115+ Rajput Shayari in Hindi | राजपूतों के लिए शायरी हिंदी में (2024)

Rajput Shayari
Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115+ Rajput Shayari राजपूत शायरी बताई है। जो की बहुत ही ज्यादा आपको पसंद आने वाली है और आपका दिल खुश करने वाली शायरी है। दोस्तों अगर आप भी एक राजपूत परिवार से बिलॉन्ग करते हैं तो आज की यह शायरी आपका दिल खुश कर देंगे क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राजपूत की 115 से भी ज्यादा शायरी बताई है जो की बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है।

दोस्तों अगर आप राजपूत हैं तो आपको आज की यह शायरी बहुत ही अच्छी लगने वाली है। दोस्तों बहुत सारे लोग इंटरनेट पर राजपूत के लिए शायरी सर्च करते हैं लेकिन उनको नहीं मिलती हैं लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115 से भी ज्यादा Rajput Shayari राजपूत शायरी बताई है। तो आईये दोस्तों जानते हैं 115 से भी ज्यादा राजपूत शायरी कौन सी है।

Best 101+ Ignore Shayari in Hindi

shayari attitude
shayari attitude

हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है,

तभी तो ये दुनिया राजपूतों की दीवानी है।

इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई,

मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई।

मिट गए राजपूतों को मिटाने वाले,

क्यूंकि दहकती आग मैं तपती राजपूतों की जवानी है।

सुन पगली अगर मुझे A- for attitude दिखायेगी,

तो सीधा B-for black list में जाएगी।

बंगले, गाडी तो राजपूत की घर घर की कहानी हैं,

तभी तो दुनिया राजपूत की दिवानी हैं।

अरे मिट गये राजपूत को मिटाने वाले,

क्योकि आग मे तपती राजपूत की जवानी है।

ना ही हम हॉलीवुड स्टार हैं और ना ही कोई मेगास्टार,

हम तो राजपूताना के रॉकस्टार हैं,

जो जीतें है शान से और मरतें हैं अपनी आन से।

अपनी औकात में रहना सीख लो दुनिया वालों,

वरना जो हमारी आँख में खटकते है वो शमशान में भटकते है।

हम सल्तनत देख कर दोस्ती नहीं करते,

और परिणाम सोचकर दुश्मनी नहीं करते।

शेर कभी छुपकर वार नहीं करते,

बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते।

अरे हम तो राजपूत हैं हम तो,

मरके भी हार स्वीकार नहीं करते।

हम रहे ना रहे राजपूताना जिन्दा रहे,

जिस्म ओ रूह टूटे या बिखरे जज़्बा उम्दा रहे।

कोई सर झुके नहीं कोई थक कर रुके नहीं,

हम चले या ना चलें राजपुताना चलता रहे।

बंदिशों में रहना मेरी फितरत में नहीं,

क्योंकि हम बहते हुए पानी को भी रोक देते हैं।

हमारी पर्सनालिटी को पढ़ा मत करो दोस्त,,

हमें समजने में तुम्हारी डिक्शनरी कम पड़ जायेगी।

जंगल के उसुल वही जानता है,

जिनकी यारी हम जैसे शेरों के साथ होती है।

मिस्टर राजपूत खुद नहीं सोचता,

दूसरो को मजबूर करता है सोचने के लिए।

अंदाज़ कुछ अलग है राजपूत का,

सब को एटीट्यूड का शौक है,

राजपूत को एटीट्यूड तोडने का।

रखते हैं ‪‎मूछो को ताव देकर,

यारी निभाते हैं जान देकर।

खौफ खाती है ‪‎दुनिया हमसे,

क्योंकि हम जीते है ‪‎शेरो की दहाड़ लेकर।

बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर,

पर कहा से लाओगे राजपूतो वाले तेवर।

हम राजपूताना हे प्यार से मांग लो जान हाजिर,

वरना तलवारों से इतिहास लिखना हमारी परंपरा हे।

झुंड मे रहने वालो आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है,

शेर सा जिगरा है राजपूत का हमेशा अकेला निकलता है।

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,

कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही।

राजपूत बारिश का नाम नही जो बरसे व थम जाये,

ये वो सूरज न है जो चमके और डुब जाये।

यह नाम है उस साँस का,

जो चले तो जिंदगी और थमे तो मौत बन जाये।

यूँ मुड़ मुड़ के मत देख पगली इस दिल में राजपुताना बसा है,

तेरा रास्ता अलग है मेरी मंज़िल अलग है,

तुझे खुशियों का घर बसाना है और मुझे मेरा राजपुताना वापिस लाना है।

खतरनाक राजपूत शायरी
खतरनाक राजपूत शायरी

तलवार बन्दूक से खेला करूं मुझे डर नहीं चौकी थाने का,

मैं छाती ठोक के कहता हूँ मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का।

शेर का शिकार किया करते थे तभी तो अपने दम पर चलते है,

कुत्तों की क्या औकत जो आज दूसरों के टुकड़ों पे पलते हैं।

सिंह का मुखोटा लगाकर कोई शेर नहीँ बनता,

कुछ हुनर खून मेँ होते हे सिखाए नहीँ जाते।

होश उड़ाना शौक नही पेशा है मेरा,

क्या करें स्टाइल ही कुछ एसा है मेरा।

ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना,

इश्क़ भी एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं।

ये आवाज नही राजपूत कि दहाड़ है,

अकेले भी खडे सामने हो जाये तो पहाड़ है।

ना छुरी रखता हुं ना पिस्तौल रखता हुं,

राजपूत का बेटा हुं दिल में जिगर रखता हुं।

इरादों मे तेज़ धार रखता हुं,

इस लिए हंमेशा अकेला ही निकलता हूँ।

राजपूत पंजे को कमल बना देते,

राजपूत काटों को फुल बना देते।

लेकिन ऐकता नही है राजपूत में नहीं तो अयोध्या में क्या,

पाकिस्तान में भी हर दिन एक राम मंदिर बना देते।

ज़माना बदल गया मगर हम ‪‎राजपूत वही हैं,

‪तलवार पुरानी जरुर है मगर काट वही है।

बेशक हमसे ज़्यादा दौलत रखते होगे तुम,

मगर आज भी हमारे ‪‎ठाठ वही हैं।

जब मन हुआ इस कातिल दुनिया पे राज करने का तो ना गोली चलेगी ना तलवार,

हमारी जूत्ती के निशान देखकर लोग कहेंगे ये राजपूताना का साम्राज्य हैं।

बेरा लागया जब उसने म्हारी औकात का,

तो पानी हो ग्या घात का।

न्यू बोलया माफ करदे मनै नी बेरा था,

कि तू सै छोरा राजपूत का।

नज़र झुका कर बात किया कर ए पगले,

जितनी तेरी औकात है,

उससे ज़्यादा राजपूतों की थानों में रिकॉर्ड वारदात हैं।

shayari english
shayari english

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,

खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये,

कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।

101+ Smile Shayari in Hindi

हम तो आँखों में संवरते हैं वहीं संवरेंगे,

हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं।

मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,

बेहद हूँ बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।

मोहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया,

हम अगर प्यार न करते तो हुकूमत करते।

हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,

जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।

अपनी ज़िद को अंजाम पर पहुँचा दूँ तो क्या,

तू तो मिल जायेगी पर तेरी मोहब्बत का क्या।

खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,

इज्जत से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।

क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क ने जाना है,

हम खाक-नशीनों की ठोंकर में ज़माना है।

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,

पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा।

खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,

शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,

पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा।

खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,

शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,

वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं।

मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,

रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,

टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते।

बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,

पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।

मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुज़ूर,

लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।

मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे,

जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

जलजले ऊँची इमारत को गिरा सकते हैं,

मैं तो बुनियाद हूँ मुझे कोई खौफ नहीं।

जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,

बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।

rajput attitude shayari in english
rajput attitude shayari in english

उगते हुए सूरज से मिलाते हैं निगाहें,

हम गुजरी हुई रात का मातम नहीं करते।

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,

हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

थोड़ी खुद्दारी भी लाजिमी थी दोस्तो,

उसने हाथ छुड़ाया तो हमने छोड़ दिया।

तू वाकिफ़ नहीं मेरी दीवानगी से,

ज़िद पर आऊँ तो ख़ुदा भी ढूंढ़ लूँ।

शाम का सूरज हूँ पूछता कोई नहीं,

जब सुबह होगी मैं ही खुदा हो जाउंगा।

सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,

ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।

इश्क़ की होली खेलनी छोड़ दी है हमने,

वरना हर चेहरे पे रंग हमारा ही होता।

अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,

मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ।

तुम बहते पानी से हो हर शक्ल में ढल जाते हो,

मैं रेत सा हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते।

मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,

बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे पर,

ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,

हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,

बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,

वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।

जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,

कि जिन पे बोझ डाला हो, वो कंधे याद रखता हूँ।

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,

तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।

हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,

धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,

नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,

बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,

पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।

ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,

बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।

क़ाफ़िले में पीछे हूँ कुछ बात है वरना,

मेरी ख़ाक भी ना पाते मेरे साथ चलने वाले।

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,

कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।

एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,

उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।

राजपूत स्वाभिमान शायरी
राजपूत स्वाभिमान शायरी

जंगल मेँ छाती चौड़ी करके शेर चला करते है।

और हिन्दुस्तान मेँ छाती चौड़ी करके राजपूत चला करते है।

जहां पर लोगों का ओवर कॉन्फिडेंस खत्म होता है,

वहां से राजपूत का कॉन्फिडेंस स्टार्ट होता है।

उस माँ ने ही अपने बेटे की फिक्र होया करे है,

जिस माँ के पुत में जिगर होया करे है।

घी, दूध दही का खाना देस्सी है म्हारा,

राजपूत घराना आजाओ भाईयो खा लो खाना।

कोशिश तो सब करते है लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता,

शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन राजपूतों वाला अंदाज़ नहीं होता।

वो क्या उठाएंगे तलवार जिनके बाजू में दम नही,

वो क्या चलाए गोली जिनके सीने में जोर नही।

काटते हे बेजुबान को कभी मर्दों से लड़ कर देख,

खंजर भी तेरा और टुकड़े भी तेरे।

हम तो राजपूत शेर हैं,

हमें नजदीक से देखने की इज़ाज़त तो सरकार भी नहीं देती।

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी,

भगवान कसं हर बंदे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी।

बंदूक ओर तलवार जैसे खिलौने बजार मे बहोत बिकते हैं,

पर उसे चलाने का जिगर दुनिया के किसी बाजार मे नहीं बिकता,

राजपूत उसे लेकर ही पैदा होता है।

मान मर्यादा अनुशाशन यही पहचान हमारी है,

ठाकुर है हम उची शान हमारी है।

Best 110+ अचानक मौत पर शायरी

हमें पसंद नहीं जंग मे भी चालाकी,

जिसे निशाने पे रखते है बता के रखते है।

हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,

शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है।

न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे,

पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे।

पुराने जंगल में दरख़्त वही है,

वक़्त बदला है राजपूतो का रक्त वही है।

shayari girl
shayari girl

हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,

बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है।

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,

कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही।

कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में,

तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में लगी हुई हैं।

अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है,

भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ ठाकुर शेरों का काम है।

101+ 4 Line Heart Touching Shayari in Hindi

हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है,

और दुश्मनो को उनकी औकात दिखाना आता है।

ना हम शेर से हारे ना हम शैतान से हारे,

हट जाओ हमारे रास्ते से क्योंकि,

शिकारी तो हम भी हैं पर हमने कभी कुत्ते नहीं मारे।

शांत हम शमन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,

इसी तेवर के चक्कर में दुनिया हमारी दीवानी है।

राजपूत की मूँछ और शेर की पूँछ जब हिलती है,

तो कयामत आ जाती है।

मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ,

जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ।

राजपूत है हम मौत भी पीछे से धोखा देकर आती है हमें,

दुश्मन की क्या औकात जो सामने से वार करे।

हमारी गुस्ताखी की हद मत पूछ हम राजपूत है,

जमीं पर पैर रखकर आसमान कुचल देते है।

शेर बीस घंटे सोता है,

मगर चार घंटे जब जागता है तो दहशत से कोइ नहीं सोता।

आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी,

नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है कल फोटो अखबारों में होगी।

इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई,

मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई।

ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है,

हम तो राजपूत हैं हमारे खून में ही आग है।

अरे ‪‎हम तो उनमे से है जो चलती गाङी से पैर ‪‎सङक पर रख दे,

तो सङक भी ‪शाँत होकर बोलती है पाय लागु ‪बना।

हम भी उसी रस्ते जाते है जहा हमारा दुश्मन हमारा इंतज़ार कर होता है,

फर्क सिर्फ इतना है शुरुवात वो करते है और खत्म हम।

हजारों से भिङ गया क्षत्रिय अकेला पर कभी डरा नहीं,

शिर कट गिरे धरन पर पर कर्ज चुकाने से पहले क्षत्रिय कभी मरा नहीं।

बापू हाथ किसी का थामकर छोङते नहीँ,

वादा अगर किसी से करे तो तोङते नही।

अगर तोङ दे दिल कोई बापू का,

तो बिना हाथ पैर तोङे छोङते नही।

shayari attitude
shayari attitude

कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है,

हम तो राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा।

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हे छत तक जाना है,

हमारी मंज़िल तो आसमान है रास्ता हमें खुद बनाना है।

बात जब अपने स्वाभिमान की हो और राजपूताना के सम्मान की हो,

तो फिर पीछे हटते नही हम,चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो।

लोग कहते है तुम एटीट्यूड बडा दिखाते हो,

देख बेटा भगवान कि देन है ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी।

ना हम केसरिया रंग छोड़ सकते हैं,

ना ही जीने का ढंग छोड़ सकते है।

क्षत्रिय है हम न एटीट्यूड-ए -दबंग छोड़ सकते है,

न ही‎ जंग-ए राजपूताना छोड़ सकते है।

पीने की ‪कैपेसिटी जीने की ‪ ताकत,‪

अकाउंट का बैलेंस और ‪‎नाम का ‪ख़ौफ़।

कभी कम नही होना चाहिये,

क्योंकि बात Status की है।

माना की तेरी एक आवाज से भीड हो जाती हे,

लेकिन हम भी राजपूत हे हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती हे।

चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत,

रेट की नाव लेकर समंदर से शर्त लगाए वो राजपूत।

और जिसका सर काटने पर भी,

धड़ दुसमन से लड़ता रहे वो राजपूत।

shayari english
shayari english

ना हम शेर से हारे ना हम शैतान से हारे,

हट जाओ हमारे रास्ते से क्योंकि,

शिकारी तो हम भी हैं पर हमने कभी कुत्ते नहीं मारे।

105+ Dhokebaaz Shayari in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115+ Rajput Shayari राजपूत शायरी बताई है। जो की बहुत ही अच्छे और बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन और शायरियों को हर वह इंसान जो राजपूत परिवार को बिलॉन्ग करता है वह पसंद करेगा। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 115 से भी ज्यादा शायरी बताइए हैं और सभी शायरी राजपूत शायरी ही है। आप इनको अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि वह भी राजपूत शायरी को पढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *