dua Shayari) बताई है। तो लिए दोस्तों जानते हैं 110 से भी ज्यादा दुआ शायरी कौन सी है।
न जाने किसने पड़ी है मेरे हक में सलामती की दुआ,
आज तबीयत में जरा आराम सा है।
चांद निकलेगा तो सब लोग दुआ मांगेंगे,
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे।
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के,
हम तो रब से बस आपकी वफ़ा मांगेंगे।
जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं,
दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं।
तू जहां भी रहे सदा खुश रहे,
मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
अंधेरों के लिए कुछ आफताब मांगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ खास मांगे हैं।
जब भी दुआ में कुछ मांगा है रब से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात मांगे हैं।
दिल मिले किसी को तो किसी को दिलदार मिले,
किसी को मिले गुल तो किसी को गुलजार मिले।
फूल मिले किसी को तो किसी को फूलों का हार मिले,
दुआ है मेरी रब से कि मुझे आप सब का प्यार मिले।
हजारों ऐब है मुझ में नहीं कोई हुनर बेशक,
तू मेरी हर कमी को खूबी में तब्दील कर देना।
एक खारे समुद्र सी हस्ती है मेरी मौला,
तू अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना।
फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर।
कदम कदम पर मिले खुशी हजार आपको,
दिल देता है यही बार बार दुआ आपको।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
तेरे गमों को तेरी खुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रोशनी भर दे।
जब भी टूटने लगे तेरी सांसे,
खुदा तुझ में शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
वह आ गए हमसे मिलने एक शाम तन्हाई मिटाने,
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर।
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ए खुदा,
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।
या खुदा मेरी दुआओं में इतना असर कर दे,
खुशियां उसे दर्द उसका मुझे नजर कर दे।
दिलों से दूरियों का एहसास मिटा दे या मौला,
नहीं तो उसके आंचल को मेरा कफन कर दे।
मैं क्या करूं मेरे कातिल ना चाहने पर भी,
तेरे लिए मेरे दिल से दुआ निकलती है।
जिंदगी में ना कोई राह आसान चाहिए,
ना कोई अपनी खास पहचान चाहिए।
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज खुदा से,
आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं।
सोचते हैं क्या मांगे आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है,
ना थोड़ी ना बहुत बे-हिसाब लिखी है।
किया करो कभी हमें भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।
जिंदगी में ना कोई राह आसान चाहिए,
ना कोई अपनी खास पहचान चाहिए।
बस एक ही दुआ मांगते हैं रोज खुदा से,
आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए।
काम निगाही रवां थी शायद,
आंख पबंदे हया ही शायद।
मेरी आंखों में अगर आंसू थे,
मेरे होठों पर दुआ थी शायद।
ख्वाब सच हो तो ताबीर भी मिल जाती है,
याद भी अक्सर एक तस्वीर में बदल जाती है।
कुछ मांगो अगर तो मांगो सच्चे दिल से,
एक दुआ भी अक्सर तकदीर बदल जाती है।
दिल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर।
कदम कदम पर मिले खुशियां हजार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
दुआ करो वह मुझको मिल जाए यारो,
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज होती है।
हमारे सब्र का इम्तिहान ना लीजिए,
हमारे दिल को यूँ सजा ना दीजिए।
जो आपके बिना जी ना सके एक पल,
उन्हें और जीने की दुआ ना दीजिए।
बस तू मिल जाए मुझे यही काफी है,
मेरी हर सांस ने यही दुआ मांगी है।
जाने क्यों दिल खींच सा जाता है तेरी तरफ,
क्या तूने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।
लौट आती है हर बार मेरी दुआ खाली,
जाने कितनी ऊंचाई पर खुदा रहता है।
जब कभी दिल दुख देगा तो नफरत भी मिटा देगा,
यह बेचारा इंसान क्या देगा जो भी देगा खुद देगा।
दिल में और लबों पर एक दुआ रहती है,
हर घड़ी मुझे आपकी परवाह रहती है।
खुदा हर खुशी जिंदगी की कर अदा करे आपको,
हर दुआ में मेरी यह इल्तिजा रहती है।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी सांसों ने हर पल उसकी खुशी मांगी।
ना जाने कैसी दिल लगी थी उस बेवफा से,
मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग हवाओं के सामने।
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं किस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
पल भर की तनहाई तुम्हें नसीब ना हो,
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो।
और रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे,
तुमसे बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो।
नहीं मांगता ए खुदा कि जिंदगी सौ साल दे,
दे भले चंद लम्हों की मगर कमाल दे।
कम निगाही ही रवां थी शायद,
आँख पबंदे हया थी शायद।
मेरी आँखों में अगर आंसू थे,
मेरे होठों पे दुआ थी श्याद।
ये खुशबु ये हवा आपकी हुई,
मौसम की हर एक अदा आपकी हुई।
दिल ने चाहा कुछ ख़ास तोहफा दूँ,
चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई।
दिल दे तो इस मिजाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी थी खुशी से गुजार दे।
तेरी दुआ से कजा तो बदल नहीं सकती,
मगर है इससे यह मुमकिन के तू बदल जाए।
तेरी दुआ है कि हो तेरी आरजू पूरी,
मेरी दुआ है तेरी आरजू बदल जाए।
कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा,
हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त,
दुआ है वक्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा।
दिल में और लबों पर एक दुआ रहती है,
हर घडी मुझे आपकी परवाह रहती है।
खुदा हर खुशी जिंदगी की करे अदा आपको,
हर दुआ में मेरी यह इल्तिजा रहती है।
जब भी तन्हाई में आपकी याद आती है,
तब मेरे होठों पर बस एक ही फरियाद आती है।
खुदा आपको जिंदगी में हर खुशी दे दे,
क्योंकि हमारी खुशी आपके बाद आती है।
हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं,
हाथ फैलाये रब से इल्तिजा करते हैं।
उन पर गम का साया न आने पाए,
जो दिल से हमें अपना कहा करते हैं।
भूल न जाऊ मांगना उसे हर नमाज के बाद,
यही सोचकर हमने उसका नाम दुआ रखा है।
मेरी तलब था एक शख्स वह जो नहीं मिला तो फिर,
हाथ दुआ से यूं गिरा भूल गया सवाल भी।
यही खुशबू यह हवा आपकी हुई,
मौसम की हर एक अदा आपकी हुई।
दिल ने चाहा कुछ खास तोहफा दूँ आपको,
चलो आज से मेरी हर दुआ आपकी हुई।
तेरे इख़्तियार में क्या नहीं मुझे इस तरह नवाज दे,
यूँ दुआएं मेरी क़ुबूल हों कि मेरे लब पे कोई दुआ न हो।
आंसू आंखों से कभी गिर ना पाए,
ना दर्द हो आपको ना कभी चोट आये।
मेरे हिस्से में खुशियां ज्यादा तो नहीं,
पर रब करे वह भी आपको ही मिल जाए।
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी सांसों ने हर पल उसकी खुशी मांगी।
ना जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफा मांगी।
अपनी आगोश मैं एक रोज़ छुपा लो मुझको,
गम-ऐ-दुनिया से आज बचा लो मुझको।
उनको दिए है इशारो मैं इजाज़त मैंने,
मांगने पर ना मिलूँ तो चुरा लो मुझको।
एक एहसास बिलकुल तेरी अदा का था,
बाहर निकल कर देखा तो झोंका हवा का था।
ज़िन्दगी की हर मुश्किल से मैं टकरा गया,
सहारा मुझे बस तेरी दुआ का था।
कभी नम न हो ये मासूम निगाहें,
मेरी आरज़ू ये है कि तू सदा मुस्कुराये।
गम के साये रहे हम तलक ही,
तेरे आशियाने सिर्फ खुशियां ही आये।
क्या दुआ करूँ ऐ खुदा मैं उसके लिए,
बस यही दुआ है कि वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो।
खुदा न करे तुझे उस गम से गुज़ारना पड़े,
तुझे भी कलम और पंनो का दामन थामना पड़े।
मिले तुझे इतनी खुशियाँ ज़िन्दगी की राहों में,
कि तुझे उसे सँभालने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़े।
Best 70+ Pulwama Attack Shayari
खुदा से मांगी वो दुआ हो आप,
सदियों से किया वो इंतजार हो आप।
फिर क्यों दूरियाँ है दरमिया,
जबकि हमारे लिए हमारी जान हो आप।
ज़िन्दगी की हर फ़िज़ाओं में याद रखना,
दिल की सदाओं में याद रखना।
ये तोहफा बहुत है मेरे लिए,
खलूस-ऐ-दिल से दुआओं में याद रखना।
टूट जाते हैं सभी रिश्ते मगर,
दिल से दिल का रिश्ता अपनी जगह दिल को है।
तुझ से न मिलने का यक़ीन,
तुझ से मिलने की दुआ अपनी जगह।
तेज़ बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा।
कितने लोगों से मेरे गहरे मरासिम थे,
मगर तेरा चेहरा हे फक्त मेरी दुआओं में रहा।
तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी।
मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो, यह मेरी दुआ थी।
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी।
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी कम करदे हमारी।
न रहे कोई गिला इस क़दर वफ़ा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगे।
कभी न भूलेंगे आपके प्यार को हम,
दूर रह कर भी आपको दिल से दुआ देंगे।
मुश्किलों से आप की मुलाक़ात न हो,
उदास बातों से कभी कोई बात न हो।
दुआ है कि महफ़िलों से सज जाए ज़िन्दगी आप की,
बस हमें पुकार लेना अगर कोई साथ न हो।
मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है,
तुझे मांगी है तेरी वफ़ा माँगी है।
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को,
रश्क ए तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है।
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने।
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
वो जो मिलता है तो हर दर्द भुला देता है,
जाने क्या बात है दिल उसको दुआ देता है।
वो मुझे प्यार से रोते में हसाने वाला,
याद आता है तो हँसते में रुला देता है।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से।
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को,
हमारी दुआ है कि खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला कभी चाहे किसी और को।
हमने ये तो नहीं कहा कि आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में कोई आपको ना मांगे।
हमने ये तो नहीं कहा कि आपके लिए कोई दुआ ना मांगे,
बस इतना कहते है की दुआ में कोई आपको ना मांगे।
हर दम करू याद तुझे दुआओ में,
सदा खुश रहो प्यार की छाओं में।
इज़्ज़त हो तेरी सारी दुनिया की निगाहों में,
कोई गम न मिले तुझे ज़िन्दगी की राहो में।
हर बार आपकी सलामती की दुआ करेंगे,
तेरी आरज़ू में अपनी हस्ती फनाह करेंगे।
तुम चाहे दामन बचा लो हमसे लेकिन,
हम मरते दम तक आपसे वफ़ा करेंगे।
हस्ते रहे आप हज़ारों के बीच में,
जैसे हस्ता है फूल बहारों के बीच में।
रोशन रहो आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में।
हार को जीत की एक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको।
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको।
ऐ ख़ुदा मेरे रिश्ते में कुछ ऐसी बात हो,
मैं सोचूँ उसको और वो मेरे साथ हो।
मेरी सारी ख़ुशियाँ मिल जाएं उसको,
एक लम्हें के लिए भी अगर वो उदास हो।
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए वरना,
हम तो अपनी ज़िन्दगी के लिए भी दुआ नहीं करते।
हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल,
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है।
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या,
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो।
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे,
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे।
तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरी मोहब्बत की तकदीर में मुस्कान लिख दे।
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मै जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए।
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की,
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ।
फिर से निकलेंगे तलाश-ए-जिंदगी में,
दुआ करना इस बार कोई बेवफा न मिले।
ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
मैंने यही रब से एक गुजारिश की है,
तेरे चेहरे पे हँसी की सिफारिश की है।
जीने की उसने हमें नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है।
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
जाने किस बात पे उस ने मुझे छोड़ दिया है,
मैं तो मुफलिस था किसी की दुआओं की तरह।
जहां में तेरी यादों के सिवा कुछ भी नहीं,
दिल में गुजरी बातों के सिवा कुछ भी नहीं।
तू जहाँ भी रहे सदा खुश रहे,
मेरे लबों पर दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं।
जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामलि करते हैं,
खुशीयाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती हैं।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से।
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं।
सोचते हैं क्या मांगें आपसे,
चलो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
हार को जीत की एक दुआ मिल गई,
तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई।
आप आये श्रीमान जी यू लगा,
जैसे तकलीफ को कुछ दवा मिल गई।
मुश्किल राहों में जो आसान सफर लगता है,
ये मेरे माँ और बाप की दुआओं का असर लगता है।
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है।
दुआ है एहवा तुझसे जरा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
बस एक दुआ है कि जिन लम्हों में मेरे सभी,
अपने मुस्कुराते हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।
जिनकी आप कदर नहीं कर रहे है न,
यकीन माने कुछ लोग उन्हें दुआओं में मांग रहे हैं।
सर झुकाने की खूबसूरती भी क्या कमाल की होती है,
धरती पर सर रखा और दुआ आसमान में कुबूल हो जाती हे।
दिल से भेजी है दुआ रब से जरुर टकराये गी,
म्हणत कर रहा हूँ न जाने कब तकदीर बदल जाये गई।
दिल में मोहब्बत और होठों पे मुस्कान रखते है,
तुझे पाने की दुआ हम दिन रात किया करते है।
दुआओं का रंग नहीं होता मगर,
जब रंग लाती है तो ज़िन्दगी में भी रंग भर जाते हैं।
दुआ तोह दिल से मांगी जाती है ज़ुबां से नहीं,
क़बूल तो उसकी भी होती है जिस की ज़ुबान नहीं होती।
काश कि बचपन में ही तुझे माँग लेते,
हर चीज मिल जाती थी दो आंसू बहाने से।
हमने चाहा आपको अपने चाहे किसी और को,
हमारी दुआ है की खुदा न करे तुम्हे चाहने वाला कभी चाहे किसी और को।
किसी को देने के लिए,
दुआ भी एक बेहतर तोहफा है।
दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।
मैंने हर दुआ में यही माँगा,
उसकी हर दुआ कुबूल हो।
दुआ क़ुबूल नहीं हो रही तो,
समझ जाएँ वक़्त आज़माइश का है।
फूलो सी प्यारी सुबह हो तुम्हारी,
इतनी सी दुआ बस क़ुबूल हो हमारी।
न जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढ़ता है,
डूबता भी हूं तो समुन्दर उछाल देता है।
दुआ की भगवान से वो हमारे दिल में आये,
हम उनको सपनों में कब तक देखेंगे।
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं।
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको।
अगर आप मांगे आसमा का एक तारा,
तो खुदा देदे सारा आसमा आपको।
खुदा करे के अचानक वो सामने आकर,
मेरे लबों को नए कुछ सवाल दे जाये।
ये भी एक दुआ है खुदा से,
किसी का दिल न दुखे मेरी वजह से।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ सलामती की दुआ शायरी (Salamati Ki Dua Shayari) बताई है जो कि यकीनन आपको पसंद नहीं होगी। अगर आपको हमारा आज कोई है आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के है आर्टिकल को पढ़ सके। और अगर वह भी दुआ वाली शायरी को ढूंढ रहे हैं तो उनकी तलाश खत्म हो और आसानी के साथ रहे इन शायरियों को पढ़ सके।