100+ कलयुग का कड़वा सच शायरी | Kalyug Ka Kadwa Sach Shayari (2024)

कलयुग का कड़वा सच शायरी
Rate this post

स्वागत करते हैं आपका हमारी वेबसाइट पर, आज के इस आर्टिकल में हम आपको कलयुग का कड़वा सच शायरी प्रस्तुत करेंगे। अधिकतर लोग अपनी जिंदगी से ना खुश रहते हैं और कुछ लोग दुनिया की कड़वी सच्चाई का सामना करते हैं। अगर आप भी ऐसी ही शायरी तलाश कर रहे हैं, तो बिलकुल निश्चिं रहें आज हम आपको Kalyug Ka Kadwa Sach Shayari पेश करेंगे। दोस्तों कलयुग का कड़वा सच शायरी को पढ़ने के लिए लेख को अंत तक पढ़े ताकि सभी शायरी आपको अच्छे से समझ आ सके।

कलयुग के लोगों में अनेक बदलाव आ जाते हैं जैसे लालच, अहंकार और विश्वासघात। जब इंसान के अंदर यह दोष आ जाते हैं तो वह हर इंसान को मतलब की नजर से देखता है, और अपने से ऊपर दूसरे को देखना पसंद नहीं करता इसके चलते समाज में उदासीनता बढ़ जाती है। दोस्तों आज हम कलयुग का कड़वा सच शायरी पेश करने जा रहे हैं जिसको पढ़कर आप भी लोगों का झूठा सच पकड़ सकते हैं, चलिए दोस्तों बिना देरी किए Kalyug Ka Kadwa Sach Shayari शुरू करते हैं।

101+ वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

जिंदगी में अधिकतर रिश्ते ओस की बूंद की तरह होते हैं,

जरा सी धूप आ जाए तो वह गायब हो जाते हैं।

दोपहर तक बाजार में बिक गया हर झूठ

और मैं सच को लेकर शाम तक बैठा रहा।

क्या करेंगे ये कलियुगी दुनिया है साहब माँ ने अपने बच्चे को प्यार से पाला,

और उसी बच्चे ने माँ का हाथ पकड़र सोचो वृद्धाश्रम में आख़िर क्यों डाला।

वक्त अच्छा हो या बुरा बीत ही जाता है,

लेकिन बातें ,यादें और लोग हमेशा याद रह जाते हैं।

सबके दिमाग में बेईमानी है, ईमानदार के आँख में पानी है,

दूसरे से उम्मीद करना नादानी है यही तो कलयुग की कहानी है।

स्टेटस कड़वा सच
स्टेटस कड़वा सच

Best 115+ Anniversary Shayari

जिंदगी पैसा, पद, ताकत या संपति के सहारे नहीं चलती साहब,

जिंदगी किसी की दुआओ और आशीर्वाद के सहारे चलती है।

ये दुनिया लालच की दास है, बुराई थोड़ा-बहुत सबके पास है,

हर इंसान कलयुग का शिकार है फिर भी बेहतर कल की आस है।

आपने अपने मां बाप को जिस तरह से रखा होगा,

उसी तरह से ही आपको आपकी संतान भी आपको रखेगी।

कड़वी सच्चाई बोल देने वाले लोग

झूठा दिलासा देने वाले लोगों से लाग गुना अच्छे होते है।

कलयुग में झूठे को स्वीकार किया जाता है,

ईमानदार का चारों तरफ से शिकार किया जाता है।

इतने कामयाब तो जरुर हो जाओ

कि जो मजाक उड़ाते थे वो शर्मिंदा हो जाये।

सबके मन को बड़ा भाया, जब दबे पाँव कलयुग आया।

जो रिश्ते सच्चे होंगे वहीं आपको सुख मिलेगा,

बाकी मतलब के रिश्तो में तो मुफ्त के आंसू ही मिलते हैं।

अकेले चलने वाले लोग घमंडी नहीं होते,

वह दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते हैं।

हकीकत में कलयुग सबके सिर पर सवार है,

खुद की नजरों में हर कोई बड़ा ईमानदार है।

इस दुनिया में रंग बदलते लोग

तुम्हारे दु:ख रो रो कर तुमसे पूछेंगे

और दूसरे लोगों को हस हस कर बताएंगे।

दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,

जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।

कलियुग हर बार तुम्हें तुम्हारे लक्ष्य से भटकायेगा,

अगर सत्य को तुम ढाल बनालोगे तो यकीन करो वो हार जायेगा।

कुछ लोग अपनी “अकड़” की वजह से कीमती रिश्ते खो देते हैं,

और कुछ लोग उन रिश्तो को बचाते बचाते अपनी “कदर” खो देते हैं।

हर कोई मिलता है यहाँ पहन के सच का नकाब,

कैसे पहचाने की कौन है अच्छा और कौन खराब।

जिंदगी का कड़वा सच शायरी
जिंदगी का कड़वा सच शायरी

Best 105+ पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस

इंसान आज भी नहीं सुधरा है, गलती खुद करता है और कहता है,

क्या करे साहब ये कलयुग है, इसमानदारी से गुजारा नहीं होता है।

जो खरीद सके ऐसा “सुख” कहीं नहीं मिलता है,

और जो बेच सके ऐसा “दुःख” कहीं नहीं होता है।

सीख न सका मैं मीठे झूठ बोलने का हुनर,

कड़वे सच से न जाने कितने रूठ गए।

कलयुग में ईमानदार दिखने वाला भी बेईमानी का मौका खोजता है,

बड़ी-बड़ी बात करने वाला भी अक्सर छोटी-छोटी बात सोचता है।

जो चालाक बनकर दूसरों के दिल और भावनाओ के साथ खेलते हैं,

यकीन रखना एक दिन वह खुद भी एक खिलौना बनके ही रह जाते हैं।

हमारा समय सीमित है हमें इसे दूसरों की,

जिंदगी के लिए बर्बाद नहीं करना चाहिए।

कलयुग में रहने वाले, दुनिया को मतलबी कहने वाले,

जरा खुद में भी कमियाँ देख लो सिर्फ दूसरों में कमिया ढूँढ़ने वाले।

माचिस अभी भी एक रुपए मे हीं मिलती है,

क्योंकि आग लगाने वालों की कीमत कभी नहीं बढ़ती है।

अगर बेहतरीन तोहफा देना हो तो मदद कर देना

और जिसकी भी मदद करो तुम हद कर देना।

झूठ का साथ दोगे तो कलयुग में जीना होगा,

सत्य का साथ दोगे तो कलयुग में भी सतयुग होगा।

जब हम किसी के साथ कुछ अच्छा करते हैं,

तो हमारे लिए भी कहीं न कहीं कोई अच्छा कर रहा होता है।

परेशानी से जो अनुभव और सीख मिलती है,

वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है।

माना ये कलयुग चल रहा है दोस्त,

पर पाप करने का लाइसेंस नहीं दे रखा है।

रोते वही है.. जिनकी भावनाएं सच्ची होती है,

बाकी मतलब के रिश्ते रखने वालों की आंखों में न शर्म होती है ना आंसू।

कलयुग में भी पाप का भर जाता घड़ा है,

कर्म का फल हर युग में सभी को भोगना पड़ा है।

जीवन का कड़वा सच
जीवन का कड़वा सच

105+ पिता का महत्व शायरी

जिंदगी में कुछ लोग अपने दर्द अपनी आंखों में

और कुछ दर्द अपनी मुस्कुराहट में छुपा लेते हैं।

यह कलयुग है जनाब यहाँ लोग दिल देखकर नहीं,

चेहरा और औकात देखकर प्यार करते है।

जब दुःख सहन करने की आदत पड़ जाती है,

तो आंखों से आंसू आना भी बंद हो जाते हैं।

दूसरों की बातों में टांग मत घुसेड़ो कई बार लोग टांगे काट देते हैं,

क्योंकि सामने बाला हर कोई भला इन्सान नहीं होता।

कलयुग ना कहे तो क्या कहे साहब,

हुनर नहीं बिक पाता है बाजारों में,

यहाँ तो कचरा भी बिक जाता है हजारों में।

बिना पूछे किसी को कोई मशवरा न दो,

बेहतर यहीं होगा की उसे अपने हालात पर छोड़ दो।

रंग लग जाने से तो सिर्फ कपड़े बिगड़ते हैं लेकिन,

अगर इंसान रंग बदल दे तो भरोसा और भावनाएं दोनों ही बिगड़ जाती है।

जीवन में किसी के भरोसे मत बैठें, अपना हर काम खुद करें,

जिन्दगी का कोई भरोसा नहीं हमें कब अकेला कर दें।

पहन मुखौटा धर्म का कलयुग में मचा रहे है शोर,

यदि ईश्वर कण-कण में है तो चिल्लाने पर क्यों इतना जोर।

इतने दर्द सह लेने के बाद मुझे अब समझ में आ रहा है,

कि किसी के साथ इतना लगाव रखना अच्छी बात नहीं है।

रुपय की कीमत का कम होना चिंता का विषय नहीं,

बल्कि चिंता का विषय यह है की मनुष्यता की कीमत गिर रही है।

गणित-अंग्रेजी-विज्ञान पढ़ लो, जो जीवन भर आएगा काम,

वरना कलयुग में धर्म के नाम पर करेंगे तुम्हारा इस्तेमाल।

घर का आंगन छोटा हो तो चलेगा लेकिन दिल बड़ा होना चाहिए,

क्योंकि लोग घर देखकर नहीं दिल देखकर मेहमान नवाजी करते हैं।

कुनीति से कमाया हुआ धन कभी टीकता नहीं

और नीति से कमाया हुआ धन कभी कम नहीं होता।

कलयुग है, हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,

मौसम और इंसान कब बदल जाएँ इसका कोई भरोसा नहीं।

जिंदगी का सच शायरी
जिंदगी का सच शायरी

ईमान को बेच धनवान बनने वाली सोच धन तो दिला देती है,

मगर सुख और शांति कभी नहीं दिला सकती।

युग कौन-सा है, इससे क्या फर्क पड़ता है,

कर्म अच्छे करोगे तो फल अच्छा ही मिलेगा।

हमारी ज़िंदगी का तो बस एक ही असूल है किसी के साथ बुरा करना नहीं,

अगर कोई हमारे साथ बुरा करे तो उसे बर्दाश करना नहीं।

सूरत आपको बाहरी सुंदरता दिखती है,

अंदर की बात तो सीरत ही दिखलाती है।

कलयुग में स्वार्थ के रिश्तेदार बहुत है,

पर हकीकत में कोई किसी के साथ नहीं है।

इस दुनिया में कुछ लोग हमें अपना तो मानते हैं,

लेकिन उनकी जरुरत और सहूलियत के हिसाब से।

हालात से डर पीछे ना हटो ये तो मौसम की तरह है,

कभी अच्छे तो कभी बुरे चलो उठो और डट के लड़ो।

कलयुग में स्वार्थ ही सबसे बड़ा है धर्म,

रूपया जिससे खूब आये वही सही है कर्म।

पता नहीं लोग इतनी चालाकियां क्यों करते हैं?

साथ में भी रहते हैं ,जलते भी है, रिश्ता भी रखते हैं, दुश्मनी भी निभाते हैं।

तारीफे भी करते हैं, और पीठ पीछे हमारी बुराइयां भी करते हैं।

पहले पैसे भुला कर आदमी की क़दर की जाती थी,

अब क़दर पैसे की कर आदमी को भुला दिया जाता।

सुख और दुःख तो इस जिंदगी की चलती नैया का किराया है,

उनमें से गुजर के हमें जिंदगी का किराया तो चुकाना ही पड़ेगा।

जीते जी माँ-बाप को नहीं पिलाया नीर,

मरे हुओं को दे रहे पितर पक्ष में खीर।

ये कलयुग है जनाब, यहाँ करेला बनो

गुलाबजामुन नहीं, वरना लोग खा जायेंगे।

बुराई का चल कलयुग में पुरजोर,

मानवीय संवेदना सिसक रही चहुँ ओर।

आगे बढ़ने वाला मनुष्य कभी किसी को नुकसान नहीं पहुँचाता,

लेकिन जो दूसरों को नुकसान पहुँचाता है वो कभी आगे नहीं बढ़ता।

zindagi ka sach shayari
zindagi ka sach shayari

Best 101+ तेवर शायरी इन हिंदी

हर इंसान ये चाहता है की उसका कल एक दम अच्छा हो पर इस चककर में,

वह अपने आज को भूल जाता है और आगे अपने कल भी खो बैठता है।

आपका हर दिन आपको ऊँचा उठाना चाहता है,

पर एक आप ही जो खुद गिरा हुआ ही पसंद करते हो।

गुरु को इज्जत ना देने वालों जानलो समय भी एक अच्छा गुरु है,

जो वक्त पर आपको अच्छा सीखा जायेगा।

समझदार इंसान का दिमाग और

नासमझ इंसान की जुबान ज्यादा चलती है।

खुद के प्रति दूसरों का नज़रिया बदलने से पहले,

अपने नज़रिये को तो देखलो उसमे कितना बदलाव है।

उस मतलबी मोहब्बत का क्या फायदा,

जो एक पल की हसी देकर जिंदगी भर को दुःख दे।

सत्य और तथ्य में बहुत बड़ा अंतर है

तथ्य सत्य को छुपा सकता है, मगर मिटा नहीं सकता।

जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग

बदल गए जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे

मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है,

लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी भी नहीं जीत सकता।

आज इतना स्वार्थी हो चूका हैं मानव की स्वयं के लाभ के लिए,

वह अपनों को भी दर्द पहुंचाने से कतराता नहीं हैं।

जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,

ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते।

रिश्ते संवारने में मैं ऐसा क्या झुका,

कि लोगों ने झुकना ही मेरी औकात समझ ली।

जो आपकी ख़ुशी के लिये अपनी हार मान लेता हो,

उससे आप कभी भी नहीं जीत सकते।

ऐसा माना जा रहा है कि जैसा वर्तमान मे चल रहा है,

वह कलयुग ही है। धर्म ग्रंथों के अनुसार

आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग

उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।

zindagi status in hindi
zindagi status in hindi

Best 111+ लव जोक्स शायरी

चापलूसी करने वालों से सदा रहे दूर,

ऐसे लोग अक्सर बन जाते है नासूर।

जिन लोगो को आपकी कदर नहीं

उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं।

अहंकार मत पालिए जनाब,

वक्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए हैं।

कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,

अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो।

जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो

जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो।

 कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,

अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर

स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए,

सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना,

मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना

इस दुनिया में लोग आपकी उतनी ही बातें याद रखते हैं,

जितने में उसका स्वार्थ पूरा हो जाये।

झूठ बोलने का बढ़ा फैशन और रिवाज,

कलयुग के माया जाल में फँस रहे है सभी आज।

जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना हैं,

तो मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज करना सीखो।

मंजिलें उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते है,

बल्कि मंजिलें उन्हें मिलती है जो जिद पर अड़े होते है।

मनुष्य कभी भी पैसे से गरीब नहीं होता,

बल्कि उसकी जरूरते ही उसे गरीब बनती है।

जीवन में लोग आपका साथ तब तक निभाएंगे,

जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता।

परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता, जीवन के हर कदम पर

हमारी सोच हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं।

कलयुग को दोष देते हैं करके पाप,

मैं क्या कहूं बड़े ज्ञानी हो गए हैं आप।

zindagi status
zindagi status

Best 101+ दोगले लोग शायरी

कुछ रिश्तो को छोड़कर सभी रिश्ते मतलब के लिए बने हैं,

इसे कलयुग नहीं मतलबी युग करना चाहिए।

जिंदगी के सफर में हमें कई लोग मिलते हैं,

कुछ लोग हमारा फायदा उठाते हैं और कुछ लोग हमें सहारा दे जाते हैं।

जब तक एक बेटा बाप नहीं बनता तब तक उसे,

अपने बाप का लिया गया हर फैसला गलत ही लगता है।

जाएगा ना साथ कुछ जानते हैं सभी लोग,

कलयुग में धन के लालच का पाल रहे हैं रोग।

Best 101+ नीच लोगों पर शायरी

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको कलयुग का कड़वा सच शायरी प्रस्तुत की है। जिस तरह से स्वार्थी और अहंकार से भरे लोग बहुत तेजी से पैदा हो रहे हैं उनका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हमने आपको Kalyug Ka Kadwa Sach Shayari पेश की है जिन्हें आप किसी को भी सुना सकते हैं और अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं। उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा लिखी गई बेहतरीन शायरी आपको पसंद आई होगी तो दोस्तों जल्दी से इन शायरी को आगे अपने दोस्तों तक शेयर करें और हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *