Best 101+ तेवर शायरी इन हिंदी | Tevar Shayari in Hindi (2024)

तेवर शायरी इन हिंदी
4/5 - (1 vote)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ तेवर शायरी इन हिंदी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आने वाली हैं। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हमारे आसपास काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो बहुत ही ज्यादा तेवर में रहते हैं और जब भी उनसे कोई बात कहो तो वह हमें भी तेवर दिखाते हैं तो दोस्तों अगर आपके आसपास भी ऐसे ही लोग हैं जो बहुत ज्यादा तेवर दिखाते हैं।

तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं जिसमें हमने आपको 101 से भी Tevar Shayari In Hindi बताई है जो कि आपकी बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है तो दोस्तों अगर आप भी गूगल पर तेवर शायरी इन हिंदी को ढूंढ रहे हैं तो अब आपकी तलाश खत्म होगी क्योंकि आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं। तो आएये दोस्तों जानते हैं 101 से भी ज्यादा Tevar Shayari In Hindi कौन सी है।

Best 111+ लव जोक्स शायरी

तेवर शायरी 2 Line
तेवर शायरी 2 Line

इतना एटीट्यूड मत दिखा जानेमन,

क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,

समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।

तुम्हे बहुत मौके दे चुका हु मै,

अब मेरे चौके का इंतजार करो।

वक़्त अच्छे-अच्छो को झुकाता है,

और वक़्त सबका आता है।

जली को आग कहते है,

बुझी को राख कहते है,

जिससे तुम जलते हो,

उसे तुम्हारा बाप कहते है।

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,

बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है,

मुझे जिंदगी में वही मुकाम हासिल करना है।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,

Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

अगर आपके पास धैर्य है तो आपके पास सब कुछ है,

अगर आपके पास नम्रता है तो आपको सफलता मिलती है।

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,

शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे।

मेरा तेवर देख के दुश्मन भी जलते है,

तभी तो वह शमशान मे भटकते है।

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास

कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं।

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,

मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा।

आग लगाना मेरी फितरत में नहीं,

मेरी सादगी से लोग जले तो इसमें मेरा क्या कसूर।

कभी न निभाने वाला वादा नहीं करता,

औकात से बाहर की बाते नही करता,

तमन्नाएं तो बहुत है मेरे दिल में,

किसी को गिराने का इरादा नहीं रखता।

दबंग शायरी इन हिंदी
दबंग शायरी इन हिंदी

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,

मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।

हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,

फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।

हम दुनिया से अलग नहीं,

हमारी दुनिया ही अलग है।

अपनी कमजोरी दुनिया को मत दिखाना,

क्योंकि दुनिया इसके साथ खेलने में बहुत दिलचस्पी रखती है।

खून मे ऊबाल वो आज भी खानदानी है,

दुनिया हमारे शौक की नहीं हमारे तेवर की दिवानी है।

लोग आग से नही जलते है,

मगर तेवर देखकर जलते है।

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना

मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो।

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,

मगर तोड़ना अच्छे से जानता हूँ।

जाने वालों को रस्ता दिया करो,

वास्ता दोगे तो सर पे चढेंगे।

न ही ज़्यादा और न ही कम,

सामने वाला जैसा वैसे ही हम।

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,

हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है।

नज़र नज़र का फर्क है दोस्त,

किसी को ज़हर लगते हैं किसी को शहद।

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,

अब जैसी दुनिया वैसे हम।

अच्छा चेहरा नहीं अच्छा दिल चुनें।

जो हमारी जिंदगी से एक बार चला जाता है,

उसे हम लौटकर आने का मौका दुबारा नहीं देते हैं।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

नज़रों में जिसके हम गलत है वो,

जाकर अपनी नजर का इलाज करवाएं।

Best 111+ लव जोक्स शायरी

शान‬ से ‪जीने‬ का ‪‎शौक है वो तो हम ‪‎जियेंगे,

बस ‪तू अपने ‪आप‬ को ‪‎संभाल‬ हम तो ‪यूहीँ ‬‪चमकते‬ रहेंगे।

मैं एक ही रूल को मानता हु,

कोई आए तो वेलकम और जाए तो भीड़ कम।

आग लगाना मेरी फितरत में नहीं,

मेरी सादगी से लोग जले तो इसमें मेरा क्या कसूर।

माफी पर अपनाना सीखो,

गलती पर ठुकराना सीखो,

जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,

वहा से उठकर जाना सीखो।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके,

बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके।

इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,

जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा खराब रहता है।

बस इतना ही फर्क है मुझमें,

और तुझमें तेरे सपने बड़े है और मेरी हकीकत।

स्पेशल शायरी इन हिंदी
स्पेशल शायरी इन हिंदी

इस क़दर आप के बदले हुए तेवर हैं कि मैं,

अपनी ही चीज़ उठाते हुए डर जाता हूँ।

अपना ‪स्टेटस‬ खुद बनाने का उसूल है हमारा,

क्योंकि शेर का झूठा ‪शिकार‬ तो कुत्ते भी चाटते हैं।

बहुत खुश रहता हूँ आज कल मै क्युँकि

अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही।

मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है,

ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है…!

कितना भी तुम गले लगाओ लाख निभा लो यारी,

सुधर नहीं सकते है वो जिनकी फितरत में है गद्दारी!!

पहचान सबसे रखता हूँ,

पर भरोसा सिर्फ खुद पर करता हूँ।

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,

मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।

आर पार की खेलेंगे भाई, जीतेगा वही,

जो मर्द होगा, और घाव ऐसी जगह,

मारेंगे की उठने बैठने में भी दर्द होगा।

तेरे Attitude से लोग जलते होंगे,

मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।

डार्लिंग तू तो ट्रेलर देख कर डर गया,

अभी तो पूरी फिल्म दिखाएंगे।

इस क़दर आप के बदले हुए तेवर हैं कि मैं,

अपनी ही चीज़ उठाते हुए डर जाता हूँ।

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,

तू बता तुझे कोई परेशानी है।

हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे,

मुझे भी कुत्ते पलने का शौक है…!

हैरत किस बात कि,

टूटे है तो चुभेंगे भी।

खामोशी तो थोड़ी देर के लिए है रुको कानो में शोर आयेगा,

तुम्हारा तो वक्त आया है हमारा तो दौर आयेगा।

लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,

मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं।

जबरदस्त शायरी एटीट्यूड
जबरदस्त शायरी एटीट्यूड

हम वो विलन हैं जो शराफत की,

उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।

हमारे Attitude थोड़ा अलग है हम,

उमीद पर नहीं अपनी ज़िद पर जीते हैं।

हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले है,

फिर भी करोड़ो लोग हमसे जलते है।

इस क़दर आप के बदले हुए तेवर हैं कि मैं,

अपनी ही चीज़ उठाते हुए डर जाता हूँ।

मेरा Attitude तो मेरी निशानी है,

तू बता तुझे कोई परेशानी है।

सोना समझ कर रक्खा था तुझे अपने पास,

और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया…!

अकेलेपन को पिघला कर उसमें व्यस्त रहता हूँ,

इन्सान हूँ मुरझा कर भी मस्त रहता हूँ।

रहते है पास मेरे पर मुसीबत में साथ नही होते,

मुझसे जलते है लेकिन खाक नही होते।

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,

सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,

पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

तुम जलन बरकरार रखना,

हम जलवे बरकरार रखेंगे।

हम कमाल करते है तो तुम क्यो जलते हो,

सामने आओ ना पीठ पीछे क्यो भोगते हो।

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,

शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे।

अपनी एन्ट्री शेर जैसी,

शोर कम खौफ ज्यादा।

एटीट्यूड शायरी  love
एटीट्यूड शायरी love

मुरझाए हुए फूलो को फिर से खिला देंगे,

जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे।

जरूरी नहीं हर दोस्त हमदर्द हो,

कुछ दोस्त सरदर्द भी होते हैं।

प्यार करोगे तो बहुत खास है हम,

अगर दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे बाप है हम।

Best 101+ Bhojpuri Shayari Status

हम तो इतने रोमांटिक है की हम अगर थोड़ी देर,

मोबाइल हाथ मै लेले तो वो भी गरम हो जाता है।

खुद की तुलना नही करता मैं किसी और से,

हमारे जैसा कोई और नहीं है इस दौर में.!

तबाही का दौर है साहब,

शांति की उम्मीद हमसे ना रखिये।

इश्क और लड़कियो से दूर रहता हूं,

इसीलिए मै अपने एटीट्यूड मे रहता हूं।

रुकना जानते नहीं हैं, तेवर ही सब कुछ,

हम किस्मत को कुछ भी मानते नहीं हैं।

जो शौक सब पालते हैं वो हम नहीं पालते

और जो शौक हम पालते हैं वो सबके बस की बात नहींI

तेरी सूरत के जैसे कई इन्सान खरीद दूँ,

तू तो क्या तेरा खानदान खरीद दूँ।

वो दे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नहीं,

उसके फैसले कमाल हैं, उन फैसलों पर सवाल नहीं।

हम आपसे तब तक अच्छे से रहेंगे,

जब तक आप हमसे अच्छे से रहेंगे।

सर झुकाने की आदत नहीं है,

आँसू बहाने की आदत नहीं है,

हम खो गए तो पछताओगे बहुत,

क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।

जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,

मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।

चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,

जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं।

शायरी एटीट्यूड
शायरी एटीट्यूड

दिल मे जिगर आंखो मे एटीट्यूड रखता हूं,

अपने दुश्मनो को मै अपनी जेब मे रखता हूं।

हमारी जिंदगी से जो एक बार चला जाता है,

हम उसे लौटकर आने का मौका दुबारा नहीं देते हैं।

क्या करे तेवर ही ऐसे है।

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,

क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत।

चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,

मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे।

उस उड़ान से काफी उम्मीद है,

जो मेरी खुद की होगी।

एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,

वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।

ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,

मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हूँ।

शेर की सवारी और हमारी यारी,

दोनों ही बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।

नाम और पहचान चाहे छोटी हो

पर अपने दम पर होनी चाहिए।

कोई बात करनी है आखिर बात क्या है,

तू कोन है पगले तेरी औकात क्या है।

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,

जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।

एटीट्यूड शायरी
एटीट्यूड शायरी

इश्क और लड़कियो से दूर रहता हूं,

इसीलिए मै अपने तेवर मे रहता हूं।

Best 101+ दर्द औरतों पर शायरी

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 101+ तेवर शायरी इन हिंदी बताई हैं जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको काफी ज्यादा पसंद भी आई होंगी। दोस्तों अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी Tevar Shayari In Hindi को पढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *